रविवार, 16 अक्टूबर 2016

जिला चूरू सालासर मेला शान्तिपूर्ण सम्पन्न, अपराधिक गतिविधियों पर रहा अकुंष


जिला चूरू सालासर मेला शान्तिपूर्ण सम्पन्न, अपराधिक गतिविधियों पर रहा अकुंष

हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी आसोज मास शरदपुर्णिमा पर सालासर बालाजी महाराज का मेला दिनांक 13.10.2016 सेदिनांक 16.10.2016 तक शान्तिपुर्वकसम्पन्नकरवायागया।जिसमे 10 लाख श्रधासेसराबोरभक्तो ने बालाजीमहाराज के दर्षनकिये।जिसमेपुलिस व प्रषासन ने व अन्य विभागो ने अपनीअपनीजिम्मेदारियोका बखुबीनिर्वहनकिया।जिसमेगतवर्ष के मेलासेडीजेबजानेपरप्रतिबन्ध लगायागया।जिसकेप्रतिबन्ध करनेसेसड़कदुर्घटना नही हुई।जिसकदम की दर्षनार्थीयो व सालासरकस्वा व गाॅवो के लोगो ने पुलिसविभागकीभुरीभुरीप्रसंषा की तथामैलामेइसबारदोबिन्दुओपरज्यादा घ्यानदियागया।जिसमे एक पोलिथीन की थैलियोपरपुर्णतरहप्रतिबन्ध करवायागयाजिससेज्यादागन्दगी नही फैली व साफसफाईरहीइसकदम की दर्षनार्थीयो व सालासरकस्वा के लोगो ने पुलिस व प्रसाषन की भुरीभुरीप्रसंषा की तथादुसरापरिवहनविभागसेसमन्वय करकरीब एक दर्षनबसोपरकार्यवाही की गई।जिससेकोईदुर्धटना घटित नही हुई।डीजेबजानेमेप्रतिबन्ध व पोलिथीन की थैलियो व ओवरलोडिगवाहनो की कार्यवाहीकोआमजन व दर्षनाथीयो ने सराहाहैजोप्रतिबन्ध प्रथमबारहुआहै।पिछलेमेलाकीबदौलतपुलिसविभाग द्वारामैला शान्तिपुर्वकसम्पन्नकरवानेमेश्रीमानपुलिस अधीक्षकमहोदय जिलाचुरू ने ज्यादापुलिसजाप्तालगायागया।जिसमेश्री योगेन्द्रफोजदारअतिरिक्तपुलिस अधीक्षकसुजानगढ के नेतृत्वमे , चार उप पुलिस अधीक्षक, 7 निरिक्षक, 15 उपनिरिक्षक ,36 सहायकउपनिरिक्षक, 55 एचसी व 569 कानिस्टेबलोकाजाप्तालगायागयाजिसमेजिलाचुरू, बीकानेर, हनुमानगढ व श्रीगंगानगरजिलोकाजाप्तालगायागया।जिसमेसालासरसेसीकरमार्गपरश्रीरामेष्वरलालउनिथानाधिकारीसाण्डवा व रतनगढ व सुजानगढमार्गपरश्रीविक्रान्त शर्माथानाधिकारीराजलदेषर के द्वारागसतकीगईतथाहाईर्वमौबाईलसुजानगढ द्वारासालासरसेमालासीतक व हाईवेमौबाईलरतनगढ द्वारामालासरसेमालासीतकगस्त की जिससेकोईसड़कदुर्धटना व छेड़छाड़ व चैनस्नेचिग की कोईवारदात नही हुई।सालासरकस्वामेश्रीबलराजसिंहमानथानाधिकारीसालासर व श्रीकमलकुमारउनिजिलाचुरू द्वाराबाहरसेआनेवालेचैनस्नेचरो व छेड़छाड़ करनेवालोअपराधिकतत्वोपरपुर्ण रूप सेनिगरानी रखीगईतथासादावर्दीमेपुलिसकाजाप्तातैनातकियागया।जिससेसालासरमेलादौरानकिसीप्रकारकीकोईचैनस्नेचिग, पर्शचोरी ,छेड़छाड़ आदि घटनाओपरअंकुषरहा।इसकदम की दर्षनार्थीयो व सालासरकस्वा के लोगो ने पुलिस व प्रसाषन की भुरीभुरीप्रसंषा की गई।जिससेपुलिसविभाग के प्रतिजनताकाविष्वाससुर्दढहुआहै।श्रीनारायण दानवृताधिकारीरतनगढ, श्रीहनुमानसिंहवृताधिकारीसुजानगढश्रीबृजमोहनअसवालवृताधिकारी एससी/एसटीसैलचुरू व श्रीराजेन्द्रप्रसादवृताधिकारीसरदारषहर द्वारामेलामेअपनीअपनीजिम्मेदारियोकापुर्णनिर्वहनकरवायाजिससेमेलामे शान्तिव्यवस्थाबनीरही।इसप्रकार की व्यवस्थाका यह प्रथममेलारहा।मैला के दोरान शन्तिरही।

जैसलमेर पंचायत षिविरों के सफल आयोजन एवं बेहतर ढंग से प्रभावी माॅनेटरिंग के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त


जैसलमेर  पंचायत षिविरों के सफल आयोजन एवं बेहतर ढंग से

प्रभावी माॅनेटरिंग के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त



जैसलमेर ,16 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देषानुसार हाल ही में 14 अक्टूबर से जिले में प्रारंभ हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी ’’ पंचायत षिविरों ’’में आमजन के लिए राजस्व विभाग से सम्बन्धित कार्यो को बेहतरीन ढंग से सुसम्पन्न करवाए जो के संबंध में निर्णय लिया गया है।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर बताया कि जिले में आयोजित होने वाले इन पंचायत षिविरों के दौरान राजस्व विभाग से संबंधित कार्यो के त्वरित निष्पादन एवं सत्त प्रभावी माॅनेटरिंग किए जाने के लिए जिले की चारों तहसील क्षे़त्र के लिए उपखण्ड अधिकारी को प्रभारी अधिकारी और तहसीलदारों को सह प्रभारी लगाया गया है।

आदेषानुसार जैसलमेर तहसील के लिए जैसलमेर उपखण्ड अधिकारी को प्रभारी एवं तहसीलदार जैसलमेर को सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार पोकरण तहसील क्षेत्र के लिए उपखण्ड अधिकारी पोकरण को प्रभारी अधिकारी व पोकरण तहसीलदार सह प्रभारी अधिकारी रहेगें। इसी क्रम में फतेहगढ़ तहसील के लिए उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ प्रभारी अधिकारी एवं तहसीलदार फतेहगढ़ सह प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह से भणियांणा तहसील के लिए उपखण्ड अधिकारी भणियांणा को प्रभारी अधिकारी और तहसीलदार भणियांणा को सह प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।

जिला कलक्टर श्री शर्मा ने समस्त उपखण्ड अधिकारी को निर्देषित किया गया है कि वे पंचायतीराज विभाग द्वारा जिले में आयोजित किए जाने वाले पंचायत षिविरों में पटवारियान , भू-अभिलेख निरीक्षक ,तहसीलदार व नायब तहसीलदार इत्यादि को इन कार्यो का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निष्पादन आवष्यक रुप से किया जाना सुनिष्चित करेगें तथा जिले में प्रकरणों के निस्तारण/तैयार प्रस्तावों के संकलित दैनिक संख्यात्मक सूचना निर्धारित प्रपत्रों में पंचायत षिविरों के नोडल अधिकारी तथा तहसीलवार पाक्षिक सूचना संकलित कर जिला कार्यालय द्वारा गठित सूचना सम्प्रेषण सेल भू-अभिलेख अनुभाग, कलेक्ट्रेट कार्यालय जैसलमेर में आवष्यक रुप से भिजवाया जाना सुनिष्चित करावें।

---000---

श्रमिकों के कल्याणार्थ गठित जिला स्तरीय टास्कफोर्स

समिति की बैठक बुधवार 19 अक्टूबर को


जैसलमेर ,16 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में श्रमिकों के कल्याणार्थ एवं उन्हें अधिकाधिक श्रम कल्याण की विविध जनोपयोगी योजनाओं का लाभ पहुंचाए जाने की दृष्टि से गठित जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति की बैठक आगामी 19 अक्टूबर बुधवार को दोपहर 2ः30 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित होगी।

प्रभारी अधिकारी विकास-अनुभाग ने यह जानकारी देेते हुए बताया कि इस बैठक संबंधित समस्त सदस्यों व पदाधिकारीगण से आग्रह किया गया हैं कि वे अपडेट सूचनाओं सहित नियत की गयी बैठक तिथि को यथा समय आवष्यक रुप से उपस्थित होवें।

---000--

पानी - बिजली एवं मौसमी बीमायिों की रोकथाम के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को

जैसलमेर ,16 अक्टूबर। जिले में पेयजल ,विद्युत एवं मौसमी बीमारियों की समीक्षा को लेकर सोमवार 17 अक्टूबर को प्रातः 11 बजेः कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक रखी गई है। सभी संबंधित अधिकारीगण को निर्देषित किया गया है कि इस बैठक में नियत समय पर पूर्ण प्रगति के साथ अपडेट सूचनाओं सहित आवष्यक रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

बाडमेर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की सराहनीय पहल

बाडमेर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की सराहनीय पहल
 



बाडमेर, 16 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर रविवार को सफाई अभियान के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की सराहनीय पहल देखने को मिली। आमतौर पर जिला स्तरीय अधिकारी सफाई अभियान की शुरूआत के बाद लगातार उपस्थित नहीं रहते। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा रविवार को सफाई अभियान के दौरान उपस्थित रहने के साथ सक्रिय भूमिका भी निभाई।
जिला कलक्टर शर्मा प्रातः 8 बजे से लगातार 10.30 बजे तक सफाई अभियान मंे जुटे रहे। उन्हांेने झाडू लेकर कलेक्ट्रेट परिसर एवं पार्क मंे सफाई की। इस दौरान बिना किसी औपचारिकता के जिला कलक्टर लगातार पोलीथिन एवं अन्य विभिन्न प्रकार के कचरे को एकत्रित करते रहे। जब वे कलेक्ट्रेट स्थित वाटिका पहुंचे तो एकबारगी लगा, शायद बेहद मुश्किल काम है। कई साल से जमा कचरा, थोड़े ही हट पाएगा। लेकिन जिला कलक्टर शर्मा शुरूआत के बाद लगातार सफाई करने मंे जुटे रहे। जिला कलक्टर को सफाई करते देख अन्य कार्मिक भी वाटिका मंे पहुंचे। कचरे को ढेर को एकत्रित करने के साथ जलाया गया और ट्रेक्टर से भरकर बाहर डाला गया। यह पहला मौका था जब कई अधिकारियांे को कलेक्ट्रेट परिसर मंे एक साथ सफाई अभियान मंे शिरकत करने एवं कई कार्यालयांे का परिसर भी देखने को मिला, क्यांेकि आमतौर अधिकतर कार्मिक अपने कार्यालय मंे आने-जाने तक ही सिमित रहते है। सफाई अभियान के दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को प्रोत्साहित भी किया। उन्हांेने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर की पूरी सफाई होने के बाद ही घर जाना है।

बाडमेर, स्वच्छता को जन आंदोलन बनाएंः शर्मा जिला कलक्टर ने आमजन को दिलाई सौगंध,करेंगे स्वच्छता की पालना।

बाडमेर, स्वच्छता को जन आंदोलन बनाएंः शर्मा
जिला कलक्टर ने आमजन को दिलाई सौगंध,करेंगे स्वच्छता की पालना।

 


बाडमेर, 16 अक्टूबर। बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपुल्स ने नगर परिषद बाड़मेर, धारा संस्थान,महिला मण्डल बाड़मेर आगोर,कृष्णा संस्थान और लक्ष्मी नगर मोहला विकास समिति के तत्वाधान में लक्ष्मी नगर में विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत आच्छो बाढ़ाणो जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा,यु आई टी चेयरपर्सन डॉ प्रियंका चौधरी ,राजवेस्ट के विनोद विट्ठल ,किशोर न्याय बोर्ड की नवनीत पचौरी,पार्षद अमर सिंह भाटी,बलवंत सिंह भाटी,पूर्व उप सभापति चैन सिंह भाटी ,आयुक्त श्रवण विश्नोई ,और ग्रुप फॉर पीपुल्स के महेश पनपालिया की उपस्थिति मंे गणेश और माँ सरस्वती वन्दना और दीप प्रज्वलन के साथ जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि आच्छो बाढ़ाणो के तहत शहरी लोगांे की आदतों में स्वच्छता को शुमार करने का बेहतरीन प्रयास हैं। आप लोग अंतर आत्मा से इस अभियान से जुड़े और लक्ष्मी नगर को बाड़मेर शहर की एक आदर्श स्वच्छ कॉलोनी के रूप में माडल बनाये। उन्होंने राजवेस्ट की आवासीय कॉलोनी में स्वच्छता की तारीफ करते हुए कहा कि बाड़मेर की जनता,बच्चों ,महिलाओ को इस कॉलोनी भ्रमण कर इसे अपने जीवन में उतरने का प्रयास करे। यूआईटी चैयरमैन डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा की स्वच्छता अभियान सार्थक पहल हैं। महिलाए इसमें अहम भागीदारी निभा सकती हैं। महिलाआंे और बालिकाओं को आगे आकर संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि अपनी गली से देश तक साफ सुथरा हो यह हमारा दायित्व हैं। विनोद विठल ने कहा कि स्वच्छ गृह की शुरुआत साबरमती आश्रम में 1933 में हुई थी जब कस्तूरबा गांधी ने आश्रम में आये विदेशियो के दल का पाखाना साफ करने से इंकार कर दिया। गांधी जी ने यही से स्वच्छता की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि राजवेस्ट की आवासीय कॉलोनी स्वच्छता की मिशाल हैं। एक मॉडल के रूप में इसे प्रेरणा ले सकते हैं। नवनीत पचौरी ने कहा कि जीवन में स्वच्छता का अहम भूमिका हैं। महिलाए इसकी पालना पुरे परिवार से कराये। आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कहा कि स्वच्छ अभियान जन भागीदारी के बिना संभव नही। आम आदमी को स्वच्छता को अपनाना हांेगा। उन्होंने नगर परिषद द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सुन्दर तरीके से रखा। उन्होंने डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों की व्यवस्था के लिए भामाशाहो को आगे आने का आह्वान किया। महेश पनपालिया ने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारियो से बचने का प्रयास करते हैं ऐसा नही होना चाहिए। हमंे स्वच्छता को मन से अपनाना होगा।।
दस हजार दीप स्वच्छता के नाम जगमगाएंगेः कार्यक्रम संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि बाड़मेर की जनता को स्वच्छता से जोड़ने के उद्देश्य से दस हजार दीप स्वच्छता के नाम जलाये जायेंगे। आदर्श स्टेडियम में दस हजार दीपदान आम जन की भागीदारी से होगा।
दो हजार लोग सामूहिक श्रमदान करेंगेः स्वच्छता अभियान के तहत बाड़मेर शहर में दो हजार लोग सामूहिक श्रमदान के लिए जुटेंगे। आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कहा कि आम जन,जन प्रतिनिधि,प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी,पुलिस,स्काउट ,छात्र छात्राए,वेंडर्स,स्वयं सेवी संस्थाए सहित दो हजार से अधिक लोग श्रमदान करेंगे।
जागरूकता कार्यक्रम मंे मौजीज लोग रहे उपस्थितः जागरूकता कार्यक्रम मंे महिला मण्डल बाड़मेर आगोर की सचिव सराना अख्तर ,आदिल भाई,राजाराम सर्राफ ,जीयाराम बाना,दलपत सिंह,पार्षद बादल सिंह,रत्न सिंह राठौड़,स्वरूप सिंह बिदा,रमेश सिंह इंदा,स्वरुप सिंह भाटी,हाकम सिंह भाटी,जय माली,जसवाल सिंह डाभी,राजेन्द्र कुमार माली,कानाराम माली,सहित मौजिज लोग उपस्थित थे।
स्वच्छता लोक गीतों की प्रस्तुतिः लोक कलाकार जमाल खान एंड पार्टी ने स्वच्छता आधारित लोक गीतों के माध्यम से सन्देश दिया। इनके गीतों से प्रभावित डॉ प्रियंका चौधरी ने इन्हें नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। डॉ बंसीधर तातेड द्वारा लिखित और रजनीकांत शर्मा द्वारा तैयार किये स्वच्छता गीत की सभी ने तारीफ की।।
स्वच्छता की पालना सौगंध दिलाई जिला कलेक्टर नेः जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने लक्ष्मी नगर वासियो को स्वच्छता की पालना के लिए सौगंध दिलाई। उन्हें मोहलेवासियो ने विश्वास दिलाया कि आपने सौगंध दिला कर हमे आजीवन पालना के लिए कटिबद्ध कर दिया। धर्म की पालना हमारा दायित्व हैं।

बाडमेर,अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे ने बदली कलेक्ट्रेट की सूरत

बाडमेर,अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे ने बदली कलेक्ट्रेट की सूरत
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अगुवाई मंे अधिकारी एवं कर्मचारी जुटे सफाई अभियान मंे

 


बाडमेर, 16 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर तीन घंटे मंे कलेक्ट्रेट की सूरत बदल गई। विभिन्न सरकारी कार्यालयांे एवं पाक मंे बिखरे कचरे को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अगुवाई मंे अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे ने साफ किया। सैकड़ांे कार्मिकांे ने पहली मर्तबा कलेक्ट्रेट का हुलिया बदल डाला।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अगुवाई मंे रविवार को प्रातः 8 बजे कलेक्ट्रेट परिसर मंे सफाई अभियान हुआ। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के साथ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, तहसीलदार सुरेश राव, नायब तहसीलदार नानगाराम,जिला कलक्टर के निजी सहायक सुमेरसिंह शेखावत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियांे ने लगातार तीन घंटे तक सफाई अभियान मंे शिरकत की। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा स्वयं हाथांे मंे झाडू लेकर सफाई अभियान की शुरूआत से लेकर समस्त कचरा ट्रेक्टर मंे डलवाने तक जुटे रहे। रविवार को उनकी प्राथमिकता अधीनस्थ कार्मिकांे को निर्देश देने के बजाय स्वयं की इस अभियान मंे भागीदारी की अधिक रही। जिला कलक्टर शर्मा को सफाई करते देख अन्य कार्मिक भी कलेक्ट्रेट की सूरत बदलने मंे जुटे रहे। कार्मिकांे ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने, जिला परिषद, उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसील परिसर, अदालत परिसर तथा विभिन्न अर्जीनवीस के कार्यालयांे के समीप बिखरे कचरे को एकत्रित किया। जिला कलक्टर शर्मा की अगुवाई मंे चले इस सफाई अभियान की बदौलत लंबे समय से बदहाल कलेक्ट्रेट पार्क की स्थिति सुधर गई।
शुरू होगा सरस पार्लर/कैंटीनः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट मंे पार्क मंे लंबे समय से बंद पड़े सरस पार्लर को प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने मौके पर ही लेखा विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि आगामी दो दिनांे मंे इसके लिए निविदा आमंत्रित की जाए। जिला कलक्टर ने इस भवन के आसपास क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाने, टूटी जालियांे को लगवाने तथा खुले नाले पर फेरो कवर लगवाने के निर्देश नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई को दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि ग्रामीण इलाकांे से आने वाले ग्रामीणांे के लिए यह स्थान दिन के समय उनके विश्राम स्थल के रूप मंे खासा मददगार हो सकता है।
सुलभ शौचालय प्रारंभ करने के निर्देशः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट मंे सुलभ शौचालय भी प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसको निःशुल्क इस्तेमाल करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

दूसरी महिला के साथ पकड़ा गया पति, पत्नी ने सरेआम किया ऐसा काम

 दूसरी महिला के साथ पकड़ा गया पति, पत्नी ने सरेआम किया ऐसा काम
 दूसरी महिला के साथ पकड़ा गया पति, पत्नी ने सरेआम किया ऐसा काम

कानपुर: उत्तर प्रदेश के सलेमपुर देवरिया की समाजवादी पार्टी की महिला विधायक गजाला लारी के भाई शरीक अराफात अपनी महिला मित्र के साथ मॉल में टहल रहे थे इसी बीच उनकी पत्नी शौफिया अहमद अपनी मां के साथ पहुंच गई। पति को दूसरी महिला के साथ देख कर पत्नी आपा खो बैठी। पहले तो उसने पति को खरी खोटी सुनाई फिर सरेआम थप्पड़ मार दिया। पति पत्नी के बीच मारपीट का ये वाक्या माल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

कानपुर के कोहना थाने में सौफिया अहमद ने अपने पति शरीक अराफात के खिलाफ धारा 323, 504, 506 का मुकदमा दर्ज कराया है। पत्नी का कहना है उसको पहले से ही शक था कि उसके पति का संबंध किसी दूसरी महिला से हैं। इसके कारण वो आए दिन उससे मारपीट और अभद्रता करता है। जिसकी शिकायत थाने में वो पहले भी कर चुकी है। इसीलिए वो पति का घर छोड़कर मां के घर चली आई थी। इस घटना को पुलिस ने दर्ज तो कर लिया है लेकिन विधायक बहन के रसूख के चलते पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शौफिया की शादी 2015 में शरीक के साथ हुई थी। इन दोनों के बीच तीन माह का बेटा भी है।

वंही इस पूरे प्रकरण पर एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि महिला की तरफ से अपने पति के खिलाफ एनसीआर दर्ज करवाई गयी है। साथ ही महिला ने एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें और भी कई लोगों को आरोपित किया गया है। सभी चीजों की समीक्षा की जा रही है। जांच के बाद जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी की जाएगी।

शराब के नशे में पति करता था ऐसी करतूत, जानकर पुलिस भी रह गई हैरान


शराब के नशे में पति करता था ऐसी करतूत, जानकर पुलिस भी रह गई हैरान


नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुलेेसरा गांव में रहने वाली मुनि ने पुलिस में शिकायत की है कि उसका पति पिछले कई सालों से उस पर जुल्म ढा रहा है। उसने बताया कि उसका पति उसके शरीर पर जलती माचिस की तीलियां दागता है। हैवान पति की यह करतूत जानकर पुलिस भी हैरान रह गई।

शराब के नशे में पति करता था ऐसी करतूत, जानकर पुलिस भी रह गई हैरान महिला द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि हैवान पति शराब के नशे में अपनी पत्नी के शरीर को माचिस की तीलियों से दागकर काफी सालों से अपनी पत्नी पर कहर बरपा रहा था। अंत में पति की हैवानियत से परेशान पत्नी ने कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई और आरोपी पति को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

पत्नी ने धाेखेबाज पति काे सिखाया सबक, जमकर की धुनाई!

पत्नी ने धाेखेबाज पति काे सिखाया सबक, जमकर की धुनाई!

 शराब के नशे में पति करता था ऐसी करतूत, जानकर पुलिस भी रह गई हैरान
नई दिल्लीः बेगलुरु में एक पत्नी द्धारा अपने पति की पिटाई करने का चौंकाने मामला सामने अाया है। जानकारी के मुताबिक, बेगलुरु के चिमचानाहल्ली जिले के देवनहल्ली गांव के रहने वाले नवीन की 2 साल पहले पेद्दनहल्ली की रहने वाली मंजुला से शादी हुई थी। दो महीने पहले गर्भवती मंजुला अपने माता पिता के घर डिलीवरी के लिए गई, जहां उसने एक बच्चे काे जन्म दिया।

वहीं, उसके पीछे से पति नवीन का प्रियंका नाम की एक महिला से अफेयर हाे गया और दाेनाें ने इस बुधवार शादी रचा ली। शादी के बाद प्रियंका नवीन के साथ उसी के घर पर रहने लगी। जब इस बात की भनक नवीन की पहली पत्नी मंजुला काे लगी, ताे उसने अपने रिश्तेदाराें के सात मिलकर पति के घर पर धावा बाेल दिया। उसने पति नवीन व प्रियंका की जमकर पिटाई की। इस घटना की वीडियाे साेशल मीडिया पर काफी वायरल हाे रहा है।

लड़की का चेहरा एडिट कर बनाया पोर्न VIDEO, फिर किया घटिया डिमांड

 लड़की का चेहरा एडिट कर बनाया पोर्न VIDEO, फिर किया घटिया डिमांड
 लड़की का चेहरा एडिट कर बनाया पोर्न VIDEO, फिर किया घटिया डिमांड

वाराणसी. एक युवती ने पड़ोस के युवक पर उसके फोटो को एडिट कर पोर्न वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवक ने रास्‍ते में आते-जाते समय चोरी-छुपे से उसकी फोटो और वीडियो बना ली। बाद में ओरिजिनल वीडियो से उसका चेहरा लेकर पोर्न वीडियो और फोटो में एडिट कर धमकी देने लगा। यही नहीं, शनिवार को जबरदस्‍ती अश्‍लील वीडियो दिखाकर छेड़खानी का प्रयास किया। फिर धमकी देते हुए कहा, 'तुम्‍हारी शादी हो रही है। इससे पहले तुम मेरे साथ केवल एक रात गुजार लो।' आगे पढ़िए फिर क्‍या हुआ...

-घटना वारणसी के नई बस्‍ती की है।
-यहां की युवती पिंकी (काल्‍पिनक नाम) ने पड़ोस के ही युवक अमित जयसवाल पर पोर्न वीडियो में चेहरे को एडिट कर धमकी देने का आरोप लगाया है।
-पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, अमित ने रास्ते में आते-जाते समय चोरी-छुपे उसकी फोटो और वीडियो बना ली थी।
-बाद में ओरिजिनल वीडियो से उसका चेहरा लेकर पोर्न वीडियो और फोटो में एडिट कर धमकी देने लगा।
-शनिवार सुबह अमित ने जबरदस्ती अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़खानी का प्रयास किया।
-इतना सुनते ही पिंकी ने शोर मचाया तो मोहल्ले की महिलाओं ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
क्‍या कहते हैं पुलिस अधिकारी
-एसआई एसके शुक्ला के अनुसार, पीड़िता के भाभी ने तहरीर दिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
-परिजनों ने बताया कि सुबह पिंकी सामान लेने के लिए घर से निकली थी।
-अमित ने उसे बीच रास्‍ते में ही रोकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहने लगा।
-इससे पहले भी कई बार वो पिंकी को परेशान कर चुका है, जबकि अगले महीने उसकी शादी है।
-यही नहीं, आरोपी ने धमकी दिया था कि अगर बात नहीं मानोगी तो वह उसका वीडियो वाट्सएप और यू-ट्यूब पर अपलोड कर देगा।

रायपुर.दो काॅलगर्ल के साथ पकड़ा गया बैंक मैनेजर, फंसने पर लड़कियों को बताया भतीजी

 रायपुर.दो काॅलगर्ल के साथ पकड़ा गया बैंक मैनेजर, फंसने पर लड़कियों को बताया भतीजी
 दो काॅलगर्ल के साथ पकड़ा गया बैंक मैनेजर, फंसने पर लड़कियों को बताया भतीजी

रायपुर.एक बैंक का मैनेजर घर पर ही दो काॅलगर्ल के साथ पकड़ाया गया। सेक्स रैकेट से जुड़ी महिला दलाल काॅलगर्ल को मैनेजर के घर तक छोड़कर गई थी। पुलिस के दबिश देने पर मैनेजर उन कॉलगर्ल को भतीजी बताता रहा, लेकिन सही नाम तक नहीं बता पाया। वहीं युवतियां कहती रहीं कि उनकी दीदी ने भाई का घर बताकर ठहरने कहा था। कमरे से मिला आपत्तिजनक सामान...

- मैनेजर शुक्रवार रात जनकपुर वार्ड में अपने किराए के मकान में दो काॅलगर्ल के साथ पकड़ाया। - जनकपुर वार्ड के लोग पिछले कई दिनों से सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया की कांकेर ब्रांच के बैंक मैनेजर शिवचरण श्रीवास्तव उर्फ अमल के घर में चल रही हरकतों से परेशान थे।
- 14 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे सफेद कार में पहुंची दो युवतियां घर में दाखिल हुईं। इसके साथ ही वार्डवासी भी सक्रिय हो गए।
- कुछ देर बाद वार्ड में काफी लोग जमा हो गए। सूचना मुखबिर के जरिए पुलिस को दी गई।
कमरे में मिले 18 हजार रुपए
- तीनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने घर और युवतियों के सामान की जांच की। जांच के दौरान कमरे से कंडोम बरामद किया गया। इसके अलावा 18 हजार रुपए भी मिले।
- युवतियों के कब्जे से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है।
घर से बाहर निकलने बनाता रहा बहाने
- मकान के बाहर लगी भीड़ के चलते मैनेजर बाहर न निकलने बहाने बनाता रहा। वह कहता रहा भीड़ के हटने पर निकलेगा।
- युवतियां भी फोटो खींचे जाने के डर से नहीं निकल रही थी। उन्हें स्कार्फ बांधकर जीप में बैठाया गया। इसके बाद मैनेजर को निकाला गया।
युवतियां बोली- दीदी ने कहा भाई का घर
- गिरफ्तार युवतियों का कहना है कि उन्हें उनकी दीदी प्रीती कांकेर लेकर आई थी। वे एक इवेंट के लिए काम कर रही है, जिसके सिलसिले में वे कांकेर पहुंचे थे।
- दीदी कांकेर में बैंक मैनेजर के घर लेेकर आई और उसे अपना भाई बताते हुए यहीं रुकने कहा था। इसके चलते रुके थे और इस दौरान पुलिस पहुंच गई।
पुलिस को देखे उड़े होश
- सूचना मिलते ही रात करीब 10 बजे पुलिस ने बैंक मैनेजर के घर में दबिश दी। दरवाजा खटखटाने पर बैंक मैनेजर ने ही दरवाजा खोला। पुलिस को सामने देख उसके होश उड़ गए।
- पुलिस बेडरूम में पहुंची, तो दोनों युवतियां मौजूद थीं। युवतियों और मैनेजर को अलग कर पूछताछ की गई।
- मैनेजर उन्हें जबलपुर में रहने वाली भतीजियां बताता रहा, लेकिन नाम पूछने पर नहीं बता पाया।वहीं युवतियोंं ने अपना नाम व पता दोनों अलग बताया।
पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार
टीआई आरपी सिंग ने बताया कि बैंक मैनेजर के साथ दो लड़कियांं संदिग्ध हालत में घर से पकड़ी गई है। माना जा रहा है कि लड़किया सेक्स रैकेट से जुड़ी हैं। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।

पुलिसवाले ने की थी दो शादियां, दूसरी पत्नी के घर पहुंचा तो हुआ ये हाल

 पुलिसवाले ने की थी दो शादियां, दूसरी पत्नी के घर पहुंचा तो हुआ ये हाल

 पुलिसवाले ने की थी दो शादियां, दूसरी पत्नी के घर पहुंचा तो हुआ ये हाल

सुल्तानगंज/भागलपुर.बिहार के बेलहर (बांका) के अमगढ़वा में बिहार पुलिस के जवान 29 साल के अविनाश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार रात करीब 12.30 बजे बजे की है। भागलपुर के पैन (अकबरनगर थाना) गांव का रहने वाला अविनाश पटना स्थित गांधी मैदान थाना में ड्यूटी करता था और पूजा में शामिल होने के लिए घर आया था। अमगढ़वा में अविनाश का ससुराल था। जानकारी के मुताबिक अविनाश ने दो शादियां की थी। उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। पूजा में आया था ससुराल...

- सास बेबी देवी ने पूजा में शिरकत करने के लिए दामाद को अमगढ़वा बुलाया था।
- घटना की जानकारी मिलते ही बेलहर के डीएसपी पीयूष कांत, थानाध्यक्ष दुर्गेश राम ने मौके पर जाकर जांच की।
- इस मामले में सास बेबी देवी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। घटना के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है।

पहली पत्नी की हो चुकी है मौत
- जवान के छोटे भाई अमरजीत कुमार ने बताया कि अविनाश नवमी पूजा को छुट्टी पर घर आया था। उसकी दो शादी हुई थी।
- पहली शादी 2009 में बेलहर स्थित अमगढ़वा गांव निवासी सुबोध शर्मा की बेटी रीना के साथ हुई थी। प्रसव के दौरान पहली पत्नी की मृत्यु हो गई।
- इसके बाद उसने 2014 में मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के खड़िया पीपड़ा गांव में दूसरी शादी की।
- उसे पहली पत्नी से एक चार साल का बेटा अमन और दूसरी पत्नी से नौ माह की बेटी अनुष्का है।
- पहली पत्नी की मौत के बाद भी उसे पहले ससुराल वाले काफी तवज्जो देते थे। गुरुवार को अविनाश को सास ने नाती को साथ लेकर अमगढ़वा आने को कहा।
- उसे बताया गया कि घर में पूजा दी जा रही है। अविनाश दिन में ही अमगढ़वा चला गया। उसी रात ससुराल में किसी ने पिछले दरवाजे से घुसकर उसे गोली मार दी।
ससुराल में बरामदे में सोया था अविनाश

- पुलिस को दिए बयान में बेबी देवी ने बताया कि रात में वह अपने नाती अमन के साथ सोई हुई थी। दामाद अकेले बरामदे पर सोए थे। अचानक बरामदे से रात में जोरदार आवाज आई।
- सास बाहर आई तो देखा कि दामाद के पेट से खून निकल रहा है। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए।
- आनन-फानन में परिजन जख्मी दामाद को इलाज के लिए बेलहर पीएचसी ले गए, जहां से जवान को भागलपुर रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाने के दौरान ही अविनाश की मौत हो गई।

शनिवार, 15 अक्टूबर 2016

ग्रामीण स्वच्छता के महत्व को समझेः शर्मा -ग्रामीणांे से स्वच्छ भारत मिषन मंे भागीदारी निभाने का आहवान

ग्रामीण स्वच्छता के महत्व को समझेः शर्मा
-ग्रामीणांे से स्वच्छ भारत मिषन मंे भागीदारी निभाने का आहवान

 



बाडमेर, 15 अक्टूबर। ग्रामीण स्वच्छता के महत्व को समझें, गांव स्वच्छ रहेगा तभी सभी लोग स्वस्थ रहेंगे। ग्रामीणांे को स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपने घर मंे शौचालय निर्माण करवाने के साथ उसका उपयोग भी सुनिश्चित करना होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को उमरलाई मंे रात्रि चौपाल के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि समय बदल गया है अब हमें भी बदलने की जरूरत है इसलिए अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्हांेने ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि नागरिकों की भी जिम्मेदारी है कि वे कचरा सड़क पर बिखरने के बजाय किसी खास स्थान पर डालें। उन्हांेने कहा कि रात्रि चौपाल मंे अधिकतर प्रकरणांे का निस्तारण कर संबंधित पक्ष को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। कई प्रकरण ऐसे भी आते हैं, जिनका निराकरण मौके पर नहीं हो सकता उन्हें वे अपने एवं उच्च स्तर पर निस्तारण करवाकर आमजन को राहत दिलाएंगे।
उन्हांेने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पं.दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने ग्रामीणांे को जागरूक होकर इन शिविरांे मंे अधिकाधिक समस्याआंे का समाधान करवाने एवं विकास योजनाआंे से लाभांवित होने की बात कही। जिला कलक्टर ने आमजन की बिजली-पानी और चिकित्सा संबंधी शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतांे का निराकरण अपने स्तर पर करें, ताकि जनता को बेवजह परेशानी ना उठानी पड़े। जिला कलक्टर शर्मा ने रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई मंे उपस्थित अधिकारियांे को निर्देश दिए कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति को अधिकारी स्वयं देखें और उनका प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्हांेने रात्रि चौपाल मंे आमजन से संबंधित समस्याओं की जन सुनवाई कर मौके पर ही अधिकारियो को निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इससे पहले जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने भांडियावास मंे जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी।

बाड़मेर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर 34 स्वास्थ्य टीमों ने 1000 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच



 बाड़मेर  पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर  34 स्वास्थ्य टीमों ने 1000 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच

बाड़मेर, 15 अक्टूबर। प्रदेश में सभी पंचायत मुख्यालयों 14 अक्टूबर से
आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविरों में चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य विभाग की 34 टीमों ने 1000 से अधिक मरीजों को चिकित्सा की जांच
कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई। टीम ने स्वास्थ्य जांच के बाद गंभीर
मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थान में जांच तथा आगामी उपचार के लिये रैफर
भी किया। शिविरों में जनप्रतिनिधियों ने चिकित्सा विभाग की टीम के
सराहनीय प्रयासों को सफल बताते हुये गरीब तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का
आव्हान किया।

शिविरों में 400 सौ वॉकर व स्टीक होगी वितरित
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि
जनकल्याण पंचायत शिविर में आने वाले सभी लोगों की सभी प्रकार की जांच के
लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक चिकित्सक, दो जीएनएम, एएनएम, लैब
टैक्नीशिन, ब्लॉक आशा सुपरवाईजर की टीम भेजी जा रही है। शिविर में आने
वाले लोगों को निःशुल्क दवा व जांच भी की जाती है। उन्होंने बताया कि
वरिष्ठ नागरिक व जरूरंतमंद लोगों को चिकित्सक की सलाह पर 400 से अधिक
स्टीक व वॉकर तथा कैलीपर का वितरण किया जायेगा। शुक्रवार को हुये शिविरों
में 70 जरूरतमंद को जनप्रनिधियों से स्टीक व कैलीपर वितरित करवाये गयें।
उन्होंने बताया कि शिविर में इस तरह का प्रयोग प्रदेश में बाड़मेर जिले
में ही किया जा रहा हैं।
योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाई
सीएमएचओ ने बताया कि शिविरों में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, क्षय
रोग, मुख्यमंत्री बालिका संभल योजना तथा प्रदेश में शुरू की गई एकीकृत
एम्बुलेंस सेवा जीवनवाहिनी के बारे में आमजन को बताया जा रहा है। भामाशाह
बीमा योजना के लाभार्थियों को सरकारी के साथ निजी अस्पताल में भी निशुल्क
उपचार के बारे में बताया गया। जिले के चिन्हित निजी अस्पताल तथा जयपुर,
जोधपुर व उदयपुर के बड़े निजी अस्पताल जो बीएसबीवाई में चयनित उनके बारे
में भी बताया गया हैं। जीवनवाहिनी एम्बुलेंस के जरिये अब 104 व 108 दोनों
नम्बरों पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलवाने के बारे में बताया गया।

जनप्रतिनिधियों पहुंचे जनकल्याण शिविरों में
जनकल्याण शिविरों में जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंच कर आमजन को राज्य सरकार
की योजनाओं से अवगत करवा कर लाभान्वित करने का आव्हान किया है। सिवाना
विधायक श्री हम्मीर सिंह भायल ने कुसीप के शिविर में जरूरतमंद को स्टीक
बांटी तथा यूआईटी चैयरमेन डॉ. प्रियंका चौधरी ने आगोर के शिविर में वॉकर
बांटे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सिणधरी, धनवा तथा सिवाना
के शिविरों में पहुंच कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों का
निरीक्षण किया। शिविर में सीएमएचओ ने सभी टीमों को आने वाले मरीजों को
चिकित्सा सलाह के साथ जांच समय कर चिकित्सा लाभ पहुंचाने के निर्देश
दिये।

चूरू सरदारषहर डकैती का मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में


 चूरू सरदारषहर डकैती का मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में

  कस्बा सरदारषहर मे सेवानिवृत अध्यापक श्री जीतसिह के घर हुई डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया जिस पर मुकदमा नं 407 दिनांक 29.9.16 धारा 394,395,397,450,323,325 भादस व 3/25 आर्मस एक्ट थाना सरदारषहर मे पंजीबद्व हुआ। दौरान नाकाबंदी चार आरोपी उसी रोज पकडे गये शेष आरोपीगण की तलाष हेतु जिला पुलिस अधीक्षक चुरू   राहुल बारहट के निर्देषानुसार व श्री केसर सिह शेखावत अति. पुलिस अधीक्षक चुरू मार्गदर्षन व वृताधिकारी राजेन्द्र ढिढारिया के सुपरविजन मे थानाधिकारी श्री ओमप्रकाष गोदारा,श्री बलवंत सिह उ.नि, श्री अजीत सिह हैड कानि,श्री सीताराम कानि की टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार तलाष व प्रयास जारी थे। इसी क्रम मे पिछले दो दिन से टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर लक्ष्मणगढ व सीकर में मुख्य आरोपी अजय उर्फ महाराज जो उ.प्र. का रहने वाला है, की लगातार तलाष जारी थी। आज दिनांक 15.10.16 को वक्त 11.00 एएम पर डकैती के मुख्य आरोपी अजय उर्फ महाराज उर्फ जगवीर जाटव पुत्र नथोली राम जाति जाटव निवासी मझोला पुलिस थाना हाथरस जंक्षन जिला हाथरस उ.प्र. को गोपनीय सूचना के आधार पर काफी अथक प्रयास के बाद लक्ष्मणगढ जिला सीकर से बापर्दा राउंडअप किया गया। आरोपी पूर्व मे गणगौरी बाजार जयपुर में रामा देवी की हत्या मे कोतवाली जयपुर के अभियोग मे आजीवन कारावास भुगत चुका है । अपराधी अजय उर्फ महाराज जो शातिर व डकैती का मुख्य आरोपी है जिससे पूछताछ जारी है।

जिला चूरू 2200 ली0 तेल मय पीकअप जप्त

जिला चूरू 2200 ली0 तेल मय पीकअप जप्त
 



दिनांक 14.10.2016 के वक्त 01.30 पीएमपरश्रीरामहैड कानि0 107 इन्चार्ज हाईवे मोबाईल राजगढ ने दौराने गश्त वा नाकाबन्दी पर स्थान संाखु तिराहा पर से एक पीक-अप गाडीनम्बर एचआर 61 सी 3067 जिसमें 10 ड्रमोंमें 2200 लीटरभराहुआ व चालक श्रीराजैषकुमारपुत्र कन्हैयालाल जाति कुम्हार उम्र 37 साल निवासी वार्ड न0 12 सिवानी जिला भिवानी हरियाणा को थाना वा पीकअप मय तैलभरेड्रमोंकोसुरक्षार्थथानापरिसरपर खडी की वा चालकको निगरानी में बैठा याजाकर अग्रीम कार्यवाही हेतू एसडीओसाहब चूरू कोसूचितकरनेपरआजदिनांक 15.10.16 कोवक्त 06.15 पीएम पर श्रीलियाकतअली जिला रषदअधिकारी चूरू ने उक्त पीकअप मय तैल 2200 लीटर को जब्त कर कागजात तैयार कर रिपोर्ट पेष करने पर एफआईआरनम्बर 419/16 धारा 3/7 ई.सी एक्ट मेंदर्जकरतफतीषश्रीगोपीराम उनि0 के द्वाराजारीहै।