गुरुवार, 21 जुलाई 2016

जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी 27 जुलाई को लेगें जिला अधिकारियों की बैठक



जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी 27 जुलाई को लेगें जिला अधिकारियों की बैठक

प्रभारी सचिव सुबीर कुमार भी बैठक में करेगें जिला अधिकारियो से चर्चा

जैसलमेर, 21 जुलाई। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व,उपनिवेषन मंत्री श्री अमराराम चैधरी की अध्यक्षता एवं प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव गृह श्री सुबीर कुमार की उपस्थिति में जिला अधिकारियों की बैठक 27 जुलाई,बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। इस बैठक में जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव गृह सुबीरकुमार भी अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा करेगें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारी अपनी विभागीय प्रगति प्रतिवेदन 22 जुलाई को सांय 5 बजे तक ई-मेल आईडी चक.रंप.तर/दपबण्पद पर भेजें एवं साथ ही हार्ड व साॅफ्ट काॅपी जिला परिषद को भिजवायें। अधिकारी अनिवार्य रुप से समय पर बैठक में उपस्थित होवें।



----000----

आईटीआई में विभिन्न ट्रेड के अन्तर्गत आवेदन पत्र आमन्त्रित
जैसलमेर, 21 जुलाई/ जैसलमेर जिले की राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, जैसलमेर में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रषिक्षण परिषद् के नियमित एवं स्व वित्तपोषित एनसीवीटी योजना के अन्तर्गत प्रवेष वर्ष 2016-17 के लिये इस संस्थान में संचालित व्यवसायों में प्रवष्ेा हेतु प्रवषे आवेदन पत्र 5 अगस्त 2016 तक कार्यालय समय में जमा किये जायेंगे। इच्छुक अभ्यार्थी उपरोक्त समायावधि में प्रवेष आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकेंगे। आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईड कजमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर डाउनलोड कर कार्यालय में प्रवेष हेतु आवेदन कर सकते हैं।

अधीक्षक आई.आर. गेंवा ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, जैसलमेर में प्रवेष के लिए इच्छुक अभ्यार्थी नियमित व्यवसायो ंक्रमष विद्युतकार, फिटर, वायरमैन, रेफ्रिजरेषन एण्ड एयरकडिषनर, मेकेनिक डिजल इंजन, वैल्डर, स्वींग टेक्नाॅलोजी (कटिंग स्वींग), फ्रंट आॅफिस एसिस्टंेट और स्ववित्तपोषित योजनान्तर्गत व्यवसायोंक्रमष:- मेकेनिक मोटरव्हीकल,फिटर, वायरमैन, मेकेनिक डिजल इंजन, वैल्डर, स्वींग टेक्नाॅलोजी (कटिंग स्वींग), फ्रंटआॅफिस एसिस्टंेट व्यवसायों में आवेदन किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि प्रवेष के लिए अभ्यार्थी की आयु प्रवेष वर्ष के 01 अगस्त 2016 को 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। स्वींग टेक्नाॅलोजी(कटिंग स्वींग) व्यवसाय महिलाओं के लिए आरक्षण हैं। अन्य समस्त जानकारी हेतु कार्यालय समय में कार्यालय में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। प्रवेष विवरणिका में समस्त जानकारी उपलब्ध हैं जो विभागीय वेबसाईड पर उपल्बध है।

----000----

बकाया पेन्षन प्रकरणों का निस्तारण समय पर कराने के निर्देष
जैसलमेर, 21 जुलाई/ कोषाधिकारी दिनेष चारण ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए की वे सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया पेन्षन प्रकरणों को समय पर निस्तारण की कार्यवाही करावें। उन्होंने पेन्षन प्रकरणों में सम्पूर्ण कार्यवाही करने के बाद ही पेन्षन विभाग को स्वीकृति के लिए भिजवाने पर जोर दिया ताकि कम से कम आक्षेप लगे एवं कर्मचारी की पेन्षन स्वीकृति समय पर हो।

कोषाधिकारी चारण ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बकाया पेन्षन प्रकरणों की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में पेन्षन विभाग के लेखाधिकारी इकबाल खां,दिनेष कटटा के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कोषाधिकारी ने 30 जुन 2016 को सेवानिवृत हुए कार्मिकों एवं इसके छः माह बाद सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों के पेन्षन प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने विषेष रुप से नहर परियोजना एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को कहा कि उनके विभाग के बकाया पेन्षन प्रकरण काफी है इसलिए वे गंभीरता से इस संबंध में कार्यवाही करावें एवं प्रकरणों में पेन्षन स्वीकृति करावें। उन्होनंे पेन्षन प्रकरण पेन्षन विभाग को भेजने से पूर्व सर्विस बुक का पूरा सत्यापन करावें एवं जहां तक हो किसी प्रकार की कमी नहीं रखते हुए प्रकरण को भेजे ताकि समय पर पेन्षन स्वीकृति का लाभ कार्मिक को मिलें।

----000----

भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना अन्तर्गत 879 मरीज हुए लाभान्वित
जैसलमेर , 21 जुलाई 2016 /जैसलमेर जिले में 20 जुलाई 2016 तक पात्र 879 मरीजों को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया है। डाॅ. एन.आर.नायक ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक परिवार में सामान्य बीमारी में 30 हजार रूपए तक और गंभीर बीमारी में 3 लाख रूपए तक की कैषलेष चिकित्सा सुविधा मिलती है।

डाॅ. नायक ने बताया कि 13 दिसंबर 2015 से प्रारम्भ की गई भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना द्वारा जनता के द्वारा स्वास्थ्य पर किए जा रहे खर्च को कम करके एवं गरीब व्यक्ति के उच्च निजी चिकित्सालयों में भी सुविधा प्राप्त करने के अवसर बढाने का प्रयास किया जा रहा है।

13 जुलाई 2016 से भामाषाह कार्ड से ही हो रही है भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना लाभार्थी परिवार की पहचान

डाॅ. नायक ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त दिषानिर्देषानुसार 13 जुलाई 2016 से भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत लाभार्थी की पहचान केवल भामाषाह कार्ड के माध्यम से ही की जा रही है। 13 जुलाई 2016 के पष्चात योजना के लाभ हेतु राषन कार्ड मान्य नही किया गया है। अतः सभी लाभार्थी परिवार अपने राषन कार्ड की एन्ट्री अपने परिवार के मुखिया के भामाषाह कार्ड में अवष्य करा लेवें तथा प्रत्येक परिवार के सदस्य के आधार कार्ड का लिंक भी परिवार के मुखिया के भामाषाह कार्ड में करवा लेवें ।

तीन अस्पतालों में मिल रहा है भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ

डाॅ. उन्होने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी को जैसलमेर जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं श्री जवाहिर चिकित्सालय, जैसलमेर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण तथा निजी चिकित्सालय न्यू राजस्थान हाॅस्पीटल एवं रिसर्च सेन्टर जैसलमेर में सुविधा प्रदान की जा रही है। योजना के अन्तर्गत पंजीकृत चिकित्सालय में कार्यरत स्वास्थ्य मार्गदर्षक द्वारा रोगी का पंजीकरण साॅफ्टवेयर में किया जाता है । मरीज को भर्ती करते समय भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार की पहचान कर आवष्यक दस्तावेज साॅफ्टवेयर में स्वास्थ्य मार्गदर्षक द्वारा अपलोड किये जाते है।

भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में 30 हजार से 3 लाख रूपये तक की ईलाज के लिए केषलैस सुविधा

उन्होने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना पैसो के अभाव में ईलाज से वंचित लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है । योजना के अन्तर्गत रोगी के इलाज की राषि का पुनर्भरण बीमा कंपनी द्वारा अस्पताल कांे किया जाता है। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थी प्रत्येक परिवार में सामान्य बीमारी में 30 हजार रूपए तक और गंभीर बीमारी में 3 लाख रूपए तक की कैषलेष चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।

आशा कर रही है घर-घर जाकर योजना का प्रचार

उन्होने बताया कि आषा सहयोगिनियों द्वारा घर - घर जाकर भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजन को योजना के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है।

-----00000-----

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भणियाणा में 22 जुलाई 2016 को आयोजित होगा
सुरक्षित मातृत्व दिवस

जैसलमेर , 21 जुलाई 2016 /डाॅ.एन.आर.नायक , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि दिनांक 22 जुलाई 2016 शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भणियाणा पर सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जायेगा।

उन्होने बताया कि जिले में प्रतिमाह निर्धारित कार्ययोजनानुसार स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्त्री रोग विषेषज्ञ की देख-रेख में जटिल प्रसव संभावित गर्भवती महिलाओं की जाॅच एवं परामर्ष सेवाऐं प्रदान कर कुषल-मंगल कार्यक्रम के माध्यम से हाई-रिस्क प्रेगनेंसी का समुचित प्रबंधन करने का प्रयास किया जा रहा है। जटिल प्रसव वाली गर्भवती महिलाओं को प्रसव काल में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्त्रीरोग विषेषज्ञ द्वारा देख-भाल की सुनिष्चितता की जा रही है। डाॅ.नायक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन करके मातृ मृत्यु दर व षिषु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य सेवाओं के अन्तर्गत जिले में कुषल मंगल कार्यक्रम, सुरक्षित मातृत्व दिवस, सामुदायिक मातृ मृत्यु समीक्षा जैसे नवाचारों का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं।

समस्त चिकित्सा अधिकारियों व विभागीय कार्मिकों को गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं, घात्री माताओं एवं नवजात षिषुओं की उचित देखभाल करने एवं इन्हे उपलब्ध समस्त जाॅच, उपचार व परामर्ष सेवाओं की समुचित उपलब्धता यथासमय सुनिष्चित करने के निर्देष प्रदान किये गये है। प्रसूति नियोजन दिवसों का आयोजन माह के चैथे गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रो पर करके गर्भवती महिलाओं को 8वें व 9 वें माह में ही प्रसव योजना बनाकर उचित चिकित्सा संस्थान व परिवहन व्यवस्था एवं निषुल्कः योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है।



प्रसूति नियोजन दिवसों का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को लाभांवित किया जा रहा है। डाॅ. आर.पी.गर्ग ने बताया की हाई-रिस्क प्रेग्नेंन्सी वाली महिलाओं की समस्त जाॅचें, एनिमिया उपचार, प्रसव हेतु परिवहन संेवाऐं उपलब्ध करवाने के साथ ही संबंधित क्षेत्र की आषा सहयोगिनी व प्रसाविका द्वारा नियमित रूप फोलोअप करने के प्रयास भी किये जा रहे है। उन्होने बताया कि सुरक्षित मातृत्व दिवस पर चिकित्सा कर्मियों को अपने क्षेत्र में मातृ एवं षिषु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देष प्रदान किये गये ।

-----00000-----

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत

गठित मोबाईल हैल्थ टीमो ने 2 हजार 253 बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

जैसलमेर 21 जुलाई 2016/ डाॅं. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 13 जुलाई 2016 से 20 जुलाई 2016 तक जैसलमेर जिले के तीनों ब्लाॅको के लिये गठित तीन मोबाईल हैल्थ टीमो द्वारा तैयार माईक्रोप्लान अनुसार फिल्ड में जन्म से 18 वर्ष तक के जिले कंे कुल 2 हजार 253 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा कुल 192 बच्चों को रैफर किया गया।

डाॅ. नायक ने बताया कि जैसलमेर ब्लाॅक अन्तर्गत गठित मोबाईल हैल्थ टीम द्वारा अमरसागर, मूलसागर,काहला, चूंधी, माणपिया गांवों में स्थित विद्यालयों एवं आॅगनवाड़ी केन्द्रों में 786 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 34 बच्चों को क्षैत्र के प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए रैफर किया गया।

सम ब्लाॅक अन्तर्गत गठित मोबाईल हैल्थ टीम द्वारा देवीकोट, केहर फकीर की ढाणी, सांगाणा, दामोदरा,कनोई, सम गांवों में स्थित विद्यालयों एवं आॅगनवाड़ी केन्द्रों में 994 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 116 बच्चों को क्षैत्र के प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए रैफर किया गया ।

सांकडा ब्लाॅक अन्तर्गत गठित मोबाईल हैल्थ टीम द्वारा चाचा एवं लाठी गांवों में स्थित विद्यालयों एवं आॅगनवाड़ी केन्द्रों में 473 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 42 बच्चों को क्षैत्र के प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए रैफर किया गया ।

डाॅ. नायक ने बताया कि जिले में संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य बाल विकास के चार विकारो जन्मजात विकृति, कमी/विकार बीमारी, देरी से विकास व डिसएबिलिटी का समय पर पहचान करना है। यदि कोई बच्चा 30 चिंहित बिमारियों में से किसी से भी ग्रसित पाया जाता है तो उसे ईलाज के लिए रैफरल व फोलोअप निषुल्क प्राप्त होगा साथ ही इस कार्यक्रम के अंतर्गत आवष्यक हुआ तो सर्जिकल ईलाज भी निषुल्क किया जायेगा। गंभीर बीमार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मोबाईल हैल्थ टीम के द्वारा बच्चों को रैफर किया जायेगा।

-----00000-----

गफूर भट्टा, कच्ची बस्ती में आउट रिच चिकित्सा षिविर आयोजित,

101 मरीजो की हुई स्वास्थ्य की जाॅच


जैसलमेर 21 जुलाई 2016/डाॅं.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत दिनांक 21 जुलाई 2016 गुरूवार को जैसलमेर शहर के वार्ड नम्बर-33 आॅगनवाडी केन्द्र नम्बर 04 गफूर भट्टा, कच्ची बस्ती में एक दिवसीय निःषुल्क आउटरिच चिकित्सा षिविर का आयोजन प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक किया गया। उन्होने बताया कि गफूर भट्टा, कच्ची बस्ती में आयोजित आउटरिच चिकित्सा षिविर में डाॅ. घनष्याम खत्री द्वारा कुल 101 मरीजो के स्वास्थ्य की जाॅच व परामर्ष संबंधी सेवाएॅ प्रदान कर निःषुल्क दवा वितरण की गई । आयोजित आउटरिच चिकित्सा षिविर में 8 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन व 19 षिषुओं का टीकाकरण किया गया।

आउटरिच चिकित्सा षिविर आयोजन में लैब टेक्नीषियन यष सारस्वत, मेल नर्स महेन्द्र व्यास,दिनेष सोनी , अनिल कुमार व एएनएम संध्या नागर ने आवष्यक सहयोग प्रदान किया । विजय सिंह, जिला प्रभारी एनयूएचएम द्वारा आउटरिच चिकित्सा षिविर का निरीक्षण किया गया।

----000----

बाडमेर। कृषि उपज मण्‍डी समिति बाडमेर के मण्‍डी क्षैत्र की अधिसूचना जारी,

बाडमेर। कृषि उपज मण्‍डी समिति बाडमेर के मण्‍डी क्षैत्र की अधिसूचना जारी, 


 राजस्‍थान सरकार,कृषि (ग्रुप 2) विभाग, द्वारा अधिसूचना जारी कर राजस्‍थान कृषि उपज विपणी अधिनियम 1961 की धारा 4 के अन्तर्गत प्रदत्‍त शक्तियों का प्रयोग करते हुऐ कृषि उपज मण्‍डी समिति बाडमेर के क्षैत्र का निर्धारण किया हे। पूर्व में बाडमेर मण्‍डी क्षैत्र में 5 पंचायत समितियां एवं नगर पालिका क्षेत्र था। पंचायती राज विभाग की अधिसूचना अनुसार जिले में 12 नवीन पंचायत समितियों के गठन से क्षैत्र मे परिवर्तन हो गया। अब विज्ञप्‍त कृषि जिन्‍सो के क्रय व विक्रय के नियमन के लिए बाडमेर जिले की पंचायत समिति चौहटन, सेडवा, धोरीमना, धनाउ, सिणधरी, गुउामालानी, बाडमेर, रामसर, गिडा, शिव, गडरारोड एंव नगर परिषद बाडमेर का क्षैत्र कृषि उपज मण्‍डी समिति बाडमेर का मण्‍डी क्षेत्र होगा। बाडमेर जिले में दो कृषि उपज मण्‍डी समितियां क्रमश बाडमेर एंव बलोतरा है, जिले की शेष 5 पंचायत समितियों एंव नगर परिषद क्षैत्र बालोतरा , मण्‍डी समिति बालोतरा का मण्‍डी क्षैत्र होगा।

अजमेर,जिला स्तरीय वन महोत्सव का शुभारम्भ अराई के भामोलाव में प्रभारी मंत्राी ने किया पौधारोपण



अजमेर,जिला स्तरीय वन महोत्सव का शुभारम्भ

अराई के भामोलाव में प्रभारी मंत्राी ने किया पौधारोपण


अजमेर,21 जुलाई। वन विभाग द्वारा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत अराई तहसील के भामोलाव गांव में निर्मित नाड़ी पर गुरूवार को जिला स्तरीय वन महोत्सव का शुभारम्भ किया गया जहां जिले के प्रभारी मंत्राी तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्राी श्री हेमसिंह भडाना ने पौधारोपण किया।

प्रभारी मंत्राी ने कहा कि मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे ने जल स्वावलम्बन योजना के तहत वर्षा जल के संरक्षण एवं संचयन के लिए प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य किया है। जो अधिकांश पूर्ण हो चुके है। हल्की बारिश से भी उनमें पानी की आवक हुई है। इससे भू जल स्तर में वृद्धि होगी। इसके साथ ही अधिक से अधिक पौधारोपण होने से पर्यावरण संतुलन भी बना रहेगा। उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक नागरिक को अपने क्षेत्रा में अधिकाधिक पौधारोपण करे।

इस मौके पर संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, मुख्य वन संरक्षक श्री एस.के.दुबे, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने भी संबोधित करते हुए पौधारोपण व मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत निर्मित जल संरचनाओं का महत्व तथा योजना अन्तर्गत जिले में हुए कार्यों की जानकारी दी।

इस मौके पर सभी अतिथियों ने एडीनियम का पौधा लगाया। प्रारम्भ में उप वन संरक्षक श्री अजय चितौड़ा ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी जिला परिषद श्री कमल राम मीना, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ श्री अशोक कुमार चैधरी, अधीक्षण अभियंता जल ग्रहण विकास श्री शरद गेमावत, सहायक वन संरक्षक श्री किशोर गुप्ता, अराई पंचायत समिति सदस्य श्रीमती मटरा देवी, भामोलाव वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद शर्मा, भामोलाव सरपंच श्री जगदीश जागिंड सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।



लोकार्पण कार्यक्रम स्थगित

अजमेर,21 जुलाई। जिला उद्योग केन्द्र के आरपीएसी के पास नव निर्मित कार्यालय भवन का शुक्रवार 22 जुलाई को सायं 6 बजे होने वाला लोकार्पण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया है। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने दी।




विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को

अजमेर,21 जुलाई। राज्य के मंत्राी समूह द्वारा शुक्रवार 22 जुलाई को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने यह जानकारी दी।


भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रावृति देने के लिए आवेदन आमंत्रित

अजमेर,21 जुलाई। केन्द्रीय सैनिक कल्याण र्बोउ द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए छात्रावृति के आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि सशस्त्रा झण्डा दिवस कोष से केन्द्रीय सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा हवलदार एवं उसकी समकक्ष रैंक तक के भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के पुत्रा-पुत्रियों को शैक्षणिक सत्रा 2015-16 के लिए कक्षा दसवीं एवं बाहरवीं अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण छात्रा-छात्राओं को आर्थिक सहायता के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए आवेदन पत्रा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, सैनिक विश्राम गृह ब्यावर एवं विक्ट्री मेमोरियल फौजी धर्मशाला टाॅडगढ़ से प्राप्त कर 31 जुलाई तक जमा करवा सकते है।




राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस

सांस्कृतिक समारोह के लिए श्री चैहान होंगे नोडल अधिकारी


अजमेर,21 जुलाई। राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चैहान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा तथा प्रशिक्षु आरएएस पुष्पा हरवानी, तारामती वैष्णव एवं निशा सहायक नोडल अधिकारी होंगे।


मौसमी बीमारी रोकथाम की संभाग स्तरीय बैठक शुक्रवार को
अजमेर,21 जुलाई। संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार 22 जुलाई को अपरान्ह 3.30 बजे संभाग स्तरीय मौसमी बीमारियों के नियंत्राण एवं रोकथाम की समीक्षा बैठक संभागीय आयुक्त सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के.के.शर्मा ने दी।


राज्य कर्मचारियों के बनेंगे नए मेडिक्लेम कार्ड

अजमेर,21 जुलाई। राज्य कर्मचारियों के पूर्व में जारी मेडिक्लेम कार्ड के स्थान पर नए ग्रुप मेडिक्लेम कार्ड राज्य बीमा एवं प्रावधायी विधि विभाग के जिला कार्यालय द्वारा बनाए जाएंगे।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी विधि विभाग की संयुक्त निदेशक रेखा शर्मा ने बताया कि एक जनवरी 2004 के पश्चात नियुक्त राज्यकर्मियों एवं विद्युतकर्मियों के लिए मेडिक्लेम पाॅलिसी के द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी जाती है। इसके मेडिक्लेम कार्ड विभिन्न टीपीए के स्थान पर एक अक्टूबर 2014 से राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के द्वारा जारी किए जा रहे है। पूर्व में टीपीए के द्वारा जारी कार्ड वित्तीय वर्ष 2015-16 के पश्चात व्यवहार में मान्य नहीं है। पूर्व में टीपीए के द्वारा जारी मेडिक्लेम कार्ड के स्थान पर नए मेडिक्लेम कार्ड विभाग द्वारा जारी किए जाएंेगे।

उन्होंने बताया कि इसके लिए बीमित कर्मियों को राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के जिला कार्यालय से प्राप्त आवेदन पत्रा तथा कार्ड को भरकर यथास्थान परिवार के सदस्यों के फोटो चस्पा कर वेतन आरहरण एवं वितरण अधिकारी के हस्ताक्षर करवाकर जमा करवाने होंगे। इस योजना में बीमीत कर्मचारी की माता-पिता जो कार्मिक के साथ रहते हो तथा जिनकी मासिक आय 2000 रूपए से कम हो को भी मेडिक्लेम का लाभ मिलेगा। इसी प्रकार 21 वर्ष से कम आयु की अधिकतम 2 संताने भी मेडिक्लेम बीमा में लाभ प्राप्त कर सकती है। आवेदन पत्रा जमा करवाने के पन्द्रह कार्य दिवसों के पश्चात बने हुए ग्रुप मेडिक्लेम कार्ड जिला प्रावधायी निधि विभाग कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है।

उन्होंने बताया कि अप्रेल 2016 के पश्चात उत्पन्न समस्त मेडिक्लेम दावों का निस्तारण रियल टाईम बेसिस पर आॅनलाईन प्रार्थना पत्रा के माध्यम से किया जा रहा है। विभाग की वेबसाइट एसआईपीएफ डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन पर 16 अंकीय एम्पलाई आईडी को लाॅगइन आईडी तथा कार्मिक की जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में दर्ज कर आॅनलाईन मेडिक्लेम दावा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रथम बार लाॅगइन करते समय पासवर्ड को बदलना आवश्यक है। वेबसाईट पर हैल्प सैक्शन में दावा प्रपत्रा भरने के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। दावा प्रपत्रा अपलोड करने के पश्चात वेतन आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से आॅनलाईन फाॅरवर्ड करवाकर समस्त दावा प्रपत्रों को मूल दस्तावेजों सहित हार्ड काॅपी में उस जिला कार्यालय में जमा कराना होगा जहां कार्मिक की एम्पलोई आईडी है। दावा स्वीकृत होने पर दावा राशि का भुगतान जिला कार्यालय द्वारा आॅनलाईन बिमित के खाते में किया जाएगा।

श्रीमती शर्मा ने बताया कि ग्रुप मेडिक्लेम कार्ड के माध्यम से समस्त राजकीय चिकित्सालयों, चिकित्सा महाविद्यालयों, अनुमोदित निजी चिकित्सालयों एवं राज्य से बाहर के अनुमोदित चिकित्सालयों को अधिकतम बीमा धन की सीमा तक इण्डोर ईलाज का पुर्नभरण किया जाएगा। आपात परिस्थिति में गैर अनुमोदित चिकित्सालयों द्वारा किए गए उपचार का पुर्नभरण भी शपथ पत्रा के आधार पर किया जा सकेगा।


शंका समाधान शिविरों में होगा भामाशाह योजना की समस्याओं का समाधान

अजमेर,21 जुलाई। जिले में 25 जुलाई से 5 अगस्त के मध्य पंचायत समिति एवं नगर निकाय स्तर पर शंका समाधान शिविरों के माध्यम से वित्तीय समावेशन एवं महिला सशक्तिकरण की महती भामाशाह योजना के सुचारू संचालन में आ रही समस्याओं के समाधान किए जाएंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि इन शंका समाधान शिविरों में मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के द्वारा वीडियों काॅनफ्रेसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य किए जाएंगे। पंचायत समिति एवं नगरीय निकाय स्तर पर आयोजित शिविरों में बाॅयोमेट्रिक सत्यापन द्वारा पीओएस मशीन के माध्यम से राशन सामग्री वितरण तथा बैंकिंग करस्पोंडेन्स से नगद राशि आहरण का प्रदर्शन किया जाएगा। बैंकिंग लेन-देन एवं सीधे लाभ हस्तांतरण में आ रही तकनीकी एवं अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा। शिविरों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों की समस्याएं भी निस्तारित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। भामाशाह प्लेटफार्म के लाभ से वंचित आशार्थियों को भामाशाह प्लेटफार्म से जोड़ने का कार्य भी शिविरों में सम्पादित किया जाएगा।

झालावाड़ प्रत्येक व्यक्ति पांच पेड़ लगाए - मुख्यमंत्री




झालावाड़ प्रत्येक व्यक्ति पांच पेड़ लगाए - मुख्यमंत्री

67वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

झालावाड़ 21 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने राज्य की जनता का आह्वान किया है कि प्रत्येक व्यक्ति इस वर्ष कम से कम पांच पेड़ लगाए तथा संतान की तरह उसकी रक्षा करे ताकि राजस्थान हरा-भरा बने तथा राज्य में पानी की कोई कमी न रहे।

मुख्यमंत्री आज झालावाड़ जिले की असनावर तहसील के रूपपुरा बालदिया गांव के चारागाह में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान स्थल पर आयोजित राज्य स्तरीय वन महोत्सव को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वन विभाग इस बार पूरे राज्य में 61 हजार हैक्टेयर भूमि पर ढाई करोड़ पौधे लगा रहा है तथा आज के राज्य स्तरीय वन महोत्सव के दौरान पूरे राज्य में कम से कम 25 लाख पौधे लगाने का कार्यक्रम चल रहा है। झालावाड़ जिले के रूपपुरा बालदियान क्षेत्र में आज 21 प्रजाति के 2100 पौधे लगाये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पौधे लगाने तथा उनको जिंदा रखने से पूरे समाज को लाभ होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वृक्षारोपण के काम को नरेगा से तथा जिओ टैगिंग से जोड़ा जा रहा है ताकि पेड़ों की पहचान सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेड़ के पीछे सिर कटवाने की परम्परा रही है। अमृता देवी ने खेजड़ी वृक्ष की रक्षा के लिये अपना सिर कटवा दिया। आज पूरा राजस्थान अमृता देवी को याद करता है।

मुख्यमंत्री ने अग्नि पुराण का श्लोक उद्धृत करते हुए कहा कि 10 कुएं खुदवाने से जितना पुण्य मिलता है, उतना पुण्य 1 बावड़ी बनाने से मिलता है तथा 10 बावड़ी बनाने जितना पुण्य 1 तालाब बनाने से मिलता है। 10 तालाब बनाने के बराबर पुण्य 1 कन्या का विवाह करने से मिलता है तथा 10 कन्याओं के विवाह करने जितना पुण्य एक पेड़ लगाने से मिलता है। अतः हम सभी लोग पेड़ लगाकर इतना सारा पुण्य अर्जित कर सकते हैं। यदि हमने पेड़ नहीं लगाये तो एक दिन यह क्षेत्र भी राजस्थान के जैसलमेर-बाड़मेर जिलों की तरह मरुस्थल बन सकता है।

मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य की जनता को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेशवासियों के सहयोग के बिना यह कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता था। सरकार के पैसे के साथ-साथ जन सहयोग की राशि तथा श्रमदान के माध्यम से दिये गये सहयोग के द्वारा ही इस अभियान को सफल बनाया गया। केवल छः माह के विपुल परिश्रम से जो सुखद परिणाम प्राप्त हुआ है, वह सबके सामने है। जो लोग पहले यह पूछते थे कि क्या इन खड्डों में पानी आयेगा, आज वे स्वयं देख सकते हैं कि इनमें लबालब पानी भरा हुआ है। यदि किसी क्षेत्र के ताल-तलैयाओं में पानी भरा हुआ दिखाई देता है तो यह निश्चित है कि उस क्षेत्र के भूगर्भीय जल स्तर में भी वृद्धि हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सामान्य से लेकर सेना, मीडिया, पुलिस, राजनेताओं, समाज सेवी संगठनों, सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, साधु, संतों तथा महात्माओं ने इस अभियान में अपने अपने ढंग से सहयोग दिया तथा इसे अपना काम समझकर किया जिसके कारण इस अभियान को इतनी व्यापक सफलता मिल सकी। इस सफलता के लिये उन्होंने टीम राजस्थान को बधाई दी। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत 1992 काम हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 नवम्बर से इस अभियान का दूसरा चरण चलेगा जिसमें 3600 गांव जोड़े जायेंगे। इस अभियान को मोबाइल एप्लीकेशन वेब पॉइंट से जोड़ा गया है जिसके माध्यम से इसके कार्यों की मॉनिटरिंग किसी भी स्थान से की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एक पोस्टर का भी विमोचन किया तथा वन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण एन. सी. गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य में वन विस्तार करने से हैप्पीनेस इण्डेक्स ऊंचा उठेगा। इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को चूनरी एवं तलवार भेंट की गई। प्रजापति समाज ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत-सम्मान किया।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री युनूस खान, सांसद श्री दुष्यंत सिंह, राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार, विधायक श्री नरेन्द्र नागर, श्री कंवरलाल मीणा, श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, राज्य रीवर बेसिन ऑथोरिटी के अध्यक्ष डॉ. श्रीराम वेदिरे, आरपीएससी के सदस्य श्याम सुंदर शर्मा, कमिश्नर स्किल्स एम्पलॉयमेंट एण्ड एण्टरप्रेन्योरशिप कृष्ण कुणाल, जिले के प्रभारी सचिव जे. सी. मोहन्ती, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, संभागीय आयुक्त रघुवीरसिंह मीणा, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, प्रधान मुख्यवन संरक्षक डॉ. एस एस चौधरी, मुख्य वन संरक्षक इन्द्रराजसिंह, सीसीएफ कोटा, डीसीएफ झालावाड़ सीआर मीणा, एसीएफ जयराम पाण्डेय तथा केतन कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण मण्डल कोटा अमित शर्मा, संजय जैन ताउ तथा नरेन्द्र तोमर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

---00---

मुख्यमंत्री ने रूपपुरा की पहाड़ी पर पंचवटी की स्थापना की

झालावाड़ 21 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने आज राज्य स्तरीय वन महोत्सव की शुरुआत करने से पहले, असनावर तहसील के रूपपुरा गांव के बाहर की चारागाह में स्थित पहाड़ी पर पंचवटी की स्थापना की।

मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से पीपल, बरगद, बिल्वपत्र, आंवला तथा अशोक के पांच फुट से ऊंचे पौधे रोपकर पंचवटी लगाई। मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि इन पेड़ों क बीच में एक झौंपड़ी बनायें तथा इसे आदर्श पंचवटी बनायें।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उन्होंने बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने आये स्काउट एवं गाइड बच्चों से बात करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा कम से कम पांच पेड़ लगाये तथा उसकी तब तक देखभाल करे जब तक कि पेड़ पूरी तरह बड़ा नहीं हो जाये। मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे महाराष्ट्र से बड़े आकार वाले सीडलैस सीताफल का पौधा लाकर राज्य में लगायें।

मुख्यमंत्री ने किया जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यों का अवलोकन
झालावाड़ 21 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज रूपपुरा की पहाड़ी से 20 हैक्टेयर भूमि में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत किये गये ट्रीटमेंट कार्यों का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री ने पहाड़ी के चारों तरफ बनी हुई स्टैगर्ड ट्रैंचेज तथा मिनी परकोलेशन टैंकों में भरे हुए पानी को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मुख्यमंत्री को इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत किये गये कार्यों की जानकारी दी।

मौलश्री को याद किया मुख्यमंत्री ने

झालावाड़ 21 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जब पंचवटी की स्थापना कर रही थीं, उन्होंने मौलश्री को याद करते हुए वन विभाग के अधिकारियों से पूछा कि मौलश्री भी लगा रहे हो क्या?

उपवन संरक्षक सी. आर. मीणा ने मुख्यमंत्री को बताया कि आज 21 प्रजातियों के 2100 पौधे लगाये जा रहे हैं उनमें एक प्रजाति मौलश्री भी है तथा मौलश्री के भी 100 पौधे लगाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नीम, अर्जुन, आम, आँवला, जामुन, अमरूद, पीपल, बरगद, गूलर, बिल्वपत्र, सागौन, मोहगनी, बाँस, सेमल, देशी बबूल, बेर, महुआ, चुरैल, सिरस, मौलश्री तथा करंज को मिलाकर कुल 21 प्रजातियां आज के कार्यक्रम में सम्मिलित की गई हैं।

--00--

मीडिया ने कितने पेड़ लगाये

झालावाड़ 21 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज रूपपुरा बालदियान में पत्रकारों से सवाल किया कि वे बतायें उन्होंने इस वर्ष कितने पेड़ लगाये हैं।

इस पर मीडिया प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि जून तथा जुलाई माह में जिला प्रशासन, पंचायती राज विभाग तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के माध्यम से पत्रकार दलों को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यों का अवलोकन करवाया गया था। इन दौरों में प्रत्येक पत्रकार ने विभिन्न स्थान पर दो-दो पौधे लगाये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो से काम नहीं चलेगा, तीन-तीन पौधे और लगायें तथा प्रत्येक मीडिया प्रतिनिधि कम से कम पांच पौधे लगाये।

--00--

जिला कलक्टर ने कितने पेड़ लगाये
झालावाड़ 21 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज रूपपुरा बालदियान में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी से भी सवाल किया कि वे बतायें उन्होंने इस वर्ष कितने पेड़ लगाये हैं।

इस पर जिला कलक्टर ने जिले में चलाये जा रहे एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान तथा प्रत्येक शनिवार को आयोजित किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम की जानकारी दी तथा बताया कि वे इस वर्ष अब तक 20 पेड़ लगा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने झालावाड़ जिले में किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस सरकारी कार्यक्रम की तरह नहीं करें अपितु पिकनिक की तरह करें। सब लोग इकट्ठे होकर आयें, पेड़ लगायें तथा पिकनिक भी मनायें तथा प्रत्येक व्यक्ति कम से कम पांच पेड़ लगाये।

जैसलमेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत जैसलमेर में वन महोत्सव का उत्सव के साथ आयोजन





जैसलमेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत जैसलमेर में वन महोत्सव का उत्सव के साथ आयोजन

ग्राम सांधुवा में आयोजित हुआ जिला स्तरीय वन महोत्सव,जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया पौधारोपण

अधिक से अधिक पौधे लगाकर मरुस्थलीय धरती को हरा भरा बनावंे-विधायक भाटी
जैसलमेर, 21 जुलाई। जैसलमेर जिलें में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत उत्सव के साथ वन महोत्सव का आयोजन किया जाकर पौधारोपण किया गया। वन विभाग के तत्वाधान में ग्राम पंचायत फतेहगढ के ग्राम सांधुवा में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के मुख्य अतिथि में वन महोत्सव समारोह आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने की तथा जिला कलक्टर मातादीन शर्मा,मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपवन संरक्षक डीडीपी डाॅ0ख्याति माथुर,इगानप श्रीमती सुदीप कौर,डीएनपी अनुप के.आर,सरपंच फतेहगढ सवाईलाल सैन विषिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित थे।

जल संरक्षण के साथ फेलेगा हरियाली का परचम

जैसलमेर विधायक भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदया के जल संरक्षण के ड्रीम प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन के साथ वन महोत्सव का आयोजन कर एक अनूठी पहल की है जिससे जल संरक्षण के साथ ही हरियाली का परचम लहरायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में आज के दिन जल स्वावलंबल अभियान के तहत निर्मित जल संग्रहण संरचनाओं के साथ पौधारोपण किया जा रहा है जिससे मरुस्थलीय धरती जहां हरी-भरी होगी वहीं इन जल स्त्रोंतों पर पेड विकसित होने से यहां का वातावरण सुन्दर एवं छायादार होगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग ने इस जिले में वृक्षारोपण कर धरती को श्रृगारित किया है लेकिन आज के दिन हर व्यक्ति यह संकल्प ले की वे अधिक से अधिक पौधे लगाकर उसका संरक्षण करेंगें। उन्होंने कहा कि शुद्व पर्यावरण तभी रहेगा जब हम अधिक से अधिक पौधो को लगाकर उनको वृक्ष का रुप देगें। उन्हांेने आहवान् किया कि गांव-गांव व ढाणी-ढाणी में पौधे लगाकर इस ड्रीम प्रोजेक्ट को सफल बनाना है।

वर्षाती जल का अधिक से अधिक संग्रहण करें

जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने वन विभाग द्वारा सांधुवा गांव में जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन करने पर बधाई दी एवं कहा कि ऐसे कार्यक्रम से ग्रामीण जनों को पौधों के महत्व की जहां जानकारी मिलती है वहीं उनका लगाव भी बढता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान से निर्मित एवं विकसित हुए वर्षाती जल संग्रहण स्त्रोंतों से ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की सुविधा बढेगी वहीं पषुधन को पीने का पानी आसानी से सुलभ होगा एवं गांव पानी के लिए आत्मनिर्भर बनेंगें। उन्होंने कहा कि हमें केवल पेयजल विभाग पर पानी के लिए निर्भर नहंी रहकर वर्षाती जल के संग्रहण पर विषेष जोर देना है।

हर व्यक्ति लगाएं पौधा, करें संरक्षण

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिला स्तरीय वन महोत्सव पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सांधुवा वांषिदों के लिए सौभाग्य की बात है कि उनके यहां जिला स्तरीय वन महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट से जहां वर्षाती जल का संग्रहण बहुतायत मात्रा में होगा वहीं अधिक से अधिक पौधारोपण होने से हरियाली का परचम फहरायेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान को जल आंदोलन का रुप देना है एवं अधिक से अधिक पौधे लगाकर इस धरती को हरा-भरा बनाना है। उन्होंने कहा कि आर्थिक,सामाजिक एवं पर्यावरणीय विकास के लिए पौधे लगाने एवं उसकी रक्षा करने का हर ग्रामीण को संकल्प लेना है तभी हम पर्यावरण की दृष्टि से समद्र्व हो पायेगें।

संभागीयों को दिलाई शपथ

जैसलमेर विधायक भाटी ने इस अवसर पर संभागीयों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपवन संरक्षक डाॅ0माथुर ने सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। अधीक्षण अभिंयता भागीरथ विष्नोई ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत हुए वर्षाती जल संग्रहण कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार इस अभियान के अन्तर्गत चयनित 25 गांव में आज के दिन पौधारोपण किया जा रहा है एवं बरसात होने पर इस अभियान में लगभग 60 हजार पौधे लगाये जाने है। सरपंच फतेहगढ सवाईलाल सैन ने अतिथियों को विष्वास दिलाया कि जो पौधे सांधुवा नाडी पर लगे है उसकी पूरी सुरक्षा एवं रखवाली की जायेगी।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत उपवन संरक्षक डाॅ0माथुर,सरपंच सवाईलाल सैन,पूर्व सरपंच चंगेज खां,समाजसेवी खेताराम,सहायक वन संरक्षक पंकज गुप्ता,क्षैत्रीय वन अधिकारी लक्ष्मण स्वामी ने किया। कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानन्द विद्यालय की छात्राओं एवं सीनीयर माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत पेष किया वहीं विद्यालय के खेतदान चारण एवं उनके साथियों ने पर्यावरण गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह,उपखंड अधिकारी फतेहगढ रणसिंह,तहसीलदार तुलछाराम विष्नोई,उपनिदेषक कृषि राधेष्याम नारवाल,सहायक निदेषक रणजीत सवां के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीण जन एवं वनविभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन डाईट व्याख्यता बराईदीन सांवरा ने किया।





अतिथियों ने किया पौधारोपण

जिला स्तरीय वन महोत्सव के दौरान जैसलमेर विधायक भाटी ने पीपल,जिला प्रमुख मेघवाल ने नीम,जिला कलक्टर शर्मा ने बड,उपवन संरक्षक डाॅ0माथुर ने कुम्बट,अनुप के.आर ने नीम,श्रीमती सुदीप कौर ने खेजडी,मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने नीम,अधीक्षण अभियंता विष्नोई ने कुम्बट के पौधे लगाकर इसका आगाज किया। वन महोत्सव के दौरान नीम,खेजडी,रोहिडा एवं अन्य प्रजातियों के लगभग 50 पौधे लगाये गए। उपवन संरक्षक डाॅ0माथुर ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत चयनित प्रत्येेक साइट पर बरसात आने पर लगभग 200 पौधे विभिन्न प्रजातियों के लगाए जाऐगें।

ब्लाॅक स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन

जिले में वन महोत्सव के दौरान सम ब्लाॅक का रामसर में,जैसलमेर ब्लाॅक का पोहडा में तथा सांकडा ब्लाॅक का ग्राम पदरोडा में ब्लाॅक स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया जाकर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन के तहत निर्मित जल संरचनाओं पर पौधारोपण किया गया इसके साथ ही चयनित 25 गांव मे भी पौधारोपण किया गया।

-----000----

बाड़मेर,जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने पौधारोपण से की जिला स्तरीय वन महोत्सव की शुरूआत


बाड़मेर,पेड़-पौधे जीवन का आधार: जिला प्रमुख
-जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने पौधारोपण से की जिला स्तरीय वन महोत्सव की शुरूआत


बाड़मेर, 19 जुलाई। पेड़-पौधे प्रकृति का उपहार और जीवन का आधार है। पौधांे के कारण हमारा जीवन सुरक्षित है। हमंे अधिकाधिक पौधे लगाने के साथ उनको सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी लेनी होगी। प्रत्येक व्यक्ति कम से कम दस पौधे अवश्य लगाए। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने गुरूवार को सिणधरी पंचायत समिति की एड सिणधरी ग्राम पंचायत के डाबड़ तालाब पर आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव मंे मुख्य अतिथि के रूप से यह बात कही।

जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि पेड़ हमारी जरूरतांे को पूरा करते है। इनकी बदौलत ही पर्यावरण का संतुलन बना रहता है। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पौधे लगाने एवं उनकी सुरक्षा का जिम्मा लेंगे तो निसंदेह ऐसे कार्यक्रमांे की उपयोगिता साबित होगी। जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल ने ग्रामीणांे से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रहनी चाहिए। उन्हांेने कहा कि अंधाधुंध कटाई से पेड़-पौधे कम होते जा रहे है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अधिकाधिक पौधारोपण करने के साथ दूसरे लोगांे को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

वन महोत्सव समारोह के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सामुदायिक प्रकृति के कार्याें पर पौधारोपण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्याें पर वन विभाग के सहयोग से वृक्ष कंुज का निर्माण होगा। डाबड़ तालाब मंे इस अभियान की शुरूआत की गई है। नेहरा ने कहा कि व्यक्तिगत कार्याें पर प्रत्येक लाभार्थी पांच-पांच पौधे लगाए। उनको निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्हांेने ग्रामीणांे से पर्यावरण संरक्षण मंे योगदान देने का आहवान करते हुए कहा कि जल संरक्षण के साथ ग्राम पंचायत को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए बेहतर कार्य करें। उन्हांेने कहा कि आगामी दो-तीन माह मंे एड सिणधरी ग्राम पंचायत को ओडीएफ घोषित करवाने के लिए समन्वित प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि बालिकाआंे को शिक्षा से जोड़ने के साथ राष्ट्रीय कार्यक्रमांे मंे अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने वन विभाग को मोबाइल वाहन उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव भिजवाने को कहा। ताकि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम मंे स्वीकृति जारी कराई जा सके। जिला स्तरीय वन महोत्सव के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, सिणधरी पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती जसीदेवी, उप वन संरक्षक लक्ष्मणलाल,संयुक्त निदेशक जगपालसिंह, डीएसपी रामनिवास, तहसीलदार पेमाराम, अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर, विकास अधिकारी रविन्द्र प्रसाद आचार्य, केयर्न इंडिया के विनय नंदा, सरपंच पूराराम थोरी समेत कई जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे ने पौधारोपण कर वन महोत्सव की शुरूआत की।

समारोह के दौरान उपवन संरक्षक लक्ष्मणलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जल संरक्षण संरचनाआंे के निर्माण के बाद वृ़़़़क्ष कुंज की स्थापना की शुरूआत की गई है। बाड़मेर जिले मंे 103 वृक्ष कुंज की स्थापना की जाएगी। उन्हांेने कहा कि पौधारोपण एवं वन्य जीव प्रेम बाड़मेर की पुरानी परंपरा रही है। उन्हांेने जिले मंे वानिकी विकास के लिए विभाग की ओर से कराए जा रहे कार्याें के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि वन एवं जल संरक्षण मंे सबका सहयोग जरूरी है। उन्हांेने स्थानीय लोगांे के वन्य प्रेम का हवाला देते हुए कहा कि ग्रामीणांे के सहयोग की बदौलत चिंकारा, मोर सरीखे वन्य जीव जिले मंे बहुतायत से देखे जा रहे है। उन्हांेने वन्य जीवांे की आपातकालीन स्थिति मंे मदद के लिए एक वाहन की आवश्यकता जताई। कार्यक्रम की शुरूआत मंे बालिकाआंे ने स्वागत गीत, बिहारी पंवार एंड पार्टी ने हरित क्रांति, रजनीकांत शर्मा ने डा. बंशीधर तातेड़ लिखित गीत पौधा लगावो रे की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन डा.बंशीधर तातेड़ ने किया। समारोह के अंत मंे सरपंच पूराराम थोरी ने आगुंतकांे का आभार जताते हुए ग्रामीणांे से प्रत्येक घर मंे पौधारोपण करने का आहवान किया। जिला स्तरीय वन महोत्सव मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल एवं प्रधान जसीदेवी का चूनड़ी ओढाकर बहुमान किया गया। वहीं अन्य अतिथियांे का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सिणधरी सरपंच संघ के ब्लाक अध्यक्ष ठाकराराम, सहायक अभियंता सुमेरसिंह, पंचायत प्रसार अधिकारी संघ के कानसिंह भाटी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

जैसलमेर पुलिस विभाग के वृक्षारोपण के कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण





जैसलमेर पुलिस विभाग के वृक्षारोपण के कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण
थाना स्टाॅफ द्वारा जल स्वावलम्बन योजना के तहत चिन्हित तालाबों पर किया गया वृक्षारोपण
जैसलमेर गुरुवार को पुलिस विभाग द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत गौरव यादव पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर एवं सज्जनसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस लाईन जैसलमेर मेें वृक्षारोपण किया गया। उक्त वृक्षारोपण के दौरान नरेन्द्र कुमार देव, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, विरेन्द्रसिंह उप अधीक्षक पुलिस, एससी/एसटी सैल, रामाकिशन अपराध सहायक एवं कार्यालय व पुलिस लाईन का स्टाॅफ उपस्थित रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण करने के साथ-साथ समस्त स्टाॅफ को अपने-अपने गाॅव में घरों के आस-पास वृक्षारोपण करने की बात कही तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।

इसके साथ-साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम होने से जिले के पुलिस लाईन/थाना/चैकी/कार्यालयों में एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदया राजस्थान, जयपुर द्वारा आरम्भ की गई ‘‘जल स्वावलम्बन योजना‘‘ के तहत गोद लिये गये तालाब, नाडी, पोकर आदि के आस-पास पुलिस स्टाॅफ द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

’’’

बाडमेर पुलिस लाईन में वृक्षारोपण के तहत अधिकारीयो/जवानो ने लगाये 341 पौधे

 बाडमेर पुलिस लाईन में वृक्षारोपण के तहत अधिकारीयो,जवानो ने लगाये 341 पौधे   


                बाडमेर पुलिस लाईन बाडमेर में guruको प्रातः वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगल ,बाडमेर द्वारा पौधा लगाकर कार्यक्रम की षुरूआत की गई। इस कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा , संचित निरीक्षक पुलिस लाईन बाडमेर व अन्य अधिकारीयों व जवानो द्वा रा पुलिस लाईन परिसर में कुल 341 पौधे लगाये गये। पुलिस अधीक्षक सिंगला द्वारा पौधो की सुरक्षा व देखरेख के सम्बन्ध में आवष्यक निर्देष दिये गये।


पाटोदी।बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं -बानो

पाटोदी।बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं -बानो

पाटोदी। प्ंचायत समिति परिसर में पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान के तत्वावधान में सरपंच व ग्रामसेवकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को प्रधान रशीदा बानो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।सहायक अभियंता गोरधनसिंह ने संभागियों को जीपीडीपी योजनाओं की जानकारी दी। आपणो गंाव..... आपणो विकास की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना की भी जानकारी दी। पंचायत प्रसार अधिकारी ओमप्रकाश सोलंकी ने स्वच्छ भारत मिशन व समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित समस्त योजना की जानकारी दी।

बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं -बानो

इसमें पेंशन, विकलांग छात्रवृत्ति, आस्था कार्ड व पालनहार योजना पर प्रकाश डाला। लेखकार लक्ष्मणलाल कच्छवाह ने लेखा साधारण तथा जीपीडीपी प्लान के बारे में जानकारी दी।

प्रधान रशीदा बानो ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना है। वहीं नवाचार के तौर पर क्षेत्रमें टांकों पर हैण्डपम्प लगवाने की व्यवस्था की जानी है, ताकि स्वच्छता बनी रहे।

इस अवसर पर प्ंाचायत प्रसार अधिकारी महावीर प्रसाद, जगाराम प्रजापत, सरपंच संघ अध्यक्ष अमरे खां कलर, संरपच कंकूदेवी, गुमानसिंह, राणसिंह कोटेचा, हनीफ खां कलर, संतोषी जीनगर, पपीया बानो, कल्याणसिंह सिसोदिया सहित ग्रामसेवक व सरपंच मौजूद थे।

बालोतरा। जीव विज्ञान का व्याख्याता नहीं, विद्यार्थियों ने 3 घंटे तक स्कूल पर ताला लगा किया प्रदर्शन

बालोतरा। जीव विज्ञान का व्याख्याता नहीं, विद्यार्थियों ने 3 घंटे तक स्कूल पर ताला लगा किया प्रदर्शन


बालोतरा। शहर के समीपवर्ती बिठूजा गांव स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पर बुधवार सुबह छात्र-छात्राओं ने जीव विज्ञान के व्याख्याता की नियुक्ति की मांग को लेकर ताला जड़ दिया। इसके बाद विद्यार्थी विद्यालय के प्रवेश द्वार पर धरना देकर बैठ गए। सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी उदयभानु चारण ने मौके पर पहुंच विद्यार्थियों से समझाइश कर ताला खुलवाया।

जीव विज्ञान का व्याख्याता नहीं, विद्यार्थियों ने 3 घंटे तक स्कूल पर ताला लगा किया प्रदर्शन

विद्यालय में जीव विज्ञान व्याख्याता के रिक्त पद से नाराज छात्रों व अभिभावकों ने बुधवार सुबह 8 बजे विद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया। विद्यालय गेट पर ताला लगाने के बाद छात्र गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य शंकरदान चारण ने छात्रों व अभिभावकों से समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने। इस दौरान शिक्षक व व्याख्याता भी विद्यालय गेट पर खड़े रहे। सुबह करीब 9:45 बजे उपखंड अधिकारी उदयभानु चारण, जसोल नायब तहसीलदार किशनलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे। उपखंड अधिकारी की ओर से काफी देर तक समझाइश करने के बाद छात्रों ने ताला खोला। इसके बाद उपखंड अधिकारी ने अभिभावकों व छात्रों से विद्यालय में करीब आधे घंटे तक समझाइश की। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से फोन पर बात कर कार्यव्यवस्था के लिए व्याख्याता नियुक्त करने की बात कही। इसके बाद छात्र कक्षाओं में बैठने को लेकर सहमत हुए। जिला शिक्षा अधिकारी ने नोडल अधिकारी चंपालाल व्यास को मौके पर भेज रिपोर्ट मांगी है।

शिक्षकों के देरी से आने की भी शिकायत

ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे ज्ञापन में बताया कि विद्यालय के शिक्षक समय पर नहीं आते हैं। कई बार शिक्षक समय के कई घंटें बाद विद्यालय पहुंचते है। इससे छात्रों की पढाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वहीं बुधवार को छात्रों व अभिभावकों ने शिक्षकों के देरी से आने व जीव विज्ञान व्याख्याता की नियुक्ति की मांग को लेकर विद्यालय पर ताला लगाया।

इसी दिन व्याख्याता राजकला करीब डेढ घंटे की देरी से 9:34 बजे विद्यालय पहुंची। वहीं उप सरपंच ऊकाराम मेघवाल ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य पर भी विद्यालय देरी से पहुंचने का आरोप लगाया। इसके बाद उपखंड अधिकारी ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य को समय पर विद्यालय आने व स्टाफ को भी समय पर आने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए।

एक दिन पूर्व रिलीव हुआ व्याख्याता

मई-2016 में सेटअप परिवर्तन के दौरान द्वितीय श्रेणी से पदोन्नत होकर व्याख्याता बने बलदेव कोडेचा ने राजकीय आदर्शउच्च माध्यमिक विद्यालय बिठूजा का चयन किया था।

इसके बाद कोडेचा ने संशोधित आदेश करवा तबादला बायतू करवा दिया। संशोधित आदेश जारी करवाने के बाद मंगलावार को वे कार्यमुक्त हो गए। विद्यालय में विज्ञान संकाय में 11वीं व 12वीं कक्षा में 44 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है।

अब क्या करें

11वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जीव विज्ञान के व्याख्याता आने पर अच्छी पढ़ाई की उम्मीद थी। अब उनका तबादला हो गया, लेकिन हम क्या करें?

मुकेश कुमार, छात्र 12वीं

समझाइश कर ताला खुलवाया

बिठूजा गांव में विद्यार्थियों की ओर से विद्यालय पर ताला लगाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंंचा। विद्यार्थियों व अभिभावकों से समझाइश कर ताला खुलवाया। रिक्त पद पर व्याख्याता लगाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से अवगत करवाया है।

उदयभानु चारण, उपखंड अधिकारी, बालोतरा

बाड़मेर।मंत्रालयिक कर्मचारियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

बाड़मेर।मंत्रालयिक कर्मचारियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

बाड़मेर। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति जयपुर के प्रदेश व्यापी आह्वान पर तीन सूत्रीय मांग पत्र पर कार्रवाई के लिए सरकार के ध्यानाकर्षण को लेकर जिला कलक्टर कार्यालय के सामने कर्मचारियों ने सद्बुद्धि यज्ञ किया।प्रदेश संघर्ष समिति के सदस्य बाबूलाल संखलेचा ने बताया कि 16 से 20 जुलाई तक पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से मांगें मनवाने के लिए लिखा गया।इसी क्रम में गुरुवार को यज्ञ किया गया । उप संयोजक पीराराम शर्मा ने बताया कि संघर्ष समिति 27 जुलाई को सचिवालय का घेराव व प्रदर्शन करेगी।बाड़मेर जिले से 26 जुलाई को गुवाहटी व मालानी एक्सप्रेस से मंत्रालयिक कर्मचारी जयपुर जाएंगे।
मंत्रालयिक कर्मचारियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

जैसलमेर जैसलमेर के सरहदी क्षेत्र में पाक की नापाक हरकत, वायुसेना सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क



जैसलमेर जैसलमेर के सरहदी क्षेत्र में पाक की नापाक हरकत, वायुसेना सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
जैसलमेर के सरहदी क्षेत्र में पाक की नापाक हरकत, वायुसेना सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

पाक सीमा से सटे जैसलमेर जिले के सरहदी क्षेत्र में सैटेलाइट फोन की लोकेशन मिलने के बाद सुरक्षा पहरा मजबूत कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस व खुफिया तंत्र हरकत में आ गया है तथा चौकसी बढ़ा दी गई है। सरहदी थाना क्षेत्रों को भी अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारी इस मामले में साफ तौर पर कुछ भी नहीं बता रहे हैं, लेकिन सूत्र बताते हैं कि सेना की इंटेलीजेंस विंग से मिले इनपुट के बाद सुरक्षा से जुुड़ी सभी एजेंसियां हरकत में आ गई हैं।


जैसलमेर जिले के सरहदी म्याजलार के पास 14 से 16 जुलाई के बीच कोई सैटेलाइट फोन संचालित होने की जानकारी सामने आ रही है। इससे पूर्व गत 3 से 11 जुलाई के बीच फोन की लोकेशन पाकिस्तान में बताई जा रही है। हालांकि आर्मी इंटेलीजेंस से मिले इस इनपुट के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसी सीधे तौर पर किसी परिणाम पर नहीं पहुंची है, लेकिन इस संबंध में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। पुलिस बॉर्डर पर सैटेलाइट फोन के लोकेशन की पुष्टि तो कर रही है, लेकिन इस मामले में कोई प्रतिक्रया नहीं दे रही। उधर, सीसुब की ओर से भी इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।

आतंकी घुसपैठ का अंदेशा
घुसपैठ या किसी भी तरह के आतंकी प्रयास के मद्देनजर सुरक्षा पहरा मजबूत किया जा रहा है। वायुसेना सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। सूत्र बताते हैं कि सरहदी क्षेत्रों में आतंकी फिर से गुरदासपुर जैसी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सरहद पर सुरक्षा के लिहाज से निगरानी तंत्र को मजबूत किया जा रहा है। इस लिहाज से पाक से सटी पश्चिमी सरहद के जैसलमेर में तारबंदी के कुछ हिस्से पर करंट छोड़ा गया है।

मुंबई।शीना मर्डर: EX-वाइफ का खुलासा- जवान लड़कियों में थी पीटर की दिलचस्पी, लेट नाइट पार्टीज के थे शौकीन



मुंबई।शीना मर्डर: EX-वाइफ का खुलासा- जवान लड़कियों में थी पीटर की दिलचस्पी, लेट नाइट पार्टीज के थे शौकीन
शीना मर्डर: EX-वाइफ का खुलासा- जवान लड़कियों में थी पीटर की दिलचस्पी, लेट नाइट पार्टीज के थे शौकीन

हाईप्रोफाइल शीना बोरा मर्डर केस में आरोपी पीटर मुखर्जी की पूर्व पत्नी शबनम में चौंकाने वाला खुलासा किया है। शबनम ने कोर्ट में बताया कि शुरू से ही पीटर की दिलचस्पी जवान लड़कियों में थी और लेट नाइट पार्टी करना उसे अच्छा लगता था। सीबीआई ने शबनम को सीक्रेट विटनेस के तौर पर पेश किया है।




बयान में शबनम ने खुलासा किया कि पीटर की जिंदगी में एक नहीं कई महिलाएं थीं। उसने कहा कि पीटर की रंगीन मिजाजी के कारण ही उसने तलाक लिया। बाद में पीटर ने इंद्राणी से शादी कर ली। गौरतलब है कि इंद्राणी पीटर मुखर्जी की कंपनी में एचआर मैनेजर थी।




शबनम ने बताया कि एक बार इंद्राणी ने उसे फोन कर यह सलाह दी थी कि तलाक की रकम एक महीने में लेकर किस्सा खत्म करो। उस पर शबनम ने जवाब दिया था कि निजी मामले में इंद्राणी राय न दें। हालांकि शबनम की इन सभी बातों को पीटर के वकील मिहिर घीवाला ने निराधार बताया है।




आपको बता दें शीना मर्डर केस में पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी जेल में हैं। गौरतलब है कि सौतेले पिता पीटर मुखर्जी, मां इंद्राणी और इंद्राणी के पूर्व पति पर शीना की हत्या का आरेाप है। 2012 में शीना की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। इंद्राणी का ड्राइवर केस में सरकार गवाह बना हुआ है।

नई दिल्ली।सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, रेड में 63 साल के शख्स के घर से बरामद हुई रशियन गर्ल

नई दिल्ली।सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, रेड में 63 साल के शख्स के घर से बरामद हुई रशियन गर्लसेक्स रैकेट का भंडाफोड़, रेड में 63 साल के शख्स के घर से बरामद हुई रशियन गर्ल
दिल्ली पुलिस ने सफदरजंग एन्क्लेव में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में 63 साल के पीएन सान्याल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, सान्याल इस काम में विदेशी लड़कियों का इस्तेमाल करता था।


2 जुलाई को मिली टीप (खबर) के बाद आयकर विभाग ने आरोपी के घर रेड मारी जिसमें एक रूसी लड़की मिली थी। सान्याल जालसाजी के मामले में भी शामिल है। उसके घर से सांसदों के लेटर हैड मिले हैं। जांच आगे बढ़ी तो सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ।

बताया जा रहा है कि सान्‍याल खुद को सांसद बताकर सरकारी दफ्तरों में फोन कर अपना काम करवाता था। मामला जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है। सान्याल एक्सपोर्ट इंर्पोट का बिजनेस भी करता है।

बुधवार, 20 जुलाई 2016

इस्लामाबाद। कंदील की मां ने कहा, मौलवी के उकसाने पर हुई मेरी बेटी की हत्या

इस्लामाबाद। कंदील की मां ने कहा, मौलवी के उकसाने पर हुई मेरी बेटी की हत्या
कंदील की मां ने कहा, मौलवी के उकसाने पर हुई मेरी बेटी की हत्या

इस्लामाबाद। दिवंगत पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच जीवन के आखिरी वर्षों में खासी चर्चित रहीं और अब मौत के बाद भी उनकी चर्चा जारी है। ताजा मामला कंदील की मां के एक बयान से जुड़ा है।

उन्होंने कंदील की हत्या का आरोप एक चर्चित मौलवी मुफ्ती कवी और कंदील के पूर्व पति पर लगाया है। ये मौलवी सोशल मीडिया स्टार रहीं कंदील के साथ विवादास्पद वीडियो में सामने आने पर सुर्खियों में आए थे।
वीडियो पोस्ट आने पर विवाद के बाद कवी को रूएत ए हिलाल कमेटी से हटा दिया गया था। कंदील ने इस साल जून में मौलवी मुफ्ती अब्दुल कवी के साथ एक सेल्फी फेसबुक पर पोस्ट की थी, जो वायरल हो गई थी।

बलोच की मां का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान की पुलिस ने घोषणा की है कि दिवंगत मॉडल की हत्या की जांच के मामले में मुफ्ती कवी को भी शामिल किया जाएगा।

मां की कराह

मौलवी कवी ने हत्या के लिए कंदील के भाई को भड़काया था। मौलवी मुफ्ती कवी और मेरी बेटी का पूर्व पति आशिक हुसैन और शाहिद नाम का व्यक्ति उसकी हत्या में शामिल हैं। वसीम को अब्दुल कवी ने ही भड़काया था। वसीम, कंदील के पहले शौहर से भी मिलता था।