गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016

बाड़मेर षहर में आज अपना षहर अपना कैमरा योजना की षुरूआत



बाड़मेर षहर में आज अपना षहर अपना कैमरा योजना की षुरूआत
बाड़मेर षहर में आज अपना षहर अपने कैमरे (व्नत ब्पजल व्नत ब्ंउमतं) योजना की षुरूआत की गई। पुलिस अधीक्षक डाॅ0 श्री गगनदीप सिंघला ने बाड़मेर षहर के व्यापारियों, षौ-रूम मालिकों, पेट्रोल पम्प मालिकों, बैंक प्रबन्धकों के साथ नगर परिशद बाड़मेर के सभागार में इस योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपना षहर अपने कैमरा का उद्देष्य बाड़मेर षहर में सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जावेगी ताकि कोई गम्भीर घटना होने पर इन कैमरों की मदद से पुलिस तत्परता से कार्यवाही कर सकें। अपराधों की रोकथाम व अपराधों का खुलासा करने में पूर्व में मुख्य चैराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से काफी मददगार साबित हुए है। इन्हीं संसाधनों का बेहतर प्रयोग करने के लिए आज नगर परिशद के सभागार में षहर के सीसीटीवी कैमरों के मालिकों की मीटींग रखी गई। इस मीटींग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामेष्वरलाल मेघवाल, उप अधीक्षक पुलिस श्री ओमप्रकाष उज्ज्वल, नगर परिशद आयुक्त श्री श्रवणकुमार बिष्नोई व पचास साठ सीसीटीवी कैमरे लगे प्रतिश्ठानों के व्यापारी उपस्थित रहे। कोतवाल भंवरलाल सीरवी ने इस योजना के उद्देष्य व क्रियान्वयन के बारे में चर्चा की। श्री ओमप्रकाष उज्ज्वल पुलिस उप अधीक्षक ने उपस्थित लोगों को इस योजना षत-प्रतिषत भागीदारी करने का आह्वान किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामेष्वरलाल मेघवाल ने इस योजना की उपयोगिता के बारे में बताया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन प्रतिश्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगे है, उनसे एक कैमरा अपने प्रतिश्ठान के बाहर पुलिस की बताए स्थान व दिषा में लगाया जाये। जिससे कि उस प्रतिश्ठान के आस पास या षहर में कोई घटना होने पर इन कैमरों की मदद ली जाये। उपस्थित व्यापारियों ने इस योजना को पूर्ण समर्थन देने का आष्वासन दिया तथा प्रतिश्ठान के बाहर पुलिस उपयोग हेतु उच्च गुणवता के नाईट-विजन कैमरे लगाने की सहमति दी। नगर परिशद आयुक्त ने पालिका बाजार के बाहर नगर परिशद के सहयोग से तथा षहर के आने जाने के मुख्य मार्गो पर उच्च गुणवता के कैमरे लगाने की सहमति दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में यह सब कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। अपना षहर अपना कैमरा के पूर्ण क्रियान्वयन होने पर बाड़मेर षहर में करीब 100 कैमरों से निगरानी रखी जावेगी। जिससे अपराधों को रोकने व अपराधों को खोलने में पुलिस को बड़ी मदद मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें