जैसलमेर डाबला गाँव का विकास मेरा परम कर्तव्य :प्रधान अमरदिन फकीर ।
जैसलमेर ,पंचायत समिति प्रधान श्री अमर्दीन फकीर ने किया डाब्ला गाँव का किया दौरा।प्रधान ने पहले पंचायत भवन मे वृक्षरोपण किया और अपने हाथो से पौधों को पानी पिलाया ।यूथ कॉंग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास ने बताया की पौधे लगना हर व्यक्ति का कर्तव्य हे और प्रधान ने कहाँ की प्रति व्यक्ति एक पौधा लगाने से एक वार्ड का विकास होता हे ।प्रधान ने पंचायत कार्यालय का भी जायजा लिया और पंचायत के सरपंच और ग्रामसेवक को निर्देश दिये की पंचायत मे जो भी व्यक्ति कोई कार्य हेतु आये तो उसे तत्काल प्रभाव से निपटाना पंचायत का प्रमुख कर्तव्य हे और समय पर हर व्यक्ति की मदद करे ।उस बाद प्रधान ने पंचायत भवन मे पूरे गाँव की मीटिंग रखी और सभी को कहाँ की मेरा लक्ष्य पूरे गाँव मे रोड़े बनाना ,लाइट लगवाना ,बस स्टेंड बनवाना ,सर्वजनिक प्याऊ बनाना तथा जिस घर मे पानी टाँका और शौचालय नही हे उसे त्वरित करवाना हे ,जिसे आगामी दिनो मे पूरे गाँव की सहमति से पूरा किया जायेगा ।गाँव के हर ग्रामवासी को विकास मे भागीदारी निभाने के लिये कहाँ और ग्राम मे एक विकास कमेटी बनने के निर्देश दिये जिसमे हर कार्य के लिये गाँव के पाँच पाँच व्यक्तीओ की टीम बनाई जाये जो की पूरे कार्य का ध्यान रखे और सही तरीके से काम हो ।मीटिंग मे सरपंच रमेश सुथार ,ग्रम्सेव्क महेंद्र सिंह ,गाँव के उप्सरपंच ,वार्ड पंच तथा कई ग्राम वासी मौजूद रहे ।
जैसलमेर ,पंचायत समिति प्रधान श्री अमर्दीन फकीर ने किया डाब्ला गाँव का किया दौरा।प्रधान ने पहले पंचायत भवन मे वृक्षरोपण किया और अपने हाथो से पौधों को पानी पिलाया ।यूथ कॉंग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास ने बताया की पौधे लगना हर व्यक्ति का कर्तव्य हे और प्रधान ने कहाँ की प्रति व्यक्ति एक पौधा लगाने से एक वार्ड का विकास होता हे ।प्रधान ने पंचायत कार्यालय का भी जायजा लिया और पंचायत के सरपंच और ग्रामसेवक को निर्देश दिये की पंचायत मे जो भी व्यक्ति कोई कार्य हेतु आये तो उसे तत्काल प्रभाव से निपटाना पंचायत का प्रमुख कर्तव्य हे और समय पर हर व्यक्ति की मदद करे ।उस बाद प्रधान ने पंचायत भवन मे पूरे गाँव की मीटिंग रखी और सभी को कहाँ की मेरा लक्ष्य पूरे गाँव मे रोड़े बनाना ,लाइट लगवाना ,बस स्टेंड बनवाना ,सर्वजनिक प्याऊ बनाना तथा जिस घर मे पानी टाँका और शौचालय नही हे उसे त्वरित करवाना हे ,जिसे आगामी दिनो मे पूरे गाँव की सहमति से पूरा किया जायेगा ।गाँव के हर ग्रामवासी को विकास मे भागीदारी निभाने के लिये कहाँ और ग्राम मे एक विकास कमेटी बनने के निर्देश दिये जिसमे हर कार्य के लिये गाँव के पाँच पाँच व्यक्तीओ की टीम बनाई जाये जो की पूरे कार्य का ध्यान रखे और सही तरीके से काम हो ।मीटिंग मे सरपंच रमेश सुथार ,ग्रम्सेव्क महेंद्र सिंह ,गाँव के उप्सरपंच ,वार्ड पंच तथा कई ग्राम वासी मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें