रविवार, 22 मई 2016

नई दिल्ली दिल्ली में कांगो के टीचर की पीटकर हत्या



नई दिल्ली दिल्ली में कांगो के टीचर की पीटकर हत्या
दिल्ली में कांगो के टीचर की पीटकर हत्या

दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में कुछ युवकों ने अफ्रीकी मूल के एक नागरिक को पीट-पीटकर मार डाल डाला। कांगो निवासी एमटी ओलीविया (23) साउथ एक्सटेंशन में रहता था और एक निजी संस्थान में विदेशी भाषा के शिक्षक के तौर पर काम करता था। पुलिस ने कांगो दूतावास को इसकी जानकारी दे दी है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

ओलीविया की शुक्रवार देर रात कुछ युवकों से विवाद हो गया था। युवकों ने उन पर हमला कर दिया। ओलीविया ने भागने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। कुछ लोगों ने ओलीविया को हमलावरों से छुड़ाकर पुलिस को हमले की जानकारी दी। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई।

हालाकि इस मामले की कई कोणों से जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी ईश्वर सिंह के मुताबिक, यह नस्लीय हिंसा या रोडरेज का मामला है, इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है। दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी ईश्वर सिंह ने कहा कि कारणों की जांच की जा रही है।

बाड़मेर अस्सी फीसदी अग्रिम पोस्टो पर बांधे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने परिंडे ,चहकने लगी चिड़िया


बाड़मेर सरहद पर चहके चिड़िया के तहत केलनोर सहित दर्जन पोस्टो पर परिंडे बांधे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने

बाड़मेर 
अस्सी फीसदी अग्रिम पोस्टो पर बांधे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने परिंडे ,चहकने लगी चिड़िया







बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स के सरहद पर चहके चिड़िया अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से भारत पाक सीमा पर स्थित अस्सी फीसदी अग्रिम पोस्टो पर परिंडे बांध भीषण गर्मी में पक्षियों को रहत प्रदान की,वैशाखी पूर्णिमा के दिन शनिवार को आग उगलती गर्मी और लू के थपेड़ो के बीच ग्रुप सदस्यों ने जवानों और अधिकारीयों के साथ मिल एक दर्जन अग्रिम पोस्टो पर परिण्डे बांधे ,परिन्दों के लिए भामाशाह अभियंता वीर चंद सोनी और यातायात निरीक्षक रमेश चावड़ा ने सहयोग दिया।




ग्रुप फॉर पीपुल्स के सदस्यों ने शनिवार को सीमावर्ती केलनोर अग्रिम पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो और जवानों के साथ प्रत्येक पेड़ पर परिंडे बाँध उनमे पानी भरा। जवानों ने प्रतिदिन परिंडों में पानी डालने का नियम बनाने की शपथ ली। केलनोर पोस्ट पर काफी तादाद में राष्ट्रिय पक्षी मोर और रंग बिरंगे पक्षी अपना आसियाना बनाए हुए हैं ,




ग्रुप द्वारा गत एक माह से सरहद की अग्रिम पोस्टो पर मूक पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए परिंडे लगने का अभियान चलाया जा रहा हैं ,जिसके जिसके चलते अस्सी फीसदी अग्रिम पोस्टो पर ग्रुप ने सीमा सुरक्षा बल के सानिध्य में परिंदे लगा दिए ,शेष रहे सुंदरा बेल्ट में आगामी दिनों में परिंदे लगाए जायेंगे।




ग्रुप द्वारा शनिवार को स्वरूप का तला ,समेलों का तला ,हुर्रो का तल्ला ,ऍन आर के टी ,नवा तला ,आज़ाद पोस्ट सहित दर्जन भर पोस्टो पर परिंडे लगाए ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में मदन बारूपाल ,रमेश सिंह इंदा,स्वरुप सिंह भाटी ,बाबू भाई शेख ,दिग्विजय सिंह चूली ,ठाकराराम मेघवाल ,विक्रम मन्सुरिया ,शेराराम चौधरी ने पुनीत कार्य को अंजाम दिया ,

शुक्रवार, 20 मई 2016

इस्लामाबाद।26/11 मुंबई हमला: पाक में लखवी समेत सात पर हत्या के लिए उकसाने का चलेगा केस



इस्लामाबाद।26/11 मुंबई हमला: पाक में लखवी समेत सात पर हत्या के लिए उकसाने का चलेगा केस
 26/11 मुंबई हमला: पाक में लखवी समेत सात पर हत्या के लिए उकसाने का चलेगा केस
पाकिस्तान की आतंकरोधी कोर्ट ने 26/11 मुंबई हमले पर फैसला दिया है। हमले के मुख्य आरोपी और लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी समेत सात पर 166 लोगों की हत्या के लिए उकसाने का केस चलेगा। आतंकरोधी कोर्ट ने इन सभी को 26/11 हमले में दोषी मानते हुए ये फैसला लिया है।




ट्रायल कोर्ट ने मार्च में अभियोजन और बचाव पक्ष के जिरह करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अभियोजन पक्ष की मांग थी कि आरोपों में बदलाव करने से केस मजबूत बनेगा। इस केस की पिछले सात तारीखों पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी।




अगली सुनवाई 25 मई को होनी है। लखवी पर हमलावर आतंकियों को उकसाने का आरोप है, जिसका सबूत भारत कई बार पाकिस्तान को सौंप चुका है। गौरतलब है कि 10 पाक आतंकियों ने नवंबर 2008 में मुंबई में घुसकर भयानक नरसंहार को अंजाम दिया था, जिसमें कुल 166 भारतीय व विदेशी नागरिक मारे गए थे।




क्रॉस एग्जामिनेशन की इजाजत नहीं दी

पाक कोर्ट के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि अदालत में सभी लोगों पर अलग-अलग हत्या के लिए उकसाने का मामला चलेगा। ट्रायल कोर्ट ने फिलहाल इस मामले में आरोपियों से क्रॉस एग्जामिनेशन की इजाजत नहीं दी है।




अभियोजन पक्ष ने इस्लामाबाद की आतंक रोधी अदालत में दो माह पहले अपील दायर कर कहा था कि सभी संदिग्धों पर लगे आरोपों में बदलाव किया जाए और सभी पर अलग-अलग हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया जाए।

5 साल की मासूम से की थी अश्लील हरकत, 5 साल की सजा

5 साल की मासूम से की थी अश्लील हरकत, 5 साल की सजा
5 साल की मासूम से की थी अश्लील हरकत, 5 साल की सजा

कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में दो साल पहले 5 साल की मासूम बालिका से अश्लील हरकत करने वाले आरोपित को अदालत ने शुक्रवार को 5 साल साधारण कारावास व 5 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया।

बूंदी रोड निवासी एक महिला ने 24 दिसम्बर 2014 को कुन्हाड़ी थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें कहा था कि उसकी 5 साल की पुत्री अपनी सहेली के पास से आ रही थी।




रास्ते में इस्माइल चौक वाल्मीकि बस्ती निवासी शैलेष कुमार वाल्मीकि उसने उसे रोका और अश्लील हरकत की। बालिका डर गई और उसे धक्का देकर भागकर घर आई।




आते ही उसने घटना की जानकारी दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर फरवरी 2015 में चालान पेश किया था।

विशिष्ट न्यायालय पोस्को एक्ट के न्यायाधीश कैदारलाल गुप्ता ने आरोपित शैलेष कुमार को 5 साल कैद व 5 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।




मासूम से अश्लील हरकत दूषित मानसिकता

न्यायाधीश गुप्ता ने आदेश में कहा कि 5 साल की मासूम से अश्लील हरकत करना आरोपित की दूषित मानसिक प्रवृत्ति को दर्शाती है। ऐसे में गम्भीर अपराध के लिए आरोपित को दंडित किया जाना न्यायोचित प्रतीत होता है।

बाड़मेर शुक्रवार को मनाया जा रहा है सुरक्षित मातृत्व दिवस अब गर्भवती रहेंगी सुरक्षित



बाड़मेर शुक्रवार को मनाया जा रहा है सुरक्षित मातृत्व दिवस अब गर्भवती रहेंगी सुरक्षित
बाड़मेर 20 मई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चौहटन पर सुरक्षित मातृत्व

दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ॰

एस॰के॰एस॰ बिष्ट ने बताया कि उक्त कैम्प में स्त्री रोग विशेषज्ञ

डॉ॰परमानन्द गुप्ता द्वारा इस कैम्प में 83 गर्भवती महिलाओं की जांच की

गई। इन सभी महिलाओं की हीमोग्लोबिन, शूगर, युरिन, वीडीआरएल आदि जांच की

गई। बीसीएमओं डॉ॰ शम्भूराम गढवीर नें बताया कि उक्त दिवस का आयोजन भव्य

पैमाने पर किया गया जिसमें 39 गर्भवती महिलाएं जिनमें खून की कमी पाई गई

उन्हे आईरन सुक्रोज के इन्जेक्शन लगाये गये।

जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्री सचिन भार्गव ने सुरक्षित मातृत्व दिवस की

जानकारी देते हुये बताया कि राज्य सरकार द्वारा चिन्हित सामुदायिक

स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक शुक्रवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस का

आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हाईरिस्क संभावित महिलाओं की पहचान कर

आवश्यक इलाज किया जाता है ताकि प्रसव सुरक्षित हो। इन कैम्पों में निजी

चिकित्सकों की सेवायें ली जा रही है। साथ ही उन्होने एएनएम एवं आशा

सहयोगिनीयों की उक्त कैम्पों में सक्रिय भागीदारी पर भी जोर दिया ताकि

अधिकाधिक गर्भवती महिलाएं इन कैम्पों का लाभ उठा सके।

झालावाड़ जिले के सभी राजकीय छात्रावास एवं बालगृहों में आवासीय व्यवस्था सुव्यवस्थित बनाये रखने हेतु निरीक्षण कमेटी का गठन



झालावाड़  डग में ग्रामीण उत्सव का समारोह पूर्वक समापन हुआ
झालावाड़ 20 मई। डग पंचायत समिति मुख्यालय पर 17 मई से चल रहे चार दिवसीय ग्रामीण उत्सव का आज समारोह पूर्वक समापन हो गया।

उपखण्ड अधिकारी चन्दन दुबे ने बताया कि राजमाता विजया राजे सिंधिया ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेन्ट के अन्तर्गत आज डग तथा दुधालिया की टीमों के बीच फाईनल खेला गया। जिसमें डग की टीम विजेता घोषित की गई तथा दुधालिया उपविजेता रही। इस मैच को देखने के लिये आसपास की कई ग्राम पंचायतों के युवक डग पहंुचे तथा रोमांचक एवं उत्तेजना के क्षणों में मैच का समापन हुआ। उन्होंने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का भी आज समापन हो गया। साथ ही आरएसएलडीसी, श्रम विभाग, राजीविका, एनआरएलएम, जिला उद्योग केन्द्र तथा जिला रोजगार कार्यालय द्वारा लगाया गया रोजगार मेला भी आज समाप्त हो गया।

विकास अधिकारी डग राजूराम सैनी ने बताया कि 17 मई से आरम्भ हुए ग्रामीण पंचायत उत्सव में डग एवं उसके आसपास की 14 ग्राम पंचायतों के 86 गांवों ने भाग लिया और युवाओं, महिलाओं एवं ग्रामीणो ने अच्छा उत्साह दिखाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान इन सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों की सफाई करवायी गई, कूड़े कचरे के ढेर उठवा कर जलाये गये तथा विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं भवनों में भी सफाई अभियान चलाया गया। ग्रामीणों को खुले में शौच न जाने तथा अपने घर में शौचालय बनवाने के लिये प्रोत्साहित किया गया।

ज्ञातव्य है कि 24 मई से 27 मई तक पिड़ावा पंचायत समिति मुख्यालय पर ग्रामीण उत्सव का आयोजन होगा जिसमें 18 ग्राम पंचायतों के 104 गांव सम्मिलित होंगे। इस उत्सव में भी डग की भांति चार प्रकार की मुख्य गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। पहली गतिविधि के रूप में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सरकारी कार्यालयों में सफाई अभियान सहित गांवों के परिवेश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिये अभियान चलाया जायेगा। दूसरी गतिविधि के रूप में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने एवं उनका निराकरण करने के उद्ेश्य से जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। तीसरी गतिविधि के रूप में विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा जिसके माध्यम से जनता को जिले के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में हुई प्रगति, जिले में चल रहे विभिन्न कार्यक्रम, मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणाओं की क्रियान्विति एवं जिले में चल रही बड़ी परियोजनाओं की जानकारी दी जायेगी। चौथी गतिविधि के रूप में आरएसएलडीसी, रोजगार कार्यालय, श्रम विभाग, एनआरएलएम, राजीविका तथा जिला उद्योग केन्द्र आदि एजेन्सियों के माध्यम से ग्रामीण रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें ग्रामीण युवाओं को रोजगार सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी ताकि वे अधिक से अधिक संख्या में रोजगार सम्बन्धी कार्यक्रमों से जुड़ सकें।

---00---

गोमती सागर बैसाख मेला इस वर्ष भी निरस्त होगा
झालावाड़ 20 मई। भीषण गर्मी एवं पानी के अभाव को देखते हुए श्री गोमती सागर (बैसाख) झालरापाटन वर्ष 2016 मिति बैसाख शुक्ल 13 से ज्येष्ठ कृष्ण 5 आयोजित किये जाने वाले मेले के निरस्तीकरण के लिये राज्य सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। ज्ञातव्य है कि ये मेला भीषण गर्मी एवं पानी के अभाव में विगत कई वर्षों से शासन द्वारा निरस्त किया जाता रहा है।

---00---

जिले के सभी राजकीय छात्रावास एवं बालगृहों में आवासीय व्यवस्था सुव्यवस्थित बनाये रखने हेतु निरीक्षण कमेटी का गठन


झालावाड़ 20 मई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सभी राजकीय छात्रावास, किशोर एवं सम्प्रेक्षण गृह, निजी संस्थाओं द्वारा संचालित, बालगृह, आश्रयगृह, आवासीय विद्यालय में निवासरत समस्त छात्र-छात्राओं एवं बालक-बालिकाओं को समुचित सुविधा उपलब्ध कराने व छात्रावास के सफल संचालन के लिये जिले में उपखण्ड स्तर सघन निरीक्षण एवं व्यवस्था समिति का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी इस समिति के अध्यक्ष होगें व विकास अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सदस्य बनाये गये है एवं सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग समिति के सदस्य सचिव रहेगें। उक्त समिति जिले के समस्त आवासीय छात्रावासों एवं संस्थाओं का माह मे दो बार सामुहिक रूप से सघन निरीक्षण करेगी। निरीक्षण में समिति आवासियों को उपलब्ध कराई जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करेगी व पीने के पानी की गुणवत्ता सहित छात्रावासों में अन्य आवश्यक सुविधाऐ जैसे पंखे टयूबलाईट एवं रोशनी की व्यवस्था को देखेगी। साथ ही समस्त आवासियों की नियमित रूप से मेडिकल जांच भी की जायेगी। समिति की बैठक प्रतिमाह उपखण्ड स्तर पर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जायेगी जिसमें ब्लॉक स्तर के सभी छात्रावास अधीक्षक, संस्था प्रतिनिधि सहित सभी सदस्य भाग लेगें। समिति अपनी रिपोर्ट प्रतिमाह सदस्य सचिव, सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झालावाड़ के माध्यम से जिला कलक्टर को प्रेषित करेगी। आवासीय छात्रावासों मे किसी भी प्रकार की संचालन में अव्यवस्था होने पर सम्बन्धित छात्रावास अधीक्षक सहित अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जायेगी।

---00---

जिले में आज 5 पंचायतों में राजस्व लोक अदालत आयोजित होंगी
झालावाड़ 20 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शनिवार 21 मई को झालावाड़ जिले में पांच ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

उपखण्ड पिड़ावा में खारपाकला, कोटड़ी, उपखण्ड गंगधार में गंगधार, उपखण्ड असनावर में अकतासा, जूनाखेड़ा ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

---00---

झालावाड़ जिले में गुरूवार को न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत षिविरों में 223 प्रकरण निर्णित

झालावाड़ 20 मई। झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत शिविरों में गुरूवार 19 मई को 223 प्रकरण निर्णित किये गये।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट में 1, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट में 5, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट खानपुर में 134, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट झालावाड़ में 37, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पचपहाड में 5 तथा उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पिड़ावा में 41 प्रकरण निर्णित किये गये। इनमें से 8 प्रकरण बिना राजीनामे के निर्णित किये गये।

---00---

स्काउट गाइड के अभिरूचि षिविर में प्रतिभागियों ने कला के चित्र उकेरे सभी का मन मोहा
झालावाड़ 20 मई। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, झालावाड़, के गढ़ परिसर में दिनांक 11 मई से 20 जून तक चलने वाले अभिरूचि शिविर में प्रतिभागी नित नये कला की कलाकृतियों के सृजन कर रहे है। प्रतिभा से स्वंय के नाम के साथ साथ स्काउट गाइड का भी नाम रोशन कर रहे है।

शिविर संचालक रविन्द्र कुमार सौगरिया एवं सहायक संचालक घनष्याम सिंह शक्तावत ने बताया कि इस अभिरूचि केम्प में लगभग 200 प्रतिभागी भाग ले रहे है, जिन्हें प्रशिक्षक सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, साज सज्जा, सोफ्टटायज, डान्स, ब्यूटीशियन, इंग्लिश स्पोकन, कम्प्यूटर, पेन्टिंग, मेंहन्दी, का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। प्रातः 7.30 बजे से केम्प की शुरूआत स्काउट प्रार्थना, झण्डा गीत, राष्ट्रगान से होती है। तत्पश्चात 08 बजे से 8.30 बजे तक स्काउट का इतिहास, महत्व, आत्मनिर्भरता, स्वावलम्बन की भावना कैसे विकसित हो, खुदकर कर सिखना, प्रेक्टिकल करके सिखाया जाता है। 8.30 बजे से कक्षाएॅ शुरू होकर 12.00 बजे दोपहर तक चलती है। आज संचालक मण्डल के सदस्यों रविन्द्र कुमार, घनश्याम सिंह शक्तावत, ममता नाथावत, बिरधी लाल मीणा, रवि मोदी, ने डान्स, पेंन्टिग, ब्यूटीषियन, सिलाई मेहन्दी की कक्षाओं का निरीक्षण किया और प्रषिक्षकों को जरूरी दिषा निर्देश प्रदान किये ताकि केम्प में सीखने की कला में ज्यादा से ज्यादा निखार आ सके। प्रसि़द्ध नृत्य प्रशिक्षक व कवि एवं साहित्यकार श्रीमति प्रीतिमा पुलक नृत्य का प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। गाइड केप्टिन गुणमाला अजमेरा अनुशासन की भावना का विकास नन्हें मुन्हें बच्चों में कर रही हैै।

---00---

भौतिक सत्यापन से ही होगा पेंशन भुगतान
झालावाड़ 20 मई। समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स (वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा) को सूचित किया जाता है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी माह मई 2016 की पेंशन का भुगतान बिना भौतिक सत्यापन के नहीं किया जा सकेगा। अतः सभी पेंशनर को सूचित किया जाता है कि वह अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र एवं अटल सेवा केन्द्र संबंधित पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी (विकास अधिकारी/उपखण्ड अधिकारी) कार्यालय में संबंधित दस्तावेज आधारकार्ड, पेंशन पीपीओ, भामाशाह कार्ड, बैंक खाता पासबुक लेकर उपस्थित होकर अपना सत्यापन एवं पेंशन पात्रता की जांच करवायें।

---00---

डग पंचायत समिति की मन्दिरपुर ग्राम पंचायत में 112 नामान्तरण खोले गये
झालावाड़ 20 मई। डग पंचायत समिति की मन्दिरपुर ग्राम पंचायत में शुक्रवार को आयोजित राजस्व लोक अदालत में 112 नामान्तरण खोले गये।

उपखण्ड अधिकारी चन्दन दुबे ने बताया कि खाता दुरस्ती के 263 प्रकरण, धारा 180 बी का 1 प्रकरण, खाता विभाजन के 19 प्रकरण, सीमा ज्ञान के 2 प्रकरण निस्तारित किये गये। 5 कृषि जोत पास बुक का वितरण किया गया। 52 पास बुक आदिनंाक की गई। विभिन्न प्रकार के 6 प्रमाण पत्र जारी किये गये। 17 पेंशन आवेदन निपटाये गये। खेल मैदान एवं आबादी विस्तार का 1-1 प्रकरण निस्तारित किया गया। उपखण्ड अधिकारी न्यायालय के 5 प्रकरणों को आपसी समझाईश से निपटाया गया।

---00---

खण्डिया में होगा आज श्रमदान
झालावाड़ 20 मई। शनिवार 21 मई को जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा खण्डिया तालाब (खण्डिया पार्क चौपाटी) पर श्रमदान किया जायेगा।

नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा शनिवार को श्रमदान दिवस घोषित किया हुआ है जिसके अनुसरण में यह श्रमदान आयोजित किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि गत शनिवार 14 मई को पंचमुखी बालाजी के निकट की बावड़ी पर श्रमदान किया गया था जिससे बावड़ी की दशा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

---00---
न्याय आपके द्वार - सफलता की कहानी

विधवा एवं उसके पुत्र को मिली उनके हक की भूमि

झालावाड़ जिले की पंचायत समिति भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत बिस्तुनिया में 17 मई 2016 को राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निर्मला बाई पत्नी स्वर्गीय हड़मत सिंह निवासी गुराड़ियाखुर्द का वाद था कि उसके पति का निधन हो चुका है तथा मेरा ससुर मेरे पति के हिस्से की जमीन मुझे व मेरे बेटे को नहीं दे रहा है। लोक अदालत शिविर में निर्मला बाई उसका पुत्र कमल सिंह तथा निर्मला बाई का ससुर राघुसिंह उपस्थित हुए। न्यायालय द्वारा दोनों पक्षों को सुना गया। कमलसिंह यादव उपखण्ड अधिकारी एवं बैन्च के सदस्यों ने राघुसिंह को समझाया कि यह तुम्हारा एक मात्र पोता है बहू विधवा है। हड़मत सिंह केे नहीं होने पर कमल सिंह की पूरी जिम्मेदारी राघुसिंह की ही बनती है। राघुसिंह ने बहू व पोते द्वारा अपनी उपेक्षा किया जाना बताया। न्यायालय ने निर्मला बाई और उसके पुत्र कमल सिंह को भी समझाया। समझाईश में निर्मला बाई और कमल सिंह ने दादा की सेवा करने की जिम्मेदारी ली तो राघुसिंह भी बहू एवं पोते को उनके हक की भूमि देने को राजी हो गया। शिविर में पोते ने दादा को माला पहनाई व पैर छूकर आशीर्वाद लिया। दादा ने भी पोते को माला पहनाई। निर्मला बाई ने लोक अदालत के अधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि आज इस शिविर में मुझे व मेरे पोते को हमारे हक की जमीन मिल गई नहीं तो कोर्ट कचहरी में बरसों लग जाते और फिर भी जमीन मिलती या नहीं। दादा व पोते खुशी-खुशी कैम्प से अपने घर गए।

---00---

न्याय आपके द्वार - सफलता की कहानी

लोक अदालत बिस्तुनिया में 9 साल बाद दो भाई हुए एक

झालावाड़ जिले की पंचायत समिति भवानीमण्डी के ग्राम पंचायत बिस्तुनिया में 17 मई को राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उमराव सिंह निवासी गुराड़ियाखुर्द ने वाद प्रस्तुत किया कि मानसिंह मेरा भाई है इसने सारी जमीन पर कब्जा कर रखा है, मेरे हक की जमीन नहीं देता है। यह वाद 2009 से उपखण्ड न्यायालय में विचाराधीन था। दोनों भाई कई वर्षों से अदालत के चक्कर लगा रहे थे। आपस में दोनों भाईयों में तनाव भी था वह एक दूसरे से बात तक नहीं करते थे। शिविर में दोनों पक्षों को सुना गया। मानसिंह ने कहा कि हमारे पंचान में फैसला हुआ था कि भूमि मेरी रहेगी। उमराव सिंह ने कहा कि पिता की जमीन में मेरा भी हिस्सा है तथा पंचों ने इस प्रकार का कोई फैसला नहीं किया है। लोक अदालत शिविर में लोगों से जानकारी की गई फिर दोनों पक्षों की पुनः समझाईश की गई और बताया कि पुश्तैनी जमीन में दोनों भाईयों का हिस्सा है। उपखण्ड अधिकारी कमल सिंह यादव एवं अदालत के अन्य सदस्यों की समझाईश पर मानसिंह अपने बड़े भाई उमराव सिंह को 2 बीघा भूमि देने को राजी हो गया। दोनों पक्षों में राजीनामा हो जाने पर ग्राम पंचायत की ओर से दोनों भाइयों को माला पहनाई गई। दोनों भाई पिछली सारी शिकायतें भुलाकर गले मिले और लोक अदालत के फैसले पर धन्यवाद देते हुए कहा कि हम इस फैसले से बहुत खुश हैं। हमारे रिश्ते भी सही हो गए। ऐसी अदालतें सभी गांवों में लगें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

---00---

न्याय आपके द्वार - सफलता की कहानी

25 साल पुराने विवाद के सुलझने के साथ ग्राम पंचायत हुई वाद रहित

झालावाड़ जिले की पंचायत समिति झालरापाटन की आगरिया ग्राम पंचायत में 20 मई 2016 को राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें रामप्रसाद पुत्र भंवरलाल जाति लोढ़ा सवालोह का भंवरलाल पुत्र मोती जाति लोढ़ा निवासी सवालोह का वाद प्रस्तुत हुआ। इन दोनों के बीच कृषि आराजी को लेकर पिछले 25 वर्षों से विवाद लम्बित था। वादी पक्ष रामप्रसाद पुत्र भंवरलाल ने वर्ष 2013 में उपखण्ड न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया। जिसकी नियमित रूप से सुनवाई चलती आ रही थी। वादी एवं प्रतिवादी दोनों ही पक्षों ने न्यायालय से अनुरोध किया कि उनका निर्णय शीघ्र किया जाये। इस पर उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा तथा तहसीलदार अस्मिता सिंह ने दोनों पक्षों को आपसी सहमति स्थापित कर वाद समाप्त करने के लिये समझाया। न्यायालय की समझाईश पर दोनों ही पक्ष वाद समाप्त करने पर सहमत हो गये और उन्होंने न्यायालय से अपना वाद हटा लिया। इस प्रकार इस 25 साल पुराने प्रकरण का अन्त हुआ और इसी के साथ आगरिया ग्राम पंचायत भी कोई अन्य मुकदमा न होने से वाद रहित हो गई।

---00---







न्याय आपके द्वार - सफलता की कहानी

बंटवारे के बाद छोटे भाइयों ने बड़े भाई के पैर छूकर 20 साल पुराना पारिवारिक विवाद समाप्त किया

झालावाड़ जिले की खानपुर पंचायत समिति की शिवनगर ढाणी में 18 मई को उपखण्ड अधिकारी हनुमान सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में राजस्व लोक अदालत आयोजित की गई। अदालत में हरजी बंजारा ने उपस्थित होकर बताया कि इसी पंचायत के ईरली में दो खसरा नम्बरों की कुल 15 बीघा 18 बिस्वा खातेदारी भूमि है जिसमें हरजी, रामसिंह और देवकरण तीन भाई श्यामलाती में दर्ज रिकॉर्ड हैं और मौके पर तीनों ने जमीन को 20 वर्ष पहले हुए पिता की मृत्यु से बांट रखा है। पर सारी जमीन एक ही शामलाती खाता होने से बैंक ऋण आदि लेने में परेशानी होती है। उपखण्ड अधिकारी ने हरजी बंजारा से कहा कि वह अपने दोनों भाइयों को बुलाकर लाये ताकि बंटवारा किया जा सके। इस पर हरजी बंजारा ने बताया कि पारिवारिक झगड़े और मनमुटाव के कारण पिछले 20 साल से भाइयों में बातचीत नहीं होती है। इस पर अदालत में उपस्थित तहसीलदार खानपुर शिवदयाल वर्मा ने भू-अभिलेख निरीक्षक राधेश्याम सैनी को गांव में भेजकर हरजी के दोनों भाइयों को बुला लिया। तहसीलदार ने दोनों भाइयों से बंटवारे की बात कही तो उन्होंने साफ मना कर दिया पर जब तहसीलदार ने उन्हें भूमि बंटवारे के लाभ बताये तो वे बंटवारा करने पर सहमत हो गये। इसके बाद पटवारी शिवनगर ढाणी निर्मला सुमन ने इनका बंटवारा प्रपत्र तैयार किया और सहमति की स्वीकृति के लिये गवाहों सहित तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया। तीनों भाइयों ने तहसीलदार के समक्ष बंटवारानाम स्वीकार कर लिया तथा उनके अलग-अलग खाते बनाये गये और सभी भाइयों को अलग-अलग खाते की पास बुक दी गई। इस प्रकार तीनों भाइयों का यह 20 साल पुराना झगड़ा समाप्त हो गया। इस पर दोनों छोेटे भाइयों ने अपने सबसे बड़े भाई हरजी बंजारा के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।

---00---

जैसलमेर ,राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2016


जैसलमेर ,राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2016

सोमवार को ग्राम पंचायत मोहनगढ, लोहारकी व अडबाला में षिविर का आयोजन



जैसलमेर , 20 मई/जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत अभियानों की कडी में सोमवार, 23 मई को उपखंड जैसलमेर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहनगढ में न्याय आपके द्वार षिविर का आयोजन रखा गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस षिविर में ग्राम पंचायत मोहनगढ व बांकलसर गांव पंचायते शामिल है। इसी प्रकार पोकरण उपखंड क्षेत्र के ग्राम पचांयत लोहारकी में षिविर लगेगा। इसी प्रकार फतेहगढ उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामपंचायत अडबाला व छतागर में षिविर लगाए जाएगे। उन्हांेने इन तीनों पंचायतों के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे षिविर में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपने राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करावे।

मंगलवार को ग्राम पंचायत कोठडी, सुलताना में षिविर
राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार के लिए जारी षिविर कार्यक्रम की कडी में मंगलवार, 24 मई को उपखंड जैसलमेर में ग्रामपंचायत सुल्ताना ग्रामपंचायत मुख्यालय पर षिविर का आयोजन रखा गया है। इसमें ग्राम पंचायत जवाहरनगर, नहेडाई शामिल है। इसी प्रकार उपखंड फतेहगढ क्षेत्र के ग्रामपंचायत मुख्यायल कोटडी में राजस्व षिविर का आयोजन रखा गया है जिसमें ग्रामपंचायत कोटडी,नरसिंगो की ढाणी शामिल है।

---000---

पिथला में आयोजित राजस्व लोक

अदालत षिविर में ग्रामीणजनों के त्वरित

गति से कुल 52 बकाया मामले हुए निस्तारित


जैसलमेर ,20 मई। जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत अभियान ’’ न्याय आपके द्वार 2016 ’’ के षिविरों की कडी में शुक्रवार ,20 मई को जैसलमेर उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामपंचायत पिथला में आयोजित न्याय आपके द्वार षिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी साबित रहा। इस षिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों ने अपने बकाया राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही तत्काल निस्तारण करवाया।

षिविर प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि बताया कि पिथला षिविर के दौरानं में 20 लोगो के नामांन्तकरण खोले जाकर उनको मौके पर राहत प्रदान की गई। षिविर में खाता विभाजन के 6 और अन्य 2 प्रकरणों को निपटाया गया। षिविर में 24 राजस्व रिकार्ड की नकले लोगो को प्रदान की गई। इस प्रकार पिथला षिविर के दौरान कुल 52 मामलो कां मौके पर ही निस्तारण किया गया। षिविर में अच्छी संख्या में ग्र्रामीणजन उपस्थित हुए एवं उन्होंने अपने राजस्व मामलों के निस्तारण के संबंध मे ं प्रार्थना पत्र पेष किये एवं समस्याओं का मौके पर निदान करवाया।

---000---

पूर्व मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत शनिवार को सुन्धा पर्वत आयेंगे



पूर्व मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत शनिवार को सुन्धा पर्वत आयेंगे
जालोर 20 मई - राज्य के पूर्व मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत 21 मई शनिवार को सुन्धा पर्वत आयेगें जहां पर माली समाज विकास संस्थान के सम्मेलन में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत 21 मई शनिवार को प्रातः 8 बजे जीरावाला (सिरोही) से प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे जसवन्तपुरा पहुंचेंगे जहां वे राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तत्पश्चात् प्रातः 10.30 बजे सुन्धा पर्वत पर माली समाज विकास संस्थान के 15 वें वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे उसके उपरान्त वे दोपहर 2 बजे सुन्धा पर्वत से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

संसदीय सचिव मेघवाल जालोर में सम्पर्क पोर्टल की समीक्षा करेंगे
जालोर 20 मई - राज्य के संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल 24 मई मंगलवार को जालोर आयेंगे तथा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के मामलों की समीक्षा बैठक लेगें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि शासन सचिवालय जयपुर के संसदीय सचिव (वी) डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल 24 मई मंगलवार को प्रातः 8 बजे माउन्ट आबू से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे जालोर सर्किट हाऊस पहुंचेंगे तत्पश्चात् दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे उसके उपरान्त दोपहर 2 बजे जालोर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष 27 जालोर आयेंगे
जालोर 20 मई - राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया 27 मई को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनसुनवाई करेगें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया (दर्जा- उप मंत्राी) 27 मई को प्रातः 8.00 बजे माउण्ट आबू से रवाना होकर 11.00 बजे जालोर पहुचेंगे तथा स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होगें तथा जन सुनवाई के उपरान्त दोपहर 2.00 बजे सांचैर के लिए प्रस्थान करेगे जहां पर सामाजिक समारोह में भाग लेने के उपरान्त माउण्ट आबू के लिए प्रस्थान करेगें।

----000----

लोक अदालत अभियान में अब तक 7625 प्रकरणों का निपटारा
जालोर 20 मई - जालोर जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अब तक आयोजित 44 शिविरों में उपखण्ड अधिकारियों द्वारा 430 राजस्व प्रकरणों एवं तहसीलदारों द्वारा 7 हजार 181 राजस्व मामलों का निस्तारण किया गया।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जालोर जिले में 9 मई से प्रारभ्भ हुए राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार-2016 के तहत 19 मई तक 44 राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त कलक्टर द्वारा 14 मामलों एवं उपखण्ड अधिकारियों द्वारा 430 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया जबकि तहसीलदारों द्वारा 7181 प्रकरणों का निपटारा किया गया। उन्होनें बताया कि जिले के उपखण्ड अधिकारियों द्वारा निस्तारित प्रकरणों में धारा 136 के 331 मामले, धारा 53 के 22 मामले, धारा 88 के 19 मामले, धारा 188 के 13 प्रकरणों सहित 45 अन्य प्रकरणों का निपटारा किया गया । इसी भांति तहसीलदारों द्वारा 7 हजार 181 प्रकरणों का निपटारा किया गया जिनमें 30 72 नामान्तकरण के मामले, खाता दुरूस्ती के 1945 मामले, बंटवारें के 167 मामले, राजस्व प्रतिलिपियों के 987 मामले सहित 949 अन्य राजस्व मामलों का निस्तारण किया गया।

----000---

अग्निशमन वाहन घटना स्थल पर तुरन्त भेजने के निर्देश
जालोर 20 मई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जालोर नगर परिषद के आयुक्त को निर्देशित किया है कि आकस्मिक अग्नि से सम्बन्धित दुर्घटनाएं घटित होने पर तत्काल अग्निशमन वाहन को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जालोर नगर परिषद के आयुक्त को निर्देशित किया कि वर्तमान में भीषण गर्मी के कारण जिला मुख्यालय एवं आस-पास स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में आकस्मिक अग्नि से सम्बन्धित दुर्घटनाओं की सूचना जिला हेल्पलाईन को प्राप्त होने पर अग्निशमन वाहन घटना स्थल पर सूचना के बावजूद यथा समय नही पहुच पाते है इसलिए भविष्य में जब भी जिला हेल्पलाईन से अग्नि सम्बन्धी दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही अग्निशमन वाहन को तुरन्त घटना स्थल पर भेजना सुनिश्चित करें इसमें किसी प्रकार की कोत्ताही बरतने पर आपके एवं सम्बन्धित वाहन चालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

--000--

पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक शनिवार को
जालोर 20 मई - ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 21 मई शनिवार को प्रातः 10 बजे आयोजित की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि बैठक में महात्मा गांधी नरेगा, सांसद व विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना, सांसद, विधायक व मुख्यमंत्राी आदर्श ग्राम योजना, मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन अभियान, आवास योजना व पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षा की जायेगी।

---000---

तपती दुपहरी में घर से बाहर नही निकलने का आग्रह
जालोर 20 मई - जिला कलक्टर (आपदा प्रबंधन एवं सहायता) अनिल गुप्ता ने जिले के आम नागरिकों से आग्रह किया है कि जिले में भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए वे अपने घरों से मध्यान्ह के समय (तपती दुपहरी) नही निकले तथा यदि आवश्यक होतो आवश्यक प्र्रबंधन अवश्य ही करें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जिले में भीषण को दृष्टिगत रखते हुए जिलेवासियों से आग्रह किया है कि वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान के साथ-साथ पश्चिम-उत्तर भारत के विभिन्न स्थानों पर तापमान 48 से 50 डिग्री सैल्सियस के आस-पास पिछले कुछ दिनों से चल रहा है इसलिए वे अपने घरों से प्रातः 11.00 बजे से सांयकाल 5.00 बजे तक नही निकले तथा यदि अति आवश्यक कार्य से बाहर निकलना भी पडे तो शरीर के तापमान को नियन्त्राण में रखने के लिए सूती कपडों, छाता आदि का उपयोग जरूर करें तथा अधिक से अधिक पानी का सेवन करें ।

----000----

लू-तापघात के लक्षण, बचाव के उपाय व उपचार
जालोर 20 मई - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए लू तापघात के लक्षण, बचाव के उपाय व उपचार के दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि वर्तमान में गर्मी के मौसम में अधिक गर्मी के कारण लू-तापघात का खतरे को देखते हुए लू-तापघात के लक्षण, बचाव व उपचार के दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

लू तापघात के लक्षण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शरीर में लवण व पानी अपर्याप्त होने पर विषम गर्म वातावरण में लू-तापघात हो जाता हैं। लू-तापघात के सिर का भारीपन व सिरदर्द, अधिक प्यास लगना व शरीर मंे भारीपन के साथ थकावट, जी मचलना, सिर चकराना व शरीर का तापमान बढ़ना, शरीर का तापमान अत्यधिक (105 डिग्री एफ या उससे अधिक) हो जाना व पसीना आना बंद होना, मुंह का लाल हो जाना व त्वचा का सूखा होना। अत्यधिक प्यास का लगना, बेहोशी जैसी स्थिति का होना या बेहोश होना आदि लक्षण हैं। लू’-तापघात होने पर प्राथमिक उपचार या समुचित उपचार के अभाव में मृत्यु भी संभव है।

उन्होंने बताया कि उक्त लक्षण लवण व पानी की आवश्यकता व अनुमान विकृति के कारण उत्पन्न होते हैं। मस्तिष्क का एक केन्द्र जो मानव के तापमान को सामान्य बनाये रखता हैं वह काम करना छोड देता हैं। लाल रस्त कोशिकाएँ रक्त वाहिनियों में टूट जारी हैं व कोशिकाओं में जो पोटेशियम लवण होता हैं वह रक्त संचार में आ जाता हैं जिससे हृदय गति व शरीर के अन्य अवयव व अंग प्रभावित होकर लू तापघात के रोगी को मृत्यु के मुंह में धकेल देते हैं।

लू-तापघात के बचाव के उपाय

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि लू-तापघात से प्रायः कुपोषित बच्चे, वृद्ध, गर्भवती महिलाऐं, श्रमिक आदि शीघ्र प्रभावित हो सकते हैं। इन्हें प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक तेज गर्मी से बचाने के लिए छायादार ठंडे स्थान पर रहने के लिए प्रयास करना चाहिए। तेज धूप में निकलना आवश्यकता हो तो ताजा भोजन कर के उचित मात्रा में ठंडे जल का सेवन कर के बाहर निकलना चाहिए। थोडे अन्तराल के पश्चात् ठंडे पानी, शीतल पेय, छाछ व ताजा फलों का रस का सेवन करना चाहिए। तेज धूप में बाहर निकलने परप छाते का उपयोग करना चाहिए अथवा कपडे से सिर व बदन को ढक कर रखना चाहिए। अकाल राहत कार्यो पर अथवा श्रमिकों के कार्यस्थल पर छाया व पानी का पूर्ण प्रबन्ध रखा जाना चाहिए ताकि श्रमिक थोडी-थोडी देर में छायादार स्थानों पर विश्राम कर सकें।

लू-तापघात होने पर उपचार

उन्होंने बताया कि लू-तापघात से प्रभावित रोगी को तुरन्त छायादार ठंडे स्थान पर लेटा देना चाहिए। रोगी की त्वचार को गीले कपडे से स्पंज करते रहना चाहिए व रोगी के कपडे को ढीला कर देना चाहिए। रोशी होश में हो तो उसे ठंडे पेय पदार्थ पिलाने चाहिए तथा रोगी को तत्काल नजदीक के चिकित्सा संस्थान में उपचार के लिए लेकर जाना चाहिए।

उन्होंने जिले के समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे चिकित्सा संस्थानों में एक वार्ड में दो-चार बैड लू-तापघात के रोगियों के उपचार के लिए आरक्षित रखे तथा वार्ड का तापमान कूलर व पंखे से ठंडा रखा जाये। मरीज तथा उसके परिजनों के लिए शुद्ध व ठंडे पेय जल की व्यवस्था रखी जाये। संस्थान में रोगी के उपचार के लिए आपातकालीन किट में ओ.आर.एस., ड्रिप सेट, जी.एन.एस./जी.डी.डब्ल्यू/रिगरलेकट्रेट (आर.एल.) फ्लूड एवं आवश्यक दवाईयां तैयार रखी जावे। उन्होंने अधिकारियों को जन साधारण को लू तापघात से प्रभावित होने पर बचाव के उपयों की जानकारी का अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

---000---

मेटों का गहन प्रशिक्षण 23 मई से

जालोर 20 मई - राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत जिले में मेटो का गहन प्रशिक्षण 23 मई से आयोजित किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत जिले में मेटो का गहन प्रशिक्षण 23 मई से आयोजित किया जायेगा जिसके लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना की समस्त नवीनतम प्रावधानों की जानकारी देने के लिए आईईसी समन्वयक वोराराम जीनगर को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत एवं इच्छुक पुरूष एवं महिला शिक्षित मेटों का एक दिवसीय प्रशिक्षण निर्धारित कार्यक्रमानुसार पंचायत समिति मुख्यालयों पर स्थित अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित किया जायेगा जिसमें 23 मई को आहोर व सायला में, 24 मई को जसवन्तपुरा व भीनमाल मे, 26 मई को जालोर में, 27 मई को रानीवाडा एवं 31 मई को सांचैर व चितलवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों का प्रशिक्षण पंचायत समितियों के अटल सेवा केन्द्रों में प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित किया जायेगा जिसमें मेटों की परीक्षा का आयोजन, फिल्म प्रदर्शन, व्याख्यान, प्रश्नोतरी आदि के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

उन्होंने सम्बन्धित विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता (नरेगा), कनिष्ठ अभियन्ता, समस्त जे.टी.ए. (नरेगा) को प्रशिक्षण देने एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए पाबन्द किया हैं।

---000---

क्षेत्राीय प्रचार विभाग द्वारा दयालपुरा, गंगावा व मादडी में कार्यक्रम सम्पन्न
जालोर 20 मई - भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय, नेहरू युवा केन्द्र एवं सम्बन्धित ग्राम पंचायत द्वारा आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा के दयालपुरा, गंगावा एवं मादडी ग्रामों में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर आधारित विचार गोष्ठी, जाजम बैठक एवं पोस्टर प्रदर्शनी आदि के कार्यक्रम आयोजित किए गये।

क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर के नरेन्द्र कुमार तनसुखनी ने बताया कि शुक्रवार को गंगावा में स्वच्छता पर आधारित विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत की सचिव श्रीमति राजेश देवल ने कहा कि ग्रामीण क्षेंत्रा में अस्सी प्रतिशत बीमारियो का कारण गंदगी है जो परिवार एवं गांव स्वच्छ है वहां बीमारियो का खर्चा बहुत कम है इसलिए गांव को निरोग एंवम स्वच्छ रखने के लिये घर से लेकर गांव तक सफाई की जिम्मेदारी हम सभी ग्रामवासियों की है। इसी प्रकार बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान के तहत भी हमें बच्चियों को शिक्षित करना होगा।

उन्होनें बताया कि अभियान के तहत दयालपुरा में आयोजित जाजम बैठक में संरपच सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना किसानो के लिये वरदान है। इसमें बहुत कम प्रीमीयम मे फसल का बीमा होने के साथ फसल खराबी की स्थिति में भुगतान मिलने में भी सुगमता कर रखी है । उन्होने किसानो से अपने खेतो की मिटटी की जांच भी अवश्य करवाने की अपील की वही उपसंरपच जब्बरसिंह ने बताया कि प्रधान मंत्राी जन-धन योजना से गांव-गांव में बैको ने आकर हर परिवार के खाते खोल दिये है इसलिए ग्रामीणजनों को चाहिए कि खातो में वे खोले गये खातों में लेन-देन करते रहें।

उन्होनंे बताया कि इसी भांति मादडी में स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओ एंवम बच्चो का टीकाकरण एरएनएम सुनीता चोहान ने करते हुये गर्मी के बचाव के तरीको की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ टीकाकरण के फायदो की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की । अभियान के तहत कार्यालय द्वारा विभिन्न योजनाओ की फलेक्स पोस्टर प्रर्दशनी लगायी गयी जिसे सैकडो ग्रामीण महिलाओ ने देखा ओर उसका लाभ उठाया ।

---000---

दवे/200516

बाड़मेर, आज पायला खुद एवं खड़ीन मंे होगा राजस्व लोक अदालत का आयोजन



बाड़मेर, आज पायला खुद एवं खड़ीन मंे होगा राजस्व लोक अदालत का आयोजन
बाड़मेर, 20 मई। बाड़मेर जिले मंे राजस्व लोक अदालत ‘‘ न्याय आपके द्वार अभियान‘‘ के तहत शनिवार को सिणधरी क्षेत्र मंे लूखांे की ढाणी, सारणो का तला एवं कादानाडी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र पायला खुर्द एवं रामसर क्षेत्र मंे खड़ीन एवं गंगाला ग्राम पंचायत के लिए खड़ीन अटल सेवा केन्द्र मंे लोक अदालत शिविर का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 23 मई को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत विशाला आगोर, शिव मंे राजड़ाल, बायतू मंे खारापार एवं चीबी के लिए संबंधित अटल सेवा केन्द्र,गुड़ामालानी मंे छोटू एवं बालोतरा पारलू एवं कनाना ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र पारलू, धोरीमन्ना मंे बोर चारणान अटल सेवा केन्द्र, चैहटन मंे भोजारिया, रमजान की गफन, जेसार, रतासर के लिए अटल सेवा केन्द्र भोजारिया मंे लोक अदालत शिविर का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।

बाड़मेर, विकास योजनाआें में होगा सुदूर संवेदन एवं भू-सूचना प्रणाली का उपयोगःगोयल


बाड़मेर, विकास योजनाआें में होगा सुदूर संवेदन  एवं भू-सूचना प्रणाली का उपयोगःगोयल
बाड़मेर, 20 मई। बाड़मेर जिले में अंतरिक्ष-आधारित भूस्थानिक सूचना तंत्र द्वारा विकेन्द्रीकृत नियोजन पूर्ण की गई परियोजना के संबंध में केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान काजरी जोधपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय सूदूर संवेदन केन्द्र, अंतरिक्ष विभाग के सहयोग से पंचायतीराज संस्थाआें के सदस्यां के लिए एक दिवसीय क्षमता अभिवर्धन कार्यशाला आयोजित हुई। दो सत्रों में आयोजित सिवाना एवं बाड़मेर पंचायत समितियों के सरपंचां, ग्राम सेवकां एवं तकनीकी अधिकारियां ने भाग लिया। विकासोन्मुख विकेन्द्रीकृत नियोजन के लिए 1ः10,000 मापक पर भू-स्थानीक थिमेटिक परतों का निर्माण कार्टोसेट उपग्रह से प्राप्त आँकड़ों के उपयोग से किया गया हैं।

कार्यशाला में काजरी के प्रधान वैज्ञानिक डा. आर.के. गोयल ने कहा कि अंतरिक्ष आधारित भू-स्थानिक सूचना-तंत्र के जरिए विकेन्द्रीकृत नियोजन का मुख्य उदद््ेश्य विकास योजनाओं को विकेन्द्रीकृत करते हुए पंचायत राज संस्थाओं को मजबूती प्रदान करना है। क्षेत्र विशेष की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उच्च क्षमता के उपग्रह छायाचित्रों का उपयोग करते हुए खसरा स्तर पर अनेक प्रकार के विषय आधारित (थिमेटिक) नक्शों का निर्माण किया गया है, जिससे विकास योजनाओं का लाभ अंतिम छोर ,प्रत्येक गांव तक पहुंच सके।

अंतरिक्ष विभाग के महाप्रबंधक डा. एस.एस.राव ने भारतीय अंतरीक्ष कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में की गई प्रगति के कारण आज विश्व में भारत का नाम बड़े आदर एवं सम्मान के साथ लिया जाता हैं। उन्होने बताया कि इसरो विभिन्न राष्ट्रीय कार्यों के लिए अंतरीक्ष प्रोद्यौगिकी और उसके उपयोग का विकास करती हैं। इसरो ने दो अंतरीक्ष प्रणालीयां विकसित करके स्थापित कर दी हैं जिनका उपयोग संचार, दूरदर्शन प्रसारण और मौसम विज्ञानीय सेवाओं के लिये और संसाणन मोनिटरिंग तथा प्रबंधन के लिए किया जाता है।

डा. महेश गौड़ ने काजरी द्वारा बाड़मेर जिले के लिए तैयार किए गए खसरा-स्तर के विभिन्न मानचित्रों के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ विभिन्न पंचायतों में हो रहे भूमि उपयोग में परिवर्तनों के बारे में बताया। उन्होंने सिवाना और बाड़मेर पंचायतों में उपलब्ध जल संसाधनों और जल संभाव्यता, फलोत्पादन, जैसे अनार, खजूर और बेर के विकास की बयार के बारें में भी समझाया। उन्हांने काजरी द्वारा 1959 से मरू क्षेत्र के विकास के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। काजरी ने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार उन्नत तकनीकों का उपयोग करने के बारे में बताया। ताकि जन सामान्य और विशेषकर किसानों को अधिकाधिक लाभ मिल सके।

मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि भूस्थानिक सूचना तंत्र के उपयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के सशक्तिकरण और विकासोन्मुख विकेन्द्रीकृत नियोजन के करने से कार्य आसान हो जाएंगे। इससे ग्राम पंचायतों को आवश्यक सूचना पोर्टल पर ही उपलब्ध मिल जाएगी। इससे विकास योजनाओं को जन हितार्थ बनाने और उनकी पहुॅंच समाज के वर्ग के सदस्य तक पहुँचा पाने में सफल हो सकेंगें। उन्हांने कहा कि सभी सरपंच और ग्राम सेवकों पर इसकी जिम्मेदारी हैं कि काजरी द्वारा इसरो के सहयोग से किए गए इस कार्य का इसका भरपूर लाभ उठाए। बाड़मेर में बदलाव तो आया है परन्तु इसका प्रभाव दृष्टिगत नहीं हो पा रहा हैं। उन्हांने कहा कि आप सभी इसका अपने क्षेत्र के विकास के लिए इसका उपयोग करके जन सामान्य के जीवन में बदलाव लाए।

अंतरीक्ष विभाग के वैज्ञानिक डा. ए.के. बेरा ने अंतरिक्ष-आधारित भूस्थानिक सूचना तंत्र के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसमें उच्च विभेदन क्षमता के उपग्रह छाया चित्रां से प्राप्त सूचनाआें का वैज्ञानिक तरीके से उपयोग, संधारण एवं क्षेत्र विशेष के विषय आधारित नक्शों का निर्माण किया जाता हैं।आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए 1ः10,000 पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्र में खसरा नक्शों का निर्माण एवं उस क्षेत्र का भू-उपयोग, भू-आच्छादन, सूचनाआें के अनुसार नक्शों का निर्माण करना हैं। पंचायत, ग्राम स्तर की सभी सूचनाओं को एक जगह एकत्रित कर डेटा बैंक बनाना तथा क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अंतरिक्ष तकनीक एवं भू-सूचना प्रणाली का उपयोग क्षेत्र की विकास योजनाओं को बनाने में करने एवं इंटरनेट आधारित एक ऐसा वेब पोर्टल तैयार करना जहॉं क्षेत्र की सभी विकास योजनाओं का ब्यौरा उपलब्ध हो सके, जिससे आम आदमी वर्तमान समय में अपने क्षेत्र से संबंधित सभी सूचनायें कम्प्यूटर के एक क्लिक पर प्राप्त कर सके तथा सुदूर संवेदन की जानकारी एवं उपयोग संबंधी सूचनाओं को पंचायत स्तर तक पहुॅचाना एवं इस तकनीक के उपयोग द्वारा पंचायत संस्थाओं का सशक्तिकरण हैं। इसके परिणामरूवरुप प्रतिभागी 73वें और 74वें संविधान संशोधनों द्वारा पंचायती राज संस्थानों को सुदृढ़ करने और विकेन्द्रीकृत नियोजन की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में अग्रसर हो सकेंगें।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि आज आपके पास भारत के बहुत ही बड़ी बड़ी ऐजेन्सियों के वैज्ञानिक बाड़मेर आए है। सभी प्रतिभागी इसका लाभ उठाएं। ऐसा न हो कि हम इसका लाभ उठाने में चूक जायें और पिछड़ जायें। सरकार की अनेकानेक योजनाऐं हैं जो ग्राम विकास के लिए केन्द्रित हैं। आपको दिखाये गयें आँकड़े बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और ग्राम स्तर पर नियोजन के लिए बहुत ही कारगर हैं।

अंतरिक्ष विभाग के वैज्ञानिक डा. राकेश पालीवाल ने भुवन पंचायत पोर्टल व सेवाएॅं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इंटरनेट की बढती लोकप्रियता, सरकार की प्राथमिकताएॅं और देश के ग्रामीण क्षेत्र में मोबाईल के प्रवेश को देखते हुये एक वेब आधारित मंच भुवन पंचायत पोर्टल पंचायत स्तर पर योजनाओं को लागू करने और शासन के लिए तैयार किया गया है। भुवन पोर्टल इंटरनेट एवं वेब आधारित एकमात्र स्त्रोत है, जहॉं पर स्थान एवं उससे जुडें आंकडें जिनका उपयोग पंचायत स्तर पर किया जा सकता है, उपलब्ध हैं। भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य देश की जनता को अंकीय दक्षता प्रदान करना है। जिससे समाज, प्रदेश एवं देश का समग्र विकास हो सके। पंचायत भारत में प्रजातंत्र का सबसे मजबूत स्तम्भ हैं। यह एक ऐसा तंत्र है जो ग्रामीण स्तर पर समाज के हित में विकास योजनाओं को लागू करता है। उपरोक्त तकनीक का उपयोग प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग एवं रख-रखाव की योजनाएॅं बनाने में, सामाजिक एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास में, आपदा प्रबंधन में एवं अनेक क्षेत्रों में किया जा सकता है।

अंतरिक्ष विभाग के ही वैज्ञानिक आषीष जैन ने एप्लिकेशन के जरिए संपत्ति मानचित्रण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संपत्ति मानचित्रण एंड्रॉयड आधारित मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से किया जा सकता है। उपयोगकर्ता को बिंदु, रेखा या क्षेत्र आधारित सुविधाओं के रूप में सम्पत्ति को मेप करने का प्रावधान दिया जाता है। मोबाईल एप्लीकेशन उपयोगकर्ता को डिवाइस पर ही मेप करने व सम्पत्ति डेटा को रक्षित करने की अनुमति देता है। बाद में, इंटरनेट कनेक्शन की उपलब्धत््ता होने पर रक्षित सम्पत्तियों को पोर्टल पर अपलोड किया जा सकता है। मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से मानचित्रण की गई सम्पत्ति भी पहले से मानचित्रित अन्य सम्पत्तियों के साथ पोर्टल पर ऑनलाइन देखी जा सकती है। साथ ही प्रतिभागियों को इसके प्रयोग के बारे में प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राची गोयल, राकेश पालीवाल, बी.आई.एस.आर. जयपुर एवं एस.आर. सेक तथा जोधपुर के अन्य वैज्ञानिकों ने दिया। कार्यक्रम के अंत में काजरी के मुख्य तकनीकी अधिकारी जे.एस.चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

बाड़मेर, जिला कलक्टर ने किया अन्नपूर्णा भंडार का अवलोकन



बाड़मेर, जिला कलक्टर ने किया अन्नपूर्णा भंडार का अवलोकन
बाड़मेर, 20 मई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा शुक्रवार को विशाला ग्राम पंचायत में अन्नपूर्णा भंडार का अवलोकन किया। उन्हांने ग्रामीणां को अन्नपूर्णा भंडार योजना के बारे में जानकारी दी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने विशाला ग्राम पंचायत में उचित मूल्य दुकानदार मोहित जोशी की ओर से संचालित अन्नपूर्णा भंडार का अवलोकन किया। उन्हांने बिक्री के लिए उपलब्ध कराई वस्तुआें के बारे में जानकारी ली। उन्हांने ग्रामीणां को बताया कि अन्नपूर्णा भंडारां के जरिए राज्य सरकार ने उच्च गुणवत्ता की वस्तुएं आमजन को बाजार मूल्य से कम कीमत उपलब्ध कराई जा रही है। उन्हांने बताया कि बाड़मेर जिले में अब तक 17 अन्नपूर्णा भंडार प्रारंभ हो चुके है। साथ ही आगामी 15 अगस्त 2016 से पहले 205 स्थानां पर अन्नपूर्णा भंडार खोले जाएंगे। इस दौरान जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, खाद्य एवं आपूर्ति निगम के प्रबंधक नवीन रिजवानी भी उपस्थित थे। जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने अन्नपूर्णा भंडार संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

क्या उपलब्ध होगा अन्नपूर्णा भंडार मेंः अन्नपूर्णा भंडार में उपभोक्ताओं को लगभग 45 तरह की केटेगरी में लगभग 145 से अधिक प्रकार के उत्पाद खाद्य तेल, घी, दालें, गुड, मसाले, विभिन्न किस्म का आटा जैसे मैदा, बेसन, सूजी, अचार, सॉस, आचार, गुड, बिस्किट, टेल्कम पाउडर, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, हेयर ऑयल, साबुन, डिटर्जेन्ट, शैम्पू, टूथपेस्ट, पेन, नोट बुक, बल्ब, माचिस, चप्पल, फिनायल, टॉयलेट क्लीनर्स सहित कई वस्तुएं उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान किया गया है।

बाड़मेर, जिला कलक्टर ने दिए बीसी को सक्रिय करने के निर्देश



बाड़मेर, जिला कलक्टर ने दिए बीसी को सक्रिय करने के निर्देश
बाड़मेर, 20 मई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने समस्त बैंकां को उनकी ओर से नियुक्त किए गए बीसी को सक्रिय करने के निर्देश दिए है। उन्हांने बैंकर्स को इनके जरिए आमजन को उनके घर के समीप बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है ताकि सरकार के वित्तीय समावेशन के लक्ष्य की पूर्ति हो सके।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सभी बैंकर्स को निर्देशित किया गया है कि जो रूपे कार्ड एक्टिव नहीं हो पाए है उनको एक्टिव करने के लिए शाखा स्तर अथवा बीसी के माध्यम से अथवा शिविर लगाकर एक्टिव करवाएं। सभी बैंकर्स के केन्द्रीय सरकार के पेंशनरां के खातां में आधार कार्ड जोड़ने के कार्य को प्राथमिकता से संपादित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांने बताया कि बैंकर्स से कहा गया है कि राज्य सरकार की महती भामाशाह योजना के तहत बकाया खातां को अविलंब खोले एवं अवितरित रूपे कार्डां का प्राथमिकता से वितरण सुनिश्चित करवाए। इसी तरह जिन स्थानां पर बैंकर्स की ओर से बीसी नियुक्त नहीं किए गए है वहां नए बीसी नियुक्त किए जाए। साथ ही पूर्व में नियुक्त किए बीसी को वित्तीय सुविधा मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया जाए।

बाड़मेर बैंकर्स निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करेंः शर्मा



बाड़मेर बैंकर्स निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करेंः शर्मा
बाड़मेर, 20 मई। बैंकर्स निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। इसमें किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्धारित लक्ष्यां के अनुरूप लाभार्थियां को ऋण उपलब्ध कराया जाए। उदासीनता बरतने वाले बैंकां के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च प्रबंधन एवं वित मंत्रालय को अवगत कराया जाएगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में जिला स्तरीय साख समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने विभिन्न ऋण योजनाआें की वर्ष 2015-16 की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला अग्रणी बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन बैंकां ने लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत नहीं किए अथवा बैंकां में अनुपस्थित रहने के साथ समय पर सूचनाएं नहीं भिजवाते है, उनके खिलाफ रीजनल हैड एवं वित मंत्रालय को अवगत कराए। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान संबंधित बैंक अधिकारियां को विभिन्न ऋण योजनाआें में लंबित आवेदनां को वर्ष 2016-17 के लक्ष्यां के विरूद्ध स्वीकृति प्रदान कर जून 2016 तक वितरित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला अग्रणी बैंक अधिकारी बिशनाराम बाकोलिया ने वर्ष 2015-16 में दिसंबर 2015 को समाप्त तिमाही के अंत में प्रमुख बैकिंग आंकड़ां के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हांने बताया कि जिले में सभी बैंकां की कुल जमाएं 468906.5 लाख है। इसमें पिछले वर्ष की अपेक्षा 98057.5 लाख की बढोतरी हुई है। उन्हांने अग्रिम राशि, साख जमा अनुपात के साथ मुख्य व्यवसायिक मानदंड संबंधित जानकारी दी। बाकोलिया ने बताया कि वर्ष 2015-16 की दिसंबर माह की तिमाही की समाप्ति पर बैंकां ने 2015-16 की बाड़मेर जिले की वार्षिक साख योजना की 94.69 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है जो संतोषप्रद है। उन्हांने एनयूएलएम, ग्रामीण एवं शहरी पोप योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत आवंटित किए ऋण के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि भामाशाह रोजगार सृजन योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में ऋण आवंटित करने की समस्त प्रक्रिया अब आनलाइन हो गई है। इसके लिए आवेदन भी अब आनलाइन लिए जाएंगे। आरसेटी प्रबंधक ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 100 दिवस का रोजगार प्राप्त करने वाले लोगां को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हांने समस्त बैंकर्स से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगां को ऋण उपलब्ध कराने के लिए कहा, ताकि ये लोग स्वरोजगार से जुड़ सके। बैठक के दौरान सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हीरालाल मालू ने कहा कि बैंकर्स न्याय आपके द्वार अभियान के दौरान आयोजित हो रहे शिविरां में रूपे कार्ड वितरण के साथ उसके एक्टिवेशन का कार्य भी संपादित करें। इस बैठक में अनुसूचित जाति निगम के प्रबंधक ताराचंद चौहान समेत विभिन्न बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर में रोड़वेज अव्यवस्था रोड़वेज यात्री भयंकर गर्मी में परेशान तिलक बस स्टेण्ड पर टिकट खिड़की की व्यवस्था करने की मांग



बाड़मेर में रोड़वेज अव्यवस्था रोड़वेज यात्री भयंकर गर्मी में परेशान

तिलक बस स्टेण्ड पर टिकट खिड़की की व्यवस्था करने की मांग

बाड़मेर। बाड़मेर शहर मे आम जनता के सुविधाजनक स्थान तिलक बस स्टेण्ड पर यात्री सुविधा हेतु स्थित टिकट खिड़की व्यवस्था को रोड़वेज द्वारा बिल्कुल ही हटा देने के कारण वर्तमान में बाड़मेर की समस्त आम जनता/यात्रीगण भयंकर रूप से परेशान हो रहे है।

रोड़वेज का नया बस स्टेण्ड बाड़मेर मुख्य शहर के बाहरी छोर पर, दूर होने के कारण यात्रियों को जितना किराया उनके जानें वाले स्थान का लगता है, उससे भी अधिक दुगुना-चैगुना अतिरिक्त किराया टैक्सी आदि वाहन को देकर रोड़वेज के इतने दूर नये बस स्टैण्ड तक पहुॅचना पड रहा है। एक तरफ इतनी बढती महंगाई के चलते आम जनता/यात्रियों पर रोड़वेज की उक्त अव्यवस्था के कारण किराये की दोहरी मार पड़ रही है। बीमारी के उपचार हेतु आने-जाने वाले बीमार/वृद्ध/चलने फिरने से लाचार यात्री/आम जनता इससे भारी परेशान हो रही है।

आम जनता के सार्वजनिक उपयोग के आरक्षित तिलक बस स्टेण्ड की उक्त भूमि का व्यवसायिक प्रयोजनार्थ उपयोग किया जाना अनुचित है। अन्यथा बाड़मेर शहर में आम जनता के सार्वजनिक उपयोग हेतु कोई खुला स्थान बच ही नहीं पायेगा? एवं बाड़मेर शहर की आम जनता को भारी परेशानी उठानी पडेगी।

रोड़वेज बसें आम जनता की यातायात सुविधा के लिए है, रोड़वेज बसें भारी वाहन की श्रेणी में भी नहीं आती है। रोड़वेज बसे तिलक बस स्टेण्ड पर टिकट खिड़की पर आकर, यात्री भार लेकर स्वतः ही रवाना हो जायेगी। इससे किसी प्रकार की यातायात व्यवस्था भी बाधित नहीं होगी।

रोडवेज प्रशासन द्वारा वास्तविक तथ्यों को छुपाकर आम जनता की सुविधा को नजरअंदाज कर बहाने बाजी करते हुए बार-बार नये-नये तरीके निकालकर गलत तथ्यों की रिपोर्ट पेश कर टालमटौल की जारही है।

बाड़मेर शहर के अन्दर यात्री सुविधा हेतु टिकट खिड़की की समुचित व्यवस्था नहीं करने से यात्री अपने घरेलु सामान सहित लदे हुये, इधर-उधर भटक कर परेशान हो रहे है। यात्रियों को शहर के बाहर छोड़ा जा रहा है। यात्रियों को वर्तमान भंयकर गर्मी में रोड़वेज के इतने दूर नये बस स्टेण्ड तक पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ रही है।

रोड़वेज द्वारा तिलक बस स्टेण्ड के बाहर चैहटन-गडरा-साचैर मार्ग के लिए टिकट खिड़की व्यवस्था करना बताया जारहा है। परन्तु उक्त स्थान पर यात्रियों के खड़े रहकर बसों का इन्तजार करने हेतु कोई जगह ही नहीं है। टिकट खिड़की पर रोड़वेज का कोई कर्मवारी बैठता ही नहीं है। भंयकर गर्मी में यात्रियों को धूप में मुख्य सड़क पर ही खड़ा रहना पड़ता है। महिला यात्रियों को तो इससे भारी परेशानी हो रही है। इसके उपरान्त भी रोड़वेज बसें उक्त स्थान पर आती ही नहीं है, लोग इन्तजार करते रहते है।

बाड़मेर शहर की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए बाड़मेर मुख्य शहर के अन्दर रोड़वेज के यात्री सुविधा हेतु तिलक बस स्टेण्ड पर सभी मार्ग के यात्रियों के लिये टिकट खिड़की व्यवस्था करना बहुत ही आवश्यक है।

बाड़मेर की आमजनता/समस्त यात्रीगण का कथन है कि रोड़वेज की उक्त व्यवस्था से आम जनता को राहत दिलवाने हेतु उनके द्वारा बाड़मेर के माननीय सांसद एवं जिले के समस्त विधायक महोदय से बार बार निवेदन कर अवगत कराने के उपरान्त भी सांसद महोदय एवं सभी विधायक महोदय अपनी आखे मुदे हुये है। आम जनता/समस्त यात्रीगण निरंतर परेशान होकर दुखी हो रहे है। आम जनता की कोई सुनवाई नहीं होकर उन्हें राहत नहीं मिल पा रही है।

बाड़मेर रोड़वेज के प्रबन्धक यात्रियों की सुविधा को बिलकुल ही अनदेखा कर अवैध वाहन/निजी बसों आदि को बढावा देने की कवायद में लगे हुये है। जिला मुख्यालय बाड़मेर पर रोड़वेज की उपरोक्त अव्यवस्था के कारण ही अवैध वाहनों का संचालन हो रहा है रोड़वज यात्री इतने दूर नये बस स्टेण्ड नहीं पहुंचकर अपने हित में अवैध वाहनों से ही यात्रा करना उचित समझते है। जिसके लिए बाड़मेर का रोड़वेज प्रशासन ही जिम्मेवार है। रोड़वेज प्रशासन द्वारा रोकथाम हेतु पुलिस प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है, जबकि इसके लिए रोड़वेज प्रबन्धन ही जिम्मेदार है।

-0-









जैसलमेर ,सफलता की कहानी श्रीमती सिरीयो देवी के लिए हमीरा में आयोजित राजस्व षिविर हुआ वरदान साबित



जैसलमेर ,सफलता की कहानी श्रीमती सिरीयो देवी के लिए हमीरा में आयोजित राजस्व षिविर हुआ वरदान साबित



जैसलमेर , 20 मई/न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को हमीरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व षिविर गरीब अनुसूचित जाति की महिला श्रीमती सिरीयो देवी पत्नी मघाराम के लिए वास्तव में वरदान स्वरुप साबित हुआ। षिविर के दौरान एक शामलाती खाता धारको की तीनो समस्याओं का समाधान षिविर मौके पर त्वरित गति से एक साथ कर उन्हंे लाभांन्वित किया गया।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती सिरीयो देवी अपने जेठ बाबूराम, देवर प्रेमाराम, मानाराम और अपने पुत्रो को साथ लेकर षिविर स्थल पर पहंुची। जहां पर जमाबंदी में दर्ज नामों के बारे में बताया गया तो उसने बताया कि उसके दो पुत्रो के नाम गलत दर्ज है तथा उसके चार पुत्र जो नाबालिग दर्ज है लेकिन वे अब बालिग हो गये है। इस पर षिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने उनसे प्रार्थना पत्र लेकर तहसीलदार जैसलमेर पुखराज भार्गव व राजस्व कर्मचारियों ने उनकी तीनो समस्याओं का एक साथ समाधान कर फरियादी को राहत पंहुचाई।

हमीरा षिविर के दौरान अभिलेख में अंकित अषुद्ध नाम नपाराम के अवसर पर शुद्ध नाम नरपतराम व रमणराम के स्थान पर रमेष कुमार सही नाम अंकित किया गया तथा श्रीमती सिरीयो देवी के चार पुत्र नाबालिग दर्ज थे उन्हंे बालिग दर्ज किया गया। इसके तत्पष्चात उक्त शामलाती भूमि का आपसी सहमति बंटवारा किया जाकर प्रत्येक को अपनी भूमि का हिस्सा अलग दर्ज किया गया। इस प्रकार बासनपीर नई के ये कृषक परिवार षिविर से प्रसन्नचित होकर लौटे। इस प्रकार न्याय आपके द्वार अभियान में गरीब अनुसूचित जाति की महिला के समस्या का हाथो - हाथ समाधान हो गया तथा इस परिवार ने प्रषासन व राज्य सरकार का आभार जताया। इस षिविर के सफल आयोजन में पटवारी प्रकाषचंद, गोपालाराम, हडवंदराम का विषेष योगदान रहा।

---000---

समस्त बूथ लेवल अधिकारी पुनरीक्षण का रिकार्ड तत्काल जमा करावें



जैसलमेर , 20 मई/तहसील जैसलमेर के भाग संख्या 117 से 166 के सभी बूथ लेवल अधिकारी अपना - अपना पुनरीक्षण संबंधी सम्पूर्ण अभिलेख भू अभिलेख निरीक्षक जैसलमेर एवं रुपसी श्री अमृतलाल जसोड के पास 21 मई, शनिवार तक आवष्यक रुप से पटवार द्यर जैसलमेर शहर में जमा करवाया जाना सुनिष्चित करवाये।

भू अभिलेख निरीक्षक अमृतलाल ने बताया कि पुनरीक्षण का कार्य 15 मई को पूर्ण हो जाने के उपरांत भी कई बीएलओ ने अभी तक वांछित रिकार्ड जमा नहीं कराया है। इसलिए इस संबंध में संबंधित बीएलओ को निर्देषित किया गया है कि वे 21 मई को पटवार घर में रिकार्ड शीध्र जमा करवा दें अन्यथा उनके विरुद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में ली जाएगी जिसके लिए बीएलओ स्वंय जिम्मेदार रहेंगे।

---000---