बाड़मेर, जिला कलक्टर ने दिए बीसी को सक्रिय करने के निर्देश



बाड़मेर, जिला कलक्टर ने दिए बीसी को सक्रिय करने के निर्देश
बाड़मेर, 20 मई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने समस्त बैंकां को उनकी ओर से नियुक्त किए गए बीसी को सक्रिय करने के निर्देश दिए है। उन्हांने बैंकर्स को इनके जरिए आमजन को उनके घर के समीप बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है ताकि सरकार के वित्तीय समावेशन के लक्ष्य की पूर्ति हो सके।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सभी बैंकर्स को निर्देशित किया गया है कि जो रूपे कार्ड एक्टिव नहीं हो पाए है उनको एक्टिव करने के लिए शाखा स्तर अथवा बीसी के माध्यम से अथवा शिविर लगाकर एक्टिव करवाएं। सभी बैंकर्स के केन्द्रीय सरकार के पेंशनरां के खातां में आधार कार्ड जोड़ने के कार्य को प्राथमिकता से संपादित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांने बताया कि बैंकर्स से कहा गया है कि राज्य सरकार की महती भामाशाह योजना के तहत बकाया खातां को अविलंब खोले एवं अवितरित रूपे कार्डां का प्राथमिकता से वितरण सुनिश्चित करवाए। इसी तरह जिन स्थानां पर बैंकर्स की ओर से बीसी नियुक्त नहीं किए गए है वहां नए बीसी नियुक्त किए जाए। साथ ही पूर्व में नियुक्त किए बीसी को वित्तीय सुविधा मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया जाए।

टिप्पणियाँ