बाड़मेर, बिजली सबके लिए शिविर 19 जून से
बाड़मेर, 31 मई। जोधपुर डिस्कॉम की ओर से दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकृत क्षेत्रों में घरेलू कनेक्शन के लिए बिजली सबके लिए योजना 19 जून से शुरू होगी। इसमें प्रत्येक पंचायत समिति क्षेत्र में शिविर आयोजित होंगे।
जोधपुर डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में गांवों एवं ढाणियों के सघन विद्युतीकरण के साथ ही विद्युत से वंचित आवासों को विद्युत कनेक्शन प्राथमिकता से दिया जाना है। उन्होंने बताया कि ऐसे घरेलू आवास जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतिकरण के बाद भी विद्युत कनेक्शन से वंचित है उन सभी को भी कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 19 जून 16 से शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसमें एपीएल व बीपीएल परिवारों को मौके पर ही कनेक्शन देने की कार्यवाही की जाएगी। प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि ग्रामीण उपखण्डों में जहां डीडीयूजीजेवाई ने कार्यपूर्ण हो गए है, उन पंचायतों की सभी गांव-ढाणियों में सभी घरेलू आवासों को शिविरों में कनेक्शन देने में प्राथमिकता रहेगी ताकि यहां के वंचित आवासों के शीघ्रता से कनेक्शन दिए जा सके। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से नये विद्युतीकृत गांवों एवं ढाणियों के अलावा पहले से ही विद्युतीकृत गांव व ढाणियों के क्षेत्र, ग्रामीण कॉलोनियों को चिन्हित किया जाएगा, जहां वितरण तंत्र होने पर भी कनेक्शन अभी तक नहीं है या कम है। उन्होनें बताया कि प्रत्येक प्रथम एवं तृतीय रविवार को प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक शिविर आयोजित होंगे।