30 वर्ष बाद पैतृक भूमि में मिला खेतसिंह को अपनी खातेदारी का असली हक
जैसलमेर , 26 मई/ग्राम पंचायत चेलक में आयोजित न्याय आपके द्वार षिविर खेतसिंह पुत्र सुरतसिंह राजपूत निवासी आसलोई के लिए वरदान साबित हुआ। षिविर के दौरान प्रार्थी खेतसिंह द्वारा प्रार्थना पत्र पेष कर निवेदन किया कि उसके पिता सुरतसिंह का स्वर्गवास होने पर वर्ष 1986 में दर्ज नामान्तकरण में उसकी माता श्रीमती जेठी व भाई गैमरसिंह, नरपतसिंह का नाम दर्ज हुआ था। परन्तु उसका नाम नामान्तकरण में दायर होने से छूट गया उस समय खेतसिंह की उम्र 2 वर्ष की थी।
खेतसिंह द्वारा उपखंड अधिकारी फतेहगढ जयसिंह के समक्ष राजकीय भूमि राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 75 के तहत ग्राम आसलोई के नामान्तकरण संखया 39 की अपील पेष की । इस संबंध में उपखंड अधिकारी द्वारा तहसीलदार फतेहगढ से जांच करवायी जाकर अपील स्वीकार कर खेतसिंह का नाम खातेदारी भूमि में जोडने के आदेष दिये गये।
इस प्रकार सरकार द्वारा चलाया गया राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार खेतसिंह के लिए जैसे घर बैठे गंगा आई को शुकून लाया। खेतसिंह को 30 वर्ष बाद अपने खतेदारी अधिकारी प्राप्त होने से उसकी आंखे छलक पडी तथा उसके खुखी का ठिकाना नहीं रहा। खेतसिंह ने इस निर्णय पर राज्य सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ये अभियान वास्तव में मेरे जैसे कितने व्यक्तियों को भूमि का मालिकाना हक प्रदान करता है। इससे पूर्व खेतसिंह के मन में सदैव यह ही भय रहता था कि उसकी पेतृत जमीन में उसे हक मिलेगा या नहीं । षिविर में उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष जब खेतसिंह को अपनी पेतृक भूमि का असली मालिकाना हक मिला तो वह वास्तव में बहुत ही प्रसन्नचित हुआ एवं कहा कि वह अब उस जमीन को अच्छी तरह से खेती के लिए विकसित करेगा वहीं उसे केसीसी लेने के साथ ही अन्य परिलाभ प्राप्त होने में सुविधा मिलेगी। इस प्रकार खेतसिंह के लिए तो वास्तव में यह अभियान वरदान साबित हुआ एवं उसे गावं में ही न्याय का पैगाम प्राप्त हुआ।
---000---
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में पानी बिजली के साथ ही विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा
जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति पर विषेष ध्यान देकर लोगो को गर्मी में पीने का पानी समय पर उपलब्ध करावे - विधायक भाटी
जन प्रतिनिधियों द्वारा पेष समस्याओं का अधिकारी प्राथमिकता से निस्तारण करें
जैसलमेर , 26 मई/जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई जिसमें पानी , बिजली के साथ ही विभिन्न विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, उप जिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत, पंचायत समिति जैसलमेर की प्रधान अमरदीन, सांकडा प्रधान अमतुल्ला मेहर, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के साथ ही जिला परिषद सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने विषेष रुप से पानी एवं बिजली के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इस भीषण गर्मी में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारु बनाकर लोगो को किसी भी सूरत में समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावे। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि कोई भी अभिंयता पेयजल आपूर्ति करवाने में किसी प्र्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि जिस ठेकेदार की लापरवाही से पानी जैसे महत्वपूर्ण कार्य समय पर नहीं करवाये जाते है उसको ब्लैक लिस्टेड करावें। उन्होंने अधीक्षण अभियता विद्युत को निर्देष दिये कि वे पेयजल विभाग के बकाया नलकूपों पर प्राथमिकता से विद्युत के कनेक्षन जारी करावे।
विधायक भाटी ने मांग के अनुरुप टैंकरो से पेयजल परिवहन कर लोगो का पीने का पानी उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोडे। उन्हांेने विद्युत आपूर्ति व्यवधान होने पर त्वरित गति से उसमें सुधार लाने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये ताकि पेयजल आपूर्ति सुचारु रुप से बनी रहे। उन्होंने कोठडी मे नए नलकूप के प्रस्ताव लेकर उसकी स्वीकृति करवाने पर जोर दिया ताकि खुहडी एवं जांनरा को मीठा पानी पिलाया जा सके। उन्होंने डांगरी के रामसर मे नलकूप के प्रस्ताव लेने पर जोर दिया।
उन्होंने काठोडी में आईडब्ल्यूएमपी से जो आठ जीएलआर बनाई गई है जहां न तो आबादी है एवं न ही उसकी उपयोगिता हैं व न ही पानी आ रहा है इसके लिए उन्होंने काफी नाराजगी जताई एवं अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्यूएमपी को निर्देष दिये कि वे इसकी जांच कराए एवं संबंधित अधिकारी की उतरदायी तय की जाकर उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जावे। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को सरकारी सम्पति की चोरी करने वाले लोगो के खिलाफ सख्ताई से कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को उपलब्ध कराने के निर्देष दिये।
जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जनप्रतिनिधियों द्वारा पेष की जाने वाली समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करने पर जोर दिया एवं कहा कि वे समय पर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करेें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय एवं विद्युत को जिला परिषद सदस्यों द्वारा उनके अभियंताओं द्वारा मोबाइल फोन अटैन्ड नही करने की बात पर निर्देष दिये कि वे अपने कनिष्ठ एवं सहायक अभियंताओं को पाबंद कर दे कि जनप्रतिनिधियो द्वार जब भी फोन किया जावे उसको उठावे जो समस्या बतायी जाती है उसका निदान करावे। उन्होंने बीएडीपी में पानी एवं बिजली के अधिक कार्य लेने के साथ ही नहरी क्षेत्र मे डिग्गियो के प्रस्ताव लेने पर बल दिया। उन्होंने जीएलआर की सफाई का प्रमाणीकरण जिला परिषद सदस्यो , पंचायत समिति सदस्यो एवं सरंपचो से कराने के बाद ही भुगतान की कार्यवाही करे। उन्होने बैठक में जिला परिषद सदस्यो ने क्षेत्र की पानी - बिजली के साथ ही जो अन्य समस्याए होती है उसका भी समाधान कर उनको अवगत करावे।
जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने बताया कि जब भी पानी, बिजली के अधिकारियों द्वारा सरकारी सम्पति की चोरी के संबंध में बताया जाता है तो उसमें त्वरित कार्यवाही की जाती हैं। उन्होंने अधिकारियों को समय पर चोरी के मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज करानेे के निर्देष दिए।
उपजिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत ने ताडान आर.ओ प्लांट को शीध्र विद्युत कनेक्षन करके उसको चालू करने की बात कही ताकि लोगो को समय पर मीठा पानी मिले। उन्होंने बीएडीपी में पंचायत राज सदस्यो से चर्चा कर कार्यो के प्रस्ताव लेेने का सुझाव दिया। उन्होंने ताडान, सत्याया , बहादुरसिंह की ढाणी, सेवडा को लिफ्ट परियोजना में जोडने की आवष्यकता जताई। पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन ने जलग्रहण परियोजना में निर्मित 80 प्रतिषत पषु खेलिया क्षतिग्रस्त है उसकी मरम्मत कराने एवं जांच करवाने की आवष्यकता जताई। पंचायत समिति सांकडा की प्रधान अमतुल्ला मेहर ने फलसूण्ड क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारु कराने के साथ ही झलारिया में पानी के टैंकर भेजकर लोगो को पीने का पानी उपलब्धा कराने की बात कहीं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने बैठक में अनुपालना रिपोर्ट का गठन किया एवं अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे समय पर सही पालना रिपोर्ट पेष करे ताकि सदस्यो को उसकी जानकारी प्रदान की जा सके।
बैठक में जिला परिषद सदस्य पे्रम डूंगर सिंह ने राजसिंह की ढाणी में जीएलआर का प्रस्ताव लेने, खींया से मनदा पाईप लाईन में पेयजल आपूर्ति कराने, सुल्ताना के रामदेव नगर में गायो के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराने , सदस्य पीराने खां ने खंडवों की बस्ती में जीएलआर में पानी आपूर्ति कराने , श्रीमती चेतना कंवर ने धोबा क्षतिग्रस्त पाईप लाईन को सही कराने , रासला में पानी आपूर्ति कराने , सदस्य कुंदन लाल प्रजापत ने नगा, नगो की ढाणी, सेडवा, भवरुराम भील की ढाणी में पानी आपूर्ति कराने, सदस्य जसवंत सिंह ने जानरा आरओं प्लान्ट को चालू कराने , दीपाराम ने इन्द्रानगर में नलकूप के प्रस्ताव लेने के साथ ही समिति सदस्य सुश्री ममता कुमारी, श्रीमती संगीत, अषोक कुमार , श्रीमती रमत खातून, श्रीमती पूनमकंवर, श्रीमती रानी, रविन्द्र कुमार ने भी अपने अपने क्षेत्र की पानी बिजली के साथ ही अन्य समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।
---000---
श्रम कौषल, नियोजन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को जैसलमेर पहुंचेंगे
जैसलमेर , 26 मई/श्रम, कौषल , नियोजन , उद्यमिता, कारखाना और बायलर्स राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टी.टी. दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार, 27 मई को प्रातः जैसलमेर आ रहे है। श्रम मंत्री श्री टी.टी. 27 व 28 मई को जैसलमेर में आयोजित मंत्रीगण समूहो की बैठक में भाग लेंगे। वे शनिवार को सांय 5 बजे जैसलमेर से जयपुुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
---000---
ग्रामीण युवा मंडल को सक्रिय करावे- जोषी
10 जून तक नवीन कार्यकारिणी का गठन करे
जैसलमेर 26 मई/ नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर से संबद्व व सोसायटी एक्ट में पंजीकृत ग्रामीण युवा मंडलो के पदाधिकारियो से नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने आह्वान किया है कि वे स्वंय के गांव में स्थापित युवा मंडल को सक्रिय करावे । सक्रिय कराने की दिषा में युवा मंडल की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव करावे तथा भारत सरकार की नई राष्ट्रीय युवा नीति की के अनुरूप युवा मंडल में 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओ को ही षामिल कराया जाये।
जोषी ने ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत युवा मंडल 10 जून 2016 से पूर्व अपने अपने मंडलो में नई कार्यकारिणी का गठन करावे तथा उनमें 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओ को ही षामिल करावे तथा युवा मंडल अपनी नई कार्यकारिणी की सूचना व सदस्यो की सूची नेहरू युवा केन्द्र को उपलब्ध करावे ताकि केन्द्र के अभिलेखो व संगठन मुख्यालय की बेबसाईट पर उनके नाम दर्ज किये जा सके।
जोषी ने कहा कि जो युवा मंडल नवीन कार्यकारिणी की सूचना निष्चित तिथी तक उपलब्ध नहीं करायेगे और जिन युवा मंडलो में 15 से 29 आयु वर्ग युवा नहीं होगे उन युवा मंडलो के नाम केन्द्र की बेबसाईट ओैर अभिलेख से हटा दिये जायेगे साथ ही उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति कार्यालय को भी उनके पंजीयन निरस्त करने की अनुषंषा कर दी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें