शुक्रवार, 3 जून 2016

बाड़मेर,स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंः शर्मा



बाड़मेर,स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंः शर्मा
-स्वच्छ भारत मिशन के तहत गडरारोड़ एवं रामसर पंचायत समिति में आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला
बाड़मेर, 03 जून। स्वच्छ भारत अभियान में जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं सरकारी कार्मिक सक्रिय भूमिका निभाएं। प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण करवाने के साथ उसको उपयोग में लेने के लिए आमजन को प्रोत्साहित करें। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को रामसर एवं गडरारोड़ पंचायत समिति मुख्यालय पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त ओडीएफ घोषित कराने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। उन्हांने कहा कि इस कार्य में जन प्रतिनिधियां के साथ जन सहभागिता की महत्ती आवश्यकता है। प्रत्येक आवासीय मकान में शौचालय होना जरूरी है। खुले में शौच जाने से कई बीमारियां होती है। उन्हांने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए सरकार की ओर से सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि बाड़मेर जिले में कुछ ग्राम पंचायतां में खुले में शौच से मुक्त होने का गौरव प्राप्त किया है। अन्य ग्राम पंचायतां को भी इससे प्रेरणा लेते हुए अपनी ग्राम पंचायतां को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए युद्व स्तर पर कार्य करना चाहिए। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ऐसी ग्राम पंचायतां को सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सफाई कर्मचारी भी उपलब्ध कराए जा रहे है जो ओडीएफ ग्राम पंचायत घोषित हो चुकी है। उन्हांने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर दवाइयां पर होने पर अनावश्यक खर्च को रोका जा सकता है। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने ग्राम पंचायतवार स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक हुए शौचालय निर्माण एवं ग्राम पंचायतां को ओडीएफ घोषित करवाने की कार्य योजना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बाड़मेर, आपदा प्रबंधन की समस्त तैयारियां करने के निर्देश



बाड़मेर, आपदा प्रबंधन की समस्त तैयारियां करने के निर्देश

बाड़मेर, 03 जून। राज्य सरकार ने एक परिपत्र जारी कर वर्ष 2016 में सक्रिय होने जा रहे दक्षिण-पश्चिम मानसून के मददेनजर जल भराव एवं बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिला कलक्टरां एवं संबंधित विभागां को सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने समस्त विभागीय अधिकारियां को निर्देश जारी कर आपदा प्रबंधन की तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसकी समीक्षा 8 जून को जिला मुख्यालय पर होने वाली बैठक के दौरान की जाएगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के निर्देशानुसार मौसम विभाग एक स्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित करेगा। जहां से मानसून गतिविधियों की नियमित दैनिक जानकारी जिला कलेक्टर, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग को उपलब्ध कराने के साथ डी.आर.एस.एस. को पूर्णतः कार्यशील रखा जाएगा। वर्षा की सूचना भी नियमित रूप से मौसम विभाग को उपलब्ध कराने के साथ बाढ़ की आशंका संबंधित चेतावनी जारी करने के लिए राज्य स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष में तुरन्त सूचना भेजेंगे। निर्देशां के अनुसार बाढ़ नियंत्रण के लिए सिंचाई विभाग 15 जून से बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करेगा तथा बाढ़ या जल भराव की संभावना में जिले के संवेदनशील एवं संकटग्रस्त क्षेत्रों का सामना करने के लिए कार्ययोजना बनाएगा। इसी तरह उपलब्ध वायरलैस सैटों को कार्यशील रखेंगे तथा नावों, रक्षा पेटियों, रस्सों, मशालों एवं टॉर्चों की व्यवस्था कराएंगे। जिला कलक्टर के मुताबिक निर्देश दिए गए हैं कि जिला अधिकारी मानसून के समय बिना उनकी अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और विभागीय वांछित सामग्री व उपकरणों के साथ सम्पर्क में रहेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों की सूचनाएं जिला कलेक्टरों के पास उपलब्ध रहेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए संबंधित अधिकारियां को पालना रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

उपलब्ध संसाधनां को चिन्हित करने के निर्देशः प्रत्येक जिले में उपलब्ध संसाधनों को चिन्हित कर उनकी आवश्यकता होने पर अन्य जिलों में भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह स्वयंसेवी संगठनां की पहचान कर उनके पास उपलब्ध संसाधन, सामग्री का उपयोग आपदा की स्थिति में करने की व्यवस्था कराने को कहा गया है। वर्षाकाल में नदियों, नहरों, बांधों, तालाबों आदि पर निरंतर भ्रमण करते हुए आने वाले संकट के विषय में अग्रिम चेतावनी देंगे। बांध के गेट खोलने वाले तथा तकनीकी रूप से दक्ष कर्मचारियों की सूची बनाकर अपने कार्यस्थल पर तैनात रहने के लिए पाबंद करेंगे और नावें, रस्से एवं अन्य उपकरण आदि की बाढ़ संभावित केन्द्रों पर उपलब्धता को सुनिश्चित करेंगे। संभावित संकट की सूचनाएं तत्काल राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष एवं संबंधित विभागों को नियमित रूप से भिजवायेंगे तथा मुख्यालय पर हर समय जिम्मेदार अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।

पंप सेटों एवं पेयजल की व्यवस्थाः जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वर्षाकाल में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर निचले क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए पम्पसैटों की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा तथा जहां बाढ़ की ज्यादा संभावना है वहां बड़ी मात्रा में पम्पसैटों की व्यवस्था रखेंगे। इसके साथ ही पेयजल की व्यवस्था एवं पेयजल स्रोतों के क्लोरीफिकेशन की पर्याप्त व्यवस्था हो ताकि दूषित पेयजल जनित बीमारियां न फैल पायें।

खाद्य सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होः खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग वर्षाकाल में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर उचित मूल्य की दुकानों पर गेहूं, केरोसिन एवं अन्य खाद्य सामग्री के भंडारण तथा उसके वितरण की व्यवस्था, वितरण के स्थान का उल्लेख आदि सूचनाएं जिला रसद अधिकारी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराएंगे। बाढ़ की स्थिति में स्वैच्छिक संगठन भी पीड़ित व्यक्तियों तक समय रहते पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए।

सड़कों की मरम्मत एवं नालों की सफाईः निर्देशां के अनुसार स्थानीय निकाय वर्षा काल में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर शहर की सड़कों की मरम्मत एवं नालों की सफाई की व्यवस्था 15 जून से पहले करें। निचले स्तर से प्रभावित व्यक्तियों, बस्तियों को ऊंचे क्षेत्रों में अस्थायी रूप से रहने हेतु वहां स्थित धर्मशाला, सार्वजनिक स्थलां आदि को चिन्हित किया जाए। बाढ़, वर्षा के एकत्रित पानी को निकालने के लिए कम सैटों का प्रबन्ध करना, मृत पशुओं, मलबा, कचरा आदि को हटाने एवं सुरक्षात्मक उपाय की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

चिकित्सा विभाग नियंत्रण कक्ष स्थापित करेंः चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को वर्षा काल में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर जीवन रक्षक दवाइयां, बाढ़ के समय आवश्यकतानुसार मोबाइल चिकित्सा दल के गठन की व्यवस्था करने को कहा गया है। बाढ़ के दौरान तथा उसके उपरान्त फैलने वाली बीमारियों जैसे हैजा, पीलिया, मलेरिया, त्वचा सम्बन्धी, फूड पॉइजनिंग आदि के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह पशुपालन विभाग बाढ़ के दौरान पशुओं में फैलने वाली बिमारियों के इलाज के लिए पर्याप्त दवाईयां, चारे, पशु आहार की व्यवस्था एवं मृत पशुओं का सुरक्षित निस्तरण करने का स्थान भी सुनिश्चित करेंगे।

जिला स्तरीय टोल फ्री नम्बर-1077ः भारत संचार निगम लिमिटेड सभी जिलों में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नम्बर-1077 को निरन्तर दुरस्त रखेंगे, आवश्यकता होने पर मोबाइल टावर्स स्थापित करने का प्रबन्ध करेंगे तथा संचार व्यवस्था अबाधित रखेंगे। डाक एवं तार विभाग जल भराव व बाढ़ के दौरान पोस्टल व्यवस्था के लिए विशेष व्यवस्था करेंगे।

होम गार्ड एवं आरएसी की कम्पनियां तैयार रखने के निर्देशः पुलिस विभाग वर्षाकाल में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर होमगार्ड एवं आरएसी की प्रशिक्षित एवं अन्य कम्पनियां तैयार रखेगा। पर्याप्त मात्रा में तैराक एवं नावों की व्यवस्था तथा गोताखोरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। आवश्यकतानुसार गोताखोरों को प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि गोताखोरों की कमी नहीं पड़े तथा कन्टीजेंसी प्लान तैयार कर आपदा प्रबन्ध एवं सहायता विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए गए है। प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर, पाली, झालावाड़ एवं भरतपुर युनिट में कार्यरत 745 आपदा मोचन के कार्मिक आपदा के समय विशेष सेवाएं प्रदान करेंगे। विषम परिस्थितियों में राष्ट्रीय आपदा विमोचन बल की सेवाएं भी प्राप्त की जा सकती है। विद्युत वितरण निगम नियंत्रण कक्ष स्थपित कर बाढ़ की स्थिति होने पर विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए आवश्यक उपकरण पोल, कन्डक्टर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, ढीले तारों को कसना एवं कनेक्शनों को टाईट करने का कार्य भी करेंगे।

जिला आपदा प्रबन्धन प्रकोष्ठ रहेगा कार्यरतः परिपत्र के मुताबिक सभी जिला कलेक्टर अपने जिलों का आपदा प्रबन्धन एक्शन प्लान रिव्यू करेंगे, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठकें लेंगे तथा सैना तथा वायुसेना के साथ सामजस्य स्थापित करेंगे। मौसम सम्बन्धी घटनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक करेंगे। सभी महत्वपूर्ण टेलीफोन नम्बरों की सूची बनाकर आपदा प्रबन्धन से जुड़े सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को उपलब्ध करायेंगे तथा जिले की वैबसाईट पर भी डालेंगे।

सार्वजनिक जर्जर भवनों की होगी पहचानः निर्देशां के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ ऐसे सार्वजनिक भवनों की पहचान करेगा जो वर्षाकाल में गिर सकते हैं। विभाग ऐसे भवनों की मरम्मत करायेगा तथा अनुपयुक्त पाये जाने पर उनको गिराएगा। सड़क मार्ग से गुजरने वाले नदी नालों, रपट, कलवर्ट आदि पर होकर वर्षा का पानी बह रहा हो, तो उनको चिन्हित कर दोनों ओर साईन बोर्ड लगाकर यातायात प्रतिबंधित करेंगे तथा संभावित खतरों पर जंजीर की व्यवस्था करेंगे।

बाड़मेर,विधायक अब 2.25 करोड़ के विकास कार्य करा सकेंगे



बाड़मेर,विधायक अब 2.25 करोड़ के विकास कार्य करा सकेंगे
बाड़मेर, 03 जून। अब तक विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ रुपए के ही विकास कार्य करने की अनुशंसा कर सकते थे, लेकिन सरकार ने अब 25 लाख रुपए ओर बढ़ा दिए है। विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में अब सवा 2 करोड़ रुपए की राशि के विकास कार्य कर पाएंगे। बजट सत्र के दौरान में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब इस संबंध में ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।

ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में निर्देश दिए जारी किए है। साथ ही सभी विधायकों को पत्र लिखकर जानकारी दे दी गई है। ताकि वे अपने सालाना मद में 25 लाख रुपए की राशि बढ़ाते हुए विकास कार्य के लिए अनुशंसा कर सके।

जालोर नेत्रा चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए मांग पत्रा आमन्त्रिात



जिला कलक्टर ने कोषालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

जालोर 3 जून - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने शुक्रवार को जिला कोष कार्यालय का निरीक्षण किया तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा किया।

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कोष कार्यालय की बिल, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आर.पी.एम.एफ., एल.टी.ए. सहित विविध शाखाओं का अवलोकन कर कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्राँग रूम का निरीक्षण कर विभिन्न विभागों के रखे सील्ड पैकेट एवं स्टाम्प की स्थिति को देखा। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की भुगतान की स्थिति का अवलोकन कर सत्यापन से शेष रहे पेंशनरों के भौतिक सत्यापन के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए तथा कोषालय की समग्र कार्य व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया।

इस अवसर पर जिला कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी व अतिरिक्त कोषाधिकारी कानाराज प्रजापत ने कोषालय में स्टाफ की कमी एवं कार्यप्रणाली से सम्बद्ध विभिन्न मुद्दों से जिला कलक्टर को अवगत करवाया। निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय बसन्त शाहजी, कोषालय के गोरधनलाल राजपुरोहित सहित समस्त कार्मिक उपस्थित थे।

---000---

पूर्व सैनिकों के लिए समस्या समाधान शिविर सम्पन्न
जालोर 3 जून - जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पाली कर्नल डी.एस.भाटी की अध्यक्षता में जालोर नगरपरिषद के सभा भवन में शुक्रवार को पूर्व सैनिकों के लिए समस्या समाधान शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में कर्नल डी.एस.भाटी ने जालोर जिले के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा 1986 से पूर्व के सैनिकों द्वारा उनकी पत्नियों के नाम पीपीओ दर्ज कराने के लिए कहा गया । शिविर में पूर्व सैनिको व उनके आश्रितों द्वारा 15 परिवेदना प्रस्तुत की गई जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर केप्टन किशोर सिंह, सुखराम गुर्जर, मेघाराम चैधरी, धाकेल सिंह सहित 22 पूर्व सैनिक व 10 पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

---000---

नेत्रा चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए मांग पत्रा आमन्त्रिात
जालोर 3 जून - चिकित्सा विभाग ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्रा चिकित्सा शिविर आयोजित करने के लिए पंचायत समितियों, समाज सेवी संस्थाओं व दानदाताओं से मांग पत्रा आमन्त्रिात किये हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई राजस्थान जोधपुर संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों व अंचलों मंे नेत्रा चिकित्सा शिविर आयोजित करने जा रही हैं जिसके लिए पंचायत समितियों, समाज सेवी संस्थाओं व दानदाताओं से नेत्रा चिकित्सा शिविर के लिए मांग पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।

उन्होंने समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने क्षेत्रा की पंचायत समितियों, समाज सेवी संस्थाओं व दानदाताओं से सम्पर्क कर जो संस्था चिकित्सा शिविर लगाकर लाभ उठाना चाहते हैं उनसे चिकित्सा शिविरों का मांग पत्रा भरकर भिजवाना सुनिश्चित करें।

---000---

जलदाय विभाग के तकनीकी पदों के लिए लिया गया शुल्क पुनः लौटाया जायेगा

जालोर 3 जून -जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग द्वारा तकनीकी कर्मचारियों के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के निरस्त किये जाने के फलस्वरूप आवेदकों को आवेदन शुल्क पुनः लौटाया जा रहा हैं इसलिए अभ्यर्थी 10 जून तक सम्बन्धित क्षेत्रा के अधिशाषी या सहायक अभियन्ता कार्यालय से सम्पर्क कर शुल्क पुनः प्राप्त कर लेवें।

जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.सुथार ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग मंे तकनीकी कर्मचारियों के 1294 विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए 18 अगस्त, 2013 को विज्ञप्ति जारी की गई थी तथा 13 मई, 2014 को तत्काल प्रभाव से सीधी भर्ती को निरस्त कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने तकनीकी कर्मचारियों के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन किया था वे आवेदन शुल्क के एट-पार-चैक उनके नजदीक स्थित जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधिशाषी या सहायक अभियन्ता कार्यालय से 10 जून, 2016 से पूर्व आवश्यक रूप से प्राप्त कर लेवें इसके पश्चात् विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

इसी प्रकार जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधिशाषी अभियन्ता आशीष द्विवेदी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जालोर खण्ड क्षेत्रा में अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क के एट-पार-चैक अपने समीप स्थित सहायक अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग, नगर उपखण्ड जालोर, जिला उपखण्ड जालोर,आहोर उपखण्ड व सायला उपखण्ड से आवश्यक रूप से प्राप्त कर सकते हैं वही जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग भीनमाल के अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि भीनमाल खण्ड क्षेत्रा में अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क के एट-पार-चैक अपने समीप स्थित सहायक अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग, भीनमान, भीनमाल ग्रामीण, रानीवाडा व जसवन्तपुरा से निर्धारित तिथि 10 जून से पूर्व आवश्यक रूप से प्राप्त कर सकते हैं इसके पश्चात् विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

---000---

जिला कलक्टर जून माह में तीन स्थानों पर करेंगे रात्रि चैपाल
जालोर 3 जून - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता जून माह में तीन स्थानों पर रात्रि चैपाल कार्यक्रम करेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता जून माह में 10 जून शुक्रवार को जसवन्तपुरा उपखण्ड के मुडतरासिली ग्राम में, 17 जून शुक्रवार को सायला उपखण्ड के जीवाणा ग्राम में तथा 24 जून शुक्रवार को आहोर उपखण्ड के अजीतपुर ग्राम कें सायं 5 बजे से रात्रि चैपाल कार्यक्रम करेंगे।

---000---

 

जैसलमेर विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को जिला स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित



जैसलमेर , शनिवार को मोढ़ा अैर

सोमवार को तेजपाला में लगेगे राजस्व लोक अदालत षिविर


जैसलमेर , 03 जून/राज्य सरकार के निर्देषानुसार जैसलमेर जिले में संचालित किए जा राजस्व लोक अदालत ’’ न्याय आपके द्वार -2016 ’’ राजस्व षिविर आयोजन कार्यक्रमों की कड़ी में में 4 जून शनिवार को मोढ़ा ग्रामपंचायत मुख्यालय जिसमें मोढ़ा व तेजमालता पंचायतें शामिल हैं में षिविर लगेंगे। इसी प्रकार 6 जून सोमवार को तेजपाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर न्याय आपके द्वार षिविर रखा गया है इसमें ग्राम पंचायत नेतसी, रायमला शामिल है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इन षिविरों दौरान त्वरित गति से ग्रामीणजनों के बकाया मामलों पर आवष्यक कार्यवाही की जाकर हाथोहाथ निस्तारण किया जाएगा। इन क्षेत्रों के समस्त ग्रामीणजनों से विषेष आग्रह किया हैं कि वे इन निर्धारित की गई षिविर तिथियों में संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर यथासमय पहुंच कर अपने बकाया मामलों का निस्तारण करवा कर इसका पूरा-पूरा लाभ उठाएं।

---000---

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को

जिला स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित



जैसलमेर , 03 जून/जिला पर्यावरण समिति जैसलमेर द्वारा 05 जून 2016 विष्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उपवन सरंक्षक डीडीपी श्रीमती सुदीप कौर ने बताया कि विष्व पर्यावरण दिवस पर जिला स्तर परा रविवार को प्रातः 6 बजे जन जागृति के लिए प्रभात फेरी का आयोजन हनुमान चैराहा से मुक्तेष्वर महादेव मन्दिर (गडीसर तालाब) तक किया जायेगा। इस प्रभात फेरी में स्काउट-गाईड, छात्र-छात्राऐ, जन सामान्य, अधिकारी/कर्मचारी भाग लेंगे।

उपवन सरंक्षक श्रीमती कौर ने बताया कि प्रभात फेरी के उपरांत मुक्तेष्वर महादेव मन्दिर के प्रांगण में विष्व पर्यावरण दिवस 2016 की थीम ळव ूपसक वित सपमि र्दृ मतव जवसमतंदबम वित जीम पससमहंस ूपसकसपमि जतंकम विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी। यह प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 1 से 5) तथा वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 6 से 12) के लिये पृथक-पृथक आयोजित की जायेगी। इसके उपरांत प्रातः 08.00 बजे से मुख्य समारोह का आयोजन इसी प्रागण में किया जावेगा। मुख्य समारोह में ही प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कृत किया जावेगा। जिला पर्यावरण समिति की सदस्य सचिव एवं उप वन संरक्षक, जैसलमेर श्रीमती सुदीप कौर ने उक्त कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं, स्काउट-गाईड एवं जनता से उक्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्नान किया है।

---000---

जैसलमेर ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को जैसलमेर आऐगे



अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को

जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर उच्चस्तरीय की जावंे - जिला कलक्टर



जैसलमेर ,03 जून/अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को किया जा रहा है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने जिले में जिला स्तरीय , उपखंड ब्लाॅक , ग्राम पंचायत स्तरीय योग दिवस की तैयारी के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे अभी से आयोजन स्थल, योग षिक्षक की व्यवस्था के साथ - साथ जो भी तैयारी करनी है उसको चालू कर दे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय योग दिवस का कार्यक्रम 21 जून को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में किया जायेगा जिसके लिए सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय की जावे। उन्होंने सभी का सहयोग लेकर योग दिवस को यादगार बनाने की आवष्यकता जताई।

जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की तैयारी एवं व्यवस्था की बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह, उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने जिला आयुर्वेद अधिकारी को निर्देष दिये कि वे षिक्षा विभाग से योगाभ्यास कराने के लिए जो शारीरिक षिक्षक लगाने है उनके आदेष जारी कराये। पंतजंलि योग पीठ के योग षिक्षको नाम प्रस्तुत कर उनको 5 जून को प्रषिक्षण दिलाने की व्यवस्था कराने के निर्देष दिये। उन्होंने इससे संबंधित जिन विभागो का सहयोग एवं कार्य सौंपने है उसके भी आदेष जारी कराने के निर्देष दिये।

उन्होेंने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि योग दिवस से पूर्व शहीद पूनमसिंह स्टेडियम की सप्लाई व्यवस्था के साथ ही अन्य जो बैठक स्टेज, माईक इत्यादि की व्यवस्था करने ही है वे उच्च स्तरीय की करावे। उन्होनंे पेयजल की उचित व्यवस्था के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होेने कहा कि सभी विभाग येाग दिवस को अपनी सहभागिता दर्ज कराऐगे। उन्होंने ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किये जाने वाले योग दिवस कार्यक्रम की भी पूरी तैयारी करने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय योग दिवस का कार्यक्रम भव्य कराने के साथ ही सभी के सहयोग से अच्छी संख्या में लोगो की भागीदारी सुनिष्चित करने पर जोर दिया। उन्होेने रोटरी, लाॅयन्स क्लब का भी इसमें पूरा सहयोग लेने पर जोर दिया। उन्होंने योग दिवस के संबंध में जो भी प्रचार सामग्री छपवानी है उसका प्रकाषन भी समय पर करने के निर्देष दिये।

उन्होंने उपखंड अधिकारी जैसलमेर को निर्देष दिये कि वे योग दिवस की तैयारी चालू करावे। उन्हांेने अधिकारियों को निर्देष दिये कि जो कार्य एवं दायित्व योग दिवस के संबंध में उनको सौंपे गये है उनको समय पर जिम्मेदार के साथ सम्पन्न करावे। उन्होेंने जनप्रतिनिधियों को भी इसमें सहयोग लेने की बात कही।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ गजेन्द्र शर्मा ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही उपखंड स्तर व ब्लाॅक स्तर पर किये जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विभागों द्वारा योग दिवस में क्या - क्या कार्य किये जाने ही उसकी भी जानकारी प्रदान की।

---000---

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को जैसलमेर आऐगे


जैसलमेर , 03 जून/चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, संसदीय मामलात मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को जैसलमेर आ रहे है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री 4 व 5 जून को जनप्रतिनिधियो, कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनता के साथ विकास कार्याे पर चर्चा करेंगे। वे 5 जून को सांय जैसलमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम डाॅ दिगम्बर सिंह दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को जैसलमेर आएंगें
जैसलमेर , 03 जून/उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम , आयोजन , समन्वय एवं क्रियान्वयन डाॅ दिगम्बर सिंह दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार, 04 जून को जैसलमेर आ रहे है। डाॅ सिंह 4 व 5 जून को जैसलमेर में आयोजित जनप्रतिनिधियो, कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेंगे। वे रविवार को सांय जैसलमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी 4 व 5 जून को जैसलमेर यात्रा पर
जैसलमेर , 03 जून/जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व, उपनिवेषन मंत्री श्री अमराराम चैधरी 4 व 5 जून को दो दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर आ रहे है। प्रभारी मंत्री श्री चैधरी 4 व 5 जून को जैसलमेर में मंत्री मण्डल समूह के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे 5 जून को सांय जैसलमेर से बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे। ---000---



श्रम कौषल, नियोजन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को जैसलमेर पहुंचेंगे

जैसलमेर ,03 जून/श्रम, कौषल , नियोजन , उद्यमिता, कारखाना और बायलर्स राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टी.टी. दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार, 04 जून को प्रातः जैसलमेर आ रहे है। श्रम मंत्री श्री टी.टी. 4 व 5 जून को जैसलमेर में आयोजित मंत्रीगण समूहो की बैठक में भाग लेंगे। वे रविवार को सांय जैसलमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगेे।

---000---

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को

जिला स्तरीय प्रषिक्षण 5 जून को


जैसलमेर ,03 जून/अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की तैयारी के संबंध में जिला स्तरीय वातावरण प्रषिक्षण 5 जून , रविवार को प्रातः 9 बजे जैसलमेर स्थित मुक्तेष्वर महादेव मंदिर परिसर में रखा गया हैं। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि इस प्रषिक्षण में जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्यों के साथ ही तीनो समितियों के ग्राम पंचायतों के सरंपचो, जिला स्तरीय अधिकारियों, षिक्षा विभाग के प्रधानाचार्यो , शारीरिक षिक्षकों , ग्राम सेवको, पटवारियों, कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षको, आयुर्वेद चिकित्सकों, पषु चिकित्सकों के साथ ही पतंजलि योग पीठ, गायत्री परिवार, विद्याभारती के संभागियों को बुलाया गया है।

इस जिला स्तरीय प्रषिक्षण में शारीरिक षिक्षकों को प्रषिक्षण दिया जायेगा साथ ही जनप्रतिनिधियों को ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किये जाने वाले योग दिवस कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी एवं उसमें अधिक से अधिक लोगो की सहभागिता के लिए बताया जाएगा। उन्होंने सभी सम्भागियो को आवष्यक रुप से उपस्थित होने के निर्देष दिये।

---000---

जिला स्तरीय अधिकारी 4 व 5 जून को मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे
जैसलमेर ,03 जून/4 व 5 जून को जैसलमेर में मंत्रीगण समूह की आयोजित बैठक को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे 4 व 5 जून को राजकीय अवकाष के दौरान जिला मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे एवं अपने अधीनस्थ को भी मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करंेगे। यदि किसी कारणवष मुख्यालय का परित्याग करना नितांत आवष्यक हो तो उनकी अनुमति से ही परित्याग करेंगे।

---000---

जिला प्रभारी सचिव सुबीर कुमार 6 जून को जिला अधिकारियों की बैठक लेंगे
जैसलमेर ,03 जून/जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक एवं भूजल विभाग सुबीर कुमार 6 जून , सोमवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रट सभागार जैसलमेर में जिले में संचालित विभिन्न योजनओं एवं विकास कार्यो क प्रगति के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने यह जानकरी दी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को आवष्यक रुप से विभागीय योजनाओं की सूचना सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देष दिये।

---000---

जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 6 जून को

जैसलमेर ,03 जून/जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद बाडमेर - जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में 6 जून, सोमवार को प्रातः 10ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि इस बैठक मंे भारत सरकार की ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा की जाएगी। उन्हांेने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे सूचनाओं सहित बैठक में आवष्यक रुप से उपस्थित होवें।

जिला कलक्टर ने बताया कि सांसद चैधरी कि अध्यक्षता में सोमवार को ही दोहपर 3ः30 बजे मिड-डे- मील, रमसा की बैठक, इससे पूर्व दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन की समीक्षा बैठक भी कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

---000---

जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक 8 जून को
जैसलमेर ,03 जून/जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 8 जून को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। लीड बैंक अधिकारी आर.के.भंवरायत ने यह जानकारी दी।

---000---
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को
जैसलमेर ,03 जून/प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की माॅनेटरिंग के लिए गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सांसद बाडमेर - जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में 6 जून, सोमवार को दोहपर 2ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। महप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ने यह जानकारी दी।

---000---

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना तथा समेकित उर्जा विकास योजना की जिला स्तरीय विद्युत समिति की बैठक सोमवार को



जैसलमेर ,03 जून/दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना तथा समेकित उर्जा विकास योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय विद्युत समिति की बैठक सांसद बाडमेर - जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में 6 जून, सोमवार को दोहपर 1ः00 बजे डीआरडीए सभागार में रखी गई है। अधीक्षण अभियंता जोधपुर डिस्काॅम जैसलमेर मांगीलाल चैधरी ने यह जानकारी दी।

---000---

जयपुर।चलती ट्रेन में TT ने पार की दरिंदगी की हदें, जयपुर आ रही विवाहिता को बनाया हवस का शिकार



जयपुर।चलती ट्रेन में TT ने पार की दरिंदगी की हदें, जयपुर आ रही विवाहिता को बनाया हवस का शिकार

चलती ट्रेन में TT ने पार की दरिंदगी की हदें, जयपुर आ रही विवाहिता को बनाया हवस का शिकार
बरेली-भुज आला हजरत एक्सपे्रस में चलती ट्रेन में रेप का मामला सामने आया है। ट्रेन में बिना टिकिट यात्रा कर रही एक बीमार युवती से जब टीसी ने टिकिट मांगा तो युवती ने टिकिट होने से इंकार कर दिया। उसके बाद टीसी ने युवती पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में बलात्कार कर दिया और किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। ट्रेन जब जयपुर में रुकी तो पीडिता ने इस बारे में जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया। बाद में एफआईआर बरेली भेज दी गई। आखिर पुलिस ने इस मामले में आरोपी टीटी को गिरफ्तार कर लिया है।




बीमार युवती इलाज कराने आई थी जयपुर

मिली जानकारी के अनुसार बरेली से 29 मई को रवाना हुई युवती 30 मई को जयपुर पहुंची थी। वह अपने पति के पास जयपुर इलाज कराने के लिए आई थी। पीड़ित युवती ने बताया कि ट्रेन चलने की जल्दबाजी के कारण वो टिकट लेना भूल गई और जनरल कोच में सवार हो गई। कोच में उसे टीटी रवि मीणा मिला। रवि ने युवती को टिकट दिखाने को कहा तो युवती ने टिकिट नहीं होना बताया। बाद में रवि उसे अपने साथ ले गया। इसके बाद मुरादाबाद और हापुड़ के बीच चलती ट्रेन में खाली कंपार्टमेेंट में उसके साथ कई बार रेप किया गया। रवि ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दे डाली।

पुलिस ने बताया कि रवि मीणा अपनी ड्यूटी खत्म कर चुका था और उस समय उसकी जगह कोई दूसरा टीटी काम पर था।

जयपुर में एफआईआर, गाजियाबाद भेजी

पीडिता ने जयपुर में उतरने के बाद इस बारे में अपने पति को जानकारी दी। पति ने उसके साथ जीआरपी थाने जयपुर में मामला दर्ज कराया। जीआरपी जयपुर पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर काटकर गाजियाबाद जीआरपी पुलिस को भेज दी। गाजियाबाद पुलिस ने इस बारे में कार्रवाई करते हुए जयपुर से गुरुवार को टीसी रवि मीणा को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ गाजियाबाद ले गई।

भीलवाड़ा।कनेक्शन के नाम पर घूस मांगने वाले जेटीओ को चार साल की सजा



भीलवाड़ा।कनेक्शन के नाम पर घूस मांगने वाले जेटीओ को चार साल की सजा


विशेष अदालत एसीबी ने घूसखोर जेटीओ को चार साल की सजा सुनाई है। आरोपित आसींद दूरसंचार विभाग में कार्यरत था। अदालत ने आरोपित को 35 हजार रुपए जुर्माने की सजा से दण्डित किया।







जानकारी के अनुसार विशेष अदालत ने आसींद में भारत संचार निगम के तत्कालीन जेटीओ नरेन्दसिंह गहलोत को 1700 रूपए की रिश्वत लेने के आरोप में चार साल की सजा सुनाई। साथ ही 35 हजार रुपए की जुर्माने की सजा से दण्डित किया।







रंगे हाथों धरा गया था

पाटन निवासी महेश वैष्णव ने एसीबी में शिकायत की थी कि एसटीडी पीसीओ कनेक्शन की एवज में जेटीओ नरेंद्र सिंह गहलोत 1700 रुपए की घूस मांग रहा है। एसीबी की टीम ने शिकायत के सत्यापन के बाद घूसखोर जेटीओ को सात मार्च 2006 को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

अजमेर.पांच दिनों से कमरे में पड़ा था कुछ एेसा, उसकी बदबू से हुई लोगों को भनक



अजमेर.पांच दिनों से कमरे में पड़ा था कुछ एेसा, उसकी बदबू से हुई लोगों को भनक
पांच दिनों से कमरे में पड़ा था कुछ एेसा, उसकी बदबू से हुई लोगों को भनक

नाका मदार जेपीनगर टेम्पो स्टैंड के पास गुरुवार सुबह किराये के मकान में रहने वाली महिला बंद कमरे में मृत मिली। मृतका श्रीगंगानगर में एक निजी विद्यालय में अध्यापिका थी। शव चार से पांच दिन पुराना है। पुलिस की एफएसएल टीम ने कमरे की गहनता से तलाशी ली है।




अलवर गेट थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस से हुए सम्पर्क में मृतका के पटना में रह रहे रिश्तेदार ने अजमेर आने से इन्कार कर दिया।

पुलिस के अनुसार जेपी नगर निवासी गुलाबराय सिंधी ने सुबह जेपी नगर चौकी पुलिस को उसके बगल में स्थित मकान से मानव शव की दुर्गंध आने की सूचना दी। सूचना पर पहुंचा सिपाही पड़ोसी की दीवार फांद कर मकान में पहुंचा तो कमरे में महिला का शव पड़ा मिला। सूचना पर थानाप्रभारी बी.आर. खिलेरी भी पहुंच गए।




पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला तो क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि मकान रसूलपुरा निवासी रहमतुल्ला का है। उसके मकान में डॉ. आशालता (50) किराये से रहती है और शव उसी का है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अवनीश कुमार शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) चूनाराम जाट पहुंचे। पुलिस ने शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

निजी विद्यालय में थी शिक्षिका

प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि मृतका आशालता श्रीगंगानगर में निजी विद्यालय में शिक्षिका थी। पुलिस को मकान में पेनकार्ड और आधार कार्ड मिला। पेनकार्ड पर जयपुर व आधार कार्ड पर अजमेर का पता अंकित है। पुलिस को कमरे से एक कानूनी नोटिस मिला। उसमें आशालता का नौकरी को लेकर वाद दायर था।




वह हनुमानगढ़ संगरिया में भी रह चुकी है। अलमारी में बैंक पासबुक सहित अन्य रिकॉर्ड में कुछ दस्तावेज मिले है। संभवत: 2012 में नौकरी से निकाले जाने के बाद वह अजमेर आ गई थी। वह पहले शास्त्रीनगर फिर में जेपी नगर में रहमतुल्ला के मकान में रहने लगी।बिहार की थी रहने वाली

पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि आशालता बिहार के शाहबाद की रहने वाली थी। पुलिस को उसका शाहबाद का पासपोर्ट भी मिला है। उसके पिता देवीप्रसाद श्रीवास्तव बिहार में नौकरी करते थे।




पुलिस का सम्पर्क पटना निवासी रिश्तेदार से भी हुआ लेकिन उन्होंने आशालता को मानसिक रोगी बताते हुए अजमेर आने से इन्कार कर दिया।

भूख से हुई मौत!

मकान मालिक रहमतुल्ला के मुताबिक आशालता से वह कुछ दिन पहले मिला था। किराया लेने आया तो उसने तबीयत खराब होने से रुपए देने से इनकार कर दिया। उसने रहमतुल्ला से केले और नींबू मंगवाए थे।




पुलिस की प्रारम्भिक पड़ताल में सामने आया कि महिला की मौत संभवत: भूख से हुई। उसका शव 4-5 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत का कारण पता चल सकेगा।

ब्यावर.पुलिस की नजरों से नहीं भाग पाया मासूमों की मां का हत्यारा



ब्यावर.पुलिस की नजरों से नहीं भाग पाया मासूमों की मां का हत्यारापुलिस की नजरों से नहीं भाग पाया  मासूमों की मां का हत्यारा


सिटी थाना पुलिस गुरुवार दोपहर पत्नी की हत्या के आरोपित पति को अजमेर रोड बाइपास स्थित पुलिया के नीचे से पकड़ लिया। पुलिस आरोपित पति को शुक्रवार को न्यायालय में पेश करेगी। सिटी थानाधिकारी सतेन्द्रसिंह नेगी ने बताया कि गुरुवार सुबह मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि अपनी पत्नी पर केरोसिन डालकर जलाने का आरोपित पति अंधेरी देवरी से होते हुए अजमेर की ओर जा रहा है।




पुलिया के नीचे वह किसी के आने का इंतजार कर रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके से आरोपित को पकड़ लिया। जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। गौरतलब हैकि पुराना मसूदा रोड इन्द्रा कॉलोनी निवासी सुमित्रा (30) पत्नी धर्मेन्द्र रेगर की बुधवार सुबह अज्ञात परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई। बुधवार सुबह लगभग छह बजे मृतका का पति बच्चों को घर के बाहर छोड़ ताला लगा कर फरार हो गया।




इस दौरान बच्चों ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पड़ोसियों ने घर का ताला तोड़ कर देखा तो मृतका सुमित्रा की जला हुआ शरीर कमरे में पड़ा था।मौके पर पहुंची पुलिस ने मौेके से केरोसिन का केन, दियासिलाई व एक मोबाइल जब्त किया।मृतका के पीहर पक्ष ने पति पर हत्या का शक जताते हुए गिरफ्तारी की मांग की।

(कासं.)

अजमेर।वृद्धा के साथ शर्मनाक करतूत, मिली 10 साल की सजा



अजमेर।वृद्धा के साथ शर्मनाक करतूत, मिली 10 साल की सजा
वृद्धा के साथ शर्मनाक करतूत, मिली 10 साल की सजा

एससी-एसटी मामलात की विशेष अदालत ने60 वर्षीय वृद्धा से बलात्कार के अभियुक्त कनक उर्फ कन्क्या को 10 वर्ष कारावास व दस हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। मामले का अन्य आरोपित घटना के बाद फरार हो गया था, जिसे बाद में गिरफ्तार किया गया, उसके खिलाफ अधीनस्थ अदालत में मुकदमा विचाराधीन है।

प्रकरण के तथ्य

पीडि़त वृद्धा ने 27 जून 2014 को रामगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें उसने बताया कि वह 23 जून 2014 को परिवार के सदस्यों का खाना बनाकर मंदिर के पास बैठी थी, तभी आरोपित उसके पास आया और उसे दर्शन के बहाने ले गया।

वहां आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद वह रोती हुई लौट कर आई और गुमसुम बैठ गई। तभी उसके पास अन्य आरोपित राकेश उर्फ राक्यूड़ा आया और खाने के बहाने फुसलाकर घर ले गया। वहां उसने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीडि़ता ने पति व पुत्र को घटना की जानकारी दी। इसके बाद रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया। पीडि़त प्रतिकर स्कीम के तहत जिला विधिक प्राधिकरण को अनुशंसा की है।

अभियोजन पक्ष की ओर से 18 गवाह व 26 दस्तावेज पेश किए गए। सरकारी वकील हेमराज राठौड़ का तर्क रहा कि पीडि़ता ने आरोपित की शिनाख्त की व दुराचार की घटना की पुष्टि की। इन आधारों पर अदालत ने अभियुक्त को दोषी ठहराया।

कश्मीर।J&K: अनंतनाग में BSF के काफिले पर हिजबुल मुजाहिद्दीन का हमला, 3 जवान शहीद



कश्मीर।J&K: अनंतनाग में BSF के काफिले पर हिजबुल मुजाहिद्दीन का हमला, 3 जवान शहीदJ&K: अनंतनाग में BSF के काफिले पर हिजबुल मुजाहिद्दीन का हमला, 3 जवान शहीद


जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहड़ा में शुक्रवार को बीएसएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ। आतंकियों के इस हमले में बीएसएफ के तीन जवान शहीद हो गए है, वहीं 7 जवानों के घायल होनी की खबर है। इस हमले की जिम्मेदारी आंतकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने ली है।




सरकारी बिल्डिंग में छिपे थे आतंकी

शुक्रवार को बीएसएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने फायरिंग की। जवाब में बीएसएफ की ओर से भी फायरिंग की गई। हालांकि सेना की फायरिंग में अभी तक किसी भी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। बताया जा रहा है कि आतंकी सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग में छिपे हुए थे।




गृहमंत्री ने डीजीपी से की बात

हमले के तुरंत बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजीपी से इस सिलसिले में बात की। साथ ही उन्होंने डीजी को मौक पर जाने का आदेश दिया है और हालात पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

इससे अवैध संबंध ना होते तो शायद नहीं बुझता इस घर का 'दीपक'

इससे  अवैध संबंध ना होते तो शायद नहीं बुझता इस घर का 'दीपक'


सूरजगढ़ कस्बे में दिन दहाड़े एक 28 वर्षीय युवक की सिर पर पत्थर का वार कर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है।




मामले से जुड़े करीब पांच जनों की पुलिस अभी तलाश कर रही है। जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 31 मई को सूरजगढ़ में एक युवक दीपक महाजन की हत्या करने का मामला दर्ज हुआ था। इसमें अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।पुुलिस ने मामले में  तीन आरोपियों को दबोचा है और मामले में आठ आरोपियों को नामजद किया है। पुलिस ने हत्या में काम ली गई बाइक को भी जब्त किया है। गुप्ता ने बताया कि मामला अवैध संबंधों को लेकर चल रही आपसी रंजिश का था।

जिसके तहत दीपक की हत्या की गई। मामले में लोटिया निवासी रामलाल शर्मा, प्रियंका पत्नी रामलाल तथा इसी गांव के अमितसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। जिनको शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

जैसलमेर जवाहर चिकित्सालय सात डॉ ने ज्वाइन किया

जैसलमेर जवाहर चिकित्सालय सात डॉ ने ज्वाइन किया

जैसलमेर दो रोज पूर्व जवाहर चिकित्सालय में नियुक्त किये चिकित्सको में से सात चिकित्सको ने शुक्रवार प्रातः अपना पदभार ग्रहण किया।।सात डॉ आज और जोइनिंग देने की संभावना हैं। लम्बे अरसे से जवाहर चिकित्सालय चिकित्सको को कमी का दंश भोग रहा था।।अब आम जन को स्वास्थ्य सुविधाये मिल सकेगी।।जैसलमेर जवाहर चिकित्सालय में आज पदभार ग्रहण किया उन चिकित्सको के नाम डॉ सवाईराम,डॉ राकेश कुमार,द्रकुल्दीप वर्मा,डॉ रवि,डॉ गौरव,डॉ महावीर प्रसाद। 

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स के प्रयास लाये रंग ,ग्रुप ने मुख्य्मंत्री और चिकित्सा मंत्री का जताया आभार

ग्रुप फॉर पीपुल्स के प्रयास लाये रंग ,ग्रुप ने मुख्य्मंत्री और चिकित्सा मंत्री का जताया आभार 



जैसलमेर पिछले छ माह स्वे जैसलमेर के जवाहर चिकित्सालय में चिकित्सक लगाने को लेकर संघरश कर रहे ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर के प्रयास रन लाये ,ग्रुप के प्रयासों से जैसलमेर को चौंतीस चिकित्सक मिले जिसमे सात चिकित्सकों ने आज पदभार ग्रहण कर लिया ,ग्रुप ने जवाहर  चिकित्सक लगाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से व्यक्तिगत संपर्क कर मांग की थी ,जिस पर संयुक्त सचिव् आर के गुप्ता ने संयोजक चंदन सिंह भर्ती को दुर्भास पे ग्रुप के प्रयासों पर मुख्यमंत्री की गम्भीरता पे चर्चा की थी तथा जैसलमेर में प्राथमिकता से चिकित्सक जल्द लगाने की बात की थी ,ग्रौपु की और से डॉ महेंद्र सिंह राठोड ने चिकित्सा मंत्री राजेंद्र सिंह राठोड के समक्ष चिकित्सक लगाने की पुरजोर पैरवी की थी ,चिकित्सा मंत्री डॉ रजेब्दर सिंह राठोड के गत माह जैसलमेर दौरे के दौरान ग्रुप सदस्यों ने चिकित्सा मंत्री से विशेष मुलाकात कर चिकित्सकों की मांग राखी थी व्ही ग्रुप ने महहमिम राजयपाल कल्याण सिंह के जैसलमेर दौरे पर भी विशेष मुलाकात कर चिकित्सक लगाने की पैरवी की थी ,जिला कलेकर विश्व मोहन ाशर्मा के माध्यम से ग्रुप ने राज्य सरकार को ज्ञापन भी प्रेषित किया ,जैसलमेर में चिकित्सक लगाने को लेकर ग्रुप ने मुख्यमंत्री ,राजयपाल और चिकित्सा मंत्री का आभार जताया