बाड़मेर जिले को ओडीएफ घोषित करवाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंःगोयल
बाड़मेर, 17 अगस्त। बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त करवाने के लिए अधिकाधिक ग्राम पंचायतांे को ओडीएफ घोषित करवाने मंे जन प्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर ओडीएफ हो चुकी ग्राम पंचायतांे के जन प्रतिनिधियांे एवं कार्मिकांे से यह बात कही।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गोयल ने कहा कि जन प्रतिनिधि आमजन को जागरूक करके स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ने का प्रयास करें। उनको शौचालय निर्माण से होने वाले फायदांे के बारे मंे जानकारी दी जाए। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन केन्द्र एवं राज्य सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम मंे है। इसमंे जन प्रतिनिधि को सक्रिय भूमिका निभाते हुए आमजन को शौचालय निर्माण के लिए पे्ररित करना होगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गोयल ने इस दौरान जिले मंे खुले मंे शौच से मुक्त हो चुकी ग्राम पंचायतांे के सरपंचांे एवं ग्रामसेवकांे को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न जन प्रतिनिधियांे के साथ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।