बाड़मेर, आडियो-वीडियो वॉल एवं डायल इन एंबूलेंस सेवा का शुभारंभ
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने किया शुभारंभ
बाड़मेर, 16 अगस्त। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट मंे लगाई गई आडियो-वीडियो वाल का जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभारंभ किया।
इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि इसके जरिए आमजन को सरकारी योजनाआंे की जानकारी मिलेगी। उन्हांेने कहा कि जिला मुख्यालय पर दूर-दराज स्थानांे से ग्रामीण आते है। इसकी बदौलत उनको एक ही स्थान पर कई विकास योजनाआंे जानकारी उपलब्ध हो सके। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की बजट घोषणा 2016-17 की पालना में प्रथम चरण में जिला मुख्यालय पर ऑडियो-वीडियो वॉल लगाई गई है। ऑडियो-वीडियो वॉल के माध्यम से आमजन को वित्तीय समावेशन का प्रशिक्षण सतत रूप से दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि ऑडियो-वीडियो वॉल के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नरेगा, छात्रवृत्ति का भुगतान बैंक बी.सी. एवं माइक्रो एटीएम धारक ई-मित्र के माध्यम से प्राप्त करने की सुविधा एवं आमजन को ई-मित्र सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी मिल रही है। यह ऑडियो-वीडियो वॉल पूर्णतया स्वचालित है। इसको सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग मुख्यालय जयपुर से नियंत्रित होगी। यह इलेक्ट्रानिक स्क्रीन प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चालू रहेगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने इससे पहले जिला मुख्यालय पर चिकित्सा विभाग की डायल इन एंबूलेंस जीवन वाहिनी सेवा के वाहनांे को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी, सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, सहायक निदेशक भगवती प्रसाद प्रजापति, सुमेरसिंह शेखावत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें