सोमवार, 25 जुलाई 2016

शिवलिंग के निकट दिखा सांप तो उमड़ पड़ी आस्था

शिवलिंग के निकट दिखा सांप तो उमड़ पड़ी आस्था

शिवलिंग के निकट दिखा सांप तो उमड़ पड़ी आस्था
श्रीकरणपुर. कहते हैं सावन मास भगवान शिव को प्रिय है और नागदेवता का भी शिव से निकट का नाता है। ऐसे में कस्बे के रामलीला मैदान स्थित शिवालय में सावन के पहले रविवार को जब शिवलिंग के निकट सांप दिखा तो हर कोई बस दर्शन करने के लिए जा पहुंचा। अंतत: हालात ऐसे हो गए कि लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी । मंदिर में नाग देवता होने की बात जिसने सुनी पहुंच गया रामलीला मैदान। वहां श्रीराम मंदिर में स्थापित पारद शिवलिंग पर बैठे नागदेवता को देखने। इसके बाद मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं का तांता लग गया।



आरती के मध्य दिखा सांप

घटनाक्रम के साक्षी बने अनुराग कला निकेतन के अध्यक्ष राजकुमार मुंजाल ने बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे रामलीला मैदान में बने श्रीराम मंदिर में स्थापित शिवालय में आरती की जा रही थी। इस दौरान वहां कक्ष में सांप दिखाई दिया।

पुलिस ने संभाली व्यवस्था

घटना की सूचना फैलते ही वहां लोगों का आना शुरू हो गया। आखिरकार मंदिर के बाहर दरवाजे पर धक्का मुक्की व शोर शराबा होने पर पुलिस ने वहां पहुंचकर व्यवस्था संभाली। आखिरकार सांप को पकड़कर कस्बे के बाहर छुड़वा दिया गया।

नाग पंचमी के योग से बढ़ा लोगों का उत्साह

संयोग यह है कि रविवार को जब यह सांप दिखा तो प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में नागपंचमी का पर्व मनाया जा रहा था। इस दिन भाइयों की मंगल कामना की जाती है तथा पर्व नागदेवता से जुड़ा भी है।

नई दिल्ली।अब भारतीय अर्द्घसैनिक बल पहनेंगे बुलेटप्रूफ हेलमेट, 10 लाख जवानों को अत्याधुनिक सुरक्षा देने के लिए केंद्र का बड़ा फैसला



नई दिल्ली।अब भारतीय अर्द्घसैनिक बल पहनेंगे बुलेटप्रूफ हेलमेट, 10 लाख जवानों को अत्याधुनिक सुरक्षा देने के लिए केंद्र का बड़ा फैसला

अब भारतीय अर्द्घसैनिक बल पहनेंगे बुलेटप्रूफ हेलमेट, 10 लाख जवानों को अत्याधुनिक सुरक्षा देने के लिए केंद्र का बड़ा फैसला
अर्द्घसैनिक बलों के 10 लाख जवानों को अत्याधुनिक सुरक्षा देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब जल्द ही इन्हें हल्के वजन वाले बुलेटप्रूफ हेलमेट मिलेंगे। गृहमंत्री ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। अभी तक अमरीका की सेना में इस तरह के हेलमेट का इस्तेमाल होता है।


दरअसल, सीआरपीएफ, असम राइफल्स, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), इंडो-तिब्बत बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) जैसे अर्द्घसैनिक बलों में इनका इस्तेमाल होगा। हालांकि कुछ बलों के पास बुलेटप्रूफ हेलमेट हैं लेकिन वे इतने अत्याधुनिक नहीं हैं। बता दें कि केवल साढ़े तीन लाख जवानों वाली सीआरपीएफ और ढाई लाख जवानों वाली बीएसएफ में पुराने बुलेटप्रूफ हेलमेट का प्रयोग हो रहा है। सीआरपीएफ के पास सिर्फ दो हजार ऐसे हेलमेट हैं। इसके अलावा बीएसएफ के पास केवल 500 हेलमेट हैं।

केंद्र सरकार के अनुसार, अब इन पुराने हेलमेट की जगह बेहद अत्याधुनिक हेलमेट की जरूरत है। इनकी 98 फीसदी कमी है। इनकी संख्या बढ़ाने और इन्हें अपग्रेड करने के लिए नए हेलमेट जवानों को दिए जाएंगे।

देश की आंतरिक सुरक्षा के प्रहरी
सीआरपीएफ जवान नक्सल प्रभावित इलाकों से लेकर कश्मीर घाटी में तैनात हैं। आए दिन उन पर हमल होते हैं। कश्मीर में इन दिनों भीड़ पत्थरों व ग्रेनेड से सुरक्षाबलों पर हमला कर रही है। अत्याधुनिक हेलमेट न होने की वजह से कई जवानों को गंभीर रूप से चोटें आईं।


अभी दो किलो के हेलमेट पहनते हैं

फिलहाल सुरक्षाबलों के जवान पारंपरिक और पुराने हेलमेट पहनकर मोर्चे पर डटते हैं। इनका वजन दो किलोग्राम है। लंबे समय तक लगातार इन्हें पहनने से जवानों को सिरदर्द की शिकायत होती है। वे तनाव में आ जाते हैं।

एंटीगुआ।एंटीगुआ टेस्टः भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी आैर 92 रनों से दी शिकस्त, अश्विन बने 'मैन आॅफ द मैच'



एंटीगुआ।एंटीगुआ टेस्टः भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी आैर 92 रनों से दी शिकस्त, अश्विन बने 'मैन आॅफ द मैच'

एंटीगुआ टेस्टः भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी आैर 92 रनों से दी शिकस्त, अश्विन बने 'मैन आॅफ द मैच'
एंटीगुआ टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को हरा दिया है। सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी आैर 92 रनों से शिकस्त दी। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट पर 566 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 243 रनों पर ही सिमट गर्इ थी। इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज को फाॅलाेआन के बाद दूसरी पारी में भी 231 रनों पर ही समेट दिया। मैच में शतकीय पारी खेलने आैर 7 विकेट लेने वाले अश्विन को मैन आॅफ द मैच चुना गया। चार मैचों की इस टेस्ट श्रृंखला में भारत अब 1-0 से आगे हो गया है।




मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज ने 21 रन पर एक विकेट से आगे खेलना शुरू किया। टीम की शुरूआत काफी खराब रही आैर ब्रावो महज 10 रन पर आउट हो गए। इसके बाद मार्लोन सैमुअल्स ने चंद्रिका के साथ मिलकर खेल को आगे बढ़ाया आैर कुछ समय तक विकेटों के गिरने के सिलसिले का रोक दिया। दोनों ने अगले 22 आेवरों तक कोर्इ भी विकेट गिरने नहीं दिया आैर टीम के स्कोर में महत्वपूर्ण 67 रन जोड़े। हालांकि अश्विन ने चंद्रिका को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद अश्विन ने जरमैन ब्लैकवुड आैर सैमुअल्स को आउट कर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया।










शरद पवार मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से देंगे इस्तीफा, जानिए क्यों लिया इतना बड़ा फैसला










नियमित अंतराल पर वेस्टइंडीज के विकेट गिरते रहे। छठा विकेट रोस्टर चेस के रूप में गिरा, उन्हें भी अश्विन ने आउट किया। डोरिक भी सातवेें विकेट के रूप में अमित मिश्रा का शिकार बने। वहीं कप्तान जेसन होल्डर 16 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए। नवां विकेट देवेंद्र बिशू का जबकि दसवां विकेट शैनन गैब्रिएल का गिरा। ये दोनों विकेट भी अश्विन ने लिए।













रियो से ऐन पहले डोप टेस्ट में फेल हुए भारतीय पहलवान नरसिंह, बड़ा सवाल- क्या सुशील कुमार लेंगे जगह?










गौरतलब है कि पहली पारी में जहां अश्विन एक भी विकेट नहीं ले सके थे वहीं दूसरी पारी में उनकी गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी। दूसरी पारी में अश्विन ने 25 आेवरों में 8 मेडन आेवर फेंके आैर सात विकेट भी अपने नाम किए। अश्विन ने बल्लेबाजी करते हुए 113 रन की शतकीय पारी भी खेली थी।

चूरू।पुलिस पर हवाई फायर कर भाग रहे बदमाशों की गाड़ी ने जीप के टक्कर मारी, 8 की मौत



चूरू।पुलिस पर हवाई फायर कर भाग रहे बदमाशों की गाड़ी ने जीप के टक्कर मारी, 8 की मौत
पुलिस पर हवाई फायर कर भाग रहे बदमाशों की गाड़ी ने जीप के टक्कर मारी, 8 की मौत

निकटवर्ती भालेरी थाना के गांव कोहिणा में जमीन विवाद में एक पक्ष तथा पुलिस की तरफ फायरिंग कर भाग रहे आरोपितों की कैम्पर एक बोलेरो से टकरा गई, जिससे आठ जनों की मौत हो गई तथा अनेक घायल हो गए। मृतक विजय जाट हरियाणा का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। जबकि अन्य के खिलाफ भी मामले दर्ज हैं।




एएसपी केशरसिंह शेखावत ने बताया, कोहीणा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष हरियाणा से आकर अपने परिवार के दूसरे पक्ष से जमीन का हिस्सा देने की मांग कर रहा था। दोनों पक्षों में विवाद ज्यादा बढ़ गया तो कोहीना के जयङ्क्षसह जाट ने पुलिस को सूचना दी।




सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर हरियाणा से आए लोगों ने पुलिस की तरफ हवाई फायर कर दिए। भारी संख्या में पुलिस को देखकर दो कैम्परों में सवार होकर आए बदमाश साहवा की तरफ भाग गए। जहां पुलिस नाकाबंदी को देखकर वापस भालेरी होकर चूरू आ रहे थे।




कैम्पर ने भालेरी-तारानगर सड़क मार्ग पर सामने से आ रही बोलेरो को टक्कर मार दी। घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। बोलेरो में सवार मेहरी गांव का परिवार सात्यूं-राजपुरा से वापस घर आ रहा था।




इनकी हुई मौत

हादसे में बुद्धशैली हरियाणा निवासी विजय जाट, बहल निवासी नरेश जाट, महेंद्रसिंह , रमेश और भोला सभी निवासी हरियाणा तथा मेहरी (चूरू) निवासी जन्नत बानो, रूकसार और इस्लाम की मौत हो गई।

मारवाड़ी महासभा ग्रुप फॉर पीपुल्स के साथ बाड़मेर जिले में नीम महोत्सव आयोजित करेगी भाटी नीम महोत्सव के जिला संयोजक मनोनीत

मारवाड़ी महासभा ग्रुप फॉर पीपुल्स के साथ बाड़मेर जिले में नीम महोत्सव आयोजित करेगी


भाटी नीम महोत्सव के जिला संयोजक मनोनीत


बाड़मेर विश्व के प्रगतिशील मारवाड़ियों की संसथान  मारवाड़ी महासभा बाड़मेर जिले में नीम महोत्सव के आयोजन ग्रुप फॉर पीपुल्स के साथ शुरू करेगी ,इसके लिए महासभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष महेश राठी केकड़ीवाल ने चन्दन सिंह भाटी को मारवाड़ी महासभा बाड़मेर का जिला संयोजक मनोनीत किया ,

मारवाड़ी महासभा के महेश राठी ने बताया की रेगिस्तानी बाड़मेर जिले में शुद्ध पर्यावरण के लिए नीम के पेड़ बहुतायत लगाने की आवश्यकता को देखते हुए बाड़मेर जिले में महासभा ग्रुप फॉर पीपुल्स के साथ नीम महोत्सव का शुभारम्भ करेगी ,

नवनियुक्त संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की बाड़मेर जिले में महासभा के देश भर में ढाई करोड़ नीम लगने के अभियान की कड़ी  जिले में नीम महोत्सव के आयोजन किये जाएंगे ,इसके लिए विशेष कमिटी का गठन किया जाना हैं ,बाड़मेर जिले से जो भी इस अभियान से जुड़ना चाहे संपर्क कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं ,उन्होंने बताया की प्रथम चरण की शुरुआत आगामी सप्ताह में की जायेगी ताकि सावन माह में करीब दो हज़ार नीम लग जाए ,

रविवार, 24 जुलाई 2016

समदड़ी। प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्सन किये वितरण

समदड़ी। प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्सन किये वितरण


समदड़ी। निकटवती जेठन्तरी ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय परिसर में आज प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत ग्राम पंचायत जेठन्तरी , लादुनगर,जेठन्तरी हाल्ट ,लांलाना ,कुंपावास के 101 गैस कनेक्सन वितरण किये गये। जिसमे विधायक हमीरसिंह ने प्रधानमंत्री उज्वला योजना की जानकारी ,श्रमिक विभाग की जानकारी ,जिसमे आम जन को लाभ के लिये पेरित किया और लाभार्थीयो को गैस वितरण किया गया। इस अवसर पर सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ,समदड़ी प्रधान पिंकी चौधरी ,समदड़ी पंचायत समिति सदयस्य पिंकु कँवर, पूर्व सरपंच ठाकुर भंवर सिंह ,सरपंच मंजू देवी ,उपसरपंच हनुमानाराम माली, उमेदसिंह चम्पावत, रूपाराम चौधरी ,हेमाराम चौधरी मागला ,बहादुर सिंह जुगतावत ,गैस एजेंसी के मैनेजर मोती वैष्णव व गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे 

कश्मीर पर पाकिस्तान की भूमिका 'पाक' नहीं: राजनाथ सिंह

कश्मीर पर पाकिस्तान की भूमिका 'पाक' नहीं: राजनाथ सिंह



श्रीनगर। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत सरकार जम्मू एवं कश्मीर के साथ मजबूरी का कोई रिश्ता नहीं बनाना चाहती, बल्कि ऐसा रिश्ता चाहती है जो भावनाओं पर आधारित हो। राजनाथ ने अशांत कश्मीर घाटी के दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन कहा कि हमें कश्मीर में हालात सुधारने के लिए किसी तीसरे की जरूरत नहीं है।

कश्मीर पर पाकिस्तान की भूमिका

उन्होंने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि कश्मीर में स्थिति में सुधार के लिए किसी तीसरी ताकत की जरूरत नहीं है। राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर के प्रति पाकिस्तान की भूमिका ‘पाक’ नहीं है, उसे कश्मीर के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलना होगा।

न्होंने कश्मीर के लोगों से सबसे पहले शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद की अपील करने के बाद कहा कि सरकार आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगी।

बता दें कि राजनाथ ने घाटी का दौरा ऐसे समय में किया है, जब आठ जुलाई को एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद सड़कों पर भड़के विरोध प्रदर्शनों में अबतक 45 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, और हजारों की संख्या में घायल हो चुके हैं।

सलमान फिर जाएंगे जेल या रद्द हो जाएगी सजा? कल होगा फैसला

सलमान फिर जाएंगे जेल या रद्द हो जाएगी सजा? कल होगा फैसला

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान के लिए कल का दिन बेहद खास होने वाला है। 17 साल पहले हिरण के शिकार मामले में उन्हें मिली पांच साल की सजा बरकरार रहेगी, कम होगी, माफ कर दी जाएगी ये फैसला जोधपुर हाईकोर्ट को सुनाना है। अगर सलमान की सजा माफ नहीं हुई तो उन्हें तुरंत सरेंडर कर जेल जाना होगा। वैसे सलमान खान इस मामले में पहले भी 18 दिन पुलिस लॉकअप और जोधपुर जेल में बिता चुके हैं।

सलमान फिर जाएंगे जेल या रद्द हो जाएगी सजा? कल होगा फैसला

सलमान खान पर आरोप है कि 27 सिंतबर 1998 को उन्होंने जोधपुर के पास भवाद गांव की सरहद पर एक चिंकारा का शिकार किया था। 18 फरवरी 2006 को जोधपुर सीजीएम कोर्ट ने उनको एक साल की सजा सुनाई। सलमान खान ने सजा के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में अपील दायक की थी। राजस्थान सरकार ने भी हाईकोर्ट में सजा बढ़ाने को लेकर अपील की थी।


हाईकोर्ट सलमान और सरकार दोनों की अपील पर सोमवार का फैसला करेगा। इसके अलावा सलमान पर 28 सिंतबर 1998 को भी जोधपुर के पास घोड़़ा फार्म में दो चिंकारा का शिकार करने का आरोप है। 10 अप्रैल 2006 को सलमान खान को इस केस में पांच साल की सजा सुनाई गई थी। सजा माफ करने के लिए सलमान ने राजस्थान हाईकोर्ट में अपील की थी। इस अपील पर भी फैसला होगा।

इन दोनों केस के फैसले का असर सलमान खान के लंबित दो और केस जोधपुर में ही कांकाणी वन क्षेत्र में काले हिरण का शिकार और अवधि पार हथियार से शिकार के केस पर भी पड़ सकता है जिन पर अभी सुनवाई चल रही है। अगर इन केस में सलमान को राहत मिली तो उन दो केस में भी सलमान की राहें आसान हो सकती हैं लेकिन सजा बरकार रही या बढ़ी तो फिर बचे दो केस में भी मुश्किलें बढ़नी तय हैं।

बाड़मेर समदड़ी।ग्रुप फॉर पीपुल्स के सदस्यों द्वारा पंचवटी आश्रम में पौधा रोपण किया ।।

बाड़मेर समदड़ी।ग्रुप फॉर पीपुल्स के सदस्यों द्वारा पंचवटी आश्रम में पौधा रोपण किया ।।           

सुनील दवे 

 समदड़ी हर रविवार की तरह इस रविवार को ग्रुप की और से कृष्णा नन्द पूरीजी महाराज के आश्रम में इस बार ग्रुप की और अलग अलग तरह के पोधे लगाये गए।ग्रुप श्योजक सुनील दवे ने बताया की अभियान में इस बार पंचवटी आश्रम में श्री कृष्णा नन्दजी महाराज के सानिध्य में आश्रम परिषर में पौधा  रोपण किया गया।महाराज ने इस अभियान को पर्यावरण के बहुत ही लाभकारी बताया साथ ही उन्होंने ग्रुप सदस्यों की सहारना की ।समाज कल्याण और ग्रामीण विकास के लिए युवाओ को आगे आना चाईए और धार्मिक स्थलो में व्रक्षा रोपण और श्रमदान करना चाइये जिससे आश्रम में आने जाने वालो को गर्मी के अंदर व्रक्षो की ठंडी साव का आनन्द प्राप्त हो सके ।आश्रम के अंदर मीठा निम् पपीता सिशम के पोधे लगाये गए।इस मोके पर स्टेशन सरपंच रविंद्रसिंह जाट ने वर्षा ऋतू को देखते हुए ग्रुप की और बड़े स्तर पर कोई पर्यावरण का सन्देस देने जेसे कार्क्रम के बारे में सर्चा की।इस अवसर पर ग्रुप सदस्य रमेशनाथ गोस्वामी नवनीत दवे राजेशगिरी कुपाराम पटेल प्रेमसोनी _सदस्य मौजूद रहे।

झालावाड़ मिनी सचिवालय में धर्मगुरुओं की प्रार्थनाओं के साथ हुआ वृक्षारोपण



झालावाड़ मिनी सचिवालय में धर्मगुरुओं की प्रार्थनाओं के साथ हुआ वृक्षारोपण
झालावाड़ 24 जुलाई। मिनी सचिवालय परिसर में रविवार की सुबह सर्वधर्म गुरुओं के मंत्रोच्चार, प्रार्थनाओं और मंगल कामनाओं के बीच वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, उपवन संरक्षक सी. आर. मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानीसिंह पालावत, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एन. पी. गोयल, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्द्रजीत निमेश, आईआईआरडी के कुलदीप अरोड़ा, पूर्व विधायक पं. ज्वाला प्रसाद शर्मा, मीडिया प्रतिनिधि एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए जिला कलक्टर ने झालावाड़ जिले के नागरिकों से अपील की कि बारिश का दौर जिले में फिर शुरु हो गया है, इसका लाभ उठाते हुए नागरिकों को भी अपने घरों, दफ्तरों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण करना चाहिये तथा अपने द्वारा लगाये पेड़ की कम से कम दो साल तक सार-संभाल भी करने का संकल्प लेना चाहिये।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने मिनी सचिवालय तथा न्यायालय परिसर के बीच पड़े रिक्त स्थान को जिला परिषद द्वारा गोद लेकर विकसित किये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार इस स्थान पर घने छायादार पेड़ लगाये जायेंगे ताकि कोर्ट-कचहरी के काम से आने वाले ग्रामीणों को बैठने के लिये छाया एवं ठण्डक उपलब्ध हो सके। वृक्षारोपण के बाद आपणी बेटी पुस्तिका का भी वितरण किया गया।

बाड़मेर तेरह बाल श्रम करते संरक्षण में लिये गए, उसमें से पांच नाबालिंग बच्चों को पुनर्वासित किया



बाड़मेर तेरह बाल श्रम करते संरक्षण में लिये गए, उसमें से पांच नाबालिंग बच्चों को पुनर्वासित किया
बाड़मेर। जिले की पुलिस व चाईल्ड लाईन ने स्माईल द्वितीय अभियान के तहत जिले के पचपदरा, बालोतरा, बाड़मेर ग्रमीण व सदर थाना पुलिस द्वारा अपने विभिन्न क्षेत्रों से बाल श्रम करते हुए तेरह नाबालिंग बच्चों को लाये गए जिसमे पांच नाबालिंग बच्चों को उनके परिजनों को सुपूर्द कर पुनर्वासित किया गया ।

चाईल्ड लाईन के समन्वयक सोनाराम ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों के अन्र्तगत शनिवार व रविवार को दस नाबालिंग बच्चों को बालश्रम करते हुए पुलिस के माध्यम से अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ के समक्ष पेश किया जिसे बाल गृह बाड़मेर में रखा गया था और चाईल्ड लाईन को कहा गया कि इन बालकों परिवारों की जानकारी प्राप्त कर उन्हें बाड़मेर बुलाया ताकि बच्चों को उनके पुर्नवासित करने के लिए उनके परिजनों को संरक्षण में दिया जा सकें ।

बाल कल्याण समिति बाड़मेर ने शनिवार को देर रात्रि तक व रविवार को बैठक आयोजित की गई बैठक में समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ ने पचपदरा पुलिस थानान्र्तगत तीन नाबािलंगों को उनके परिजनों कों सुपुर्द किया । ये तीनों बालक पचपदरा रोड पर सिथत चैधरी बाबा रामदेव लेहरिया पंजाबी ढ़ाबा से बालश्रम करते पचपदरा पुलिस द्वारा अपने संरक्षण में लिया था जिन्हें शनिवार को बैठक आयोजित कर उनके पिता व परिजन को सुपुर्द किया गया वहीं बाड़मेर गा्रमीण पुलिस शनिवार को दो नाबालिंग बालकों में से एक बालक एन एच 15 पर स्थित होटल सरस्वती से व दूसरे को कचरे का ठेला चलाते हुए को बालश्रम से मुक्त करवा कर बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ के समक्ष पेश किया था जिसे बाल गृह में रखा गया था लाये गये दोनों नाबालिंग बच्चों को रविवार को बैठक आयोजित कर उसके पिता व परिजनों को उनके सत्यापित दस्तावेजों की जांच कर उन्हें यह हिदायत देते हुए सुपूर्द किया कि आंईदा बालक से बालश्रम नहीं करवाएंगे और इसकी परवरिश करते हुए स्कुल भेजेंग आदि से वचनबंद्ध करते हुए चारों बालकों को देर रात्रि तक उन्हें सुपूर्द किया गया ताकि बालको को शीघ्र्र पुनर्वासित किया जा सकें। आठ बच्चे अभी बाल गृह में है उनके परिजनों से सम्पर्क स्थापित करनें के लिए चाईल्ड लाईन 1098 के कार्यकर्ता को कहा गया ताकि बच्चों को पुर्नवासित किया जा सकें।



बाल कल्याण समिति व चाईल्ड लाईन पहुची पीड़िता की सार संभाल ली

बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ व चाईल्ड लाईन समन्वयक सोनाराम बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय चार साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के प्रयास की समाचार पत्रों में समाचार पढ़ते ही उस बच्ची की सार संभाल लेने पहुंचे और परिजनों से मिलें । मामले के संबंध में बाल कल्याण समिति द्वारा पीड़ित बालिका की हर संभव हो सकें मदद का प्रयास किये जाने के आशवासन दिया गया।

बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ ने जब पीड़ित बालिका के परिजनों से शुक्रवार को प्रातः ही चाईल्ड लाईन समंवयक सोनाराम को साथ लेकर राजकीय चिकित्सालय पहुचें और बालिका व उसके परिजनों से मिल कर ढ़ाढ़स बंधाया और उन्हें हो सके वो मदद करेंगे। इस संबंध में अपने प्रयास चालु कर दिये है और उसके परिणाम भी आने लग गए हैं ।



बाड़मेर,भामाशाह शिविरांे का आयोजन 26 जुलाई से



बाड़मेर,भामाशाह शिविरांे का आयोजन 26 जुलाई से
बाड़मेर, 24 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार भामाशाह प्लेटफाॅर्म से लाभ हस्तान्तरण प्रक्रिया के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा आमजन को आने वाली समस्याओं एवं षंका समाधान के लिए बाड़मेर जिले मंे 26 जुलाई से भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों का आयोजन होगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 से 28 जुलाई को बालोतरा, धोरीमना, सिवाना एवं 26 से 29 जुलाई को सेड़वा, 27 से 29 जुलाई तक सिणधरी, 28 से 29 जुलाई तक कल्याणपुर, गिड़ा, 28 से 30 जुलाई तक षिव, 29 से 30 जुलाई तक समदड़ी, 30 जुलाई एवं 1 से 2 अगस्त तक धनाऊ, 1 से 2 अगस्त तक पाटौदी,1 से 3 अगस्त तक गुड़ामालानी, गडरारोड, 1 से 5 अगस्त तक बाड़मेर, 2 से 4 अगस्त तक बायतु, रामसर एवं 3 से 5 अगस्त चैहटन पंचायत समिति मंे शिविर आयोजित होगा।

शिविरों मे होगे ये कार्यः पास मषीन से राषन सामग्री वितरण व माइक्रो एटीएम से राषि आहरण अवितरित रुपे कार्ड, पिन नं का वितरण, रुपे कार्ड का महत्व, वितीय साक्षरता पर लोगों को जागरूक करना एवं प्रचार-प्रसार हेतु सामग्री उपलब्ध कराना, अवितरित भामाषाह कार्डो का वितरण षेष रहे परिवारों,सदस्यों का आधार,भामाषाह नामांकन एवं सीडिंग करवाना बैंक खाते खोले जाएंगे। इन षिविरों में पंचायतवार एनएफएसए एवं पेंषनर की सूची भी प्रदर्षित की जाएगी।

शिविर में इन समस्याओं का होगा समाधानः- एनएफएसए सूची से गलत तरीके से नाम कट जाने, लाभार्थी के आधार सत्यापन में कठिनाई, डीलर द्वारा पास से राषन वितरण न करने, कनेक्टिविटी की समस्या बताने, एनएफएसए लाभार्थीयों की जानकारी नहीं होने, सूची उपलब्ध नहीं होने, पेंषन स्वीकृृत होतेे हुए भी पेंषन न मिलने, पेंषन गलत खाते में जमा होने, गलत तरीके से पेंषन निरस्त हो जाने, पेंषन की राषि बी.सी. से प्राप्त करने में कठिनाई, माइक्रो एटीएम से पेंषन आहरण मे समस्या, पेंषनर का बैंक खाता न होना, बैंक खाता संख्या की भामाषाह में सीडिंग नहीं होने, आधारभूत सुविधाए (कनेक्टिविटी-राजनेट ई-मित्र, पोइन्ट आॅफ सेल माइक्रो एटीएम) की समस्या का समाधान किया जाएगा।

शिविर मंे दर्ज होंगे परिवादः- षिविर में प्राप्त होने वाले सभी प्रकार के परिवादों तथा सामाजिक सुरक्षा पेंषन, एनएफएसए राषन वितरण, बैंक से राषि आहरण, कनेक्टिविटी आदि संबंधित आपत्तियों को राजस्थान सम्पर्क पर दर्ज किया जाएगा।

जैसलमेर मुक्तेश्वर महादेव में विविध आयोजन सावन मास में प्रति दिन

जैसलमेर मुक्तेश्वर महादेव में विविध आयोजन सावन मास में प्रति दिन

जैसलमेर मुक्तेश्वर महादेव में विविध आयोजन सावन मास में प्रति दिन प्रात 5 बजे और शाम 4 बजे अभिषेक और 8 बजे माह आरती का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में सावन मास के प्रथम सोमवार को महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा और सनातन संस्कर्ती के परम्परा अनुसार गुरुजनो के सम्मान के क्रम में श्री ओम प्रकाश जी भाटिया सुल्तान जी तंवर नन्दकिशोर जी खत्री भीम सिंह जी सिसोदिया और श्री मती मोहिनी देवी बिस्सा का सम्मान किया जाएगा इस अवसर पर मन्दिर परिसर को आकर्षक रौशनी से सजाया गया है संस्थान के मंत्री श्री मुरलीधर जी आचार्य ने बताया की धर्म प्रेमी नित्य होने वाले अभिषेक में हिस्सा ले सावन मास का पूण्य प्राप्त करे

समदड़ी पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक।



समदड़ी पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक।

-----------------------------------------------------------

समदड़ी सुनील दवे

स्थानीय वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास में हरीयालो राजस्थान के तहत हुआ पौधारोपण ।

छात्रावास व्यवस्थापक परमजीत सिंह सोढ़ा ने बताया की वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कान सिंह कोटड़ी ने कहा की छात्र जीवन में ही हमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता सीखने को मिलती है जिसका हम जीवन पर्यन्त अनुसरण करते है । अतः आज के आधुनिकरण की दौड़ में भी हमें पर्यावरण सरंक्षण के लिए सदैव समर्पित रहना चाहिए।




किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव हुकम सिंह अजीत ने कहा की सामाजिक समरसता एवं सरोकार के लिए सार्वजनिक स्थलों पर पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। जिसमे सभी की सहभागिता प्रसंशनीय है ।




पौधारोपण कार्यक्रम में सहायक कृषि अधिकारी सुमेर सिंह राठौड़, शिक्षाविद् विशन सिंह, गौरव सैनिक जबर सिंह भाटी भानावास , दुष्यन्त करण करनोत सुरपुरा, मनोहर सिंह भाटी मोकण्डी,

भरत करण सरुपुरा, लखपत सिंह काकराला, रामचंद्र सिंह काकराला, कुलदीप सिंह खेजड़ियाली, वीरेंद्र सिंह कोटड़ी, नरेंद्र खेजड़ियाली, नगेन्द्र सिंह काकराला उपस्थित थे

जैसलमेर डाबला गाँव का विकास मेरा परम कर्तव्य :प्रधान अमरदिन फकीर ।

जैसलमेर डाबला गाँव का विकास मेरा परम कर्तव्य :प्रधान अमरदिन फकीर ।
जैसलमेर ,पंचायत समिति प्रधान श्री अमर्दीन फकीर ने किया डाब्ला गाँव का किया दौरा।प्रधान ने पहले पंचायत भवन मे वृक्षरोपण किया और अपने हाथो से पौधों को पानी पिलाया ।यूथ कॉंग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास ने बताया की पौधे लगना हर व्यक्ति का कर्तव्य हे और प्रधान ने कहाँ की प्रति व्यक्ति एक पौधा लगाने से एक वार्ड का विकास होता हे ।प्रधान ने पंचायत कार्यालय का भी जायजा लिया और पंचायत के सरपंच और ग्रामसेवक को निर्देश दिये की पंचायत मे जो भी व्यक्ति कोई कार्य हेतु आये तो उसे तत्काल प्रभाव से निपटाना पंचायत का प्रमुख कर्तव्य हे और समय पर हर व्यक्ति की मदद करे ।उस बाद प्रधान ने पंचायत भवन मे पूरे गाँव की मीटिंग रखी और सभी को कहाँ की मेरा लक्ष्य पूरे गाँव मे रोड़े बनाना ,लाइट लगवाना ,बस स्टेंड बनवाना ,सर्वजनिक प्याऊ बनाना तथा जिस घर मे पानी टाँका और शौचालय नही हे उसे त्वरित करवाना हे ,जिसे आगामी दिनो मे पूरे गाँव की सहमति से पूरा किया जायेगा ।गाँव के हर ग्रामवासी को विकास मे भागीदारी निभाने के लिये कहाँ और ग्राम मे एक विकास कमेटी बनने के निर्देश दिये जिसमे हर कार्य के लिये गाँव के पाँच पाँच व्यक्तीओ की टीम बनाई जाये जो की पूरे कार्य का ध्यान रखे और सही तरीके से काम हो ।मीटिंग मे सरपंच रमेश सुथार ,ग्रम्सेव्क महेंद्र सिंह ,गाँव के उप्सरपंच ,वार्ड पंच तथा कई ग्राम वासी मौजूद रहे ।