बाड़मेर तेरह बाल श्रम करते संरक्षण में लिये गए, उसमें से पांच नाबालिंग बच्चों को पुनर्वासित किया
बाड़मेर। जिले की पुलिस व चाईल्ड लाईन ने स्माईल द्वितीय अभियान के तहत जिले के पचपदरा, बालोतरा, बाड़मेर ग्रमीण व सदर थाना पुलिस द्वारा अपने विभिन्न क्षेत्रों से बाल श्रम करते हुए तेरह नाबालिंग बच्चों को लाये गए जिसमे पांच नाबालिंग बच्चों को उनके परिजनों को सुपूर्द कर पुनर्वासित किया गया ।
चाईल्ड लाईन के समन्वयक सोनाराम ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों के अन्र्तगत शनिवार व रविवार को दस नाबालिंग बच्चों को बालश्रम करते हुए पुलिस के माध्यम से अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ के समक्ष पेश किया जिसे बाल गृह बाड़मेर में रखा गया था और चाईल्ड लाईन को कहा गया कि इन बालकों परिवारों की जानकारी प्राप्त कर उन्हें बाड़मेर बुलाया ताकि बच्चों को उनके पुर्नवासित करने के लिए उनके परिजनों को संरक्षण में दिया जा सकें ।
बाल कल्याण समिति बाड़मेर ने शनिवार को देर रात्रि तक व रविवार को बैठक आयोजित की गई बैठक में समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ ने पचपदरा पुलिस थानान्र्तगत तीन नाबािलंगों को उनके परिजनों कों सुपुर्द किया । ये तीनों बालक पचपदरा रोड पर सिथत चैधरी बाबा रामदेव लेहरिया पंजाबी ढ़ाबा से बालश्रम करते पचपदरा पुलिस द्वारा अपने संरक्षण में लिया था जिन्हें शनिवार को बैठक आयोजित कर उनके पिता व परिजन को सुपुर्द किया गया वहीं बाड़मेर गा्रमीण पुलिस शनिवार को दो नाबालिंग बालकों में से एक बालक एन एच 15 पर स्थित होटल सरस्वती से व दूसरे को कचरे का ठेला चलाते हुए को बालश्रम से मुक्त करवा कर बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ के समक्ष पेश किया था जिसे बाल गृह में रखा गया था लाये गये दोनों नाबालिंग बच्चों को रविवार को बैठक आयोजित कर उसके पिता व परिजनों को उनके सत्यापित दस्तावेजों की जांच कर उन्हें यह हिदायत देते हुए सुपूर्द किया कि आंईदा बालक से बालश्रम नहीं करवाएंगे और इसकी परवरिश करते हुए स्कुल भेजेंग आदि से वचनबंद्ध करते हुए चारों बालकों को देर रात्रि तक उन्हें सुपूर्द किया गया ताकि बालको को शीघ्र्र पुनर्वासित किया जा सकें। आठ बच्चे अभी बाल गृह में है उनके परिजनों से सम्पर्क स्थापित करनें के लिए चाईल्ड लाईन 1098 के कार्यकर्ता को कहा गया ताकि बच्चों को पुर्नवासित किया जा सकें।
बाल कल्याण समिति व चाईल्ड लाईन पहुची पीड़िता की सार संभाल ली
बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ व चाईल्ड लाईन समन्वयक सोनाराम बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय चार साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के प्रयास की समाचार पत्रों में समाचार पढ़ते ही उस बच्ची की सार संभाल लेने पहुंचे और परिजनों से मिलें । मामले के संबंध में बाल कल्याण समिति द्वारा पीड़ित बालिका की हर संभव हो सकें मदद का प्रयास किये जाने के आशवासन दिया गया।
बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ ने जब पीड़ित बालिका के परिजनों से शुक्रवार को प्रातः ही चाईल्ड लाईन समंवयक सोनाराम को साथ लेकर राजकीय चिकित्सालय पहुचें और बालिका व उसके परिजनों से मिल कर ढ़ाढ़स बंधाया और उन्हें हो सके वो मदद करेंगे। इस संबंध में अपने प्रयास चालु कर दिये है और उसके परिणाम भी आने लग गए हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें