बाड़मेर,स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंः शर्मा
-स्वच्छ भारत मिशन के तहत गडरारोड़ एवं रामसर पंचायत समिति में आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला
बाड़मेर, 03 जून। स्वच्छ भारत अभियान में जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं सरकारी कार्मिक सक्रिय भूमिका निभाएं। प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण करवाने के साथ उसको उपयोग में लेने के लिए आमजन को प्रोत्साहित करें। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को रामसर एवं गडरारोड़ पंचायत समिति मुख्यालय पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त ओडीएफ घोषित कराने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। उन्हांने कहा कि इस कार्य में जन प्रतिनिधियां के साथ जन सहभागिता की महत्ती आवश्यकता है। प्रत्येक आवासीय मकान में शौचालय होना जरूरी है। खुले में शौच जाने से कई बीमारियां होती है। उन्हांने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए सरकार की ओर से सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि बाड़मेर जिले में कुछ ग्राम पंचायतां में खुले में शौच से मुक्त होने का गौरव प्राप्त किया है। अन्य ग्राम पंचायतां को भी इससे प्रेरणा लेते हुए अपनी ग्राम पंचायतां को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए युद्व स्तर पर कार्य करना चाहिए। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ऐसी ग्राम पंचायतां को सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सफाई कर्मचारी भी उपलब्ध कराए जा रहे है जो ओडीएफ ग्राम पंचायत घोषित हो चुकी है। उन्हांने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर दवाइयां पर होने पर अनावश्यक खर्च को रोका जा सकता है। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने ग्राम पंचायतवार स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक हुए शौचालय निर्माण एवं ग्राम पंचायतां को ओडीएफ घोषित करवाने की कार्य योजना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।