शुक्रवार, 3 जून 2016

जालोर नेत्रा चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए मांग पत्रा आमन्त्रिात



जिला कलक्टर ने कोषालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

जालोर 3 जून - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने शुक्रवार को जिला कोष कार्यालय का निरीक्षण किया तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा किया।

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कोष कार्यालय की बिल, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आर.पी.एम.एफ., एल.टी.ए. सहित विविध शाखाओं का अवलोकन कर कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्राँग रूम का निरीक्षण कर विभिन्न विभागों के रखे सील्ड पैकेट एवं स्टाम्प की स्थिति को देखा। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की भुगतान की स्थिति का अवलोकन कर सत्यापन से शेष रहे पेंशनरों के भौतिक सत्यापन के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए तथा कोषालय की समग्र कार्य व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया।

इस अवसर पर जिला कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी व अतिरिक्त कोषाधिकारी कानाराज प्रजापत ने कोषालय में स्टाफ की कमी एवं कार्यप्रणाली से सम्बद्ध विभिन्न मुद्दों से जिला कलक्टर को अवगत करवाया। निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय बसन्त शाहजी, कोषालय के गोरधनलाल राजपुरोहित सहित समस्त कार्मिक उपस्थित थे।

---000---

पूर्व सैनिकों के लिए समस्या समाधान शिविर सम्पन्न
जालोर 3 जून - जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पाली कर्नल डी.एस.भाटी की अध्यक्षता में जालोर नगरपरिषद के सभा भवन में शुक्रवार को पूर्व सैनिकों के लिए समस्या समाधान शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में कर्नल डी.एस.भाटी ने जालोर जिले के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा 1986 से पूर्व के सैनिकों द्वारा उनकी पत्नियों के नाम पीपीओ दर्ज कराने के लिए कहा गया । शिविर में पूर्व सैनिको व उनके आश्रितों द्वारा 15 परिवेदना प्रस्तुत की गई जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर केप्टन किशोर सिंह, सुखराम गुर्जर, मेघाराम चैधरी, धाकेल सिंह सहित 22 पूर्व सैनिक व 10 पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

---000---

नेत्रा चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए मांग पत्रा आमन्त्रिात
जालोर 3 जून - चिकित्सा विभाग ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्रा चिकित्सा शिविर आयोजित करने के लिए पंचायत समितियों, समाज सेवी संस्थाओं व दानदाताओं से मांग पत्रा आमन्त्रिात किये हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई राजस्थान जोधपुर संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों व अंचलों मंे नेत्रा चिकित्सा शिविर आयोजित करने जा रही हैं जिसके लिए पंचायत समितियों, समाज सेवी संस्थाओं व दानदाताओं से नेत्रा चिकित्सा शिविर के लिए मांग पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।

उन्होंने समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने क्षेत्रा की पंचायत समितियों, समाज सेवी संस्थाओं व दानदाताओं से सम्पर्क कर जो संस्था चिकित्सा शिविर लगाकर लाभ उठाना चाहते हैं उनसे चिकित्सा शिविरों का मांग पत्रा भरकर भिजवाना सुनिश्चित करें।

---000---

जलदाय विभाग के तकनीकी पदों के लिए लिया गया शुल्क पुनः लौटाया जायेगा

जालोर 3 जून -जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग द्वारा तकनीकी कर्मचारियों के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के निरस्त किये जाने के फलस्वरूप आवेदकों को आवेदन शुल्क पुनः लौटाया जा रहा हैं इसलिए अभ्यर्थी 10 जून तक सम्बन्धित क्षेत्रा के अधिशाषी या सहायक अभियन्ता कार्यालय से सम्पर्क कर शुल्क पुनः प्राप्त कर लेवें।

जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.सुथार ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग मंे तकनीकी कर्मचारियों के 1294 विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए 18 अगस्त, 2013 को विज्ञप्ति जारी की गई थी तथा 13 मई, 2014 को तत्काल प्रभाव से सीधी भर्ती को निरस्त कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने तकनीकी कर्मचारियों के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन किया था वे आवेदन शुल्क के एट-पार-चैक उनके नजदीक स्थित जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधिशाषी या सहायक अभियन्ता कार्यालय से 10 जून, 2016 से पूर्व आवश्यक रूप से प्राप्त कर लेवें इसके पश्चात् विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

इसी प्रकार जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधिशाषी अभियन्ता आशीष द्विवेदी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जालोर खण्ड क्षेत्रा में अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क के एट-पार-चैक अपने समीप स्थित सहायक अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग, नगर उपखण्ड जालोर, जिला उपखण्ड जालोर,आहोर उपखण्ड व सायला उपखण्ड से आवश्यक रूप से प्राप्त कर सकते हैं वही जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग भीनमाल के अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि भीनमाल खण्ड क्षेत्रा में अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क के एट-पार-चैक अपने समीप स्थित सहायक अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग, भीनमान, भीनमाल ग्रामीण, रानीवाडा व जसवन्तपुरा से निर्धारित तिथि 10 जून से पूर्व आवश्यक रूप से प्राप्त कर सकते हैं इसके पश्चात् विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

---000---

जिला कलक्टर जून माह में तीन स्थानों पर करेंगे रात्रि चैपाल
जालोर 3 जून - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता जून माह में तीन स्थानों पर रात्रि चैपाल कार्यक्रम करेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता जून माह में 10 जून शुक्रवार को जसवन्तपुरा उपखण्ड के मुडतरासिली ग्राम में, 17 जून शुक्रवार को सायला उपखण्ड के जीवाणा ग्राम में तथा 24 जून शुक्रवार को आहोर उपखण्ड के अजीतपुर ग्राम कें सायं 5 बजे से रात्रि चैपाल कार्यक्रम करेंगे।

---000---

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें