प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के
आवेदन आनलाइन करने के निर्देश
बाड़मेर, 26 मई। खादी और गामोद्योग आयोग के नवीन निर्देशानुसार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के आवेदन पत्र आनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2015-16 में जिन बेरोजगार प्रार्थियां ने स्वयं का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उद्योग केन्द्र में ऋण आवेदन पत्र जमा कराया था। लेकिन साक्षात्कार में अनुपस्थित रहने के कारण उनका आवेदन पत्र टास्क फोर्स समिति के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा सका। ऐसे आवेदकां को उद्योग केन्द्र से व्यक्तिगत संपर्क कर अपना आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की बेवसाइट ूूणअपबवदसपदमण्हवअण्पदध्चउमहच पर आवेदन पत्र मय दस्तावेजां को अपलोड करना होगा। ताकि उनको आगामी साक्षात्कार की सूची में शामिल किया जा सके। उन्हांने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र के दूरभाष 02982-220320,220619 पर संपर्क किया जा सकता है।
बाड़मेर उपखंड में 29 स्थानां पर
टैंकरां से जलापूर्ति की स्वीकृति जारी
बाड़मेर, 26 मई। गैर अभावग्रस्त गांवां एवं नगरीय क्षेत्रां में आपातकालीन पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जारी दिशा-निर्देशानुसार उपखंड स्तरीय समिति की अभिशंषा के अनुसार बाड़मेर उपखंड में 29 स्थानां पर टैंकरां के जरिए आगामी एक माह तक जलापूर्ति करने की स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि उपखंड अधिकारी की ओर से पेयजल परिवहन का साप्ताहिक कलेंडर जारी कर उसकी प्रति संबंधित को दी जाएगी। साप्ताहिक कलेंडर के अनुसार साप्ताहिक ट्रिप्स के हिसाब से अनुमत पेयजल मात्रा की पर्ची संबंधित निर्धारित स्थल के लिए जारी की जाएगी। प्रत्येक सप्ताह निर्धारित स्थानां पर आवश्यक रूप से जलापूर्ति करनी होगी। उन्हांने बताया कि बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में रावतसर ग्राम पंचायत में सार्वजनिक टांका बुधराणियो की ढाणी,सार्वजनिक टांका प्रावि चवोनी मेघवालो की ढाणी, सार्वजनिक टांका जाखड़ों की ढाणी, सार्वजनिक टांका शेरानी सारणो की ढाणी, सार्वजनिक टांका गांव तलिया रावतसर, सार्वजनिक टांका ताजा नाडा खेतोणी मेघवालां की ढाणी, सार्वजनिक टांका देकोणी मेघवालां की ढाणी, सार्वजनिक टांका गोदारो की ढाणी, सार्वजनिक टांका राप्रावि जाणियो की ढाणी, सार्वजनिक टांका पोटलियो की ढाणी, राप्रावि रावत नाडा, सार्वजनिक टांका चिमोणी की ढाणी, सार्वजनिक टांका तेलियो की ढाणी, राप्रावि साजनोणी मेघवालां की ढाणी में जलापूर्ति की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह कुड़ला ग्राम पंचायत में भादूओ की ढाणी एवं भाटो की ढाणी, मानाराम कडवासरों की ढाणी, कुडला, दीपाणियां थोरियो एवं डोगयालो की ढाणी, हनुमान बेरड़ एवं हुडो की ढाणी, ईशराम मालियो एवं केहराणी मालियो की ढाणी, भूराणी चोटिया एवं लाणी काटा, ईशरामां की ढाणी, नाथाणियां का वास, बैरड़ां की ढाणी, कलाणी जाखड़ एवं जाखड़ां की ढाणी, शिवकर, उमाणी मेघवालां की ढाणी, झीफाणी हुडो की ढाणी एवं नेहरो की ढाणी के सार्वजनिक टांकां में जलापूर्ति करने की स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलक्टर शर्मा के मुताबिक संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारियां को निर्धारित नार्म्स के अनुसार जलापूर्ति एवं हाइडेंट रजिस्टर का निरीक्षण कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
जन प्रतिनिधियां से स्वच्छ भारत मिशन में
सक्रिय भूमिका निभाने का आहवान
बाड़मेर, 26 मई। जन प्रतिनिधि अपनी ग्राम पंचायत एवं बाड़मेर जिले को खुले में शौच से मुक्त ओडीएफ घोषित करवाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। इसके लिए आमजन को स्वच्छता के फायदे बताने के साथ अपने घर में शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को बायतू पंचायत समिति में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को ओडीएफ घोषित करवाने के लिए जन प्रतिनिधियां, सरकारी कर्मचारियां के साथ जागरूक गणमान्य लोगां को समन्वित प्रयास करने होंगे। उन्हांने कहा कि स्वच्छता को अपनाने एवं प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण करवाकर उसका उपयोग लेने से कई तरह की बीमारियां पर अंकुश लगता है। इस बात को प्रत्येक व्यक्ति को अच्छी तरह से समझानी होगी। इसके लिए जन प्रतिनिधियां, सरकारी कर्मचारियां के साथ प्रत्येक गांव में गणमान्य मौजीज लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्हांने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए स्वच्छ भारत मिशन एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना में राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जो ग्राम पंचायत ओडीएफ खुले में शौच से मुक्त घोषित हो जाती है उसको सफाई कर्मचारी भी उपलब्ध कराए जाते है। उन्हांने कहा कि घर में शौचालय निर्माण करवाने के कई फायदे है। इससे कई बीमारियां पर अंकुश लगने के साथ बहू-बेटियां को खुले में शौच जाने के कारण होने वाली परेशानियां से राहत मिल जाती है। इस दौरान गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम चौधरी, विकास अधिकारी मनवीरसिंह बेनिवाल, बायतू पंचायत समिति सरपंच संघ अध्यक्ष हनुमान बेनिवाल, स्वच्छ भारत मिशन के पुष्पेन्द्रसिंह समेत कई अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।