भीलवाड़ा।कनेक्शन के नाम पर घूस मांगने वाले जेटीओ को चार साल की सजा
विशेष अदालत एसीबी ने घूसखोर जेटीओ को चार साल की सजा सुनाई है। आरोपित आसींद दूरसंचार विभाग में कार्यरत था। अदालत ने आरोपित को 35 हजार रुपए जुर्माने की सजा से दण्डित किया।
जानकारी के अनुसार विशेष अदालत ने आसींद में भारत संचार निगम के तत्कालीन जेटीओ नरेन्दसिंह गहलोत को 1700 रूपए की रिश्वत लेने के आरोप में चार साल की सजा सुनाई। साथ ही 35 हजार रुपए की जुर्माने की सजा से दण्डित किया।
रंगे हाथों धरा गया था
पाटन निवासी महेश वैष्णव ने एसीबी में शिकायत की थी कि एसटीडी पीसीओ कनेक्शन की एवज में जेटीओ नरेंद्र सिंह गहलोत 1700 रुपए की घूस मांग रहा है। एसीबी की टीम ने शिकायत के सत्यापन के बाद घूसखोर जेटीओ को सात मार्च 2006 को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें