2 नाबालिगों समेत 4 के प्राइवेट पार्ट्स में भर दिया पेट्रोल, मोबाइल चोरी के शक में पिटाई भी की
गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट में दो नाबालिगों समेत 4 लोगों को पीटा गया और फिर उनके प्राइवेट पार्ट्स में पेट्रोल डाल दिया गया। इन पर एक मोबाइल फोन चोरी करने का शक था। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें से एक समाजवादी पार्टी का लोकल लीडर है। एक तीसरे शख्स को भी आरोपी बनाया गया है।डेयरी पर बुलाकर वारदात को दिया अंजाम...
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस सुपरिटेंडेंट (रूरल) राकेश पांडे ने बताया- 'घटना 14 अक्टूबर की है। आरोपियों में से एक रिज्जू समाजवादी पार्टी का लोकल लीडर है और गाजियाबाद के लोनी एरिया में एक मिल्क डेयरी चलाता है। उसका भाई भी इस मामले में आरोपी है।'
- 'रिज्जू को शक था कि जहीर बेग (17), गुलजार (16), फिमो और फिरोज (दोनों की उम्र 25 साल) ने उसका मोबाइल चुराया है।'
- 'इस पर रिज्जू ने चारों को अपनी डेयरी पर बुलाया। इसके बाद उसने अपने दो साथियों अकील और नदीम के साथ मिलकर चारों को पीटा और फिर उनके प्राइवेट पार्ट्स में पेट्रोल डाल दिया।'
दो विक्टिम्स का दिल्ली में हुआ ऑपरेशन
- पुलिस ने बताया कि चारों पीड़ितों को प्राइमरी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां से उन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
- बाद में जहीर और गुलजार को इलाज के लिए दिल्ली के GTB (गुरु तेग बहादुर) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर्स को उनकी आंतों का ऑपरेशन कर उनके स्टूल-पासिंग ट्रैक्ट (मल निकास नली) को बाइपास करना पड़ा।
पुलिस ने आरोपियों पर ये धाराएं लगाईं
- पुलिस सुपरिटेंडेंट पांडे ने बताया- 'लोनी कोतवाली पुलिस थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई है।'
- 'एफआईआर सेक्शन 323 (चोट पहुंचाने), 504 (भड़काने के इरादे से अपमानित करने), 506 (आपराधिक धमकी), 377 (अप्राकृतिक अपराध) और पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज की गई है।'
- 'रिज्जू और अकील को अरेस्ट कर लिया गया है जबकि नदीम अभी फरार है।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें