शनिवार, 8 अक्टूबर 2016

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जैसलमेर से रवाना मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने दी विदाई़

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जैसलमेर से रवाना

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने दी विदाई़



जैसलमेर, 8 अक्टूबर। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय दौरे के पश्चात् शनिवार प्रातः जैसलमेर एयरपोर्ट से रवाना हुए। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने उन्हें विदाई दी। इसके बाद श्रीमती राजे ने भी जैसलमेर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान किया। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू भी उनके साथ रवाना हुए।

इस अवसर पर राज्य के गृह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया, राजस्व एवं उपनिवेशन तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी, बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जैसलमेर विधायक श्री छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक श्री शैतान सिंह राठौड़, नगर परिषद जैसलमेर सभापति श्रीमती कविता खत्री, यूआईटी अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, जुगल किशोर व्यास, महानिदेशक पुलिस श्री मनोज भट्ट, प्रमुख शासन सचिव गृह श्री दीपक उप्रेती, संभागीय आयुक्त श्री रतन लाहौटी, पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर श्री हवासिंह घुमारिया, महानिरीक्षक सीसुब डाॅ. बी. आर. मेघवाल, जिला कलक्टर श्री मातादीन शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव, एयर कमांडर डी. वेदांजना सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

--000----

केन्‍द्रीय गृह मंत्री ने आज बाड़मेर में मुनाबाओ बीओपी का दौरा किया



केन्‍द्रीय गृह मंत्री ने आज बाड़मेर में मुनाबाओ बीओपी का दौरा किया



केन्‍द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने राजस्‍थान में भारत-पाकिस्‍तान सीमा (आईपीबी) के अपने दौरे के दूसरे दिन आज बाड़मेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मुनाबाओ बोर्डर आउट पोस्‍ट (बीओपी) का दौरा किया।

केन्‍द्रीय गृह मंत्री ने बीएसएफ के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत कभी भी किसी पर आक्रमण नहीं करता और हमारा इरादा दूसरों की जमीन पर कब्‍जा करने का नहीं है। हमारी विरासत ‘वसुधैव कुटुम्‍बकम’ में है, जिसका अर्थ होता है ‘पूरा विश्‍व एक परिवार है’। श्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हम पहले गोली नहीं चलाते, लेकिन अगर हम पर हमला किया जाए, तो इसके जवाब में ट्रिगर दबाने के बाद हम गोलियों की संख्‍या नहीं गिनते।

केन्‍द्रीय गृह मंत्री ने बेहद प्रतिकूल तापमान एवं जटिल रेगिस्‍तानी क्षेत्र के बावजूद बीएसएफ जवानों के हौसलों की सराहना करते हुए कहा कि उन्‍हें भरोसा दिया कि सरकार सीमा के बुनियादी ढांचे और उनकी सेवा की स्थितियों को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास करेगी। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ स्‍थानों पर ध्‍वस्‍त सीमा बाड़ों को तत्‍काल दुरूस्‍त किया जाएगा और समय-समय पर उनकी निगरानी एवं मरम्‍मत की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि बेहतर सीमा पहरेदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए फ्लड लाइटिंग एवं सीमा बाड़ों के साथ-साथ एक समानांतर सड़क का भी निर्माण किया जाएगा। इस पर विचार करते हुए कि कुछ बीओपी के पास समुचित टेलीफोन कनेक्टिविटी नहीं है। उन्‍होंने कहा कि सीमा के करीब अधिक मोबाइल टॉवरों की मंजूरी के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जाएगा एवं इस बीच बीओपी में अधिक सैटेलाइट फोन भी उपलब्‍ध कराए जाएंगे।

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय बुलेटप्रूफ जैकेटों की कमी की समस्‍या को दूर करेगा और साथ ही हल्‍के बुलेटप्रूफ जैकेटों को प्राप्‍त करने पर विचार करेगा। उन्‍होंने कुछ बीओपी में पीने के पानी की सुविधा की कमी पर भी चिंता जताई और कहा कि सभी बीओपी को नलों से पीने के पानी की आपूर्ति उपलब्‍ध कराने की व्‍यवर्हायता पर एक सर्वे कराया जाएगा।

केन्‍द्रीय गृह मंत्री ने शिविर सुरक्षा पर बोलते हुए कहा कि सुरक्षा दीवारों एवं बटालियन मुख्‍यालयों तथा बीओपी के क्षेत्र में रिंग बांधों के निर्माण के बीएसएफ के प्रस्‍ताव की जांच की जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि मैं आपका नमन करता हूं और देश की सेवा करने के आपके जज्‍बे का सम्‍मान करता हूं। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी भारतीयो के दिलों में बीएसएफ का एक विशेष स्‍थान है।

उर्स से पहले कायड विश्रामस्थली पर सुधरेगी व्यवस्थाएं

उर्स से पहले कायड विश्रामस्थली पर सुधरेगी व्यवस्थाएं
जिला कलक्टर ने प्रशासन की टीम के साथ किया विश्रामस्थली का दौरा

 



नमाज के लिए बनेगा नया प्लेटफार्म, पेयजल और सफाई की होगी माकूल व्यवस्था,
अजमेर 8 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज प्रशासन के अधिकारियों के साथ कायड़ विश्राम स्थली का दौराकर मिनी उर्स की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सफाई एवं पेयजल आपूर्ति की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। आगामी वर्ष में आयोजित होने वाले सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स से पहले विश्राम स्थली पर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएगी। विश्राम स्थली पर नमाज के लिए नया प्लेटफार्म बनेगा जिस पर शेड भी तैयार कराया जाएगा। यहां पानी, बिजली, छाया और सफाई की व्यवस्थाएं भी समय रहते पूरी कर ली जाएगी।
जिला कलक्टर ने आज दोपहर दरगाह कमेटी, अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जलदाय विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ विश्राम स्थली का दौरा किया। उन्होंने दरगाह कमेटी एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए कि आगामी वर्ष में आयोजित होने वाले ख्वाजा साहब के सालाना उर्स से पूर्व विभिन्न व्यवस्थाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। विश्राम स्थली पर जायरीन के नमाज पढ़ने के लिए एक अलग प्लेटफार्म तैयार करवाया जाएगा। दरगाह कमेटी और एडीए मिलकर नये प्लेटफार्म पर शेड लगाने का खर्च वहन करेंगे।
उन्होंने विश्राम स्थली पर सफाई के लिए दरगाह कमेटी, एडीए और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसे में समन्वयक स्थापित कर कार्य करें। विश्राम स्थली पर पूरे देश के जायरीन आते है। उन्हें किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
जिला कलक्टर ने पेयजल संबंधी व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने जायरीन को पीने के पानी के लिए लगायी गई टंकी में से खुद पानी लेकर पिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिनी उर्स और सालाना उर्स में पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। यहां पानी की टंकियों की नियमित अतराल से सफाई हो। जायरीन की संख्या को देखते हुए यहां पानी की अतिरिक्त टंकियां लगायी जाए। टैंकर से भी जलापूर्ति की जाए।
उन्होंने कहा कि अगले साल उर्स गर्मी के मौसम में रहेगा । ऐसे में विश्राम स्थली पर छाया की पर्याप्त व्यवस्था हों। पिछले उर्स की तरह पर्याप्त टेंट आदि लगाए जाएं। जायरीन की सुरक्षा और यातायात पर नियत्रांण के लिए पुलिस की भी पर्याप्त व्यवस्था भी रखी जाएगी।
इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती विनिता श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविन्द सेंगवा, नगर निगम के उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, दरगाह कमेटी सहायक नाजिम डाॅ. मोहम्मद आदिल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


जिला कलक्टर ने लिया पुष्कर मेला क्षेत्रा का जायजा
अम्बेडकर उद्यान से मेला मैदान रहेगा नो वेंडिंग जोन

अजमेर 8 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला क्षेत्रा की व्यवस्थाओं के लिए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने शनिवार को पुष्कर का दौरा किया तथा मेला मैदान, मेला क्षेत्रा तथा पुष्कर सरोवर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पुष्कर नगर पालिका का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए । मेला क्षेत्रा में खुली सीवरेज लाइन के स्थान पर अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा पाइप लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पुष्कर मेले के दौरान तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों को माकूल व्यवस्थाओं के साथ सुविधाजनक वातावरण मिलेगा। इसके लिए अम्बेडकर उद्यान से मेला मैदान तक के क्षेत्रा को नो वेंडिंग जोन के रूप रखा जाएगा। तीर्थ यात्रियों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए ठेलों तथा दुकानों के साथ साथ समस्त प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियां प्रतिबन्धित रहेगी। इस क्षेत्रा में दुकान अथवा ठेला लगाकर आवागमन बाधित करने वालों के साथ प्रारम्भिक तौर पर समझाईश की जाएगी। इसके उपरान्त भी नही मानने पर सामान को जप्त किया जाएगा। क्षेत्रा को नो वेंडिंग जोन सुनिश्चित करने के लिए उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में एक दल का गठन किया गया। इस दल में पुलिस, प्रशासन, नगर पालिका तथा तहसील के अधिकारियों को शामिल किया गया है। इस दल द्वारा नियमित रूप से इस मार्ग की पेट्रोलिंग की जाएगी तथा संबंधित को तुरन्त हटाकर अन्य स्थान पर भेजा जाएगा। इसमें सहयोग नही करने वाले व्यक्तियों का सामान जप्त कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
रैम्प पर होगी प्रतियोगिताएं
पुष्कर पशु मेले के दौरान सम्पन्न होने वाली विभिन्न व्यक्तिगत तथा प्रदर्शन से जुड़ी हुई प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए विशेष रैम्प बनाया जाएगा। यह रेम्प जमीन ने लगभग ढाई फुट ऊंचाई पर होने के कारण दर्शक प्रतियोगिताओं का भरपूर आनन्द ले सकेंगे। इसी प्रकार प्रतियोगिताओं को ऊचांई से देखने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एक एलिवेटेड प्लेटफाॅर्म बनाया जाएगा। इसमें खडे होकर प्रतियोगिताओं को नजदीक से देखा जा सकेंगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकेगे स्क्रीन पर
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पूरे मेला मैदान में दिखवाने के लिए स्क्रीन की व्यवस्था की जाएगी। मेला मैदान में विभिन्न स्थानों पर चार बड़ी स्क्रीन लगायी जाएगी। मुख्य मंच पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्क्रीन पर लाइव दिखाया जाएगा। इससे दर्शक कार्यक्रम को नजदीक से देखने का आनन्द ले पाएगे। यह स्क्रीन सूर्य के प्रकाश मंे भी साफ दिखाने वाली होगी। दिन को स्क्रीनों पर प्रमोशनल फिल्में प्रदर्शित की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रवेश निशुल्क रहेगा।




मेला मैदान में बनेगा कैफेटेरिया
श्री गोयल ने कहा कि मेला मैदान में दर्शकों एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए कैफेटेरिया बनाया जाएगा। यहां से पेयजल, चाय, काॅफी तथा अन्य खाने पीने की सामग्री उपलब्ध करवायी जाएगी।
पर्यटक निर्धारित राशि प्रदान कर सामग्री खरीद सकेंगे।
पुष्कर सरोवर में बीसलपुर का पानी डालने के लिए मिली अनुमति
श्री गोयल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पुष्कर के साथ जुड़ी भावनाओं को देखते हुए बीसलपुर परियोजना का पानी पुष्कर सरोवर में डालने के लिए अनुमति प्रदान की गई है। इससे पेयजल सप्लाई में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नही किया जाएगा। वर्तमान में स्थापित पेयजल परिवहन तंत्रा से पुष्कर सरोवर तक लगभग 500 मीटर की पाइप लाईन डलवायी जाएगी। यह कार्य प्राथमिकता के साथ आरम्भ करके अक्टूबर माह मंे ही सरोवर के कुण्डो में पानी डाला जाएगा। उन्होंने पुष्कर सरोवर का अवलोकन करने के पश्चात निर्देश दिए कि समस्त घाटों पर से अतिक्रमण हटाया जाए। विभिन्न स्थानो ंपर बने लेडिज चैजिंग रूम को खाली करवाकर साफ करके उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जाए। सरोवर के जल की सफाई के लिए पूर्व में स्थापित एरिएशन प्लान्ट को पुनः आरम्भ करवाने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
पुष्कर बनेगा बेसहारा जानवर मुक्त
उन्होंने कहा कि पुष्कर को बेसहारा जानवरों से मुक्त करवाने के लिए प्रयास किया जाएगा। शहर में घूमते सूअरों से निजात दिलाने के लिए लोक हित में उनके बाड़ों को नष्ट किया जाएगा तथा सूअरों को पकड़कर अन्यत्रा छोड़ा जाएगा। इसी प्रकार अन्य जानवरों को भी माकूल व्यवस्थाओं के साथ स्थानान्तरित किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भोलाराम, उपखण्ड अधिकारी श्री मनमोहन व्यास, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डाॅ. चन्द्रपाल सिंह, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक श्री संजय जौहरी, नगरपालिका आयुक्त सीता वर्मा सहित मेले से जुड़ी व्यवस्थाओं से संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रविवार को अजमेर में
अजमेर 8 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत रविवार 9 अक्टूबर को दोपहर साढ़े 12 बजे ऋषि उद्यान अजमेर पहुंचेंगे। वहां से दोपहर डेढ़ बजे सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। सर्किट हाउस से राज्यपाल अपरान्ह 2.45 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रभारी मंत्राी 13 अक्टूबर को लेगे केकड़ी में बैठक
अजमेर 8 अक्टूबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा अजमेर जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भडाणा 13 अक्टूबर को केकड़ी में बैठक लेंगे। श्री भडाणा के द्वारा पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम में संशोधन करते हुए 13 अक्टूबर को अजमेर तथा 15 अक्टूबर को केकड़ी में रखी गई बैठकों के स्थान पर एक ही बैठक 13 अक्टूबर को केकड़ी में आयोजित होगी। बैठक में जिले के विकास कार्यो की समीक्षा के साथ ही 14 अक्टूबर से आयोजित होने वाले पंचायत शिविरों की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।

बाड़मेर.सरहद पर राजनाथ, चप्पे-चप्पे पर जवानों का साथ

बाड़मेर.सरहद पर राजनाथ, चप्पे-चप्पे पर जवानों का साथ



सरहद पर सीमा सुरक्षा बल मुस्तैद है। जवान मुस्तैदी के साथ सरहद की हिफ जत में जुटे है। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को बाड़मेर में मुनाबाव सीमा चौकी पर जवानों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से यह बात कही।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह किसान अपनी जान लगाकर अपने खेत की हिफाजत करता है उसी तरह सीमा सुरक्षा बल के जवान भी देश की हिफाजत में जुटे है। एक दिवसीय दौरे पर मुनाबाव पहुंचे गृह मंत्री राजनाथसिंह ने सैनिक सम्मेलन के दौरान जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि सरहद पर सुरक्षा व्यवस्था संतोषप्रद है।

उन्होंने जवानों की समस्याएं जानने के साथ केन्द्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इससे पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को गार्ड आफ आनर दिया गया। केन्द्रीय गृह मंत्री सिंह ने मुनाबाव दौरे के दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था संबंधित जानकारी भी ली। इस दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुनाबाव में कॉन्फ्रेंस हाल के समीप पौधारोपण किया। केन्द्रीय गृह मंत्री सिंह जवानों के साथ बड़े खाने में शामिल हुए।

मुनाबाव में उन्होंने सैनिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए जवानों की हौसला अफ जाई की। इस दौरान केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू, राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया, सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के.के.शर्मा, बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक अजय कुमार तोमर, महानिरीक्षक पुलिस हवासिंह घुमरिया, उप महानिरीक्षक एम.पी.एस.भाटी, बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, बायतू विधायक कैलाश चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथसिंह के पश्चिमी सरहद स्थित हैलीपेड पर पहुंचने पर सीमा सुरक्षा बल एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

ये क्या कह गए गृहमंत्री... बोले 'आनंदपाल के भागने से यदि राजस्थान में शांति होती है तो अच्छा है'



जोधपुरये क्या कह गए गृहमंत्री... बोले 'आनंदपाल के भागने से यदि राजस्थान में शांति होती है तो अच्छा है'

प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का कहना है कि कुख्यात अपराधी आनंदपाल के भागने से अगर प्रदेश में शांति व्यवस्था बरकरार रहे तो यह प्रदेश वासियों के लिए अच्छा है। वैसे पुलिस अपना काम कर रही है और आनंदपाल को पकडऩे के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। इसमें जल्दी सफलता मिल जाएगी। उन्होंने कहा है कि आनंदपाल भले अभी तक नहीं पकड़ा गया हो लेकिन आनंदपाल के अन्य साथियों को पकड़ लिया गया है।

ये क्या कह गए गृहमंत्री... बोले 'आनंदपाल के भागने से यदि राजस्थान में शांति होती है तो अच्छा है'


एक सवाल के जवाब में कटारिया ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी जो भी संगठन के खिलाफ जाकर गतिविधियां करते हैं उसके बारे में निर्णय करना राष्ट्रीय संगठन का काम है। वे इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहते। केंद्र सरकार की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के विवाद मामले में कटारिया का कहना है कि यह देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे मामलों में भी राजनीति की जा रही है जबकि इंदिरा गांधी के समय भी इस तरीके का काम हुआ था। उस समय अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा को दुर्गा बताया था। सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर विवादित बयान देना सेना के मनोबल को घटाना है। सीमा पर खड़े सैनिक अच्छा काम करते हैं। उनकी पीठ थपथपाई जानी चाहिए। ऐसे मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए।




एक और सवाल के जवाब में कटारिया ने कहा कि केबिनेट स्तर की बैठक जोधपुर में होनी थी लेकिन किसी कारण वश उदयपुर में करना पड़ा और जब भी संभव होगा राज्य सरकार निर्णय करेगी कि अगली बैठक कहां करनी है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ जैसलमेर में हुई बैठक के बारे में कटारिया ने कहा कि राजस्थान की पाकिस्तान से लगती 1041 किलोमीटर लंबे बॉर्डर एरिया में सिर्फ 41 किलोमीटर में डबल फेंसिंग नहीं है। 2018 तक पूरे बॉर्डर एरिया को सील बंद कर दिया जाएगा। गृहमंत्री ने माना कि पुलिस व अन्य एजेंसियों में मैन पॉवर की कमी के कारण सीमा पर घुसपैठ बढ़ी है। इसका समाधान किया जाएगा और इस संबंध में केंद्र सरकार से बातचीत भी जारी है।

बाड़मेर गृह मंत्री राजनाथ पहुंचे मुनाबाव,जवानो की कर रहे होसला अफ़ज़ाई।


बाड़मेर गृह मंत्री राजनाथ पहुंचे मुनाबाव,जवानो की कर रहे होसला अफ़ज़ाई।

पश्चिमी सरहद से देश के गृह मंत्री भारत पाक के मध्य तनाव के बीच पश्चिमी सीमा मुनाबाव पहुंचे।।

गृहमंत्री राजनाथसिंह शनिवार को सुबह 11.10 बजे जैसलमेर से मुनाबाव बोर्डर पहुंचे। उनके साथ गृहराज्यमंत्री किरण रिजूज भी है। राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने उनकी अगुवानी की।

गृहमंत्री राजनाथसिंह ने यहां जवानों की हौंसला अफजाही करने के साथ ही मुनाबाव सीमा चौकी पर जवानों व अधिकरियों से उनके हालचाल जान रहे है। उन्होंने पश्चिमी सीमा सहित पूरे देश में सुरक्षा इंतजाम को मजबूत बताते हुए कहा कि भारत विश्व के मजबूत राष्ट्रों में से है।
जवान किसी तरह की फिक्र नहीं करें देश उनके साथ है। भारतीय सेना का मनोबल मजबूत हुआ है और हम हर मामले में सक्षमता के साथ खड़े है। उन्होंने जवानों से बात भी की और अधिकरियों से पश्चिमी सीमा की जानकारी ली। BNT@##

राजस्थान पुलिस की एटीएस एवं एसओजी की बड़ी कार्रवाई राजू ठेठ गिरोह के कुख्यात ईनामी अपराधी भंवरलाल उर्फ भंवर छपरा व मनोज ओला जयपुर में गिरफ्ता



राजस्थान पुलिस की एटीएस एवं एसओजी की बड़ी कार्रवाई
राजू ठेठ गिरोह के कुख्यात ईनामी अपराधी भंवरलाल उर्फ भंवर छपरा व मनोज ओला जयपुर में गिरफ्ता

भंवर पर 50 हजार व मनोज पर था 5 हजार का ईनाम

जयपुर, 07 अक्टूबर। राजस्थान पुलिस के आंतकवाद निरोधी दस्ते(एटीएस षाखा) ने एसओजी के साथ समन्वय रखते हुये राजू ठेठ गिरोह के 50000 रुपये ईनामी भंवरलाल छपरा व 5000 रुपये के ईनामी मनोज ओला को जयपुर में गिरफतार कर उनके कब्जे से 8 मोबाईल, जाली नम्बरों वाला स्र्कोपियो वाहन व 4 जाली पहचान पत्र बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
अति0 महानिदेषक पुलिस, एटीएस व एसओजी श्री उमेश मिश्रा ने एटीएस मुख्यालय में संवाददाताओं को बताया कि आनन्दपाल सिंह व राजू ठेठ के गिरोह के मध्य वर्चस्व की लड़ाई होने के कारण पूर्व से ही रंजिष थी जिसके कारण बीकानेर जेल में वर्ष 2013 में हुए हत्याकाण्ड में वांछित अपराधी भंवरलाल छपरा की तलाष की जा रही थी ।
श्री मिश्रा ने बताया कि इस कार्य हेतु एटीएस पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह के निर्देषन में पिछले तीन महिने से एटीएस एवं एसओजी के पुलिस अधीक्षक श्री संजय क्षोत्रिय की टीमें विभिन्न जिलों में भिजवाई गई थी व तकनीकी विष्लेषण किया गया। जिसमें एटीएस की एक टीम नागौर व दूसरी टीम को सीकर झुन्झुनु भेजा गया जिस पर टीम ने भंवरलाल व मनोज ओला के छिपने व ठहरने के स्थान, वाहन वगैरहा की पहचान की गई व कल 6 अक्टूबर को नागौर में गई टीम की सूचना पर कानि0 श्री राजेष, नरेष व सुनील शर्मा को उक्त अभियुक्तों के आने वाले स्थान जयपुर स्थित जायका रेस्टोरेंट पर लगा कर निगरानी की गई व इस टीम की सपोर्ट के लिए दो टीमें और लगाई व एसओजी की टीम भी बैकअप के लिए मौके पर उपस्थित थी तभी नागौर टीम द्वारा बताए हुए हुलिये की स्कार्पियो मेे से दो लडकों मे से मनोज ओला उतरकर मोटरसाइकिल पर बैठने लगा एक मुखबिर के हाथ से इषारा करने पर कानि0 श्री नरेष ने मनोज ओला को हाथापाई करके पकडा व स्कार्पियो पर बैठे व्यक्ति के दोनों तरफ गेट पर लटक कर कानि0 श्री राजेष व सुनील शर्मा ने मुष्किल से रोका व तभी सपोर्ट करने वाली एटीएस की टीमों ने घेर कर पकड कर हिरासत में ले लिया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में भंवर छपरा ने बताया कि वे विरोधी पक्ष के अपराधियों को मारने व राजू ठेठ के बताये अनुसार कोचिंग सेंटरों से रुपये वसूलने के लिये हथियार लेने जयपुर आये थे व उसका बीकानेर जेल में हथियार पहंुचाने व अहम रोल रहा है। छपरा के खिलाफ 7 मुकदमे हत्या सहित अन्य जघन्य अपराध के दर्ज है।
उन्होंने बताया कि मनोज ओला ने पूछताछ में राजू ठेठ के लिए विवादित जमीनों पर हस्तक्षेप करके रुपये ऐंठने का काम करना कबूल किया है व नीमकाथाना के भूतपूर्व फौजी द्वारा जमीनों के विवाद को सुलझाने के बावजूद रुपये नही देने पर धमकाने का अपराध स्वीकार किया है। अभियुक्त मनोज के विरुद्ध करीब 12 मुकदमे हत्या सहित विभिन्न जघन्य अपराधों में राजस्थान के विभिन्न जिलों में दर्ज है। मनोज ओला के भांजे पंकज कुमार झुरिया से भी पूछताछ की जा रही है। उक्त दोनों ईनामी अपराधीयों से तफतीष जारी है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, एटीएस श्री विकास कुमार, पुुुलिस अधीक्षक एसओजी श्री संजय क्षोत्रिय एवं राजू ठेठ गैंग से जुड़े अभियुक्तों के प्रकरणों की तफ्तीष से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

जयपुर, आरपीए में ’’गवर्नमेन्ट ई-मार्केट प्लेस’’ पर एक दिवसीय प्रषिक्षण सम्पन्न

जयपुर, आपूर्ति एवं निपटान महानिदेषालय एवं एससीआरबी के संयुक्त तत्वावधान में
जयपुर, आरपीए में ’’गवर्नमेन्ट ई-मार्केट प्लेस’’ पर एक दिवसीय प्रषिक्षण सम्पन्न
सरकारी खरीद में पारदर्षिता लाने हेतु अधिकारियों को दिया गया प्रषिक्षण

 


जयपुर, 7 अक्टूबर । आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशालय ;क्ळै-क्द्ध, वाणिज्य विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार  एवं स्टेट क्राईम रिकार्डस ब्यूरो के संयुक्त तत्वावधान में आज 7 अक्टूबर को राजस्थान पुलिस अकादमी में  श्ळवअमतदउमदज म.डंतामजचसंबमश् ;ळमडद्ध पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक, स्टेट क्राईम रिकार्डस ब्यूरो श्री षरत कविराज ने बताया कि आपूर्ति एवं निपटान महानिदेषालय(क्ळै-क्द्ध द्वारा विकसित किये गये आॅनलाईन पोर्टल ळवअमतदउमदज म.डंतामजचसंबम ;ळमडद्ध के द्वारा सरकारी कार्यालयों में सामान के खरीदने की प्रक्रिया का प्रायोगिक प्रशिक्षण आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशालय के निदेशक श्री गौरव शर्मा द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में श्री कपिल गर्ग, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, स्टेट क्राईम रिकार्ड्स ब्यूरो, राजस्थान, जयपुर, उप वित्तीय सलाहकार, पुलिस मुख्यालय, जयपुर में पदस्थापित विभिन्न कार्यालयों के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप अधीक्षक पुलिस, आहरण एवं वितरण अधिकारी एवं उनके सहयोगियों सहित 41 सदस्यों ने भाग लिया।
अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, स्टेट क्राईम रिकार्डस ब्यूरो श्री कपिल गर्ग ने प्रषिक्षण कार्यक्रम को बहुपयोगी बताते हुए कहा कि ळवअमतदउमदज म.डंतामजचसंबम ;ळमडद्ध पोर्टल के उपयोग से कालान्तर में सरकारी खरीद में पारदर्शिता एवं तेजी आएगी।




जोधपुर रिश्वत ले कर सोनोग्राफी से बताते थे कि लड़का होगा या लड़की, लेकिन पकड़े गए


जोधपुर

रिश्वत ले कर सोनोग्राफी से बताते थे कि लड़का होगा या लड़की, लेकिन पकड़े गए

राज्य के पीसीपीएनडीटी सैल व पुलिस की संयुक्त टीम ने पाल रोड पर शंकर नगर सेक्टर सी स्थित मकान में दबिश देकर गर्भवती महिला के गर्भ में लिंग का परीक्षण कर रहे बालेसर ब्लॉक के सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद इम्तियाज और एम्स के रेडियोलॉजिस्ट भैरूसिंह देवड़ा को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया।

रिश्वत ले कर सोनोग्राफी से बताते थे कि लड़का होगा या लड़की, लेकिन पकड़े गएमशीन पहली मंजिल नीचे फेंक दी

दबिश देते ही आरोपियों ने सोनोग्राफी मशीन पहली मंजिल स्थित कमरे से नीचे फेंक दी थी। आरोपी बीसीएमएचओ के पिता डॉ. नियाज अहमद को गत महीने मकराना में लिंग जांच के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।

लिंग परीक्षण में शामिल होने की पुख्ता सूचना

विभाग के एएसपी रघुवीरसिंह के अनुसार बालेसर के बीसीएमएचओ डॉ. मोहम्मद इम्तियाज व रेडियोलॉजिस्ट भैरूसिंह की ओर से 20 से 25 हजार रुपए लेकर लिंग परीक्षण में शामिल होने की पुख्ता सूचना थी।

बाड़मेर की एक गर्भवती महिला

बाड़मेर की एक गर्भवती महिला को फर्जी ग्राहक बना कर डॉक्टर से सम्पर्क कराया गया। गर्भवती महिला व सहयोगी महिला देर शाम 12वीं रोड बस स्टैण्ड पहुंचे। सहयोगी महिला ने डॉ. इम्तियाज से सम्पर्क किया।

दोनों को बोलेरो में बैठा कर रवाना हो गया

तब एम्स का रेडियोलॉजिस्ट भैरूसिंह देवड़ा बस स्टैण्ड पहुंचा और दोनों को बोलेरो में बैठा कर रवाना हो गया। वह शंकर नगर सेक्टर सी स्थित अपने दो मंजिला मकान में ले गया।

बच्चे के लिंग की पूरी जानकारी दी

पहली मंजिल स्थित कमरे में उसे लेटा दिया व सोनोग्राफी मशीन से गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग की पूरी जानकारी दी। दोनों महिलाओं ने फोन और इशारे से बाहर खड़ी पीसीपीएनडीटी सैल को जांच पूरी होने की जानकारी दी।

अधिकारी घर में घुसे और दबिश दी

तभी सैल के अधिकारी घर में घुसे और दबिश दी। प्रथम मंजिल स्थित कमरे से बालेसर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद इम्तियाज पुत्र डॉ. नियाज अहमद व एम्स में कार्यरत रेडियोलॉजिस्ट को गिरफ्तार कर लिया।

बीकानेर&बाड़मेर समन्वयक

कार्रवाई के दौरान एएसपी रघुवीरसिंह के साथ पुलिस निरीक्षक विक्रमसिंह, बीकानेर के पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेन्द्र सिंह, सीकर समन्वयक नंदलाल पूनिया व बाड़मेर समन्वयक विक्रमसिंह शामिल थे।

जोधपुर के कोर्ट में पेश किया जाएगा

इस संबंध में जयपुर के पीसीपीएनडीटी सैल में एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों को शनिवार को जोधपुर के कोर्ट में पेश किया जाएगा।

23 हजार लिए जांच के, 18 हजार डॉक्टर के

बालेसर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद इम्तियाज ने डेकॉय महिला से लिंग जांच करने के लिए 23 हजार रुपए लिए थे। जिसमें से 18 हजार रुपए डॉक्टर और पांच हजार रुपए रेडियोलॉजिस्ट भैरूसिंह ने लिए थे। पीसीपीएनडीटी सैल ने दोनों से यह राशि बरामद की है।

छह माह से थे सैल के ट्रैक पर

सरकारी चिकित्सक होने के बावजूद डॉ. इम्तियाज पिछले लम्बे अरसे से लिंग परीक्षण में शामिल था। सैल पिछले छह महीने से दोनों पर नजर रखे हुए थाी।

पिता के खिलाफ हो चुकी है तीन बार कार्रवाई

बालेसर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद इम्तियाज के पिता डॉ. नियाज अहमद के खिलाफ भी पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत अब तक तीन बार (वर्ष 2012, 2014 व अगस्त 2016 में) कार्रवाई हो चुकी है।

मकराना में गिरफ्तार किया गया था

मकराना में डॉ. नियाज अहमद और नर्स को दो महीने पहले ही सीज सोनोग्राफी मशीन से लिंग परीक्षण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। डॉ. अहमद ने सोनोग्राफी की सीज दो मशीनों को आईटी एक्सपर्ट की मदद से मॉनिटर से जोड़ लिया और नियम विरुद्ध लिंग परीक्षण करता था।

हर बार जयपुर की टीम क्यों करती है कार्रवाई?

जोधपुर जिले में संचालित सोनोग्राफी सेंटर्स पर नजर रखने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से स्थानीय स्तर पर भी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप रखी है, लेकिन हर बार जयपुर की पीसीपीएनडीटी टीम ही जोधपुर आकर कार्रवाई करती है और स्थानीय टीम की ओर से कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जाती।

नवादा। रेप मामले में विधायक को जमानत मिलने से डरी पीडि़ता, बोली- मैं पहले से ही मरी हुई हूं



नवादा।
रेप मामले में विधायक को जमानत मिलने से डरी पीडि़ता, बोली- मैं पहले से ही मरी हुई हूं



रेप मामले में विधायक को जमानत मिलने से डरी पीडि़ता, बोली- मैं पहले से ही मरी हुई हूं
नाबालिग छात्रा से रेप के आरोपी राजद विधायक राजबल्लभ यादव को हाइकोर्ट से बेल मिलने पर हंगामा खड़ा हो गया है। रेप पीडि़ता के पिता ने भी आरोपी विधायक से खुद को और अपनी बेटी को खतरा बताया है। उनका कहना है यह आदमी अगर बाहर रहता है तो मैं उसके खिलाफ नहीं लड़ सकता। दुखी पिता ने कहा मुझे नहीं पता मेरी बेटी कब खत्म कर दी जाएगी।







उधर, नवादा से राजद विधायक यादव को जमानत मिलने के बाद पीडि़त छात्रा काफी डरी सहमी है। दो दिन पहले ही उसने मुख्यमंत्री के नाम एक वाट्सएप मैसेज पत्रकारों को भेजकर कहा था- वह... जेल से बाहर आ चुका है। मैं काफी भयभीत हूं और अपने परिवार के लिए डरी हुई हूं। मैं पहले ही मरी हुई हूं मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। बस मुझे मेरे परिवार की चिंता है। छात्रा का यह संदेश जल्द ही सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इसके बाद से सरकार पर लगातार राजबल्लभ की जमानत रद्द कराने का दबाव है।







आपको बता दें कि मामले में नीतीश सरकार की ओर से सुप्रीमकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है जिसमें कहा गया है कि दस से ज्यादा संगीन मामलों में आरोपी राजबल्लभ यादव के जमानत पर बाहर रहने से सबूतों और गवाहों को प्रभावित करने की आशंका है। मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई होनी है।

एक गांव ऐसा जहां 50 सालों से कोई बच्चा नहीं हुआ पैदा! आखिर क्यों?



मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से मात्र 70 किलोमीटर की दूरी पर बसा राजगढ़ का सांका जागीर गांव एक ऐसा गांव है जहां पिछले 50 सालों से किसी बच्चे ने जन्म नहीं लिया।

इसकी वजह गांव वालों का एक अजीबो-गरीब विश्वास है, गांव के लोगों का मानना है कि अगर गांव की सीमा के अंदर बच्चा पैदा होगा तो उसकी जान चली जाएगी या फिर वह दिव्यांग हो जाएगा।

ऐसे में गांव वालों ने गांव की सीमा के बाहर एक कमरा बनवा रखा है। जब भी किसी महिला को बच्चा होने वाला होता है वह उसे गांव के बाहर बने इस कमरे में ले जाया जाते हैंं और बच्चे को जन्म दिलवाया जाता है।


इसके साथ ही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि किसी जमाने में यहां श्यामजी का मंदिर था, उसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए गांव के बुजुर्गों ने महिलाओं की डिलिवरी गांव के बाहर कराने का फरमान सुनाया था।


गांव के सरपंच का कहना है कि वह खुद 50 साल से अधिक की उम्र के हो चुके है लेकिन उन्होंने आजतक किसी भी बच्चे का जन्म गांव के अंदर होते नहीं देखा।

शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2016

पति का गुप्तांग काट पत्नी हुई फरार, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

पति का गुप्तांग काट पत्नी हुई फरार, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप


 पति का गुप्तांग काट पत्नी हुई फरार, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
सिकन्दराबाद/बुलन्दशहर: कोतवाली क्षेत्र की कॉलोनी निवासी एक महिला ने मामूली विवाद के चलते अपने पति का गुप्तांग काट दिया और फरार हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलावठी रोड स्थित गौरखी कॉलोनी निवासी कलुवा का पुत्र फुरकान अपने परिवार के साथ रहता है।

बताया गया है कि आए दिन पति-पत्नी में विवाद होता ही रहता था। गुरुवार की रात को जब पति-पत्नी घर में खाना खा रहे थे तभी किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया जिससे गुस्साई पत्नी ने कलुवा के गुप्तांग पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया।

युवक की हालात गम्भीर होती देखकर आरोपी महिला मौके से फरार हो गई, वहीं युवक की चीख-पुकार सुनकर एकत्रित हुई भीड़ ने आनन-फानन में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पीड़ित ने पुलिस को आरोपी पत्नी के खिलाफ तहरीर दे दी।

पत्नी को बदसूरत बनाने के लिए शराबी पति ने काट डाली नाक

 पत्नी को बदसूरत बनाने के लिए शराबी पति ने काट डाली नाक

 पत्नी को बदसूरत बनाने के लिए शराबी पति ने काट डाली नाक

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है जहां एक पति को शक था कि उसकी पत्नी का सात सालों से किसी के साथ अवैध संबंध है इसलिए उनसे अपनी पत्नी को बदसूरत बनाने के लिए उसकी नाक काट डाली। पति की इस करतूत में उसकी मां और बहन ने भी पूरा साथ दिया। घटना के बाद तीनों मौके से फरार हो गए।

अवैध संबंधों के शक में काट डाली नाक
घटना शाहजहांपुर के नरौठा गांव की है, यहां के रहने वाले संजीव राठौर की शादी आठ साल पहले गांव की रहने वाली महिला कमलेश से हुई थी। शादी के बाद वह दो साल अपने पति के साथ ससुराल में रही। घर में आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था। पति को पत्नी पर गांव के रहने वाले दूसरे युवक से अवैध संबंध का शक था। संजीव का स्वभाव उग्र है और वो बुधवार सुबह फोन पर किसी से बात करने के साथ ही कमलेश से भी झगड़ा कर रहा था। इसके बाद उसने पत्नी को फर्श पर लिटाया। फिर सास और ननद ने कमलेश के हाथ-पैर पकड़ लिए। इसके बाद संजीव ने चाकू से नाक काट दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।

पत्नी सरेआम करती थी गंदा काम,रोकने पर पति का करती थी यह हाल

  पत्नी सरेआम करती थी गंदा काम,रोकने पर पति का करती थी यह हाल
  पत्नी सरेआम करती थी गंदा काम,रोकने पर पति का करती थी यह हाल

अमृतसरः पत्नी के अवैध संबंधों से दुखी पति ने जान दे दी। उक्त व्यक्ति की पहचान सोनू के तौर पर हुई है। जानकारी अनुसार सोनू (40)निवासी दबुर्जी ने जहर निगल कर सुसाइड कर लिया। पत्नी को अवैध संबंधों से रोकता था तो वह बेटोंं के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट करती थी।

गत दिवस भी इस बात को लेकर झगड़ा हुआ। मृतक की पत्नी और उसके दोनों बेटों ने मिलकर मारपीट की। इससे से दुखी होकर सोनू ने जहर निगल लिया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और वहां पर उसकी मौत हो गई। सुसाइड करने से पहले सोनू ने एक नोट भी लिखा।इसमें उसने पत्नी सहित दोनों बेटों, फूफा कुलवंत सिंह और मनदीप कौर के जीजा का नाम लिखा है। पुलिस शिकायत में मृतक के भाई संदीप सिंह ने बताया कि उसके भाई सोनू की शादी 19 साल पहले हुई थी। मनदीप की बड़ी बहन की शादी अटारी में हुई है। उसके जीजा से अवैध संबंध बन गए। इसके अलावा उसने सोनू के फूफा कुलवंत से भी संबंध बनाए हुए थे। इस बात का पता सोनू को लगा तो घर पर झगड़ा रहने लग पड़ा।

Suicide नोट में लिखा, 'पत्नी की हरकतों से तंग आकर लगाया मौत को गले'

 Suicide नोट में लिखा, 'पत्नी की हरकतों से तंग आकर लगाया मौत को गले'
 Suicide नोट में लिखा, 'पत्नी की हरकतों से तंग आकर लगाया मौत को गले'

जालंधर: पत्नी, सास व साली की प्रताडऩा से तंग आकर एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी कर ली। थाना नं. 1 की पुलिस ने मृतक के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर उसकी पत्नी रीचा, सास मधु, साली हिना के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर पत्नी व सास को गिरफ्तार कर लिया। साली की तलाश जारी है।

थाना नं. 1 के प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट में विकास अरोड़ा (28) निवासी सोढल रोड ने बताया कि उसका विवाह करीब अढ़ाई साल पहले गोपाल नगर निवासी रीचा के साथ हुआ। सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है पर उसके बावजूद उसके घर में घरेलू विवाद रहता था व उसकी सास व साली भी उसकी पत्नी का साथ देती थीं। इसके बाद उसने जहरीला पदार्थ निगल कर खुदकुशी कर ली।