गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016

बाड़मेर बाल वाहिनियांे के सुरक्षित संचालन को लेकर पोस्टर विमोचन -गु्रप फोर पीपुल्स की पहल



बाड़मेर बाल वाहिनियांे के सुरक्षित संचालन को लेकर पोस्टर विमोचन

-गु्रप फोर पीपुल्स की पहल


बाड़मेर, 20 अक्टूबर। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, यातायात पुलिस के सहयोग से बाल वाहिनियांे के सुरक्षित संचालन के लिए अभिभावकांे, संस्था प्रधानांे तथा बाल वाहिनी संचालकांे को जागरूक करने के लिए तैयार कराए गए पोस्टर तथा पेम्पलेट का विमोचन पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंे पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि पोस्टर तथा पेम्पलेट के माध्यम से आमजन, संस्था प्रधानांे तथा बाल वाहिनी संचालकांे को निर्धारित नियमांे के प्रति जागरूक किया जाना अहम कार्य है। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक विद्यालय मंे जागरूकता पेम्पलेट पहुंचे यह व्यवस्था की गई है। साथ ही आम अभिभावक तक बाल वाहिनी के नियमांे की जानकारी पेम्पलेट के जरिए पहुंचेगी। उन्हांेने कहा कि जल्दी ही विशेष टीमंे गठित कर बाल वाहिनियांे का स्ट्रींग आपरेशन किया जाएगा। महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई ने कहा कि रोड सेफ्टी कार्यक्रम संस्था द्वारा जोधपुर जोन मंे प्रारंभ किया जा रहा है। इसके माध्यम से आमजन, ट्रक चालकांे, दुपहिया वाहन चालकांे को जागरूक किया जाएगा। महेश पनपालिया, चंदनसिंह भाटी, आनंद कुमार, संजय शर्मा एवं रमेश सिंह इंदा ने भी बाल वाहिनी के सुरक्षित संचालन पर अपनी बात रखी। इस दौरान यातायात निरीक्षक आनंद कुमार, महेश पनपालिया, रमेशसिंह इंदा, आदिल भाई, संजय शर्मा, डा.हरपाल राव सहित गु्रप के कई सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें