मंगलवार, 16 अगस्त 2016

जालोर: लालपुरा में फंसे 34 को निकाला, अगड़ावा में 25 और फंसे

जालोर: लालपुरा में फंसे 34 को निकाला, अगड़ावा में 25 और फंसे
जालोर: लालपुरा में फंसे 34 को निकाला, अगड़ावा में 25 और फंसे

जालोर. चितलवाना क्षेत्र के लालपुरा स्थित लूणी नदी प्रवाह क्षेत्र में अस्थाई तौर पर निवास कर रहे 34 लोगों को जिला प्रशासन ने रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित निकाल लिया है।


लूणी नदी में पानी आने के बाद टापू पर फंसने की जानकारी मिलते ही सुबह मौके पर पहुंचे जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने नाव के सहारे आपदा टीम के साथ 34 लोगों को सुरक्षित निकाला है। जिसमें से 16 बच्चे, 7 महिलाएं व 10 पुरुष है। साथ 12 बकरियां भी शामिल थी।

कोली समाज के ये लोग डूंगरी व खासरवी गांव के बताए जा रहे हैं। जो इस क्षेत्र में बबूल की झाडिय़ों से कोयला बनाने का काम कर रहे थे। अस्थाई तौर पर निवास कर रहे ये लोग बीती रात को नदी में पानी आने के कारण टापू पर फंस गए थे।

इर्दगिर्द करीब एक किलोमीटर के दायरे में पानी जमा हो जाने के कारण प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर इन्हें नाव से सुरक्षित निकाला। पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह समेत अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।




अगड़ावा में भी फंसे होने की जानकारी

लालपुरा में फंसे 34 जनों की जान बचाने की जानकारी के बाद जिला कलक्टर ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि दूरस्थ इसी इलाके के अगड़ावा गांव में भी एक टापू पर 35 लोगों के फंसने की जानकारी सामने आई है। जिस पर नाव मौका स्थल के लिए भेजी गई। ताकि उन्हें भी सुरक्षित निकाला जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें