बुधवार, 17 अगस्त 2016

बाड़मेर-23 अगस्त तक विभिन्न प्रतिस्पद्वाएं एवं समारोह आयोजित होंगे



बाड़मेर-23 अगस्त तक विभिन्न प्रतिस्पद्वाएं एवं समारोह आयोजित होंगे
बाड़मेर, 17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला एवं नगर निकाय मुख्यालयांे, स्वतंत्रता आंदोलन से सम्बद्व स्थानांे तथा स्मारकांे पर विशेष उत्सव के रूप मंे कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मुख्य सचिव ओ.पी.मीना ने नगर निकाय मुख्यालयांे एवं ग्रामीण क्षेत्र मंे भी वर्ष 1947 में जन्मे वरिष्ठ नागरिकांे तथा उनके परिवार मंे मौजूद पौत्र, पौत्री के साथ दौड़ एवं रैली का उत्सवपूर्वक आयोजन करवाने के निर्देश दिए है। ताकि यह आयोजन दो पीढ़ियांे के मध्य सेतू का कार्य करें। इस दौड़, रैली के साथ स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी मुख्य घटनाआंे एवं स्वतंत्रता सेनानियांे के योगदान की जानकारी देने की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए है। इन आयोजनांे के लिए स्वायत शासन विभाग को समन्वयक बनाया गया है। जो सभी संबंधित विभागांे शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्योग, पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग से समन्वय कर प्रभावी आयोजन करवाना सुनिश्चित करेंगे।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि स्थानीय शिल्प, हस्त, हैंडलूम, खादी से जुड़े कामगार एवं व्यक्तियांे को आमंत्रित करने के साथ उत्पादित कलाकृतियांे, कपड़े एवं वस्तुआंे की प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह महाविद्यालयांे एवं विद्यालयांे मंे स्वतंत्रता आंदोलन एवं स्वतंत्रता सेनानियांे की स्मृति मंे वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताआंे का आयोजन करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। इधर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चैधरी ने बताया कि इसी कड़ी मंे जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह मंे स्वतंत्रता सेनानियांे के परिजनांे को आमंत्रित करने के साथ उनका विशेष रूप से सम्मान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें