बुधवार, 17 अगस्त 2016

बाड़मेर जिले को ओडीएफ घोषित करवाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंःगोयल



बाड़मेर जिले को ओडीएफ घोषित करवाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंःगोयल
बाड़मेर, 17 अगस्त। बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त करवाने के लिए अधिकाधिक ग्राम पंचायतांे को ओडीएफ घोषित करवाने मंे जन प्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर ओडीएफ हो चुकी ग्राम पंचायतांे के जन प्रतिनिधियांे एवं कार्मिकांे से यह बात कही।

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गोयल ने कहा कि जन प्रतिनिधि आमजन को जागरूक करके स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ने का प्रयास करें। उनको शौचालय निर्माण से होने वाले फायदांे के बारे मंे जानकारी दी जाए। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन केन्द्र एवं राज्य सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम मंे है। इसमंे जन प्रतिनिधि को सक्रिय भूमिका निभाते हुए आमजन को शौचालय निर्माण के लिए पे्ररित करना होगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गोयल ने इस दौरान जिले मंे खुले मंे शौच से मुक्त हो चुकी ग्राम पंचायतांे के सरपंचांे एवं ग्रामसेवकांे को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न जन प्रतिनिधियांे के साथ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर-23 अगस्त तक विभिन्न प्रतिस्पद्वाएं एवं समारोह आयोजित होंगे



बाड़मेर-23 अगस्त तक विभिन्न प्रतिस्पद्वाएं एवं समारोह आयोजित होंगे
बाड़मेर, 17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला एवं नगर निकाय मुख्यालयांे, स्वतंत्रता आंदोलन से सम्बद्व स्थानांे तथा स्मारकांे पर विशेष उत्सव के रूप मंे कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मुख्य सचिव ओ.पी.मीना ने नगर निकाय मुख्यालयांे एवं ग्रामीण क्षेत्र मंे भी वर्ष 1947 में जन्मे वरिष्ठ नागरिकांे तथा उनके परिवार मंे मौजूद पौत्र, पौत्री के साथ दौड़ एवं रैली का उत्सवपूर्वक आयोजन करवाने के निर्देश दिए है। ताकि यह आयोजन दो पीढ़ियांे के मध्य सेतू का कार्य करें। इस दौड़, रैली के साथ स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी मुख्य घटनाआंे एवं स्वतंत्रता सेनानियांे के योगदान की जानकारी देने की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए है। इन आयोजनांे के लिए स्वायत शासन विभाग को समन्वयक बनाया गया है। जो सभी संबंधित विभागांे शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्योग, पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग से समन्वय कर प्रभावी आयोजन करवाना सुनिश्चित करेंगे।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि स्थानीय शिल्प, हस्त, हैंडलूम, खादी से जुड़े कामगार एवं व्यक्तियांे को आमंत्रित करने के साथ उत्पादित कलाकृतियांे, कपड़े एवं वस्तुआंे की प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह महाविद्यालयांे एवं विद्यालयांे मंे स्वतंत्रता आंदोलन एवं स्वतंत्रता सेनानियांे की स्मृति मंे वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताआंे का आयोजन करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। इधर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चैधरी ने बताया कि इसी कड़ी मंे जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह मंे स्वतंत्रता सेनानियांे के परिजनांे को आमंत्रित करने के साथ उनका विशेष रूप से सम्मान किया गया।

बाड़मेर जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए आवेदन 16 सितंबर तक



बाड़मेर जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए आवेदन 16 सितंबर तक
बाड़मेर, 17 अगस्त। जवाहर नवोदय समिति मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2017 कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 16 सितंबर 2016 तक जमा करवाये जा सकेंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2017 के तहत कक्षा 6 में प्रवेश के लिए वे विद्यार्थी जो वर्तमान सत्र में कक्षा 5 में अध्ययनरत हैं एवं जिनकी जन्म तिथि 1 मई 2004 से 30 अप्रैल 2008 के मध्य है, पात्र होंगे। चयन परीक्षा 8 जनवरी 2017 को आयोजित होगी।

बाड़मेर, हज यात्रा के लिए कानूनन प्रतिबंधित सामानों की सूची जारी

बाड़मेर, हज यात्रा के लिए कानूनन प्रतिबंधित सामानों की सूची जारी



बाड़मेर, 17 अगस्त। राजस्थान राज्य हज कमेटी ने हज यात्रा-2016 के दौरान किंगडम ऑफ सऊदी अरब ले जाए जाने वाली कानूनन प्रतिबंधित सामानों की सूची जारी की है। अगर कोई यात्री प्रतिबंधित सामान के साथ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ किंगडम ऑफ सऊदी अरबिया के कानून के अनुसार सख्त कार्यवाही का प्रावधान है।
राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी डॉ. महमूद अली खान ने बताया कि हज यात्रा के दौरान हाजियों को किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री जैसे केरोसिन, पेट्रोल, स्टोव आदि सामान ले जाने पर कानूनी पाबंदी है। किसी हाजी को इन चीजों के साथ पाए जाने पर उसे सऊदी कानून के तहत सजा दी जा सकती है। इसके अलावा गुटखा, खैनी, पिपरमिंट, वियाग्रा गोली, जिंसी तेल या क्रीम, खशखश एवं खमीरा आदि किसी भी प्रकार की नशीली चीज ले जाने की मनाही है। उन्होंने बताया कि हज यात्रा के समय किसी भी प्रकार का अश्लील साहित्य ले जाने पर सजा का प्रावधान है। हज यात्रा के दौरान तेल, घी, अचार, मछली, मिठाइयां, सब्जी-फल ले जाने की इजाजत नही है। सऊदी अरब जाने वाले हज यात्री अपने साथ जरूरत से ज्यादा रकम, कीमती चीजें लेकर न जाएं। सऊदी अरब में हाजियों को व्यापारिक लेन-देन की सख्त मनाही है। राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अनुसार अगर कोई फकीर या भिखारी हाजी की शक्ल में हज यात्रा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी और उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।

बाड़मेर,मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करेंःशर्मा



बाड़मेर,मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करेंःशर्मा
बाड़मेर, 17 अगस्त। जिले मंे मौमसी बीमारियांे के साथ मलेरिया एवं डेगूं की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए। विशेषकर पानी भराव स्थानांे पर मलेरिया रोधी दवाइयांे के छिड़काव के साथ एंटीलार्वा डाले जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए जाए। ताकि आमजन को समय पर समुचित उपचार मिल सके। उन्हांेने कहा कि मलेरिया एवं डेगूं की रोकथाम के लिए आमजन को इनसे बचाव के बारे मंे जानकारी दी जाए। उन्हांेने टांकों मंे एंटी लार्वा गंबुसिया मछलियां डालने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ठ ने बताया कि मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए विभागीय कार्मिकांे की ओर से नियमित रूप से गतिविधियां संचालित की जा रही है। टांकांे के साथ पानी ठहराव वाले स्थानांे पर गंबुसिया मछलियां डाली जा रही है। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के जी.आर.जीनगर, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल, रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित, डिस्काम के अश्विनी कुमार जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने रूडिप के अधीक्षण अभियंता को लंबित कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। वहीं नगर परिषद के अधिकारियांे को क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान अंडरग्राउड केबल संबंधित प्रकरणांे का एक सप्ताह मंे निस्तारण करने एवं जलदाय विभाग तथा रूडिप के अधिकारियांे को इस तरह के प्रकरणांे की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

मानवेन्द्र सिंह की मीटिंगों में उपस्तिथि भर से अफसरों को राहत।।सब योजनाओ पे बात करने लगे।।





मानवेन्द्र सिंह की मीटिंगों में उपस्तिथि भर से अफसरों को राहत।।सब योजनाओ पे बात करने लगे।।



बाड़मेर कहना अतिशयोक्ति ही होगा की बाड़मेर जिला प्रशासन की ग्रामीण विकास या जिला परिषद की अब तक हुई बैठको में कभी सार्थक चर्चा जनप्रतिनिधियो ने नही की।।जन प्रतिनिधि गाँव और गांव वालो के विकास और विकास योजनाओ के क्रियान्वयन पर बोलने की बजाय कुछ अधिकारियो को टारगेट कर उन्हें बेइज्जत करने मात्र उद्देश्य रह गया था।जिन बैठको में सांसद ,विधायक उपस्थित होने वाले होते पहले से तय होता की किस अधिकारी पर आज फोकस रहेगा।।ग्रामीण विकास योजनाओ में लूट मची हैं जल स्वावलम्बन के नाम पर अधिकारी पैसा बटोर रहे हैं। करोडो रुपयो की स्वीकृतिया जारी हैं।धरातल पर एक काम नजर नही आता।।सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम में जिस तरह प्रदेश स्तर का घोटाला हुआ उससे योजनाओ के क्रियान्वयन और जिला प्रशासन की कार्य क्षमता पर भी प्रश्न उठे।साथ ही जिला परिषद के लेखाकार देवपाल मीणा द्वारा किये टेंडर घोटाले में साफ़ साफ उसे बचाना ,साबित करता हे दाल पूरी काली थी।।


ऐसे में पिछली दो मीटिंगों में शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह भी उपस्थित हुए।।जिला प्रशासन को भी लगा कोई मीटिंग हो रही हैं। इन मीटिंगों में योजनाओ की क्रिनवयन्ति और गुणवत्ता पे सार्थक चर्चा हुई।टांका निर्माण के रूप में एक और भरष्टाचार का जिन बाहर निकल।मानवेन्द्र सिंह के साथ सभी जन प्रतिनिधियों ने पहली बार एक स्वर में टांका निर्माण में अलग अलग योजनाओ में स्वीकृति राशि के अंतर पर प्रश्न उठाया।जो टांका 45 हजार में बन जाता हे उस पर अधिकारी तीन लाख रुपये लूटा रहे हैं।सरकारी योजनाओ का सही क्रियान्वयन और मोनिटरिंग हो जाए तो आम आदमी को इसका लाभ मिलना तय हैं।चूँकि मानवेन्द्र सिंह का राजनितिक कद और व्यक्तित्व इतना हे की कोई भी जन प्रतिनिधि जो चाहे उनका राजनितिक प्रतिद्वंदी हो उनका सम्मान जरूर करता हैं। बेवजह अधिकारियो पर दबाव बनाने की बजाय उन्हें सही और सार्थक काम करने का कहते हैं कभी तबादलो की धमकी नही देते।।अधिकारियो को पूरा सम्मान देते हैं।मगर सरकारी गाइड लाइन या गलत करने वालो को बख्शते भी नही।उनकी उपस्थिति भर से सरकारी बैठको में स्टेंडर्ड नजर आया।।अगर प्रभारी मंत्री की पिछली बैठक याद हो ।विधायक तरुण कागा रूठे थे।।तो जिन बैठको में सांसद होते उसमे तय होता CMHO आज टारगेट हैं।यही होता।।जन प्रतिनिधि चाहे तो योजनाओ की एकदम सही क्रियांवती हो सकति हैं।आवश्यक्ता हे बैठको में जनता के लिए सरकारी अधिकारियो खास कर विकास अधिकारियो पर दबाव बने।।क्योंकि विकास अधिकारी विशुद्ध राजनीती स्पोर्ट पद हैं हर विकास अधिकारी किसी न किसी मंत्री का खास हैं।ऐसे में उनके द्वारा ज्यादा परवाह नही की जाती।।इन पर लगाम कस जाए तो आम जन को राहत मिल सकती हे।।बहरहाल सरकारी योजनाओ पर पहली बार सार्थक चर्चा बाड़मेर की जनता के लिए शुभ संकेत हैं। इससे नक्कारा और भरष्ट कार्मिको पर दबाव बनेगा निसंदेह।।।मानवेन्द्र की उपस्तिथि से क्षेत्र के दूसरे विधायको को मोरल स्पोर्ट मिला।।

मंगलवार, 16 अगस्त 2016

बाड़मेर स्वाधीनता दिवस पर फहराया झंण्डा, जवानो को दी शुभकामनाए तथा कर्तव्य के प्रति सजग रहते हुए डयूटी देने के दिये निर्देष

बाड़मेर स्वाधीनता दिवस पर फहराया झंण्डा, जवानो को दी शुभकामनाए तथा कर्तव्य के प्रति सजग रहते हुए डयूटी देने के दिये निर्देष


जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर डाॅ. गगनदीप सिंगला द्वारा 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस पर सर्वप्रथम पुलिस लाईन बाड़मेर मे समारोह आयोजित कर प्रातः झंण्डा फहराया जाकर पुलिस बैण्ड के राष्ट्रगान की धुन के साथ सलामी दी गई । इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियो व जवानो को मिठाई खिलाई जाकर सभी को शुभकामनाए व बधाई दी गई। पुलिस लाईन मे समारोह समापन के पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समारोह आयोजित कर झंण्डा फहराया जाकर पुलिस बैण्ड के राष्ट्रगान की धुन के साथ सलामी दी गई । इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियो व जवानो को मिठाई खिलाई जाकर सभी को शुभकामनाए व बधाई दी गई। समस्त पुलिस अधिकारियो व जवानो को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहकर पुर्ण चैकसी से डयूटी को अंजाम देने के निर्देष दिये गये। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, वृताधिकारी बाड़मेर, सी.ओ. एससी/एसटी सैल बाड़मेर, संचित निरीक्षक, हवलदार मेजर सहित पुलिस लाईन के जवान व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त पुलिस अधिकारी व जवानो के साथ-साथ मंत्रालयिक स्टाफ उपस्थित रहे

बाड़मेर:शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,बाड़मेर शहर 5 चोरी की वारदातो का खुलासा


 

बाड़मेर:शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,बाड़मेर शहर 5 चोरी की वारदातो का खुलासा
बाड़मेर:- पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार बाड़मेर शहर में हो रही मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं संदिग्ध चोर व नकबजन पर निगरानी रखने के साथ ही उनकी धरपकड़ हेतु विषेष टीम का गठन कर अभियान चलाया गया जिसके परिणामस्वरूप श्री बुधाराम नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में श्री मघाराम स0उ0नि0, अमीनखां हैडकानि., इन्द्रपाल, देवेन्द्रसिंह, चोखाराम कानि. की गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर संदिग्ध वाहन चोर व नकबजनों पर निगरानी रखते हुए शातिर वाहन चोर रामाराम पुत्र फुसाराम जाति जाट निवासी रतासर हाल बलदेवनगर को दस्तयाब कर गहनतापूर्वक पुछताछ की गई तो मुलजिम द्वारा कस्बा बाड़मेर से कुल 5 मोटरसाईकिल चुराना स्वीकार किया गया जिसपर मुलजिम की निशादेही से अब तक से 01 मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है तथा शेष वाहनों की बरामदगी के प्रयास जारी है।





नागौर।राजस्थान में 'दरिंदे' पिता-पुत्र डॉक्टर की नापाक करतूत, 30 हजार में किया अजन्मी कन्या को मारने का सौदा



नागौर।राजस्थान में 'दरिंदे' पिता-पुत्र डॉक्टर की नापाक करतूत, 30 हजार में किया अजन्मी कन्या को मारने का सौदाराजस्थान में 'दरिंदे' पिता-पुत्र डॉक्टर की नापाक करतूत, 30 हजार में किया अजन्मी कन्या को मारने का सौदा


राजस्थान में तमाम कठोर कानूनों के बावज़ूद लिंग परीक्षण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गर्भ में ही शिशु का लिंग परीक्षण करने का ताज़ा मामला नागौर ज़िले के मकराना में सामने आया है।




चौंकाने वाली बात ये हैं कि जो डॉक्टर लिंग परीक्षण कर रहा था उस पर दो बार पहले भी इसी तरह की कार्रवाई हो चुकी है। दोनों कार्रवाई के दौरान जो सोनोग्राफी मशीने सील की गई थी उन्हीं मशीनों को डॉक्टर ने एक कम्प्यूटर मॉनीटर से जुगाड़ के जरिए जोड़ लिया था और अपने नापाक मँसूबों को अंजाम दे रहा था।




कार्रवाई करने पहुंची जयपुर और बीकानेर टीम पर डॉक्टर पिता और उसके पुत्र ने हमला कर दिया और उनके हाथ और कंधे पर काट खाया। दोनों के खिलाफ नजदीकी थाने पर राजकार्य में बाधा डालने का भी मामला दर्ज कराया गया है।




30 हजार परीक्षण और 30 हजार में ठिकाने लगाने की सुविधा!

जयपुर और बीकानेर से नागौर गई टीमों ने यह कार्रवाई की है। जयपुर से गए पीसीपीएनडीटी अफसर रघुवीर सिंह और बीकानेर से जिला समन्वयक महेन्द्र सिंह एवं एसआई विक्रम इस कार्रवाई में शामिल हुए थे। टीम को सूचना मिली थी कि मकराना में सनसिटी अस्पताल का डॉक्टर नियाज अहमद, नर्स राजी बाई अपने अस्पताल में लिंग परीक्षण करते हैं।




यहां तीस हजार रुपए परीक्षण करने के और अगर बच्चा नहीं चाहिए तो उसे ठिकाने लगाने की एवज में अतिरिक्त तीस हजार रुपए लिए जाते थे। शिकायतें मिलने के बाद पीसीपीएनडीटी सेल ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया।




इस पर जयपुर से एक गर्भवती महिला को बोगस ग्राहक बनाकर डॉक्टर नियाज अहमद के अस्पताल भेजा गया। नियाज ने तीस हजार रुपए नर्स के जरिए मांगे। जैसे ही उसने रुपए मांगे पीसीपीएनडीटी टीम ने उसे धर लिया।




डॉक्टर को पकडने की सूचना बेटे इमरान को मिली तो वह भी अस्पताल आ गया। उसने और उसके पिता ने टीम पर हमला कर दिया। टीम के तीन सदस्यों के हाथ, कंधे और गर्दन पर काट लिया। बाद में दोनो के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की गई। परबतसर थाने में राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया गया।




अपने तरह का पहला मामला, आईटी एक्सपर्ट की तलाश

टीम के सदस्यों ने बताया कि डॉक्टर पर साल 2012 और 2014 में भी कार्रवाई की गई थी। इस दौरान दो सोनोग्राफी मशीनें सील की गई थी। इन मशीनों को अस्पताल के ही एक कमरे में बंद कर दिया गया था। लेकिन डॉक्टर ने इन बंद मशीनों से ही फिर से काम शुरु कर दिया। इन मशीनों को एक आईटी एक्सपर्ट की मदद से नए मॉनीटर से जोड़ लिया गया। पुलिस आईटी एक्सपर्ट की भी तलाश करने में जुट गई है। उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी है।

जालोर: लालपुरा में फंसे 34 को निकाला, अगड़ावा में 25 और फंसे

जालोर: लालपुरा में फंसे 34 को निकाला, अगड़ावा में 25 और फंसे
जालोर: लालपुरा में फंसे 34 को निकाला, अगड़ावा में 25 और फंसे

जालोर. चितलवाना क्षेत्र के लालपुरा स्थित लूणी नदी प्रवाह क्षेत्र में अस्थाई तौर पर निवास कर रहे 34 लोगों को जिला प्रशासन ने रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित निकाल लिया है।


लूणी नदी में पानी आने के बाद टापू पर फंसने की जानकारी मिलते ही सुबह मौके पर पहुंचे जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने नाव के सहारे आपदा टीम के साथ 34 लोगों को सुरक्षित निकाला है। जिसमें से 16 बच्चे, 7 महिलाएं व 10 पुरुष है। साथ 12 बकरियां भी शामिल थी।

कोली समाज के ये लोग डूंगरी व खासरवी गांव के बताए जा रहे हैं। जो इस क्षेत्र में बबूल की झाडिय़ों से कोयला बनाने का काम कर रहे थे। अस्थाई तौर पर निवास कर रहे ये लोग बीती रात को नदी में पानी आने के कारण टापू पर फंस गए थे।

इर्दगिर्द करीब एक किलोमीटर के दायरे में पानी जमा हो जाने के कारण प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर इन्हें नाव से सुरक्षित निकाला। पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह समेत अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।




अगड़ावा में भी फंसे होने की जानकारी

लालपुरा में फंसे 34 जनों की जान बचाने की जानकारी के बाद जिला कलक्टर ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि दूरस्थ इसी इलाके के अगड़ावा गांव में भी एक टापू पर 35 लोगों के फंसने की जानकारी सामने आई है। जिस पर नाव मौका स्थल के लिए भेजी गई। ताकि उन्हें भी सुरक्षित निकाला जा सके।

जालोर प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के लिए बुधवार को बैठक


जालोर प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के लिए बुधवार को बैठक

जालोर 16 अगस्त - प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के तहत आगामी दिनों आयोजित होने वाले शिविरों के सफल संचालन के लिए 17 अगस्त को मध्यान्ह 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की जायेगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना खरीफ 2016 के सफल क्रियान्वयन के तहत जिले की समस्त व्यावसायिक, ग्रामीण बैंक एवं काॅपरेटिव बैंक की शाखाओं पर 19 व 20 अगस्त को तथा पी.ए.सी.एस. प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों पर 22 व 23 अगस्त को शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उक्त शिविरों के सफल संचालन के लिए 17 अगस्त बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की जायेगी।

उन्होनें बताया कि बैठक में जिले में कार्यरत समस्त उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार, मार्गदर्शी बैंक अधिकारी, ग्रामीण बैंक अधिकारी, केन्द्रीय सहकारी बैंक अधिकारी, उप निदेशक कृषि विस्तार, परियोजना निदेशक आत्मा, सहायक कृषि निदेशक एवं यूनाईटेड इंडिया इन्श्योरेन्श के प्रतिनिधि आदि भाग लेगें।

----000---

पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान प्रारभ्भ


जालोर 16 अगस्त - पशुपालन विभाग द्वारा जिले में पशुओं में खुरपका-मुंहपका रोग नियन्त्राण के लिए मंगलवार से टीकाकरण अभियान प्रारम्भ किया गया है जोकि आगामी 15 सितम्बर तक चलाया जायेगा।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. शिव कुमार अग्रवाल ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा जिले मंे 16 अगस्त से टीकाकरण अभियान प्रारभ्भ किया गया है जिसमें पशुओं में खुरपका-मुंहपका रोग के नियन्त्राण के लिए एफ.एम.डी.सी.पी. अभियान के तहत गौ वंश एवं भैंस वंश का टीकाकरण किया जायेगा।

उन्होंने सभी पशुपालकों से आग्रह किया हैं कि वे अपने निकटवर्ती पशु चिकित्सा केन्द्र पर सम्पर्क कर गौवंश एवं भैसवंश के पशुओं के टीकाकरण के इस अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करे। उन्होंने बताया कि खुरपका-मुंहपका रोग दो खुर वाले पशुओं में होने वाला छूत का रोग हैं जो कि बडी तीव्र गति से फैलता हैं एवं छोटी उम्र के पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो सकता हैं इसलिए अभियान के तहत अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य ही करवायें।

---000--

बाड़मेर अल्पसंख्यक सहायता केन्द्र का शुभारम्भ कल



बाड़मेर अल्पसंख्यक सहायता केन्द्र का शुभारम्भ कल
बाड़मेर । 16.08.2016 । सृष्टि संस्थान, बाड़मेर, की ओर से अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं की आॅनलाइन छात्रवृति भरने में मदद करने को लेकर गुरूवार को रक्षाबन्धन के पावन पर्व के अवसर पर महावीर सर्किल स्थित संस्थान के कार्यालय परिसर में अल्पसंख्यक सहायता केन्द्र का शुभारम्भ किया जायेगा ।

सृष्टि संस्थान, बाड़मेर के निदेशक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग में शामिल जैन, मुसलमान, सिक्ख, ईसाई व पारसी वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृति भरने सहित विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों में सहायता को लेकर गणमान्य अतिथियों के द्वारा अल्पसंख्यक सहायता केन्द्र का शुभारम्भ किया जायेगा । जहां अल्पसंख्यक वर्ग को छात्रवृति योजना विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगी ।

बाड़मेर, आडियो-वीडियो वॉल एवं डायल इन एंबूलेंस सेवा का शुभारंभ -जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने किया शुभारंभ



बाड़मेर, आडियो-वीडियो वॉल एवं डायल इन एंबूलेंस सेवा का शुभारंभ

-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने किया शुभारंभ


बाड़मेर, 16 अगस्त। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट मंे लगाई गई आडियो-वीडियो वाल का जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभारंभ किया।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि इसके जरिए आमजन को सरकारी योजनाआंे की जानकारी मिलेगी। उन्हांेने कहा कि जिला मुख्यालय पर दूर-दराज स्थानांे से ग्रामीण आते है। इसकी बदौलत उनको एक ही स्थान पर कई विकास योजनाआंे जानकारी उपलब्ध हो सके। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की बजट घोषणा 2016-17 की पालना में प्रथम चरण में जिला मुख्यालय पर ऑडियो-वीडियो वॉल लगाई गई है। ऑडियो-वीडियो वॉल के माध्यम से आमजन को वित्तीय समावेशन का प्रशिक्षण सतत रूप से दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि ऑडियो-वीडियो वॉल के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नरेगा, छात्रवृत्ति का भुगतान बैंक बी.सी. एवं माइक्रो एटीएम धारक ई-मित्र के माध्यम से प्राप्त करने की सुविधा एवं आमजन को ई-मित्र सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी मिल रही है। यह ऑडियो-वीडियो वॉल पूर्णतया स्वचालित है। इसको सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग मुख्यालय जयपुर से नियंत्रित होगी। यह इलेक्ट्रानिक स्क्रीन प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चालू रहेगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने इससे पहले जिला मुख्यालय पर चिकित्सा विभाग की डायल इन एंबूलेंस जीवन वाहिनी सेवा के वाहनांे को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी, सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, सहायक निदेशक भगवती प्रसाद प्रजापति, सुमेरसिंह शेखावत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।

बाड़मेर विकास कार्याें मंे गुणवत्ता के साथ आमजन को राहत मिलेः गोयल



बाड़मेर विकास कार्याें मंे गुणवत्ता के साथ आमजन को राहत मिलेः गोयल

-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ग्रामीण एवं पंचायतीराज मंत्री तथा प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें मंे किसी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बाड़मेर, 16 अगस्त। विकास कार्याें मंे गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ आमजन को राहत दिलाने के प्रयास किए जाए। अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि आपसी सामजंस्य के जरिए बेहतरीन कार्य करें। राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाआंे का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने यह बात मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान कही।

इस दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं कार्मिक व्यक्तिगत रूचि लेकर स्वच्छ भारत मिशन मंे अधिकाधिक ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त कराने का प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा मंे नवाचार के साथ अधिकाधिक लोगांे को रोजगार दिलाया जाए। उन्हांेने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे ग्रेवल रोड़ एवं स्थाई प्रवृति के पक्के कार्याें को प्राथमिकता देकर स्थाई परिसंपतियां सृजित की जाए। उन्हांेने पानी एवं बिजली के साथ अन्य विकास परियोजनाआंे की समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे को नियमित तौर से विकास कार्याें का निरीक्षण करके कमियां उजागर करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें मंे अगर किसी तरह की अनियमितता पाई गई तो संबंधित अधिकारियांे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने राजस्थान संपर्क पोर्टल दर्ज अधिकाधिक प्रकरणांे को निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने कहा कि विकास योजनाओं की राशि वास्तविक रूप से जरूरत होने एवं जन कल्याणकारी कार्याें पर ही व्यय की जानी चाहिए। उन्हांेने कहा कि अधूरे कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जाए। उन्हांेने मनरेगा के तहत सामग्री एवं श्रम का अनुपात 60ः40 रखने के साथ बजट घोषणा मंे वर्णित कार्याें के साथ स्थाई प्रवृति के कार्य करवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने विकास योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के लिए समन्वित प्रयास करने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक घर मंे विद्युत उपलब्ध करवाने वाली महत्वाकांक्षी दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के इस माह टेंडर होने की संभावना है। उन्हांेने कहा कि मई 2018 तक प्रत्येक घर मंे विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाने की कार्य योजना तैयार की गई है। सांसद चौधरी ने इस दौरान विकास योजनाआंे की प्रगति की संबंधित अधिकारियांे से जानकारी ली।

संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने अलग-अलग पंचायत समितियांे मंे अलग-अलग प्रकार के टांकांे के निर्माण का मामला उठाया। उन्हांेने कहा कि सोलर पंप के कार्याें को प्राथमिकता से स्वीकृत कराने के साथ पेयजल परियोजनाआंे को निर्धारित समय पर पूरा करवाने का प्रयास किया जाए। बैठक के दौरान टांका निर्माण के मामले मंे जन प्रतिनिधियांे की ओर से एक ही डिजाइन तैयार करवाने तथा अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने का मामला उठाया गया। इस पर प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एवं प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने राज्य स्तर से एक टीम भिजवाने के उपरांत जांच करवाकर इसकी डिजाइन तय करने का भरोसा दिलाया।

चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने चौहटन क्षेत्र मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत परंपरागत जल संग्रहण कार्य करवाने की जरूरत जताई। विधायक कागा के साथ प्रधान कुंभाराम सेंवर ने चौहटन एवं सेड़वा क्षेत्र मंे मनरेगा मंे बेरियांे का निर्माण करवाने का मामला उठाया। उन्हांेने कहा कि इसके लिए राज्य स्तर से विशेष रियायत दिलाई जाए। इस दौरान चारागाह एवं ओरण-गोचर की भूमि पर हुए अतिक्रमणांे को चिन्हित करके उसकी सूची आगामी बैठक मंे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि लगातार अनियोजित रूप से हुई तालाबांे की खुदाई के कारण उनकी जल संग्रहण क्षमता प्रभावित हो गई है। उन्हांेने मनरेगा योजनान्तर्गत अन्य विकास कार्याें को डवटेल करवाने तथा जिले से बाहरी नियुक्त एएनएम के बाड़मेर जिले मंे स्थानांतरण करवाने की जरूरत जताई। बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने बाड़मेर जिले मंे चारागाह की भूमि पर होने वाले अतिक्रमणांे एवं श्रम कल्याणकारी योजनाआंे की 50 हजार से अधिक की राशि श्रमिकांे के खाते मंे पेन कार्ड की जरूरत की वजह से जमा नहीं होने का मामला रखा।

सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने पेयजल परियोजनाआंे को निर्धारित समयावधि मंे पूर्ण करवाने, लूणी नदी मंे औद्योगिक इकाइयांे का प्रदूषित पानी का बहाव रूकवाने, कृषि आदान संबंधित अनुदान जारी करवाने का मामला उठाया।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिले मंे विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन एवं आमजन को राहत पहुंचाने के लिए दिए गए निर्देशांे की पालना करने का भरोसा दिलाया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने जिले मंे चल रही विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने महात्मा गांधी नरेगा, अधीक्षण अभियंता जलग्रहण हीरालाल अहीर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, शंकरलाल ने पेयजल परियोजनाआंे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ठ ने चिकित्सा विभाग तथा जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने रसद विभाग की विभिन्न योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया।

बैठक के दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, बायतू विधायक कैलाश चौधरी, पंचायत समितियांे के प्रधानांे के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान जोधपुर एवं पाली जिले से आ रहे प्रदूषित पानी को रूकवाने, आपणी योजना आपणो विकास,नई ग्राम पंचायतांे का राजस्व रिकार्ड दुरस्त करवाने, कृषि अनुदान नहीं मिलने समेत विभिन्न मामलांे पर विचार-विमर्श किया गया।

जैसलमेर, स्वाधीनता दिवस पर खुब जमीं सांस्कृतिक सांझ




जैसलमेर, स्वाधीनता दिवस पर खुब जमीं सांस्कृतिक सांझ

नन्हें मुन्हें बाल कलाकारों ने देष भक्ति गीतों पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्षकों का मनमोहा

जिला कलक्टर शर्मा ने विजेताओं को पुरुस्कार प्रदान किए


जैसलमेर, 16 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस समारोह पर सोमवार को सांय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक संघ्या पर नगर की षिक्षण संस्थाओं के बाल कलाकारों ने देष भक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्षकों का मन मोह लिया। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ,उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु,उपअधीक्षक नरेन्द्रकुमार दवे, तहसीलदार पुखराज भार्गव, प्रषिक्षु आरएएस श्रीमती कंचन राठौड,महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सी.एम.गुप्ता, जिला षिक्षा अधिकारी प्रतापंिसंह कस्वां,उप निदेषक हरीषंकर अग्रवाल,ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी उम्मेदसिंह के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक एवं अच्छी संख्या में दर्षक गण उपस्थित थे।

सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत सुर संगम कला केन्द्र की प्रस्तुती सरस्वती वंदना “जय-जय भगवती सुर भारती “ से की गई जिसमें नन्दिनी शर्मा,रेणुका पंवार,आरजू,प्रियंका और ललिता ने सहभागिता निभाई। फतेहगढ से आए लोक कलाकार मुष्ताक खां,अषरफ खां, निसार खां,अलादीन खां, खेते खां व गाजी खां ने “ कदै आवोनी रोसीला म्हारै देष“ लोक गीत की संगीतमय की प्रस्तुती देकर मेहमानों का भरपूर मनोरंजन किया। राजीव गांधी उच्च प्राथमिक द्वारा प्रस्तुत “कहते है हमकों प्यार से इण्डिया वाले“ द्वारा कार्यक्रम को उंचाई प्रदान की। सेंट पाॅल विद्यालय द्वारा शास्त्रीय हाव-भाव लय ताल के साथ प्रस्तुत “वंदे मातरम“ ने देष-भक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। गांधी बाल मंदिर द्वारा “मेरे देष की धरती सोना उगले,उगले हीरे मोती“ प्रस्तुत कर ग्रामीण जन-जीवन को जीवन्त कर अद्भूत छटा बिखेरी। गायत्री विद्या मंदिर की प्रस्तुती “सुन मितवा ओ मितवा तुझ को क्या डर है रे,ये धरती अपनी है अंबर अपना है रे“ को दर्षकों की भरपूर सराहना मिली। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इ.गा.न.प. की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत पणिहारी नृत्य ने राजस्थान के गांवो की पनघट संस्कृति का साकार प्रदर्षन किया। इमानुअल मिषन स्कूल द्वारा “कंधोें से मिलते ह ैकधें कदमों से कदम मिलते है, जब हम चलते है तो दुष्मन के कदम हिलते है“ प्रस्तुत समूह नृत्य में सैनिक,नेता,नेवी,डाॅक्टर,खिलाडी,पुलिस और आम नागरिक के साथ चलकर देष को आगे बढाने की भावना का साकार प्रदर्षन किया गया जिसे उपस्थित दर्षकों द्वारा विषेष रुप से पसंद किया गया। शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक सांझ में लिटिल हार्ट स्कूल की प्रस्तुती “ पूर्व का पष्चिम में उजाला हो गया लंदन में इण्डिया का बोलबाला हो गया“ द्वारा देषभक्ति की भावना का संचार किया गया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुथार पाडा के बालकों द्वारा “एक तेरा नाम है सांचा “ पर शानदान समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्षको का मनोरंजन किया। मालन बाई विद्या मंदिर के नन्हें-मुन्हें बालक-बालिकाओं द्वारा “बरसों रे मेघा बरसों “ गीत पर प्रस्तुत समूह नृत्य को दर्षको का भरपूर प्यार मिला। करणी बाल विद्या मंदिर के बालक-बालिकाओं द्वारा “आई लव माई इण्डिया “ गीत पर शानदान नृत्य प्रस्तुत किया गया।

साहित्कार मनोहरसिंह महेचा, वरिष्ट व्याख्याता बराईदीन सांवरा,व्याख्याता विजय बल्लाणी एवं वरिष्ठ अध्यापिका आरती मिश्रा के सफल संचालन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक-कलाकार मुष्ताक खां एवं पार्टी द्वारा ढोलक मोरचंग और खडताल की जुगलबंदी और उनके द्वारा प्रस्तुत “दमा-दम मस्त कलंदर “ लोकगीत पर स्टेडियम में उपस्थित सभी दर्षकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में व्याख्याता विजय बल्लाणी नटवर व्यास, जेठूसिंह, मोहनखांन एवं खेमचंद राही ने सहयोग दिया।



ये रही विजेता टीमें

निर्णायकों द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार प्रथम स्थान पर इमानुअल मिषन स्कूल द्वारा “कंधोें से मिलते ह ैकधें कदमों से कदम मिलते है, जब हम चलते है तो दुष्मन के कदम हिलते है“ द्वितीय स्थान पर सेंट पाॅल विद्यालय द्वारा शास्त्रीय हाव-भाव लय ताल के साथ प्रस्तुत “वंदे मातरम“ तथा तीसरे स्थान पर लिटिल हार्ट स्कूल की प्रस्तुती “ पूर्व का पष्चिम में उजाला हो गया लंदन में इण्डिया का बोलबाला हो गया“ रही । जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने विजेता टीमों को शील्ड एवं भाग लेने वाली समस्त विद्यालयों के बालक-बालिकाओं एवं प्रभारियों को पुरुस्कार प्रदान किए।

स्वाधीनता दिवस पर फुटबाॅल मैच का हुआ आयोजन

जिला फुटबाॅल संघ की टीम 2 गोल से रही विजेता

जैसलमेर, 16 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस पर सोमवार को अपरान्ह् पुलिस लाईन मैदान में जिला व पुलिस प्रषासन टीम एवं जिला फुटबाॅल संघ टीम के मध्य फुटबाॅल का मैच आयोजित हुआ जिसमें फुटबाॅल संघ की टीम 2 गोल करके विजेता रही।

प्रषासन की टीम के कप्तान जिला कलक्टर मातादीन शर्मा,उप कप्तान जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, टीम मैनेजर अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ, टीम के कोच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जससिंह थे वही फुटबाॅल संघ की टीम के कप्तान हिम्मताराम चैधरी,मैनेजर नखतसिंह भाटी, कोच मनप्रीतसिंह व राजेन्द्रसिंह चैहान तथा उप कप्तान मांगीलाल सौलंकी थे।

फुटबाॅल मैच के प्रथम हाफ में प्रषासन एवं फुटबाॅल संघ की टीम ने अपना दम-खम लगाते हुए खेल का प्रदर्षन किया जिसमें दोनों टीमें बराबर रही। लेकिन दूसरे हाफ में फुटबाॅल संघ की टीम ने शानदार प्रस्तुती कर प्रषासन की टीम को 2 गोल से पराजित किया। पुलिस अधीक्षक यादव ने दुसरे हाफ में फुल बैक खेलते हुए शानदार प्रदर्षन किया।

विजेता टीम को जिला कलक्टर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक यादव ने पुरुस्कार प्रदान किए वहीं उप विजेता टीम को नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने पुरुस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु, तहसीलदार पुखराज भार्गव, पुलिस उप अधीक्षक एससी-एसटी सेल वीरेन्द्रसिंह, उपसभापति रमेष जीनगर, खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, आयुक्त नगर परिषद एस.के.चावडा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाईट व्याख्यता बराईदीन सांवरा ने किया तथा निर्णायक की भूमिका संजय चुरा ने निभाई तथा लाईनमैन के रुप में पंकज कुमार एवं भवरसिंह ने अपनी सेवाएं दी।

----000----

मोहनगढ मंे पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारु कराने के जिला कलक्टर ने दिए निर्देष
जैसलमेर, 16 अगस्त/ जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने पानी एवं बिजली के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे मोहनगढ कस्बें में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति को शीघ्र ही सुचारू करावंे। उन्होंने मोहनगढ में बार-बार आ रही ट्रिपिंग सुधार के लिए आवष्यक कार्यवाही कर समाधान करने के निर्देष दिए। उन्हांेने कहा कि विद्युत व्यवधान के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित न हो इसका पूरा ध्यान रखें।

जिला कलक्टर शर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंने जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मौसमी बीमारियों के लिए सभी स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर पूरी सजगता बनाएं रखें एवं उपचार की समय पर व्यवस्था हो तथा पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध हो।

उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे श्री जवाहिर चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था मंे और सुधार लावें। उन्हांेने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे चिकित्सालय के इन्टरनल सीवरेज सिस्टम को आरयूआईडीपी की सीवरेज लाईन से जोडने की कार्यवाही करें वहीं शौचालयों की मरम्मत करावंे। उन्होंने 3-4 स्थानों पर चेंबर बनाने है वहां पर शीघ्र की चेंबर बनाने के निर्देष दिए।

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत एम.आर.जाट ने बताया कि मोहनगढ में ट्रिपिंग सुधार के लिए जीओं लगाकर उसका समाधान किया जाएगा। बैठक में अधीक्षक अभियंता जलदाय ओ.पी.व्यास, अधिषाषी अभियंता जलदाय कुमुद माथुर, रुडीप डी.के.मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक,पीएमओं डाॅ.जे.आर.पंवार,सहायक अभियंता राजीव कष्यप उपस्थित थे।

----000----

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 19 अगस्त को

सांसद कर्नल चैधरी लेगें बैठक


जैसलमेर, 16 अगस्त/ भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के आदेषों की अनुपालना में नवगठित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिषा)की प्रथम बैठक सांसद बाडमेर-जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में 19 अगस्त,षुक्रवार को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे 6 जून को सांसद चैधरी की अध्यक्षता मंे आयोजित हुए जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में दिए गए निर्णयों की अनुपालना सहित समय पर उपस्थित होवें।

----000----