शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016

पत्नी को गैर मर्द की बांहों में देख पति ने लगा ली फांसी, यह हुआ था उस रात

 पत्नी को गैर मर्द की बांहों में देख पति ने लगा ली फांसी, यह हुआ था उस रात

 पत्नी को गैर मर्द की बांहों में देख पति ने लगा ली फांसी, यह हुआ था उस रात


नवादा.पत्नी की बेवफाई के कारण बिहार के नवादा जिले के एक युवक ने जान दे दी। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले युवक ससुराल गया था। रात में पति-पत्नी एक ही कमरे में सोए थे। युवक की रात को नींद खुली तो उसने देखा पत्नी कमरे में नहीं है। टूटे मकान में प्रेमी के साथ थी पत्नी...

राजो के ससुर गुरु मांझी के पड़ोसी ने कहा कि रविवार की रात को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। शोर सुन हमलोग भी पहुंच गए थे। राजो ने अपनी पत्नी को पास के ही एक टूटे मकान में उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया था। अपनी पत्नी को गैर की बांहों में देखने के बाद राजो काफी गुस्से में था।
पेड़ से लटकती मिली लाश
पड़ोसी के मुताबिक, राजो ने पत्नी के अवैध संबंध का विरोध किया तो वह झगड़ा करने लगी। इसके बाद राजो रात में ही ससुराल से निकल गया। सोमवार सुबह गांव के बाहर पेड़ से उसकी लाश लटकती मिली। ग्रामीणों ने देखा तो शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।
राजो के भाई ने कहा- आत्महत्या नहीं, हत्या का है केस
वहीं, राजो के घर के लोग इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे हैं। राजो के भाई कपिल मांझी ने कहा कि उसके भाई की हत्या उसकी भाभी और उसके प्रेमी ने कर दी है। भाई की पत्नी के मोबाइल डिटेल्स से इसकी जानकारी मिल सकती है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। सिरदला के थानाध्यक्ष रूपनारायण राम ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या हुई है या फिर आत्महत्या।

बेटी ने मां के लिए मांगी फांसी की सजा, प्रेमी के साथ मिलकर ली थी पति की जान


 बेटी ने मां के लिए मांगी फांसी की सजा, प्रेमी के साथ मिलकर ली थी पति की जान
 बेटी ने मां के लिए मांगी फांसी की सजा, प्रेमी के साथ मिलकर ली थी पति की जान

पटना/भागलपुर. बिहार के भागलपुर में लोअर कोर्ट ने एक महिला को उम्रकैद की सुजा सुनाई है।लेकिन, कोर्ट के इस फैसले से महिला के बच्चों में खुशी नहीं है। वे अपनी मां के लिए उम्रकैद नहीं फांसी की सजा चाहते हैं। तभी तो लोअर कोर्ट के फैसले को भाई-बहन मिलकर हाईकोर्ट में चैलेंज करेंगे। जानें क्यों मां को दिलाना चाहते हैं फांसी की सजा...

- दरअसल, बेबी नाम की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी।
- पिता के मर्डर में मां का ही हाथ होने से नीतीश और नीलू अपनी मां से नफरत करने लगे।
- वे अपनी मां बेबी और उसके प्रेमी मणिकांत यादव को फांसी की सजा दिलाना चाहते हैं।
- उनका कहना है कि मां ने ही हमलोगों के ऊपर से पिता का साया उठवा दिया।
- कोर्ट ने जिस दिन बेबी को दोषी करार दिया था। उस वक्त भी भाई-बहनों ने जज से फांसी की मांग की थी।
- बता दें कि 15 फरवरी 2012 को रामानंद की हत्या करके उसकी लाश को कुएं में फेंक दिया गया था।
- इस वारदात को रामानंद की पत्नी बेबी ने अपने प्रेमी मणिकांत यादव के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
सूट पहनकर गई थी मर्डर करने
- नीलू ने बताया कि पिता की हत्या करने के लिए मां मेरा सूट पहनकर गई थी।
- वो गेट में बाहर से ताला लगाकर शाम को ही चली गई थी। रात करीब 10 बजे मां आयी तो उसे सूट पर खून के छींटे थे।
- खून के बारे में पूछा तो डांटते हुए बोली - चुप रहो वरना जान ले लूंगी।
खून से सने कपड़े पोंछ रही थी मां
- कोर्ट में नीलू ने बताया था कि 15 फरवरी 2012 की रात उसने मां को खुद का व मणिकांत का खून लगा कपड़ा धोते देखा था।
- नीलू ने जब खून का कारण पूछा तो मां ने उसे डांटकर भगा दिया था।
- वहीं, जब मां के प्रेमी से मणिकांत से उसने पूछा तो गाड़ी चलाने के दौरान चोट लगने की बात कही थी।
- बता दें कि मणिकांत स्कूल की गाड़ी चलाता था। वहीं, दोषी महिला का बेटा नीतीश ने कहा कि वो जिस स्कूल में पढ़ता था उसकी बस मणिकांत ही चलाता था।
- स्कूल आने-जाने के दौरान ही मेरी में मां की उससे पहचान हुई थी। स्कूल ने मां को नौकरी से निकाला था नीतीश ने बताया कि उसकी मां स्कूल में पानी पिलाती थी।
- पिता भी स्कूल में काम करते थे। मां का मणिकांत से गंदा संबंध था। जिससे मां को नौकरी से निकाला गया था।

जज ने कहा, मानवीय रिश्तों को शर्मसार करती है यह घटना
- लोअर कोर्ट की जज सुषमा त्रिपाठी ने जब सजा सुनाई तो मृतक की बेटी नीलू, बेटा नीतीश भी मौजूद थे।
- सजा सुनाते हुए जज ने कहा कि, पत्नी द्वारा पति की हत्या कर लाश को कुएं में फेंकने की घटना मानवीय रिश्तों को शर्मसार करती है।
- इन घटनाओं से समाज पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में दोनों को कम सजा देना सही नहीं है।
- इसलिए, दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी जाती है।
- साथ ही दोनों पर 20-20 हजार रुपए का जूर्माना भी लगाया जाता है। जूर्माने की राशि दोनों बच्चों को दी जाएगी।

देवर की दीवानी को महंगी पड़ी रासलीला, ऐसे हुआ लव स्टोरी का द END

देवर की दीवानी को महंगी पड़ी रासलीला, ऐसे हुआ लव स्टोरी का द END

।पति के अनुपस्थिति में देवर संग इश्क फरमाने वाली महिला को उसके देवर ने ही मार दिया। इसके बाद खुद आत्महत्या कर ली। देवर ने महिला को किसी तीसरे के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। पहले खूब बहस हुई उसके बाद तीसरा शख्स भाग गया, वहीं गुस्से में देवर ने पहले धारदार हथियार से भाभी को मार डाला, उसके बाद खुद आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस ऐसा नहीं मान रही है और इस मामले के हर बिंदु की जांच कर रही है।

हत्या के समय दूसरे कमरे में मृतका की 15 वर्षीय बेटी प्रीती भी मौजूद थी। दोनों मृतकों के शरीर पर दर्जनों जख्म मिले हैं। पुलिस ऐसा मान रही है कि दोनों के बीच में कोई तीसरा व्यक्ति भी था। घटना की सूचना मिलते ही एसपी जितेन्द्र सिंह राणा घटनास्थल पर पहुंच कर हत्या के तौर तरीके की जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। अवैद्य प्रेम संबंध में देवर भाभी की हत्या से पूरा गांव सकते में है।

क्या है मामला

मृतका गया देवी की शादी जमुई जिले के अमारी गांव के सुरेन यादव के साथ कुछ वर्ष पूर्व हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही सुरेन झरिया (झारखंड) में रह कर फल बेचने का काम करने लगा था। उसका घर आना-जाना लगा रहता था। सुरेन की अनुपस्थिति में उसकी पत्नी गया देवी और छोटे भाई रामवृक्ष यादव के बीच अवैद्य प्रेम संबंध स्थापित हो गया। रामवृक्ष पहले से शादीशुदा था। भाभी के प्यार में वह इस कदर पागल हुआ कि अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया। पत्नी को भगाने के बाद घर में उसकी भाभी और 15 साल की भतीजी रहती थी।


देवर भाभी के बीच ‘तीसरा’ बना हत्या का कारण

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक देवर भाभी के बीच प्रेम संबंध में गांव के ही शिवशंकर यादव उर्फ मिस्टर की एंट्री हो गई। मृतका गया देवी ने उससे भी नाजायज संबंध बना लिए। यह सब चोरी चुपके चलता रहा। रामवृक्ष यादव के अनुपस्थिति में मिस्टर यादव, गया देवी के घर आने जाने लगा था।
ग्रामीणों के अनुसार रविवार की देर रात मिस्टर यादव, गया देवी के घर पर ही ठहरा हुआ था। उसी दौरान देवर रामवृक्ष घर पर पहुंच गया और दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस बीच मौका पाते ही मिस्टर यादव भाग निकला।
आपत्तिजनक हाल में देखने के बाद से ही दोनों में बहस और नोंकझोंक शुरू हो गए। गुस्से में देवर ने धारदार हथियार से भाभी पर हमला बोल दिया। धारदार हथियार के गर्दन पर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। भाभी की मौत के बाद देवर रामवृक्ष ने भी खुद को धारदार हथियार से काट कर आत्महत्या कर ली।
क्या कहते हैं एसपी

प्रथमदृष्टया में देवर ने भाभी की हत्या करने के बाद आत्महत्या का मामला लग रहा है। लेकिन दोनों मृतक के शरीर पर कई जख्म के निशान हैं जो कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। पुलिस हर बिन्दुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।
जितेन्द्र सिंह राणा, एसपी, जमुई

दोस्तों की मौजूदगी में कार में अपनी दुल्हन से किया रेप, फिर कर दिया मर्डर

 दोस्तों की मौजूदगी में कार में अपनी दुल्हन से किया रेप, फिर कर दिया मर्डर
दोस्तों की मौजूदगी में कार में अपनी दुल्हन से किया रेप, फिर कर दिया मर्डर
भोपाल/रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में एक अक्टूबर को हुए कॉलेज स्टूडेंट के मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोप है कि उसके पति ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसका मर्डर किया था। पोस्टमार्टम में मृतका के साथ rape की पुष्टि भी हुई थी। उनकी शादी करीब 4 महीने पहले ही हुई थी। लड़की के घर में गौना (विदाई) की तैयारी चल रही थी। IG आशुतोष राय और SP संजय कुमार ने इस जघन्य हत्याकांड का शुक्रवार को पर्दाफाश किया। एक-दूसरे को देते थे ताना...

पति कम पढ़ा लिखा, तो देती थी ताना...
-एक अक्टूबर को बिछिया थाने के डिहिया गांव के समीप सिलपुरा नहर में प्रियंका मिश्रा पुत्री वंशपति निवासी पहाड़िया की लाश मिली थी।
-प्रियंका शनिवार की सुबह 10 बजे अपनी स्कूटी से कॉलेज के लिए निकली थी। स्कूटी रायपुर कर्चुलियान में खड़ी मिली थी।
-प्रियंका(19) रीवा के जेएनसिटी कॉलेज में बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। प्रियंका रीवा से करीब 15 किमी दूर स्थित रायपुर कर्चुलियान गांव में रहती थी।
--बिछिया थाना प्रभारी अशोक तिवारी के मुताबिक, प्रियंका का मर्डर उसके पति अनिल मिश्रा(निवासी अनंतपुर कुबेर तालाब) ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर किया था। इससे पहले उसके साथ रेप किया गया था।
-प्रियंका की शादी 4 महीने पहले हुई थी। इसी 10 अक्टूबर को उसका गंवना होना था।
-आरोपी को शक था कि प्रियंका का अफेयर अपने भतीजे(बहन के भाई) के साथ था।
-अनिल कम पढ़ा-लिखा है, इसलिए प्रियंका उसे ताना मारती थी। इसे लेकर शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी।
-आरोपी लंबे समय से इस हत्या के षड्यंत्र को अंजाम देने की कोशिश में लगा हुआ था।
-IG आशुतोष राय और SP संजय कुमार ने ASP सुनील तिवारी के नेतृत्व में नोवस्ता चौकी प्रभारी विजय सिंह, साइबर सेल प्रभारी अखिलेश सिंह और उड़नदस्ता टीम को इस मामले की जांच-पड़ताल सौंपी थी।
हाथ की नस काट दी थी...
प्रियंका की हत्या रेप के बाद कार में गला दबाकर कर दी गई थी। बाद में आरोपियों ने उसके हाथ की नस भी काट दी थी और सारे कपड़े फाड़ डाले थे। पुलिस के उसी दिन रात में अर्धनग्न हालत में प्रियंका का शव मिला था।
-प्रियंका की पहचान अगले दिन हो सकी थी। मृतका की मां और भाभी ने बताया था कि अनिल ने घटना वाले दिन सुबह करीब 9.30 बजे फोन करके उसे रीवा में मंदिर चलने के लिए बुलाया था, तब से वह लापता थी।
-उसी दिन रात करीब 10.30 बजे परिजनों ने रायपुर कर्चुलियान थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों के मुताबिक, अनिल शादी के बाद से ही प्रियंका को परेशान कर रहा था।
-पुलिस की जांच-पड़ताल में खुलासा हुआ था कि घटनास्थल पर एक सफेद रंग की एक्सयूवी कार देखी गई थी।
मंदिर के दर्शन करने के लिए बुलाया था...
-पुलिस के मुताबिक, प्रियंका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मर्डर करने की बात सामने आई थी। मारने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया था।
-प्रियंका की शादी अप्रैल में अनिल पुत्र राजेश्वर मिश्रा(23) निवासी अनंतपुर के साथ हुई थी।
-शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़ा होने लगा था। घटनावाले दिन प्रियंका को कॉलेज जाने के लिए दबाव बनाया गया था, ताकि हत्या को अंजाम दिया जा सके।
-अनिल ने प्रियंका को मंदिर में दर्शन कराने ले जाने के बहाने अपने रिश्तेदार रिंकू उर्फ भूपेंद्र मिश्रा की गाड़ी एक्सयूबी 500 में बैठा लिया था।
-रास्ते में ही प्रियंका का गला दबा दिया गया। वहीं दाहिनी हाथ की नस काट दी, ताकि पुलिस को लगे कि यह सुसाइड है।
-अनिल के साथ गाड़ी में उसके दो दोस्त अमित पांडेय और आमिर खान भी थे।
पति ने ही दिलाई थी स्कूटी...
-अनिल कई दिनों से प्रियंका के मर्डर का षड्यंत्र करते आ रहा था। पहले प्रियंका ऑटो में बैठकर गांव से कॉलेज आती थी। इसलिए उसे मौका नहीं मिल रहा था। अनिल ने प्रियंका को स्कूटी दिला दी, ताकि वह अकेली कॉलेज आए। लेकिन प्रियंका अपनी सहेली के साथ स्कूटी पर कॉलेज आने लगी। घटना वाले दिन अनिल ने उसे अकेले आने को कहा था।

दावाः रात में आकर लिपटी नागिन, शर्ट पर KISS के निशान, डस चुकी 20 बार

दावाः रात में आकर लिपटी नागिन, शर्ट पर KISS के निशान, डस चुकी 20 बार दावाः रात में आकर लिपटी नागिन, शर्ट पर KISS के निशान, डस चुकी 20 बार
ललितपुर.यूपी के ललितपुर जिले में एक युवक को नागिन द्वारा परेशान किए जाने की अनोखी घटना सामने आई है। पिछले 5 साल में नागिन युवक को कई बार डस चुकी है। इसके बाद भी युवक को अब तक कुछ नहीं हुआ। युवक के मुताबिक, इस बार नागिन सोते समय उससे लिपट गई। उस समय वो कमरे में अकेला सो रहा था। वह हड़बडाकर वहां से भागा। उसने देखा कि उसकी शर्ट पर किस करने जैसे होठों के निशान बने हैं। नागिन कहती है, पति है वो पूर्वजन्‍म का...

- युवक के मुताबिक, नागिन उससे कहती है कि वह उसके पुनर्जन्म का पति है। उसकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई थी। वह उसे ले जाने आई है।
- मड़ावरा थाना क्षेत्र में नागिन द्वारा युवक को परेशान किए जाने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
- यहांं के रहने वाले धनीराम ने बताया कि उनके 26 साल के बेटे कोमल को 2010-11 से एक नागिन ने परेशान करना शुरू कर दिया है।
- ऐसा तब शुरू हुआ जब 2010 में कोमल की शादी कर दी गई। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था।
- नागिन कहती है कि कोमल उसके पूर्वजन्‍म का पति है।
अब तक 20 बार डस चुकी है नागिन
- कोमल के मुताबिक, उसे नागिन अब तक करीब 20 बार डस चुकी है। इतने बार डसे जाने के बाद भी उसे कुछ नहीं हुआ।
- अक्सर सोते समय ऐसा होता है। वह सुबह उठता है तो शरीर पर उसे डसने के निशान मिलते हैं।
- कई बार जागते समय भी उसे नागिन ने डसा है। खेत जाते समय नागिन ने हमला भी किया।
- परिजन हर बार उसे तांत्रिकों के पास ले गए, लेकिन कुछ बात न‍हीं बनी।

बालोतरा. : कार व जीप की भिड़ंत, एक की मौत, 4 घायल



बालोतरा. : कार व जीप की भिड़ंत, एक की मौत, 4 घायल


मेगा हाइवे पर असाड़ा गांव की सरहद में शुक्रवार दोपहर कार व जीप की भिड़ंत में एक जने की मौत हो गई, वहीं 4 जने घायल हो गए। गंभीर घायल एक जने को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। घटना के बाद रिडकोर पेट्रोलिंग वाहन व निजी वाहन से घायलों को बालोतरा लाया गया। मृतक व घायल गुजरात से जसोल माता राणी भटियाणी दर्शनार्थजा रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना कर क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त किया।




जानकारी के अनुसार मेगा हाइवे पर शुक्रवार दोपहर करीब 1:15 बजे पादरू फांटे से एक किलोमीटर टापरा की ओर एक जीप व कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे पारपड़ा (पालनपुर, बनासकांठा) निवासी अरविंद भाई (57) पुत्र डायालाल ब्राह्माण, जयदत्त (50) पुत्र चंदुलाल ब्राह्माण निवासी डीसा (गुजरात), भरत भाई (30) पुत्र कुंवर भाई ब्राह्माण निवासी डीसा, प्रेरणा जोशी पुत्री अरविंद भाईव मधु घायल हो गए। घटना की सूचना पर रिडकोर पेट्रोलिंग वाहन चालक सुरेश वैष्णव व एक अन्य निजी वाहन चालक ने घायलों को राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने अरविंद भाईको मृत घोषित किया। अन्य घायलों का उपचार किया गया।




गंभीर घायल जयदत्त को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक जगदीश सियाग ने मौका मुआयना कर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा कर जब्त किया। वहीं एएसआईदलीपसिंह मीणा ने राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किया। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र चाणक्य ने कार चालक के खिलाफतेज गति व लापरवाही से कार चला कर टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया। कार में सवार किसी को भी कोईचोट नहीं आने पर मौके से फरार हो गए। पुलिस कार के पंजीयन नंबर के आधार कार चालक की तलाश कर रही है।

दीपावली पर उदयपुर सहित 11 जिलों में चलेगा एड्स जांच अभियान



उदयपुर. दीपावली पर उदयपुर सहित 11 जिलों में चलेगा एड्स जांच अभियान

दीपावली पर उदयपुर सहित 11 जिलों में चलेगा एड्स जांच अभियान दशहरा के बाद दीपावलीपर ग्रामीण समूहों के घर लौटने की प्रक्रिया को देखते हुए नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने उदयपुर सहित प्रदेश के 11 जिलों में अभियान के माध्यम से अलर्ट लागू कर दिया है। संस्था ने उदयपुर, बाड़मेर, पाली, सिरोही, राजसमंद, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ एवं प्रतापगढ़ को एचआईवी के लिहाज से संवेदनशील बताते हुए रोग जांच एवं इसके बारे में जागरूकता लाने पर जोर दिया है।

इस अवधि में प्रवासियों की अधिकता को देखते हुए यह कार्ययोजना तैयार की गई है। राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के निर्देश पर हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड एवं पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के सहयोग से जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई उदयपुर की ओर से 17 से 26 अक्टूबर के बीच 10 ब्लॉक के 20 गांवों में शिविर लगाकर अभियान को सार्थकता दी जाएगी। गौरतलब है कि उदयपुर में एचआईवी संक्रमण की दर जिले की मासिक रिपोर्ट के अनुसार 1.38 प्रतिशत है। बीते वर्ष इन्हीं शिविरों के माध्यम से 17 एचआईवी संक्रमित चिह्नित किए गए थे।
 

यहां लगेंगे शिविर

संस्था के सहयोग से ईंटाली, ढूंढिय़ा, अड़ीन्दा, पदमेला, कलिभींत, लकुका लेवा, पहाड़ा, सरेरा, बडग़ांव, सराड़ा, जावद, पीपलबांरा, जामुन, पड़ावली, अदुजी का वास, पई, छोटी उंदरी, लोयरा एवं अम्बेरी में शिविरों का आयोजन होगा। अधिकाधिक लोगों को शिविर से जोडऩे के लिए मीरा संस्थान, मानव सेवा संस्थान एवं कला जत्थाओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी होगा। आंगनवाड़ी केन्द्रों और आशा समूहों को भी शिविर के प्रति सजगता निभाने को कहा गया है। सीएमएचओ की ओर से 4 चिकित्सकों की टीम को कार्य विशेष के लिए नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राघवेंद्र राय रहेंगे। राज्य नोडल अधिकारी आरके सोनी को नियुक्त किया गया है।


पर्यटक एवं गरीबी जिम्मेदार

संस्था का मानना है कि एचआईवी रोगियों की संख्या अधिक होने की वजह पर्यटकों का दबाव एवं गरीबी हैं। आदिवासी इलाकों में कृषि की पैदावार कम होना, रोजगार के लिए पलायन, शिक्षा का अभाव एचआईवी के स्थानीय स्तर पर बढ़ते ग्राफ की वजह है। जिले को जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग और हाई-वे पर रोगियों की संख्या चिंताजनक है।

भ्रूण लिंग परीक्षण : जालोर के दो दलाल व गुजरात का एक डॉक्टर गिरफ्तार



जालोर.भ्रूण लिंग परीक्षण : जालोर के दो दलाल व गुजरात का एक डॉक्टर गिरफ्तार
भ्रूण लिंग परीक्षण : जालोर के दो दलाल व गुजरात का एक डॉक्टर गिरफ्तारभ्रूण लिंग परीक्षण मामले में पीसीपीएनडीटी सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात के एक डॉक्टर समेत जालोर के दो लोगों को दलाली के आरोप में गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक एवं राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी नवीन जैन बताया कि अवैध भू्रण लिंग परीक्षण की सूचना मिलने पर डिकॉय ऑपरेशन की तैयारी की गई। इसके तहत बाड़मेर से गर्भवती महिला को डिकॉय के लिए तैयार किया गया। एजेंट जालोर जिले के भीनमाल निवासी मदन माली (28 वर्ष) एवं आहोर निवासी भंवरसिंह (40वर्ष) गर्भवती महिला और सहयोगी महिला को लेकर भू्रण लिंग परीक्षण कराने के लिए गुजरात के हिम्मत नगर के लिए रवाना हुए। वे जालौर से बार बार रास्ते बदलते हुए हिम्मत नगर जाने के बजाय खेडब्रह्म के प्रगति हॉस्पिटल में गए। हॉस्पिटल में डॉ गणेश पटेल की ओर से लिंग जांच कर शिशु का लिंग बताया गया और गर्भवती महिला को गर्भपात करवाने के लिए अलग से चार्ज लेने की बात कही। गर्भवती की सहयोगी महिला का इशारा मिलने पर पीसीपीएनडीटी टीम ने तीनों व्यक्तियों को मौके पर ही दबोच लिया और उनसे रुपए बरामद किए। मौके पर डॉ गणेश पटेल से 24 हजार रुपए और दलाल मदन माली से छह हजार एवं भंवरसिंह से दस हजार रुपये बरामद किए। तीनों को शुक्रवार शाम को जालोर न्यायालय में पेश किया गया।

जालोर जन प्रतिनिधि जन कल्याण शिविरों में पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त करवायें- खांट



जालोर जन प्रतिनिधि जन कल्याण शिविरों में पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त करवायें- खांट
प्रभारी मंत्राी जीतमल खांट ने आहोर में किया जन कल्याण पंचायत शिविर का विधिवत शुभारभ्भ

जालोर 14 अक्टूबर - जिले के प्रभारी मंत्राी जीतमल खांट ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीणजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए जन कल्याण पंचायत शिविरों को प्रारभ्भ किया है जिसके तहत पंचायत राज विभाग सहित अन्य 15 विभागों से सम्बन्धित कार्यो का निस्तारण इन शिविरों के माध्यम से किया जायेगा इसलिए क्षेत्रा के जनप्रतिनिधि भी सक्रिय होकर अपने-अपने क्षैत्रा के गरीब व जरूरतमंद लोगों को इन योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभाविन्त किये जाने के महत्ती कार्य में अपनी सहभागिता निभायें।
जालोर जिले के प्रभारी मंत्राी जीतमल खांट शुक्रवार को आहोर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थें। इस अवसर पर जालोर जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल एवं जिला कलक्टर अनिल गुप्ता तथा उपवन सरंक्षक श्रीमती सोनल जोहरिहार भी उपस्थित थी। समारोह में प्रभारी मंत्राी ने कहा कि राज्य की लोकप्रिय मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गांव व ढाणियों की जन समस्याओं के निराकरण सहित संचालित योजनाओं की ग्राम स्तर पर समीक्षा करने के लिए 14 अक्टूम्बर से पूरे राज्य में एक साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों को प्रारभ्भ किया है जिसके तहत प्रत्येक शुक्रवार को पंचायत समिति क्षेत्रों की 2 ग्राम पंचायतें जोकि भौगोलिक दृष्टि से आपस में जुडी हुई है वहां पर जन कल्याण शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जन कल्याण शिविरों में पंचायत राज विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा के साथ ही चिकित्सा एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा रोगियों की जांच व उपचार किये जाने के साथ ही शुगर, ब्लड प्रेशर एवं हिमोग्लोबीन आदि की निःशुल्क जांच भी की जायेगी वही केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं में पात्रा व्यक्तियों के आवेदन भरवायें जाने के साथ ही उन्हे लाभाविन्त भी किया जायेगा। उन्होनें कहा कि देश के प्रधानमंत्राी ने देहात की उन गरीब महिलाओं को जोकि चूल्हे के ईधन के लिए भटकती रहती है उनके घरों में गैस पहुचानें के लिए प्रधानमंत्राी उज्जवल्ला योजना प्रारभ्भ की है जिसमें पात्रा महिलाओं को मात्रा 1500 रूपयों में गैस की सुविधा मय चूल्हे के प्रदान की जा रही है यदि कोई महिला आर्थिक रूप से सक्षम नही है तो उन्हें अनुदान के रूप में निःशुल्क कनेक्शन भी दिया जा रहा है। इसी प्रकार पंडित दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना के तहत गांवों व ढाणियों को रोशन किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि केन्द्र सरकार ने योजनाओं का पैसा सम्बन्धित व्यक्ति को सीधे मिले इसलिए डीबीटी योजना प्रारभ्भ की है जिससे भ्रष्ट्राचार पर भी अंकुश लगा है वही सम्बन्धित व्यक्ति के बैंक खाते में पूरा पैसा जमा हो रहा है।
प्रभारी मंत्राी ने शिविर में उपस्थित जन प्रतिनिधियों से आहवान् किया कि केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की पात्रा व्यक्तियों को जानकारी देने के लिए वे टीम भावना के साथ योजनाओं का यथेष्ट प्रचार-प्रसार भी करें। उन्होनें राज्य सरकार द्वारा राज्य में बिना किसी भेदभाव में विधालयों को क्रमोन्नत किये जाने के महत्ती कार्य की भी प्रंशसा की।
समारोह में जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना ने कहा कि प्यासा कुएं के पास जाता है लेकिन आज कुआ प्यासे के पास आया है इसलिए कोई व्यक्ति प्यासा नही रहें तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें। उन्होनें समारोह में वार्ड पंचों की उपस्थिति को जांचते हुए कहा कि यदि ग्राम कें सभी वार्ड पंच सक्रिय होकर अपने-अपने वार्ड के पात्रा व्यक्ति को योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभाविन्त करें तो अभियान की सफलता को कोई नही रोक सकता। उन्होनें पशुपालन विभाग द्वारा केटल शेड का जिक्र करते हुए कहा कि पशुओं के बाडे के लिए राज्य सरकार 40-50 हजार रूपयों की राशि चिन्हित पशुपालकों को दी जाती है वही श्रम कल्याण विभाग द्वारा श्रमिक कार्ड धारक की पुत्राी के नाम 55 हजार रूपयों की राशि दी जाती है इसलिए पात्रा व्यक्ति अधिकाधिक लाभ उठायें।
इस अवसर पर आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार ने गांव के अन्तिम पंक्ति में खडे व्यक्ति को लाभ पहुचाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन प्रारभ्भ किया है जिसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में स्थित अटल सेवा केन्द्रो पर इन शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें कहा कि माॅ चामुडा की नगरी से प्रारभ्भ होने वाला यह अभियान सफल होगा। उन्होनें क्षेत्रा में नर्मदा नहर का पानी एवं चाही से सिंचाई के लिए किसानों को पानी देने की आवश्यकता जताई। समारोह में जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि जिले की पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि यथा जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच एवं वार्ड पंच अपने-अपने क्षेत्रा के लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मुस्तैदी से आगे आयें तथा गांव का कोई पात्रा व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित नही रहें यह सुनिश्चिता करें।
समारोह में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि मुख्यमंत्राी जल स्वालम्बन अभियान सांकरणा से, न्याय आपके द्वार भैसवाडा से तथा जन कल्याण पंचायत शिविर का शुभारभ्भ आहोर से हुआ है। उन्होनें कहा कि जिले में जन कल्याण पंचायत शिविरों के दौरान सम्पादित होने वाले कार्यो का मौके पर निराकरण किया जायेगा वही अन्य ऐसे प्रकरण जिसमें समय लगना संभावित है उनका सतत् प्रक्रिया के तहत निस्तारित किया जायेगा। समारोह में आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर ने श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित श्रम हिताधिकारी योजना में आहोर जिले में प्रथम स्थान पर है तथा इन शिविरों के दौरान भी आहोर अग्रणी रहेगा। समारोह के प्रारभ्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने शिविरों के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न विभागों के कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि जिले की सभी 274 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर इन शिविरों का निर्धारित कार्यक्रम के तहत आगामी 10 मार्च, 2017 तक आयोजन किया जायेगा। उन्होनें स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के कार्य में आगे आने का आहवान् किया।
समारोह में आहोर सरपंच डा. मंजु मेघवाल ने ग्राम के विकास कार्यो एवं समस्याओं के सम्बन्ध में बताया जबकि विकास अधिकारी इन्द्रसिंह राजपुरोहित ने आभार ज्ञापित किया। समारोह के प्रारभ्भ में प्रभारी मंत्राी ने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये काउन्टरों का अवलोकन किया तथा अधिकारियों व कर्मचारियों से शिविर के दौरान किये जाने वाले कार्यो के बारे में पूछताछ की। समारोह में जिला परिषद सदस्य प्रहलाद सिंह, सामाजिक कार्यकत्र्ता श्रीमती शशी कंवर, गेनाराम मेघवाल, लालाराम देवासी, ओटरमल परमार एवं हनवन्तसिंह वही डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर तथा वाटरशेड के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चोटरानी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।
----000---
प्रभारी मंत्राी ने किया पुस्तिका का लोकार्पण
समारोह में जिले के प्रभारी मंत्राी जीतमल खांट, प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना, विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल एवं जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों के लिए तैयार की गई दिशा निर्देश पुस्तिका का विधिवत लोकार्पण किया।
----000---
शिविर में मौके पर बाटें गये पुश्तैनी आवासों के पट्टे एवं अन्य परिलाभ
आहोर पंचायत समिति के प्रांगण में आयोजित जन कल्याण पंचायत शिविर के समारोह में ग्राम पंचायत द्वारा 31 व्यक्तियों को पुश्तैनी मकानों के आवासीय पट्टे प्रभारी मंत्राी एवं सचिव के हाथों प्रदान किये गये वही शिविर में 34 व्यक्तियों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए चैक, 28 व्यक्तियोें को सामाजिक कल्याण की सुरक्षा योजना के तहत विधवा, वृद्व एवं विकलांगता के पीपीओ तथा 42 महिलाओं को भामाशाह कार्ड का वितरण किया गया जबकि उज्ज्वला योजना के तहत आहोर की शिव भारत एवं नव दुर्गा गैस एजेन्सी द्वारा 7 महिलाओं को गैस के चूल्हे प्रदान किये गयें।
----000---
प्रभारी मंत्राी एवं अन्य अतिथियों ने किया पौध रोपण
आहोर में जन कल्याण पंचायत शिविर के उद्घाटन अवसर पर प्रभारी मंत्राी जीतमल खांट एवं प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना सहित सभी अतिथियों ने पंचायत समिति के अतिथि कक्ष के प्रांगण में सरेस, गुलमोहर एवं नीम के पौधो का रोपण भी किया । इस अवसर पर प्रभारी मंत्राी ने उपवन सरंक्षक श्रीमती सोनल जोहरिहार से जिले में वन क्षेत्रा की स्थिति एवं पौध रोपण के सम्बन्ध में पूछताछ की।
----000---
प्रभारी मंत्राी ने लेटा शिविर का किया औचक निरीक्षण
जालोर 14 अक्टूम्बर - जालोर जिले के प्रभारी मंत्राी जीतमल खांट ने आज लेटा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे जन कल्याण पंचायत शिविर का औचक निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित ग्रामीणजनों से रूबरू होते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान् किया वही विकास अधिकारी एवं ग्राम सेवक को निर्देशित किया कि ग्राम विकास के लिए गत ढाई वर्षो में व्यय की गई राशि का ब्यौरा ग्रामीणजनों को देने के साथ ही उनका सूचना पट्ट पर अंकन भी करें।
प्रभारी मंत्राी जीतमल खंाट एवं प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना आज अचानक लेटा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर पहुचें जहां पर काउन्टरों पर उपलब्ध कार्मिकों से किये गये कार्यो के सम्बन्ध में पूछताछ की। प्रभारी मंत्राी ने उपस्थित ग्रामीणजनों से रूबरू होते हुए ग्राम सेवक से गांव के विकास के लिए खर्च की गई राशि का ब्यौरा ग्रामीणजनों को देने तथा उपस्थित वार्ड पंचों एवं सक्रिय ग्रामीणजनों से कहा कि राज्य की मुख्यमंत्राी ने ग्रामीणजनोें की समस्याओं के लिए जन कल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया है इसलिए ग्रामीणजन भी योजनाओं की जानकारी रखते हुए लाभ उठायें। उन्होनें मौके पर उपस्थित राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे ग्राम में रास्तों के विवादों का शत प्रतिशत निपटारा करें वही डिस्कांम व जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्रा की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। इस अवसर पर जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, विकास अधिकारी सुरेश कविया, जिला परिषद सदस्य मेघराज, पंचायत समिति सदस्य नर्मदा कुमारी एवं लेटा सरपंच इन्द्र कुमार सहित अन्य वार्ड पंच तथा ग्रामीणजन उपस्थित थें।
----000 ---
जिला कलेक्टर गुप्ता ने बालकों से करवाया पौध रोपण
जालोर 14 अक्टूम्बर - लेटा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जन कल्याण पंचायत शिविर के दौरान जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पौध रोपण किया वही जिला कलेक्टर ने उपस्थित स्कूली बालकों को प्रेरित करते हुए उनके नाम से एक-एक पौधा लगवाया तथा कहा कि वे इन पौधो को नियमित पानी पिलायें।
जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जिला परिषद सदस्य मेघराज एवं सरपंच इन्द्र कुमार ग्राम में स्थित पुरानी स्कूल के परिसर पर पहुचें जहा पर बादाम एवं नीम आदि के पौधो का रोपण किया। इस अवसर जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने उपस्थित स्कूली बालकों को प्रेरित करते हुए 12 कक्षा के छात्रा अनिल, 9 वीं के छात्रा अल्पेश एवं आठवीं कक्षा के छात्रा जीवन के हाथो पौधो का रोपण करवाया तथा उन्हें कहा कि वे इनकी नियमित देखभाल करने के साथ ही पानी भी पिलायें। इस अवसर जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता गोपाराम विश्नोई एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा. एम.एस. राठौड सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थें।
----000---
आहरण एवं वितरण अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन
जालोर 14 अक्टूबर - राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा एनपीएस योजना एवं आॅनलाईन प्रोजेक्ट से सम्बन्धित समस्त विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए शुक्रवार को जालोर पंचायत समिति सभागार में आहरण एवं वितरण अधिकारयों की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में सहायक निदेशक श्रीमती सुनिता यादव ने आहरण एवं वितरण अधिकारियों की व्यक्तिगत आॅनलाईन समस्याओं का निराकरण किया तथा सूचना सहायक किशनलाल सिसोदिया ने प्रोजेक्टर के माध्यम से आॅनलाईन चालान, मेडिक्लेम, बीमा एवं जीपीएफ के क्लेम व ऋण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर विभिन्न कार्यालयों के आहरण वितरण अधिकारी, प्रतिनिधि व राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक लेखाधिकारी-।। दिनेश कुमार, पर्यवेक्षक दौलतराम, लिपिक ग्रेड-। पुखराज बामणिया, पृथ्वीराज त्रिवेदी, योगेन्द्र प्रकाश मत्तड, जवाराराम, भंवरलाल टांक, विजयशंकर रावल, श्यामप्रकाश, नरेन्द्र कुमार, कुकाराम, जितेन्द्र आर्य, जितेन्द्र शर्मा, प्रेमलाल व मोहनलाल उपस्थित रहे।
---000---


बाड़मेर,नीम महोत्सव अभियान भागीरथी प्रयासः गोयल

बाड़मेर,नीम महोत्सव अभियान भागीरथी प्रयासः गोयल
 



बाड़मेर, 13 अक्टूबर। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर-जैसलमेर की ओर से स्थानीय बाड़मेर रिसोर्स सेंटर परिसर मंे नीम महोत्सव के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री तथा प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने नीम का पौधारोपण कर अभियान को संबल दिया।
उन्हांेने कहा कि नीम महोत्सव रेगिस्तानी इलाके के लिए भागीरथी प्रयास है। उन्हांेने कहा कि नीम सर्व गुण संपन्न है। यह रेगिस्तानी इलाके मंे जल्दी पनपता है और मानव जीवन से जुड़ा है। इस दौरान गु्रप संयोजक चंदनसिंह भाटी ने प्रभारी मंत्री गोयल को नीम महोत्सव की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, वृत्ताधिकारी ओमप्रकाश उज्जवल, गु्रप संयोजक चंदनसिंह भाटी, महेश पनपालिया, संजय शर्मा, रमेशसिंह इंदा, हाकमसिंह भाटी, आदिल भाई, स्वरूपसिंह भाटी, हिन्दूसिंह तामलोर, मदन बारूपाल, नरपतसिंह राजपुरोहित, नरेश माली, चन्द्रवीरसिंह महेचा, विपुल दवे, थानाराम चौधरी, हनुमान बेनिवाल समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

बाड़मेर।बाटाडू के ऐतिहासिक कुऐं को संरक्षण की दरकार



बाड़मेर।बाटाडू के ऐतिहासिक कुऐं को संरक्षण की दरकार

रिपोर्टर @ जगदीश सैन पनावड़ा/ओमप्रकाश मूढ़
-कभी प्यास बुझाता था,आज दुर्दशा का शिकार,
-राजस्थान के जलमहल के नाम से जाना जाने वाला बाटाडू का कुआँ दुर्दशा का शिकार,
-स्थानीय विधायक कैलाश चौधरी ने चुनावों में किया था जीर्णोद्वार का वादा
बाड़मेर। जिले के बायतु तहसील की ग्राम पंचायत बाटाडू जो कि जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर तथा उपखण्ड मुख्यालय से 35 किलोमीटर की दुरी पर स्थित एक ऐसा जलमहल जो एक समय क्षेत्र के लोगों की प्यास बुझाने का एक साधन हुआ करता था वो कुआँ आज खुद दुर्दशा के आसू बहा रहा है।आसपास के गांवों की कई दशक तक जलापूर्ति का मुख्य स्त्रोत बाटाडू का कुआँ रहा है जो इस समय कचरा पात्र बनकर रह गया है।

-यदि इसकी देखरेख हो तो जलसंकट के दौरान काफी राहत मिल सकती है।
सन् 1947 के काल में मारवाड़ क्षेत्र में भंयकर अकाल पड़ा। जिस दौरान यहाँ के लोग रोजी रोटी की तलाश में बाहर जाने के लिए मजबूर हुए और दूर दूर तक कहीं पीने का पानी उपलब्ध नहीं था।उस संकट की घड़ी में यह कुआँ लोगों का प्राण बचाता था।इस कुऐं का निर्माण रावल गुलाबसिंह ने करवाया था।
जब इस क्षेत्र के लोग जल संकट से जूझ रहे थे।उस समय यह कुआँ इस क्षेत्र की जीवन रेखा हुआ करता था।इससे आसपास के करीब दो दर्जन से अधिक गाँवों में जलापूर्ति होती थी।वक्त के थपेड़े सहती हुई संगमरमर से बनी यह विरासत अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है।जलापूर्ति बंद होने के बाद सुरक्षा के मध्य नजर तत्कालीन सरपंच ने सन् 2000 में चारदीवारी का निर्माण तो करवा दिया। मगर इसके बाद इसकी किसी ने सुध नहीं ली। कुऐं की चारदीवारी में आसपास के लोगों द्वारा घरों का कचरा दाल रहे है।
कभी स्वच्छ पानी से भरा रहने वाला यह कुआँ उपेक्षा के चलते केवल कचरा पात्र बनकर रह गया है।सन् 1947 के समय आसपास के 30-40 किलोमीटर परिधि में यह एक मात्र कुआं होने के कारण एक दर्जन से भी अधिक गाँवों बाटाडू, लुनाड़ा, खिम्पसर, झाख, मौखाब,उण्डू, काश्मीर, पौशाल, भीमड़ा, कोलू, कवास, छितर का पार, कानोड़, सवाऊ सहित कई गाँवों के लोगों के प्यास बुझाने का एक मात्र यही साधन था।

-ऊपर से खुला होने से बना हादसे का सबब....
इस कुऐं से ऊपर से पानी निकालने के कारण खुला है जिससे कई जीव-जन्तु अंदर गिर जाते है।कई बार बकरियाँ और अन्य पशु इस कुऐं में गिर जाते है।जिससे उनकी मौत हो जाती है।इसलिए ऊपर से खुला होने से कभी बड़ा हादसा घटित हो सकता है।

-संरक्षण को तरसता कुआँ.....
ऐतिहासिक धरोहर जो आज पुरातत्व विभाग एवम पौराणिक व प्रशासनिक विभाग की उदासीनता के चलते अपनी दुर्दशा पर आसूँ बहा रही है।अगर समय रहते विशाल ऐतिहासिक संगमरमर के कुऐं की देखरेख व मरम्मत कार्य नहीं किया गया तो यह धरोहर महज कागजों की शोभा बनकर रह जायेगी।स्थानीय विधायक कैलाश चौधरी ने धरोहर के जीर्णोद्वार के लिए जरूर आश्वासन दिये।मगर आजतक जीर्णोद्वार का कार्य नहीं हुआ।कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद आज तक किसी ने इस कुऐं की सुध नहीं ली है।

-विधायक ने किया था वादा....
विधानसभा चुनावों में बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार आई तो बाटाडू के कुऐं का जीर्णोद्वार किया जायेगा।परन्तु आजतक इसकी सुध नहीं ली गई है।

-कुऐं की जल प्रबन्धता.....
इस कुऐं की लम्बाई 60 फिट, चौड़ाई 35 फिट तथा ऊँचाई 6 फिट व कुऐं की गहराई 80 फिट है। कुऐं की उत्तर दिशा में एक बड़ा कुण्ड बना है जिसकी गहराई 5 फिट है। इस कुण्ड के बिच में एक मकराना निर्मित पत्थर के स्टैंड के ऊपर संगमरमर की गुरुड़ प्रतिमा बनी है जो इस कुऐं की आकर्षक का केंद्र है। इस कुऐं पर जाने के लिए कुऐं के मुख्य द्वार तथा एक निकासी द्वार है। इस दोनों द्वार पर दो सिंह प्रतिमाएं लगी हुई है।ओर इसके चारों ओर श्लोकों के साथ ही कई राजा-महाराजाओं और देवी-देवताओं की कला का वर्णन किया गया है।

-आस्था का स्थल बाटाडू का कुआँ....
यह संगमरमर के इस कुऐं पर हिन्दू धर्म के कई देवी-देवताओं की कला उकेरी हुई है।आज यह एक मात्र दर्शनीय स्थल ही नहीं बल्कि आस्था का स्थल बन चूका है।यहां प्रत्येक सोमवार को पूजा-अर्चना की जाती है।श्रावण मास के पहले सोमवार को विशाल मेला लगता है।

जैसलमेर,पंचायत षिविरों में ग्रामीणों की समस्याओं का हो निस्तारण-प्रभारी मंत्री श्री चैधरी

जैसलमेर, ग्राम पंचायत अमरसागर में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविर का भव्य शुभारंभ
जैसलमेर,पंचायत षिविरों में ग्रामीणों की समस्याओं का हो निस्तारण-प्रभारी मंत्री श्री चैधरी

अधिकारी मानवीय भाव रखते हुए ग्रामीणों को पंहुचाएं राहत-विधायक पोकरण

षिविरों में पंचायत के बकाया कार्यों का निस्तारण करें-प्रभारी सचिव

जैसलमेर, 14 अक्टूबर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा की पालना में जैसलमेर जिले के ग्राम पंचायत अमरसागर में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उपनिवेषन मंत्री श्री अमराराम चैधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित पंचायत षिविर में प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव गृह श्री सुबीर कुमार, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधार अमरदीन, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, सरपंच अमरसागर सुश्री लता माली अतिथि के रूप में उपस्थित थें।

ग्राम पंचायत स्तर पर समस्याओं का होगा निदान

प्रभारी मंत्री श्री चैधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदया ने ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय कार्यो का निस्तारण पंचायत स्तर पर हो उसी को ध्यान में रखते हुए पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविरों की शुरूआत की है जो अपने आप में अनूठी पहल है एवं इससे ग्रामीणों की समस्याओं का निदान होगा एवं उन्हें बहुत बडी राहत मिलेगी। उन्होंने ऐतिहासिक ग्राम पंचायत अमरसागर से पंचायत षिविरों के जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत हुई इसके लिए बधाई दी एवं कहा कि ग्रामीणजन जागरूक होकर इन षिविरों में अपनी समस्याओं को रखकर विभिन्न विभागों के माध्यम से उसका निस्तारण करावें। उन्होंने कहा कि इन षिविरों की उपादेयता तभी सिद्व होगी जब ग्रामीण इसका पूरा लाभ उठाएगें।

अधिकारी सेवा भाव से कार्य कर लोगों को राहत पंहुचावें

प्रभारी मंत्री श्री चैधरी ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सेवा भावना रखते हुए इन षिविरों में ग्रामीणों की धैर्य के साथ समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करें। उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे लगभग 15 विभागों के अधिकारी पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित होकर लोगों की समस्याएं सुनेगंे एवं मौके पर ही उनके निराकरण की कार्यवाही करेगें यह ग्रामीणों के लिए सुनहरा अवसर है। उन्होंनंे कहा कि राज्य सरकार ने इससे पहले राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविरों का आयोजन करके बकाया राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर लोंगों को बहुत बडी राहत प्रदान की है। उन्होंनें कहा कि दिसंबर माह तक जो पुराने रास्ते है लेकिन राजस्व नक्षों में दर्ज नहीं उनका भी चिन्ह्किरण किया जाकर राजस्व रिकाॅर्ड में अमल-दरामद की कार्यवाही कर दी जाएगी।

दी बधाई

प्रभारी मंत्री ने जो पंचायतें खुलें में शौच से मुक्त हुई उनके लिए सरपंचों को बधाई दी एवं कहा कि जिलें की शेष बची हुई पंचायतों को भी सभी घरों में शौचालय बनाकर ओडीएफ बनावें। उन्होंने आषा जताई कि राज्य सरकार की मंषा के अनुरूप अधिकारी कार्य कर जनता की आकांक्षाओं पर खरें उतरेंगें एंव ग्रामीण जनता को इन षिविरों में राहत प्रदान करेंगें।

समस्याआंे का होगा निराकरण

उन्होंनें ग्राम पंचायत अमरसागर की सरपंच सुश्री लता माली द्वारा बताई गई मीठे पानी की मांग, पंचायत में सीनियर सैकण्डरी स्कूल, ग्राम पंचायत में हो रहें अतिक्रमण के मामलें में जिला कलक्टर को कहा कि वे पेयजल विभाग से स्कीम बनवाकर अमरसागर में मीठे पानी की आपूर्ति करावें, अतिक्रमण हटानें की कार्यवाही करें। उन्होंने विष्वास दिलाया कि राज्य सरकार स्तर पर सीनियर सैकण्डरी स्कूल के लिए भी प्रयास किए जाएगें। उन्होंनंे ग्रामीणों से आहवान् किया कि वे पंचायत में न तों अतिक्रमण करें एवं न हीं अतिक्रमण होने दें।

ग्रामीणजन अधिक से अधिक रखें समस्याएं

प्रभारी सचिव श्री सुबीर कुमार ने कहा कि अमरसागर पंचायत से इस पुनीत कार्य की शुरूआत हुई है जिसमें अवष्य ही सफलता मिलेगी। उन्होंनें ग्रामीणों से कहा कि वे अपने लम्बित प्रकरणों का इन पंचायत षिविरों में निराकरण करावें। उन्होंनें अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इन षिविरों में अपने विभाग की एक भी समस्या को बाकी नहीं रहने दें एवं हर व्यक्ति की समस्या को सुनकर उसका निदान कर उन्हें राहत दें। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वे सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की पात्र लोगों को जानकारी देकर इन षिविरों में लाभान्वित करावें। उन्होंने इन षिविरों में श्रमिकों के पंजीयन करने के निर्देष दिए एंव बताया कि श्रम कल्याण विभाग द्वारा ढेरों योजनाएं श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित हो रही है उसका भी पूरा लाभ उठावें। उन्होंनें प्रत्येक शुक्रवार को दो ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वालें षिविरों की तिथि से पूर्व समाचार-पत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देष दिए।

योजनाओं का पात्र व्यक्ति को दें लाभ

पोकरण विधायक श्री राठौड ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्मवाद एवं राष्ट्रवाद का वर्तान्त सुनातें हुए कहा कि उनकी परिकल्पना यह थी कि समाज के अन्तिम व्यक्ति को योजना का लाभ पंहुचाकर उसका उत्थान करना है। उन्होंनें कहा कि राज्य सरकार ने भी इसी परिकल्पना को साकार करने के लिए पंचायत षिविरों की शुरूआत की है उससे ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। उन्होंनें कहा कि व्यक्ति को कर्म का भाव रखते हुए आगे बढना है। उन्होंनें अधिकारियों को कहा कि वे मानवता का भाव रखते हुए इन षिविरों में लोगों के दुख दर्द सुनें एवं उनका निराकरण करें तभी ये षिविर सफल होगंे। उन्हांेंनें राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं की जानकारी दी एवं बताया कि यह सरकार हर गरीब के घर में रोषनी पंहुचाएगी।

मौके पर करें समस्या का निराकरण

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि यह अवसर ग्रामीणों के घर बैठे गंगा आई के समान है एवं विभागीय अधिकारी उनके बीच पंचायत मुख्यालय पर बैठकर उनकी समस्याओं को सुनेगंे एवं उसका निदान करेंगंे। उन्होंनें अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे षिविरों में अधिक से अधिक समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने की कार्यवाही करें।

विकास की कडी बनें षिविर

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि इन षिविरों की सार्थकता तभी सिद्व होगी जब ग्रामीण जागरूक रहकर अपनी समस्याओं को रखेंगें एवं उसका निराकरण कराएगंे। उन्होंनें आषा जताई कि ये षिविर ग्राम व ढाणियों की विकास की अहम् कडी बनें एवं लोगों को पूरी राहत मिलें।

अतिक्रमण हटाने में देगें सहयोग

नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह ने पंचायत षिविरों के शुरूआत की इस अनूठी पहल के लिए सरकार की तारीफ की एवं कहा कि इससे ग्रामीणा जनता को अवष्य ही लाभ मिलेगा। उन्होंनें अमरसागर पंचायत में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर विकास न्यास के और से भी पूरा सहयोग देनें का विष्वास दिलाया वहीं बताया कि अमरसागर में शीघ्र ही न्यास आवासीय योजना चालू कर रहीं है।

प्रधान जैसलमेर समिति अमरदीन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में समस्याएं भरपूर है एवं इन षिविरों के माध्यम से अधिकारी उनका निस्तारण कर लोगों को लाभान्वित करें तभी इन षिविरों की उपादेयता सिद्व होगी।

षिविर में ये होगें कार्य

मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री चारण ने पंचायत षिविरों में पंचायतीराज विभाग द्वारा किए जाने वालें कार्याे के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इसमें चिकित्सा एंव स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता , खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जलदाय, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के संबंध में कार्य किए जाएगें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज के साथ ही इन विभागों से संबंधित जो भी समस्या हो उनकों षिविर में रखकर उसका निस्तारण करावें।

सरंपच अमरसागर सुश्री लता माली ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पंचायत षिविरों के आयोजन की अच्छी शुरूआत है इससें लोगों की समस्याएं अवष्य ही निस्तारित होगी। उन्होंनें अमरसागर व मूलसागर में मीठे पानी की आपूर्ति करानें, पंचायत मुख्यालय पर सीनियर सैकण्डरी स्कूल खोलनें, ग्राम पंचायत में अतिक्रमण हटाने व बालिका विद्यालय को क्रमोंन्त करने की आवष्यकता जताई।

प्रभारी मंत्री एवं अन्य अतिथियांे ने प्रारम्भ में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर व माल्यापर्ण कर पंचायत षिविर की शुरूआत की। समारोह के दौरान सरपंच लता माली, पूर्व सरपंच देवकाराम माली, उपसरपंच श्रीमती नेनू देवी, वार्डपंच श्रीमती लक्ष्मीदेवी, ग्राम के भगवान सिंह परिहार, दीनदयाल, छोलाराम, माणकचन्द, हाबूर सरपंच श्रीमती राजबाला, अनिल भाटी ने अतिथियों का स्वागत किया। अन्त में विकास अधिकारी धनदान देथा ने आभार जताया। षिविर में उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु, आरएएस प्रषिक्षु एवं विकास अधिकारी श्रीमती कंचन राठौड, तहसीलदार पुखराज भार्गव, समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान के साथ ही विभागीय अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीण पुरूष एवं महिला उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार आनन्द जगाणी ने किया।

षिविर में विभिन्न विभागों द्वारा काउण्टर लगाए जाकर ग्रामीणों की समस्याओं के प्रार्थना-पत्र लिए जा रहे थे एवं उनका निस्तारण किया जा रहा था।

----000----

प्रभारी मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने किया पौधारोपण

जैसलमेर, 14 अक्टूबर। ग्राम पंचायत अमरसागर में आयोजित जिला स्तरीय पंचायत षिविर के दौरान प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी के साथ ही प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव गृह श्री सुबीर कुमार, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधार अमरदीन, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, सरपंच अमरसागर सुश्री लता माली ने पंचायत परिसर में पौधारोपण किया। प्रभारी मंत्री ने नीम का पौधा लगाया वहीं अन्य अतिथियों नें शीषम, गुलमोहर व नीम के पौधें लगाएं। प्रभारी मंत्री ने सरपंच को कहा कि वे इन पौधों की पूरी रखवाली करंे ताकि वे वटवृक्ष का रूप ले सकें।

----000----

प्रभारी मंत्री ने ओडीएफ पंचायतों के सरपंचों को किया सम्मानित

जैसलमेर, 14 अक्टूबर। प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी एवं प्रभारी सचिव श्री सुबीर कुमार, पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड के साथ ही अन्य अतिथियों ने स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के अन्तर्गत जिलें में चलाएं जा रहें स्वच्छता जागरूकता पखवाडा के अन्तर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाली एवं खुलें में शौच से मूक्त(ओडीएफ) हुई पंचायतों के सरपंचों को सम्मानित किया।

प्रभारी मंत्री श्री चैधरी एवं अन्य अतिथियों ने ग्राम पंचायत अमरसागर की सरपंच सुश्री लता माली, पिथला सरपंच हुकमसिंह, सरपंच बडौडागांव प्रेमाराम मेघवाल, बडाबाग चेतनराम भील, रूपसी आम्बसिंह, कणोद श्रीमती कुन्ता कंवर, चेलक श्रीमती धर्मकंवर, मोढा श्रीमती धापू कंवर, लखा श्रीमती गीता देवी, राघवा छगनलाल, रामा मोहनदान रतनू, हाबूर श्रीमती राजबाला, सिपला श्रीमती आषा कंवर, लवां श्रीमती गुड्डी पालीवाल, खेतालाई नाथुराम विष्नोई को स्वच्छता प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया।

----000----

प्रभारी मंत्री ने महानरेगा के तहत ग्रामीणों को दिए कार्य आदेष

जैसलमेर, 14 अक्टूबर। प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी ने अमरसागर पंचायत में आयोजित पंचायत षिविर के दौरान मुख्यमंत्री बजट घोषणा की पालना में महानरेगा के तहत मौैके पर ही स्वीकृत किए गए कार्यो के आदेष ग्रामीणों को प्रदान किए।

प्रभारी मंत्री ने अपना खेत-अपना काम के तहत लूणाराम को टांका निर्माण, पशुबाडा व धोरा निर्माण के 3 लाख रूपये स्वीकृति कार्य आदेष प्रदान किए। इसी प्रकार लीलीधर, पे्रमसिंह, श्रीमती देवी, भोपालसिंह, बालकिषन, सोहनसिंह को 69 हजार रूपये लागत के पशुबाडा निर्माण के स्वीकृति आदेष प्रदान किए।

पंचायत षिविर रहा लाभदायी

ग्राम पंचायत अमरसागर में आयोजित पंचायत षिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहा। मुख्य कार्यकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि षिविर में मौके पर ही 34 लाख 90 हजार रूपये लागत के 15 कार्य स्वीकृत किए जाकर लोगों को राहत दी गई है।

----000----

जैसलमेर,चिकित्सा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का करें प्रभावी क्रियान्वयन-जिला कलक्टर


जैसलमेर,चिकित्सा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का करें प्रभावी क्रियान्वयन-जिला कलक्टर

चिकित्सा अधिकारी आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से करें लाभान्वित,

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित


जैसलमेर, 14 अक्टूबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे चिकित्सा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों टीकाकरण,परिवार कल्याण, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजनाओं,मुख्यमंत्री राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कर आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने जिलें के अस्पतालों की साफ-सफाई पर विषेष ध्यान देनें के निर्देष दिए। उन्होंनंे विभागीय कार्यक्रमांे का सफल क्रियान्वयन कर समय पर रिपोर्टिग प्रेषित करने के निर्देष दिए। चिकित्सा अधिकारी विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें।

जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.जे.आर.पंवार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डाॅ.आर.पी.गर्ग, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डाॅ.मुरलीधर सोनी, प्रभारी जिला औषधि भण्डार डाॅ.बी.एल.बुनकर, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डाॅ.बी.के.बारूपाल, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाष चैधरी, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग स्नेहलता चैहान, आयुक्त नगरपरिषद एस.के.चावडा, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी मनोहरलाल देवपाल एवं जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रांे के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्व करें आवष्यक कार्यवाही

जिला कलक्टर शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों को अपने क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्व आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना सुनिष्चित करानें के निर्देष दिए। उन्होंनें महिला एंव बाल विकास विभाग एवं षिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालय एवं आंगनवाडी केन्द्रांे पर आयरन फोलिकएसिड गोलियों वितरण की रिपोर्टिंग प्रतिमाह चिकित्सा विभाग को उपलब्ध करानें के निर्देष दिए।

एक अंक में जिले की रेकिंग लावें

जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम, एफबीएनसी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, प्रसूति नियोजन दिवस,टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह जिला रेटिंग में 24-25 से नीचे की रेकिंग में है जो बहुत ही चिन्तनीय बात है। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सभी योजनाओं में एक अंक में जिले को रेकिंग श्रेणी में लाएगंे। उन्होंनें प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, डिलीवरी पोईन्टों पर रिक्त एएनएम के पद को शीघ्र भरें जाने की कार्यवाही करनें के निर्देष दिए।

मौसमी बीमारियों के रोकथाम के करें प्रयास

उन्होंनंे समस्त चिकित्सा अधिकारियांे को जिम्मेदारी पूर्वक विभागीय निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने तथा मौसमी बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए विषेष सावधानी बरतनें तथा एन्टीलार्वा एक्टीविटी करवानें के निर्देष दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, सुरक्षित मातृत्व दिवस व प्रसूति नियोजन दिवसों का सफल आयोजन करने के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए।

मोबाईल मेडिकल यूनिट की प्रभावी माॅनेटरिंग करें

जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में कार्यरत मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा आयोजित किए जाने वालें स्वास्थ्य केम्पों की मासिक कार्य योजना समस्त चिकित्सा अधिकारियों को उपलब्ध करानें तथा दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों को मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करनें के निर्देष दिए। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र लाभार्थियों को योजना अन्तर्गत केसलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने तथा आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गुणवता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देष दिए।

समय पर करें भुगतान

जिला कलक्टर शर्मा ने जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अन्तर्गत पात्र समस्त लाभार्थियों को प्रोत्साहन राषि का समय पर भुगतान करने के निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर को शहरी क्षेत्र में तथा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सांकडा को पोकरण में फोगिंग कराने के निर्देष दिए। उन्होंने ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फील्ड क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों का अधिक से अधिक भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करेगें एवं जहां पर कमी पाई जाती है उसमें सुधार लाने की कार्यवाही करेगें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.नायक ने बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति पर प्रकाष डाला एवं जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को टीम भावना से कार्य कर चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के निर्देष दिए। जिला कार्यक्रम पं्रबंधक एनएचएम आषीष खण्डेलवाल द्वारा जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम, एफबीएनसी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, प्रसूति नियोजन दिवस की प्रगति रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

----000----

बाड़मेर, कल्याणकारी योजनाआंे का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंःठाकुर

बाड़मेर, कल्याणकारी योजनाआंे का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंःठाकुर
- शिविरांे मंे अधिकाधिक कार्यो का मौके पर निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश।
 




बाड़मेर, 14 अक्टूबर। पं.दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे के जरिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। शिविरों मंे आमजन को विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए। ताकि अधिकाधिक लोग इन योजनाआंे से लाभांवित हो सके। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने शुक्रवार को बायतू एवं बाड़मेर पंचायत समिति मंे पं.दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरांे के अवलोकन के दौरान यह बात कही।
प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी शिविरों में स्वयं उपस्थित होकर अपने विभागीय व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की स्वीकृतियां मौके पर जारी करने के साथ-साथ अन्य कार्यों का पंचायत स्तर पर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें इन शिविरों में आमजन के साथ-साथ अधिकाधिक जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने शुक्रवार को बायतू पंचायत समिति की बायतू भीमजी एवं नगोणी धतरवालांे की ढाणी तथा बाड़मेर पंचायत समिति की बाड़मेर आगोर एवं बाड़मेर ग्रामीण ग्राम पंचायत के लिए आयोजित शिविरांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे से शिविरों मंे संपादित किए गए कार्याें की जानकारी ली। उन्हांेने लाभार्थियांे से शिविरांे के दौरान हुए कार्याें के बारे मंे पूछा। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शिविरांे मंे आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित कर जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करने की बात कही। उन्हांेने कहा कि आमजन को संबंधित ग्राम पंचायतांे मंे आयोजित होने वाले शिविरांे के बारे मंे भी आयोजन तिथि से पहले अवगत कराया जाए। ताकि शिविरांे मंे अधिकाधिक लोग पहुंच सके। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने शिविरांे के दौरान निपटाए जाने वाले कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
शिविरांे मंे निष्पादित होने वाले कार्यः पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों में पंचायती राज विभाग की ओर विभाग की समस्ता योजना की समीक्षा एवं रिकार्ड का अद्यतन, 14वें वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग पंचम के क्रियान्वयन संबंधी कार्य, ऑनलाईन मोनिटरिंग की समीक्षा, स्वच्छ भारत मिशन, गांवों में नियमित साफ-सफाई व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टे जारी करने, जनता जल योजना एवं अन्य पेयजल स्त्रोतो की समीक्षा, हैण्डपम्प रख रखाव, एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा, ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत महात्मा गांधी नरेगा योजना, समस्त आवासीय योजनाओं, ग्रामीण विकास विभाग की विकासोन्मुखी योजनाओं, राज्स्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद संबंधी कार्यो का निष्पादन किया जा रहा है। इसी तरह चिकित्सा विभाग बी.एस.बी.वाई, जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, किशोरियों को निःशुल्क सेनीटरी नैपकिन का वितरण, महिला एवं बाल विकास द्वारा राज श्री योजना, पूरक पोषाहार योजना, आंगनबाडी केन्द्रों पर खिलौना बैंक एवं पुस्तक बैंक, राजस्व विभाग द्वारा राजस्व अभिलेखों में शुद्धिकरण, डिक्री निष्पादन, रास्ता संबंधी विवाद, पत्थर गढ़ी, नामान्तरणकरण, सीमाज्ञान, राजस्व अभिलेखों की प्रतियॉ उपलब्ध कराने, वन विभाग ग्राम पंचायत मुख्यालय पर न्यूनतम 10 पौधों का पौधारोपण करने, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत किये गये पौधारोपण का भौतिक सत्यापन एवं संरक्षा करना, आयोजना विभाग भामाशाह योजना के अन्तर्गत डी.बी.टी., छात्रवृत्रि, पेंशन, राशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री जनधन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना संबधी कार्यो का निस्तारण किया जा रहा है। इसके अलावा श्रम विभाग निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना, निर्माण शिक्षा एवं कौशल विकास योजना, निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना, निर्माण श्रमिक जीवन और भविष्य सुरक्षा योजना, शुभ शक्ति योजना, प्रसूति सहायता योजना, टूल किट सहायता योजना, दुर्घटना मे मृत्यु या चोट लगने पर लाभ देने की योजना, सिलिकोसिस प्रभावित योजना संबंधी कार्य तथा आई.टी.आई. की गतिविधियों एवं आर.एस.एल.डी.सी. के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा ,कृषि विभाग कृषक साथी योजना, किसान कलेवा योजना, प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर्स सिंचाई कार्यक्रम, पशुपालन विभाग पशु धन निःशुल्क दवाई योजना, भामाशाह पशु बीमा योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग वृद्ध, विधवा, निःशक्तजन पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, पालनहार योजना, अर्न्तजातीय विवाह योजना, सम्बल ग्राम विकास योजना, अनुप्रति योजना, देवनारायण योजना, खाद्य विभाग एन.एफ.एस.ए. लाभार्थियों का सत्यापन एवं सूची जारी करने, पी.ओ.एस. मशीन से खाद्यान्न वितरण, अन्नपूर्णा भण्डार योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से संबंधित कार्य संपादित किए जा रहे है।
प्रभारी सचिव ने किया बाड़मेर आगोर में शिविर का निरीक्षण
बाड़मेर, 14 अक्टूबर। प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को जिले की बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बाड़मेर आगोर मंे आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर का निरीक्षण किया। उन्हांेने प्रत्येक विभाग की स्टाल का अवलोकन करते हुए प्राप्त, निस्तारित एवं बकाया प्रकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश दिए।
जिला प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण कर किया जाए ताकि ग्रामीणांे को राहत मिल सके। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, भामाशाह कार्ड ,कृषि, उद्यान, पशुपालन, पंचायती राज, श्रम कल्याण, रसद,राजस्व,चिकित्सा,आयुर्वेद सहित सभी विभागों की स्टालों पर जा कर समीक्षा की तथा मौके पर ही समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने शिविर में किए जा रहे कार्यो एवं समस्याओं के समाधान के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ठाकुर ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में लगने वाले शिविरों का लाभ उठाने के लिए सजग रहें और जागरुकता के साथ आगे आएं। उन्हांेने ग्रामीणांे को बैकिंग बीमा योजनाआंे से लाभांवित करवाने तथा आईसीआईसी बैंक की ओर से खाताधारकांे को पास बुक अथवा एसएमएस के जरिए भुगतान लेन-देन संबंधित सूचना भिजवाने के निर्देश दिए। बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत मंे प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने पौधारोपण किया। इस दौरान उपवन संरक्षक लक्ष्मणलाल, धीराराम, सरपंच शेभूंसिह समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

झालावाड़ प. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का हुआ शुभारंभ

झालावाड़ प. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का हुआ शुभारंभ
 


झालावाड़ 14 अक्टूबर। जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री जे.सी. मोहन्ती ने शुक्रवार को पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत बडोदिया एवं पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत ठिकरिया में आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों में पहुंचकर विधिवत शुभारंभ कर अवलोकन किया।
जिले के प्रभारी सचिव ने ग्राम पंचायत बड़ोदिया में आयोजित शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभागों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन के बीच पहुंचकर दें ताकि अधिकाधिक ग्रामीणजन लाभान्वित हो सके।
प्रभारी सचिव ने कहा कि शिविरों में आगामी योजना को भी मूर्तरूप दिया जाना चाहिए। उन्होंने शिविरों में आने वाले वृद्ध पेंशनर्स, वृद्ध महिलाओं, नवजात शिशु आदि की स्वास्थ्य जांच आवश्यक रूप कर शिविर प्रभारी एवं एलएस को सभी वृद्धों की जांच होने के सम्बन्ध में प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिये।
मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के आमजन की समस्याओं के समाधान एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणजन इन शिविरों में पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि नरेगा योजना में काम करने वाले श्रमिक 90 दिन पूरे होते ही ग्राम सेवक के पास जाकर श्रम पंजीयन करायें और 85 रुपये देकर श्रम कार्ड बनवाये। उन्होंने बताया कि श्रम कार्ड डायरी असीमित लाभ देती है यह डायरी बीपीएल में नाम जुड़ाने से भी ज्यादा फायदेमंद है।
पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत ठिकरिया में आयोजित पंचायत शिविर में प्रभारी सचिव द्वारा विभागवार समीक्षा की गई। शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा 25 पशुओं का बीमा किया गया, चिकित्सा विभाग द्वारा 132 लाभार्थियों की जांच व इलाज किया, आयुर्वेद विभाग ने 47 व्यक्तियों को लाभान्वित किया, पेंशन विभाग द्वारा 66 लाभार्थियों को 70 हजार रुपये वितरित किये गये। सभी विभागों द्वारा लगभग 400 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया। साथ ही विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई। सुनवाई के दौरान 88 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 40 का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा जिले की ग्राम पंचायत रटलाई, धतुरिया, आवर, अमृतखेड़ी, डूंगरगांव, लायफल, ढाबलाभोज एवं देवरी, लुहारिया, टोडरीमीरा, गुराड़ियाकला, पचोला, बिशनखेड़ी, धरोनिया में भी शिविरों का आयोजन कर आमजन को लाभान्वित किया गया।
बड़ोदिया शिविर में झालरापाटन प्रधान श्रीमती भारती नागर, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, सरपंच विद्यादेवी, पूर्व सरपंच रामनारायण पाटीदार तथा ठिकरिया शिविर में उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया, विकास अधिकारी कैलाश चन्द मीणा, पूर्व प्रधान गोविन्द रानीपुरिया, सरपंच धनश्याम लोधा राकेश भील सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।


---00---
सरस डबल टोण्ड 200 एमएल दूध की पैकिंग 15 अक्टूबर से शुरू
झालावाड़ 14 अक्टूबर। झालावाड़-बारां जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रबंध संचालक राकेश शर्मा ने बताया कि झालावाड़ डेयरी द्वारा 15 अक्टूबर को सांयकाल से सरस डबल टोण्ड 200 एमएल दूध की पैकिंग शुरू की जा रही है। जिसका विक्रय मूल्य 35 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से 7 रुपये प्रति पैक रखा गया है। वर्तमान में झालावाड़ डेयरी द्वारा सरस गोल्ड 1 लीटर, आधा लीटर, सरस स्टेण्डर्ड 1 लीटर, सरस टोण्ड मिल्क 1 लीटर, आधा लीटर, 200 एमएम एवं सरस डबल टोण्ड आधा लीटर पैक में उपलब्ध करवाया जा रहा है। शीघ्र ही झालावाड़ डेयरी द्वारा 1 लीटर घी की पैकिंग का कार्य भी शुरू किया जायेगा।
---00---
ऋण आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर
झालावाड़ 14 अक्टूबर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अब्दुल वहाब खान ने बताया कि वर्ष 2016-17 में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत ऋण आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2016 है। इसके बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जावेंगे। इच्छुक व्यक्ति अन्तिम तिथि से पूर्व अपने आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करा सकते हैं।
---00---