अजमेर.पांच दिनों से कमरे में पड़ा था कुछ एेसा, उसकी बदबू से हुई लोगों को भनक
नाका मदार जेपीनगर टेम्पो स्टैंड के पास गुरुवार सुबह किराये के मकान में रहने वाली महिला बंद कमरे में मृत मिली। मृतका श्रीगंगानगर में एक निजी विद्यालय में अध्यापिका थी। शव चार से पांच दिन पुराना है। पुलिस की एफएसएल टीम ने कमरे की गहनता से तलाशी ली है।
अलवर गेट थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस से हुए सम्पर्क में मृतका के पटना में रह रहे रिश्तेदार ने अजमेर आने से इन्कार कर दिया।
पुलिस के अनुसार जेपी नगर निवासी गुलाबराय सिंधी ने सुबह जेपी नगर चौकी पुलिस को उसके बगल में स्थित मकान से मानव शव की दुर्गंध आने की सूचना दी। सूचना पर पहुंचा सिपाही पड़ोसी की दीवार फांद कर मकान में पहुंचा तो कमरे में महिला का शव पड़ा मिला। सूचना पर थानाप्रभारी बी.आर. खिलेरी भी पहुंच गए।
पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला तो क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि मकान रसूलपुरा निवासी रहमतुल्ला का है। उसके मकान में डॉ. आशालता (50) किराये से रहती है और शव उसी का है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अवनीश कुमार शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) चूनाराम जाट पहुंचे। पुलिस ने शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
निजी विद्यालय में थी शिक्षिका
प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि मृतका आशालता श्रीगंगानगर में निजी विद्यालय में शिक्षिका थी। पुलिस को मकान में पेनकार्ड और आधार कार्ड मिला। पेनकार्ड पर जयपुर व आधार कार्ड पर अजमेर का पता अंकित है। पुलिस को कमरे से एक कानूनी नोटिस मिला। उसमें आशालता का नौकरी को लेकर वाद दायर था।
वह हनुमानगढ़ संगरिया में भी रह चुकी है। अलमारी में बैंक पासबुक सहित अन्य रिकॉर्ड में कुछ दस्तावेज मिले है। संभवत: 2012 में नौकरी से निकाले जाने के बाद वह अजमेर आ गई थी। वह पहले शास्त्रीनगर फिर में जेपी नगर में रहमतुल्ला के मकान में रहने लगी।बिहार की थी रहने वाली
पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि आशालता बिहार के शाहबाद की रहने वाली थी। पुलिस को उसका शाहबाद का पासपोर्ट भी मिला है। उसके पिता देवीप्रसाद श्रीवास्तव बिहार में नौकरी करते थे।
पुलिस का सम्पर्क पटना निवासी रिश्तेदार से भी हुआ लेकिन उन्होंने आशालता को मानसिक रोगी बताते हुए अजमेर आने से इन्कार कर दिया।
भूख से हुई मौत!
मकान मालिक रहमतुल्ला के मुताबिक आशालता से वह कुछ दिन पहले मिला था। किराया लेने आया तो उसने तबीयत खराब होने से रुपए देने से इनकार कर दिया। उसने रहमतुल्ला से केले और नींबू मंगवाए थे।
पुलिस की प्रारम्भिक पड़ताल में सामने आया कि महिला की मौत संभवत: भूख से हुई। उसका शव 4-5 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत का कारण पता चल सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें