बाड़मेर.कार-ट्रेलर की भिड़ंत, पिता-पुत्र की मौत
निकटवर्ती धांधलावास ग्राम में शनिवार को एक कार व ट्रेलर की भिडं़त में एक ही परिवार के 2 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 3 गंभीर घायल हो गए। सूचना पर नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लिया तथा घायलों को 108 एंबुलेंस से गुड़ामालानी अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार गुजरात निवासी एक ही परिवार के 5 जने कार लेकर रामदेवरा दर्शन के लिए गए थे। शनिवार को लौटते वक्त धांधलावास मोड़ पर उनकी कार सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई।
हादसे में रामभाई पुत्र केसाजी सुथार निवासी मियाल बनास कांठा (गुजरात) व उनके 12 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। रामभाई की पत्नी व दो बेटे गंभीर घायल हो गए। उन्हें 108 एंबुलेंस से गुड़ामालानी लाया गया। गंभीर घायल तीनों को गुजरात रेफर कर दिया। परिजन नहीं पहुंचने के कारण दोनों शवों को गुड़ामालानी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया।