गुरुवार, 26 मई 2016

जोधपुर डिस्काम श्रमिक संघ ने ऊर्जा राज्य मन्त्री राणावत का मुख्यालय पहुंचने पर किया स्वागत



जोधपुर डिस्काम श्रमिक संघ ने ऊर्जा राज्य मन्त्री राणावत का मुख्यालय पहुंचने पर किया स्वागत

श्रमिक समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन


-------------------------------------------------
सुनील दवे की रिपोर्ट 
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जोधपुर प्रबन्ध निदेशक मुख्यालय पर आज ऊर्जा राज्य मन्त्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत नें कम्प्यूटरिकृत फीडर नियंत्रण पेनल ( स्काडा कण्ट्रोल ) सिस्टम का अवलोकन किया ।

पहली बार जोधपुर डिस्काम मुख्यालय पधारने पर जोधपुर डिस्काम श्रमिक संघ प्रदेशाध्यक्ष श्री सोहन सिंह जैतमाल महामन्त्री श्रीजब्बर सिंह पंवार व संरक्षक श्री जगदीश दाधीश के साथ भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माननीय मन्त्री जी का भव्य स्वागत किया ।

राणावत ने जोधपुर डिस्काम बुलेटिन पुस्तिका का विमोचन किया ।

कार्यक्रमों के उपरान्त सभी अधिकारियों के साथ बैठक ली व राजस्थान विद्युत क्षेत्र में उपलब्धियों पर प्रकाश डाला व केंद्र सरकार द्वारा घोषित त्वरित "उर्जा विकास व सुधार कार्यक्रम " ( RAPDRP ) नवीन सुधार व विद्युत प्रयोजनाओं की जानकारी दी । वहीं जोधपुर डिस्काम श्रमिक संघ द्वारा श्रमिक समस्याओं को लेकर व निगम हित में मांग पत्र दिया गया । संगठन की मांग पर विगत दिनों जिला बदर किए गए हड़ताली कर्मचारियों को गृह जिले में पुनः पद स्थापित करने के लिए मन्त्रीजी द्वारा प्रबन्ध निदेशक महोदया आरती डोगरा को मौखिक निर्देश दिए गए।

बैठक के उपरांत श्रमिक संघ प्रतिनिधि मण्डल ने कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रबन्ध निदेशक महोदया से वार्ता की उन्होंने संगठन के मांग पत्र पर तुरन्त अमल कर समस्या निस्तारण का भरोसा दीया ।

इस अवसर पर डिस्काम उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह सोलंकी,धर्म सिंह ,उप महामंत्री लव जीत पंवार, बाड़मेर वृत महामन्त्री जगदीश सिंह रावल, बीकानेर अध्यक्ष चुन्नी लाल राजस्थानी, सिवाना महामन्त्री राजेश दवे एवं पृथ्वी राज ग्रुजर, गोविन्द गोपाल पंवार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें