जैसलमेर , शनिवार को मोढ़ा अैर
सोमवार को तेजपाला में लगेगे राजस्व लोक अदालत षिविर
जैसलमेर , 03 जून/राज्य सरकार के निर्देषानुसार जैसलमेर जिले में संचालित किए जा राजस्व लोक अदालत ’’ न्याय आपके द्वार -2016 ’’ राजस्व षिविर आयोजन कार्यक्रमों की कड़ी में में 4 जून शनिवार को मोढ़ा ग्रामपंचायत मुख्यालय जिसमें मोढ़ा व तेजमालता पंचायतें शामिल हैं में षिविर लगेंगे। इसी प्रकार 6 जून सोमवार को तेजपाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर न्याय आपके द्वार षिविर रखा गया है इसमें ग्राम पंचायत नेतसी, रायमला शामिल है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इन षिविरों दौरान त्वरित गति से ग्रामीणजनों के बकाया मामलों पर आवष्यक कार्यवाही की जाकर हाथोहाथ निस्तारण किया जाएगा। इन क्षेत्रों के समस्त ग्रामीणजनों से विषेष आग्रह किया हैं कि वे इन निर्धारित की गई षिविर तिथियों में संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर यथासमय पहुंच कर अपने बकाया मामलों का निस्तारण करवा कर इसका पूरा-पूरा लाभ उठाएं।
---000---
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को
जिला स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित
जैसलमेर , 03 जून/जिला पर्यावरण समिति जैसलमेर द्वारा 05 जून 2016 विष्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उपवन सरंक्षक डीडीपी श्रीमती सुदीप कौर ने बताया कि विष्व पर्यावरण दिवस पर जिला स्तर परा रविवार को प्रातः 6 बजे जन जागृति के लिए प्रभात फेरी का आयोजन हनुमान चैराहा से मुक्तेष्वर महादेव मन्दिर (गडीसर तालाब) तक किया जायेगा। इस प्रभात फेरी में स्काउट-गाईड, छात्र-छात्राऐ, जन सामान्य, अधिकारी/कर्मचारी भाग लेंगे।
उपवन सरंक्षक श्रीमती कौर ने बताया कि प्रभात फेरी के उपरांत मुक्तेष्वर महादेव मन्दिर के प्रांगण में विष्व पर्यावरण दिवस 2016 की थीम ळव ूपसक वित सपमि र्दृ मतव जवसमतंदबम वित जीम पससमहंस ूपसकसपमि जतंकम विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी। यह प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 1 से 5) तथा वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 6 से 12) के लिये पृथक-पृथक आयोजित की जायेगी। इसके उपरांत प्रातः 08.00 बजे से मुख्य समारोह का आयोजन इसी प्रागण में किया जावेगा। मुख्य समारोह में ही प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कृत किया जावेगा। जिला पर्यावरण समिति की सदस्य सचिव एवं उप वन संरक्षक, जैसलमेर श्रीमती सुदीप कौर ने उक्त कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं, स्काउट-गाईड एवं जनता से उक्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्नान किया है।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें