शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016

जैसलमेर,चिकित्सा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का करें प्रभावी क्रियान्वयन-जिला कलक्टर


जैसलमेर,चिकित्सा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का करें प्रभावी क्रियान्वयन-जिला कलक्टर

चिकित्सा अधिकारी आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से करें लाभान्वित,

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित


जैसलमेर, 14 अक्टूबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे चिकित्सा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों टीकाकरण,परिवार कल्याण, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजनाओं,मुख्यमंत्री राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कर आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने जिलें के अस्पतालों की साफ-सफाई पर विषेष ध्यान देनें के निर्देष दिए। उन्होंनंे विभागीय कार्यक्रमांे का सफल क्रियान्वयन कर समय पर रिपोर्टिग प्रेषित करने के निर्देष दिए। चिकित्सा अधिकारी विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें।

जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.जे.आर.पंवार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डाॅ.आर.पी.गर्ग, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डाॅ.मुरलीधर सोनी, प्रभारी जिला औषधि भण्डार डाॅ.बी.एल.बुनकर, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डाॅ.बी.के.बारूपाल, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाष चैधरी, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग स्नेहलता चैहान, आयुक्त नगरपरिषद एस.के.चावडा, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी मनोहरलाल देवपाल एवं जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रांे के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्व करें आवष्यक कार्यवाही

जिला कलक्टर शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों को अपने क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्व आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना सुनिष्चित करानें के निर्देष दिए। उन्होंनें महिला एंव बाल विकास विभाग एवं षिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालय एवं आंगनवाडी केन्द्रांे पर आयरन फोलिकएसिड गोलियों वितरण की रिपोर्टिंग प्रतिमाह चिकित्सा विभाग को उपलब्ध करानें के निर्देष दिए।

एक अंक में जिले की रेकिंग लावें

जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम, एफबीएनसी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, प्रसूति नियोजन दिवस,टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह जिला रेटिंग में 24-25 से नीचे की रेकिंग में है जो बहुत ही चिन्तनीय बात है। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सभी योजनाओं में एक अंक में जिले को रेकिंग श्रेणी में लाएगंे। उन्होंनें प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, डिलीवरी पोईन्टों पर रिक्त एएनएम के पद को शीघ्र भरें जाने की कार्यवाही करनें के निर्देष दिए।

मौसमी बीमारियों के रोकथाम के करें प्रयास

उन्होंनंे समस्त चिकित्सा अधिकारियांे को जिम्मेदारी पूर्वक विभागीय निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने तथा मौसमी बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए विषेष सावधानी बरतनें तथा एन्टीलार्वा एक्टीविटी करवानें के निर्देष दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, सुरक्षित मातृत्व दिवस व प्रसूति नियोजन दिवसों का सफल आयोजन करने के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए।

मोबाईल मेडिकल यूनिट की प्रभावी माॅनेटरिंग करें

जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में कार्यरत मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा आयोजित किए जाने वालें स्वास्थ्य केम्पों की मासिक कार्य योजना समस्त चिकित्सा अधिकारियों को उपलब्ध करानें तथा दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों को मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करनें के निर्देष दिए। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र लाभार्थियों को योजना अन्तर्गत केसलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने तथा आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गुणवता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देष दिए।

समय पर करें भुगतान

जिला कलक्टर शर्मा ने जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अन्तर्गत पात्र समस्त लाभार्थियों को प्रोत्साहन राषि का समय पर भुगतान करने के निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर को शहरी क्षेत्र में तथा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सांकडा को पोकरण में फोगिंग कराने के निर्देष दिए। उन्होंने ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फील्ड क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों का अधिक से अधिक भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करेगें एवं जहां पर कमी पाई जाती है उसमें सुधार लाने की कार्यवाही करेगें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.नायक ने बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति पर प्रकाष डाला एवं जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को टीम भावना से कार्य कर चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के निर्देष दिए। जिला कार्यक्रम पं्रबंधक एनएचएम आषीष खण्डेलवाल द्वारा जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम, एफबीएनसी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, प्रसूति नियोजन दिवस की प्रगति रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें