जैसलमेर, स्वाधीनता दिवस पर खुब जमीं सांस्कृतिक सांझ
नन्हें मुन्हें बाल कलाकारों ने देष भक्ति गीतों पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्षकों का मनमोहा
जिला कलक्टर शर्मा ने विजेताओं को पुरुस्कार प्रदान किए
जैसलमेर, 16 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस समारोह पर सोमवार को सांय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक संघ्या पर नगर की षिक्षण संस्थाओं के बाल कलाकारों ने देष भक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्षकों का मन मोह लिया। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ,उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु,उपअधीक्षक नरेन्द्रकुमार दवे, तहसीलदार पुखराज भार्गव, प्रषिक्षु आरएएस श्रीमती कंचन राठौड,महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सी.एम.गुप्ता, जिला षिक्षा अधिकारी प्रतापंिसंह कस्वां,उप निदेषक हरीषंकर अग्रवाल,ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी उम्मेदसिंह के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक एवं अच्छी संख्या में दर्षक गण उपस्थित थे।
सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत सुर संगम कला केन्द्र की प्रस्तुती सरस्वती वंदना “जय-जय भगवती सुर भारती “ से की गई जिसमें नन्दिनी शर्मा,रेणुका पंवार,आरजू,प्रियंका और ललिता ने सहभागिता निभाई। फतेहगढ से आए लोक कलाकार मुष्ताक खां,अषरफ खां, निसार खां,अलादीन खां, खेते खां व गाजी खां ने “ कदै आवोनी रोसीला म्हारै देष“ लोक गीत की संगीतमय की प्रस्तुती देकर मेहमानों का भरपूर मनोरंजन किया। राजीव गांधी उच्च प्राथमिक द्वारा प्रस्तुत “कहते है हमकों प्यार से इण्डिया वाले“ द्वारा कार्यक्रम को उंचाई प्रदान की। सेंट पाॅल विद्यालय द्वारा शास्त्रीय हाव-भाव लय ताल के साथ प्रस्तुत “वंदे मातरम“ ने देष-भक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। गांधी बाल मंदिर द्वारा “मेरे देष की धरती सोना उगले,उगले हीरे मोती“ प्रस्तुत कर ग्रामीण जन-जीवन को जीवन्त कर अद्भूत छटा बिखेरी। गायत्री विद्या मंदिर की प्रस्तुती “सुन मितवा ओ मितवा तुझ को क्या डर है रे,ये धरती अपनी है अंबर अपना है रे“ को दर्षकों की भरपूर सराहना मिली। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इ.गा.न.प. की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत पणिहारी नृत्य ने राजस्थान के गांवो की पनघट संस्कृति का साकार प्रदर्षन किया। इमानुअल मिषन स्कूल द्वारा “कंधोें से मिलते ह ैकधें कदमों से कदम मिलते है, जब हम चलते है तो दुष्मन के कदम हिलते है“ प्रस्तुत समूह नृत्य में सैनिक,नेता,नेवी,डाॅक्टर,खिलाडी,पुलिस और आम नागरिक के साथ चलकर देष को आगे बढाने की भावना का साकार प्रदर्षन किया गया जिसे उपस्थित दर्षकों द्वारा विषेष रुप से पसंद किया गया। शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक सांझ में लिटिल हार्ट स्कूल की प्रस्तुती “ पूर्व का पष्चिम में उजाला हो गया लंदन में इण्डिया का बोलबाला हो गया“ द्वारा देषभक्ति की भावना का संचार किया गया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुथार पाडा के बालकों द्वारा “एक तेरा नाम है सांचा “ पर शानदान समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्षको का मनोरंजन किया। मालन बाई विद्या मंदिर के नन्हें-मुन्हें बालक-बालिकाओं द्वारा “बरसों रे मेघा बरसों “ गीत पर प्रस्तुत समूह नृत्य को दर्षको का भरपूर प्यार मिला। करणी बाल विद्या मंदिर के बालक-बालिकाओं द्वारा “आई लव माई इण्डिया “ गीत पर शानदान नृत्य प्रस्तुत किया गया।
साहित्कार मनोहरसिंह महेचा, वरिष्ट व्याख्याता बराईदीन सांवरा,व्याख्याता विजय बल्लाणी एवं वरिष्ठ अध्यापिका आरती मिश्रा के सफल संचालन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक-कलाकार मुष्ताक खां एवं पार्टी द्वारा ढोलक मोरचंग और खडताल की जुगलबंदी और उनके द्वारा प्रस्तुत “दमा-दम मस्त कलंदर “ लोकगीत पर स्टेडियम में उपस्थित सभी दर्षकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में व्याख्याता विजय बल्लाणी नटवर व्यास, जेठूसिंह, मोहनखांन एवं खेमचंद राही ने सहयोग दिया।
ये रही विजेता टीमें
निर्णायकों द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार प्रथम स्थान पर इमानुअल मिषन स्कूल द्वारा “कंधोें से मिलते ह ैकधें कदमों से कदम मिलते है, जब हम चलते है तो दुष्मन के कदम हिलते है“ द्वितीय स्थान पर सेंट पाॅल विद्यालय द्वारा शास्त्रीय हाव-भाव लय ताल के साथ प्रस्तुत “वंदे मातरम“ तथा तीसरे स्थान पर लिटिल हार्ट स्कूल की प्रस्तुती “ पूर्व का पष्चिम में उजाला हो गया लंदन में इण्डिया का बोलबाला हो गया“ रही । जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने विजेता टीमों को शील्ड एवं भाग लेने वाली समस्त विद्यालयों के बालक-बालिकाओं एवं प्रभारियों को पुरुस्कार प्रदान किए।
़स्वाधीनता दिवस पर फुटबाॅल मैच का हुआ आयोजन
जिला फुटबाॅल संघ की टीम 2 गोल से रही विजेता
जैसलमेर, 16 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस पर सोमवार को अपरान्ह् पुलिस लाईन मैदान में जिला व पुलिस प्रषासन टीम एवं जिला फुटबाॅल संघ टीम के मध्य फुटबाॅल का मैच आयोजित हुआ जिसमें फुटबाॅल संघ की टीम 2 गोल करके विजेता रही।
प्रषासन की टीम के कप्तान जिला कलक्टर मातादीन शर्मा,उप कप्तान जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, टीम मैनेजर अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ, टीम के कोच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जससिंह थे वही फुटबाॅल संघ की टीम के कप्तान हिम्मताराम चैधरी,मैनेजर नखतसिंह भाटी, कोच मनप्रीतसिंह व राजेन्द्रसिंह चैहान तथा उप कप्तान मांगीलाल सौलंकी थे।
फुटबाॅल मैच के प्रथम हाफ में प्रषासन एवं फुटबाॅल संघ की टीम ने अपना दम-खम लगाते हुए खेल का प्रदर्षन किया जिसमें दोनों टीमें बराबर रही। लेकिन दूसरे हाफ में फुटबाॅल संघ की टीम ने शानदार प्रस्तुती कर प्रषासन की टीम को 2 गोल से पराजित किया। पुलिस अधीक्षक यादव ने दुसरे हाफ में फुल बैक खेलते हुए शानदार प्रदर्षन किया।
विजेता टीम को जिला कलक्टर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक यादव ने पुरुस्कार प्रदान किए वहीं उप विजेता टीम को नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने पुरुस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु, तहसीलदार पुखराज भार्गव, पुलिस उप अधीक्षक एससी-एसटी सेल वीरेन्द्रसिंह, उपसभापति रमेष जीनगर, खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, आयुक्त नगर परिषद एस.के.चावडा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाईट व्याख्यता बराईदीन सांवरा ने किया तथा निर्णायक की भूमिका संजय चुरा ने निभाई तथा लाईनमैन के रुप में पंकज कुमार एवं भवरसिंह ने अपनी सेवाएं दी।
----000----
मोहनगढ मंे पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारु कराने के जिला कलक्टर ने दिए निर्देष
जैसलमेर, 16 अगस्त/ जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने पानी एवं बिजली के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे मोहनगढ कस्बें में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति को शीघ्र ही सुचारू करावंे। उन्होंने मोहनगढ में बार-बार आ रही ट्रिपिंग सुधार के लिए आवष्यक कार्यवाही कर समाधान करने के निर्देष दिए। उन्हांेने कहा कि विद्युत व्यवधान के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित न हो इसका पूरा ध्यान रखें।
जिला कलक्टर शर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंने जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मौसमी बीमारियों के लिए सभी स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर पूरी सजगता बनाएं रखें एवं उपचार की समय पर व्यवस्था हो तथा पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध हो।
उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे श्री जवाहिर चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था मंे और सुधार लावें। उन्हांेने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे चिकित्सालय के इन्टरनल सीवरेज सिस्टम को आरयूआईडीपी की सीवरेज लाईन से जोडने की कार्यवाही करें वहीं शौचालयों की मरम्मत करावंे। उन्होंने 3-4 स्थानों पर चेंबर बनाने है वहां पर शीघ्र की चेंबर बनाने के निर्देष दिए।
बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत एम.आर.जाट ने बताया कि मोहनगढ में ट्रिपिंग सुधार के लिए जीओं लगाकर उसका समाधान किया जाएगा। बैठक में अधीक्षक अभियंता जलदाय ओ.पी.व्यास, अधिषाषी अभियंता जलदाय कुमुद माथुर, रुडीप डी.के.मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक,पीएमओं डाॅ.जे.आर.पंवार,सहायक अभियंता राजीव कष्यप उपस्थित थे।
----000----
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 19 अगस्त को
सांसद कर्नल चैधरी लेगें बैठक
जैसलमेर, 16 अगस्त/ भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के आदेषों की अनुपालना में नवगठित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिषा)की प्रथम बैठक सांसद बाडमेर-जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में 19 अगस्त,षुक्रवार को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।
जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे 6 जून को सांसद चैधरी की अध्यक्षता मंे आयोजित हुए जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में दिए गए निर्णयों की अनुपालना सहित समय पर उपस्थित होवें।
----000----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें