मंगलवार, 3 मई 2016

चित्रकूट।भाई को महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, फिर किया गलत काम



चित्रकूट।भाई को महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, फिर किया गलत काम
भाई को महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, फिर किया गलत काम

यूपी के चित्रकूट जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई। घटना की जानकारी होने के बाद से पूरा गांव हैरान है। यहां एक युवक ने परिवार की महिला से अवैध संबंधों के चलते अपने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

खून से सनी कुल्हाड़ी हुई थी बरामद

चित्रकूट के पहाड़ी थाना क्षेत्र के सकरौली केवटनपुरवा के रहने वाले पंकज निषाद (22) की शनिवार को हत्या कर दी गई थी। युवक की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीण खून से लथपथ पंकज को अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवारवालों का कहना था कि उसने किसी को भी पंकज के पास नहीं देखा। वहीं घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस को खून से सनी कुल्हाड़ी व चप्पल बरामद कीं।

कातिल तक कैसे पहुंची पुलिस

मामले की जांच कर रही पुलिस ने डाग स्क्वायड की मदद से पंकज निषाद की हत्या के आरोप में उसके छोटे भाई नीरज उर्फ बड़कू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मामला अवैध संबंधों का है। मृतक का परिवार की ही किसी महिला से अवैध संबंध थे।

आपत्तिजनक हालत में महिला के साथ भाई को देख भड़का आरोपी

जानकारी के मुताबिक मृतक का किसी महिला से संबंध थे, जिसका छोटा भाई नीरज विरोध करता था। हत्या वाले दिन नीरज ने बड़े भाई पंकज को इसी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जिसके बाद गुस्साए नीरज ने कुल्हाड़ी से गला काटकर उसकी हत्या कर दी और खून से सनी कुल्हाड़ी फेंककर घर आ गया।

कबूल किया जुर्म

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने ही अपने बड़े भाई की हत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

केशवरायपाटन तहसीलदार-पटवारी में जूतमपैजार


केशवरायपाटन तहसीलदार-पटवारी में जूतमपैजार
तहसीलदार-पटवारी में जूतमपैजार

केशवरायपाटन तहसीलदार कार्यालय में सोमवार तहसीलदार व चितावा हल्का पटवारी के बीच जूतमपैजार हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने
 बीच-बचाव कर दोनों को छुड़ाया। बाद में दोनों पक्षों ने पुलिस को रिपोर्ट दी है।

जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी मुख्यालय पर नहीं होने से सोमवार सुबह तहसीलदार बिजेन्द्र सिंह अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इसी दौरान चितावा हल्का पटवारी विष्णु सोलंकी अपने चयनित वेतनमान के प्रस्ताव की पत्रावली लेकर तहसीलदार के हस्ताक्षर कराने पहुंचे।

तहसीलदार ने कहा कि अभी हस्ताक्षर नहीं हो सकते। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। दोनों तैश में आ गए और एक-दूसरे से मारपीट कर डाली। पटवारी ने कहा कि पहले हमला तहसीलदार ने किया।

वहीं तहसीलदार का कहना है कि पटवारी ने गाली गलौज की। जिससे हाथ उठ गया। मारपीट में तहसीलदार के हाथ में चोट आई। उन्होंने पटवारी के विरुद्ध राजकार्य में बाधा व कार्यालय में घुसकर मारपीट की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी है।

कहा प्राइवेट नम्बर रखा करो

पटवारी विष्णु सोलंकी के अनुसार तहसीलदार ने उससे कहा कि अपने प्राइवेट नम्बर रखा करो। नम्बर नहीं हो तो अपनी बीबी के नम्बर ही दे दो। सोलंकी ने तहसीलदार पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया।

उसने पहले कहा बाबू से हस्ताक्षर करवाकर लाओ, वह भी लेकर आ गया, लेकिन रुके हुए वेतनमान के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं किए। कागज वापस लेने लगा तो वह भी नहीं दिए।

बैठक के बाद सौंपी रिपोर्ट

पटवारी ने घटना की जानकारी पहले पटवार संघ के पदाधिकारियों को दी। यहां शिव मंदिर परिसर में संघ की बैठक हुई। जिसमें तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया। बैठक के बाद पुलिस को रिपोर्ट दी।

वह सरकारी फोन नहीं उठाता

पटवारी को पहले भी कार्य समय पर नहीं करने का नोटिस दे रखा है। यहां अवैध कॉलोनियां काटने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा, लेकिन ध्यान नहीं दिया। सोमवार को हम तो छात्रावासों के निरीक्षण की योजना बना रहे थे। तभी वह कागज लेकर आया।

प्रकरण की जानकारी नहीं होने से बाद में हस्ताक्षर करने को कहा तो गाली गलौच व मारपीट करने लगा। वह सरकारी फोन नहीं उठाता। उससे कहा था कि परिवार में किसी के नम्बर दे दे ताकि सम्पर्क हो सके।

बिजेन्द्र सिंह

तहसीलदार, केशवरायपाटन

तहसीलदार की ओर से मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि तहसीलदार बिजेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर चितावा हल्का पटवारी विष्णु सोलंकी के विरुद्ध राजकार्य में बाधा व मारपीट का मामला दर्ज कर तहसीलदार को मेडिकल करवाया है। हैड कांस्टेबल रामनारायण ने बताया कि पटवारी रिपोर्ट लेकर नहीं आए। उनकी रिपोर्ट का कोई आचित्य भी नहीं है।

एर्नाकुलम।केरल: लॉ स्टूडेंट के साथ हैवानियत, RAPE के बाद बाहर मिली अंतड़ियां



एर्नाकुलम।केरल: लॉ स्टूडेंट के साथ हैवानियत, RAPE के बाद बाहर मिली अंतड़ियां
केरल: लॉ स्टूडेंट के साथ हैवानियत, RAPE के बाद बाहर मिली अंतड़ियां

दिल्ली के निर्भया गैंगरेप जैसा दरिंदगी का एक दर्दनाक मामला केरल में भी सामने आया है। केरल के एर्नाकुलम में लॉ की स्टूडेंट (30) से रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के इस मामले ने दिल्ली में साल 2012 में हुई वीभत्स गैंगरेप की याद ताजा कर दी।

बाहरी पड़ी मिली अंतड़ियां

एर्नाकुलम में गुरुवार को अपने घर में मृत मिली इस छात्रा की अंतड़ियां तक बाहर निकली हुई थीं। पुलिस के मुताबिक, छात्रा अपनी मां के साथ रहती है, जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वहीं उसके पिता ने उन्हें छोड़ दिया था।

गुरुवार को आखिरी बार दिखी थी छात्रा

पीड़िता को आखिरी बार गुरुवार दोपहर 1 बजे देखा गया था, जब वह पानी भरने निकली थी। वहीं पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने घर से कोई भी आवाज़ नहीं सुनी।

निर्भया के साथ भी हुई थी ऐसी ही दरिंदगी

केरल की इस घटना ने दिल्ली के निर्भया गैंगरेप केस की यादें ताजा कर दी। दिल्ली में एक मेडिकल छात्रा के साथ पांच लोगों ने एक चलती बस में गैंगरेप किया था। रेप करने के बाद लोहे की रॉड से उसके जननांगों पर हमला किया था। इस घटना को लेकर पूरे देश में भारी गुस्सा था और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के मामले में नया कानून तक बनाया गया।

सोमवार, 2 मई 2016

जोधपुर स्कूल में हुए इस गंदे कृत्य से सहमी छात्रा, सच जानने को अड़े परिजन



जोधपुर स्कूल में हुए इस गंदे कृत्य से सहमी छात्रा, सच जानने को अड़े परिजन
स्कूल में हुए इस गंदे कृत्य से सहमी छात्रा, सच जानने को अड़े परिजन

पाल में गंगाणा रोड स्थित एक निजी विद्यालय के एलकेजी की छात्रा से मारपीट व छेड़छाड़ के मामले पर मासूम के परिजन सोमवार को धरने पर बैठ गए। घटना से आहत परिजनों ने पुलिस व प्रशासन से आरोपी को गिरफ्तार करने और हकीकत बताने की गुहार लगाई है। पीडि़ता के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने साक्ष्य छिपाने के लिए सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की है। हालांकि बोरानाडा थाना पुलिस ने मारपीट के साथ अन्य धाराओं को भी जोड़कर जांच शुरू की है।

जांच अधिकारी एएसआई जेठाराम ने बताया कि मासूम के साथ मारपीट के इस प्रकरण में परिजनों ने स्कूल के किसी छात्र व अन्य पर साढ़े चार वर्षीय बालिका के साथ दुराचार के प्रयास सहित साक्ष्य छिपाने का अंदेशा जताया है। परिजनों की ओर से दर्ज करवाई गई लिखित शिकायत के बाद दुराचार का प्रयास, आईटी एक्ट, साक्ष्य छिपाने व पोक्सो अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। पुलिस ने रविवार को जांच के लिए कुछ विद्यार्थियों को बुलाया भी था लेकिन वे नहीं पहुंचे।

बच्ची ने की थी उदर दर्द की शिकायत

गौरतलब है कि गत शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी के बाद जब छात्रा घर पहुंची तो उसने उदर दर्द की शिकायत की। इसपर उसकी मां ने छात्रा के निजी अंगों पर चोट के निशान पाए। घबराहट के कारण बच्ची को बुखार था और वह कुछ बोल भी नहीं पा रही थी।

परिजन पीडि़त बच्ची को लेकर स्कूल भी पहुंचे लेकिन जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए स्कूल प्रशासन ने एेसी किसी भी घटना से इनकार कर दिया। इसके बाद छात्रा के दादा ने प्राचार्य, प्रबंधक व स्टाफ पर मारपीट का मामला दर्ज करवाया।

प्राचार्य ने जिम्मेदारी से मुंह मोड़ा

पीडि़त छात्रा के मामा ने आरोप लगाया है कि बच्ची के साथ किसी सहपाठी ने मारपीट की है। वह इस घटना से इतनी घबरा गई है कि उसे बुखार आ गया और वह कुछ बोल भी नहीं पा रही है। इस संबंध में प्राचार्य से शिकायत भी की लेकिन उन्होंने एेसी किसी भी घटना से इनकार करते हुए जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया।

पहले इनकार, फिर माना

बच्ची के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है। एेसा कुछ भी नहीं हुआ है। मामला सिर्फ इतना है कि बच्चों के बीच आपस में झगड़ा हो गया था और उसने बच्ची को पीटा है। इससे अधिक कुछ नहीं है।

सिस्टर सरोज, प्राचार्य, अवर लेडी पिलर कॉन्वेंट स्कूल।

जोधपुर हत्यारे ने ट्रेन के आगे कूद दी जान, उलझ गई ये मर्डर मिस्ट्री



जोधपुर हत्यारे ने ट्रेन के आगे कूद दी जान, उलझ गई ये मर्डर मिस्ट्री

हत्यारे ने ट्रेन के आगे कूद दी जान, उलझ गई ये मर्डर मिस्ट्री
बासनी में डर्बी चौराहा स्थित हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में महिला सफाईकर्मी की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस इस नए मोड़ से और उलझ कर रह गई है। अब तक कई प्रकार के कयास लगा रही पुलिस के सामने आए इस मोड़ ने इस मर्डर मिस्ट्री को और चौंका कर रख दिया है।


हुआ ये कि महिला की हत्या के मामले में जिस युवक पर संदेह जताया जा रहा था। उसने सोमवार सुबह कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इससे पुलिस की जांच अटक गई है। मृतक का शव एम्स की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

रेलवे ट्रेक पर मिला शव

कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी आनंदसिंह राजपुरोहित के अनुसार केके कॉलोनी निवासी सुशीला (35) पत्नी रमेश कंडारा का शव रविवार सुबह एमआईए में डर्बी चौराहा स्थित सनसिटी हैण्डीक्राफ्टस प्राइवेट लिमिटेड परिसर में मिला था। उसकी हत्या कीले या धारदार हथियार गले में घोंपकर हत्या की गई थी। वारदात के बाद से फैक्ट्री में रहने वाला गार्ड सुदामाराम गायब था। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक शरद भंसाली की शिकायत पर सुदामाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।

कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली कि बासनी-सांगरिया रेलवे ट्रेक पर एक युवक ने ट्रेन के आगेे कूदकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब में मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त हत्या के आरोपी सुदामाराम के रूप में की।

वारदात के बाद हो गया था फरार

हत्या के बाद आरोपी सुदामाराम फरार हो गया था। पुलिस को संदेह था कि उसने दुष्कर्म का भी प्रयास किया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। अब महिला की हत्या क्यों की गई, यह खुलासा करना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया है।

अजमेर BSTC परीक्षा के प्रवेश-पत्र वेबसाइट पर, 5 लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा



अजमेर BSTC परीक्षा के प्रवेश-पत्र वेबसाइट पर, 5 लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा
BSTC परीक्षा के प्रवेश-पत्र वेबसाइट पर, 5 लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा
महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेश के समस्त जिलों में 8 मई को होने वाली बीएसटीसी-2016 परीक्षा के प्रवेश-पत्र रविवार अपराह्न 4 बजे वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र आवंटित किए जा चुके हैं। परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक का होगा।


बीएसटीसी में इस वर्ष कुल 512383 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इसके लिए प्रदेशभर में 1463 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा प्रदेश के 33 जिला मुख्यालयों व 23 अन्य स्थानों सहित 56 शहरों एवं कस्बों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर विवि की ओर से महाविद्यालयों के प्राचार्य के रूप में विशेष जिला पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं।

नकल रोकेंगे उडऩदस्ते

विवि ने परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए संबंधित जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख दिए हैं। नकल की रोकथाम के लिए उडऩदस्ते बनाए गए हंै। इसके तहत निर्धारित उडऩदस्तों में जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि नियुक्त किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान मोबाईल फोन, ब्लूटुूथ, टेबलेट, केल्युकेलटर तथा अन्य इलेक्ट्रोनिक डिवाइस ले जाने पर रोक रहेगी।




इनका कहना है

बीएसटीसी के लिए केन्द्र निर्धारण एवं रोल नम्बर आवंटन का कार्य पूरा किया जा चुका है। प्रवेश-पत्र भी वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। परीक्षा को ध्यान में रखते हुए 6 मई से सभी केन्द्रों पर परीक्षा सामग्री भेजने का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

प्रो. बीपी सारस्वत, समन्वयक बीएसटीसी

2100 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा

2100 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा


21 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा
रामगंजमंडी (कोटा). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोली ने सोमवार को ग्राम पंचायत ऊंडवा के हल्का पटवारी श्रीनाथपुरम कोटा निवासी शिवशंकर कोड़प को एक किसान से भूमि की पैमाइश के लिए 2100 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। टोली ने उससे रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली।




जानकारी के अनुसार ऊंडवा निवासी किसान अशोक धाकड़ पटवारी के पास कुछ दिन पहले भूमि की पैमाइश कराने के लिए गया था।




पटवारी ने इसकी एवज में ढाई हजार की राशि मांगी। सौदा 2100 रुपए में तय हुआ। अशोक ने पटवारी को पांच सौ रुपए एडवांस दे दिए और बकाया रकम की व्यवस्था कुछ दिन में करने की बात कही।




इसके बाद किसान ने इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को शिकायत की। ब्यूरो के अधिकारियों ने शिकायत के सत्यापन के बाद पटवारी को रंगे हाथ पकडऩे की योजना बनाई।




किसान को रंग लगे 2100 रुपए किसान को सौंपे। किसान ने सोमवार को पटवार घर में पटवारी को 21 सौ रुपए दे दिए।




रुपए लेकर पटवारी ने जैसे ही अलमारी में रखे उसी समय ब्यूरो की टोली ने मौके पर पहुंच पटवारी को गिरफ्तार कर रिश्वत की रकम भी आलमारी से बरामद कर ली। टोली बाद में पटवारी को कोटा ले गई।

दो माह में दो बार किया दुष्कर्म, अब यूूं आया पकड़ में

दो माह में दो बार किया दुष्कर्म, अब यूूं आया पकड़ में
दो माह में दो बार किया दुष्कर्म, अब यूूं आया पकड़ में

उदयपुरवाटी. थाने में रविवार को युवती से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी माधोराम ने बताया कि देवीपुरा बणी निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि गत 23 अप्रेल को उसकी पत्नी पड़ौस में शादी में गई हुई थी। इस दौरान उसकी पुत्री को अकेली देखकर टोंक छिलरी निवासी रामवतार सैनी उसके घर में घुस गया और उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया।

इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया कि दो माह पहले बाबूलाल ने भी उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी की ओर से जान से मारने की धमकी के चलते उसकी पुत्री ने किसी को कुछ नहीं बताया। पुलिस ने रविवार को युवती का मेडिकल करवाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी टोंक छिलरी निवासी रामवतार सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

राख के ढेर में हड्डियां : देवर-ससुर ने ही हत्या कर जलाया था शव



उदयपुर.निर्ममता :
राख के ढेर में हड्डियां : देवर-ससुर ने ही हत्या कर जलाया था शव


फलासिया थाना क्षेत्र के निचली सिगरी में आठ दिन पहले राख में हड्डियां मिलने का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। हड्डियां नानूड़ी पत्नी जगदीश की ही थीं, जिसे उसके ससुर और देवर ने हत्या के बाद घर में ही जला दिया था।

पुलिस ने आरोपित लखमाराम पुत्र थावरा राम बराण्डा और उसके बेटे राजमल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों जुर्म कबूल कर चुके हैं। उनका कहना है कि नानूड़ी की दिमागी हालत कमजोर थी, लेकिन वह जमीन के विवाद के चलते उनसे आए दिन झगड़ा करती थी। घटना वाली रात भी ऐसा ही हुआ था।

आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि झाड़ोल डीएसपी भोमाराम के नेतृत्व में बनी अनुसंधान टीम में झाड़ोल सीआई वृद्धिचंद गुर्जर, फलासिया थानाधिकारी दलपत सिंह व एएसआई गेहरीलाल शामिल थे।

आरोपितों के हवाले से पुलिस ने बताया कि मानिसक रूप से कमजोर नानूड़ी को इलाज के दौरान बिजली के शॉक भी लगवाए गए थे। वह घर के कामकाज संभाल लेती थी, लेकिन छोटे-बड़े विवाद पर उग्र हो जाती थी।

गत 23 अप्रेल की रात भी जमीन के विवाद को लेकर नानूड़ी बिफर गई थी। एकबारगी झगड़ा शांत हुआ, लेकिन तड़के चार बजे के आसपास वह देवर राजमल से गाली-गलौज करने लगी। गुस्से में राजमल ने उसके सिर पर लाठी दे मारी।

जमीन पर गिरी नानूड़ी की चीख-पुकार बंद करने के लिए उसका गला घोट दिया। महिला की मौत हो गई। तभी राजमल का पिता लखमा भी आ गया। दोनों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए कपड़े के झोले में डाला और अपने दूसरे मकान के पास डागले के नीचे रखकर परिसर में आग लगाकर चले गए।

बाड़मेर किसान छात्रावास में समर क्लाशेज 05 मई से



बाड़मेर किसान छात्रावास में समर क्लाशेज 05 मई से
श्री किसान बोर्डिंग हाऊस सस्थान के अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह चैधरी ने बताया कि छात्रावास में रहकर 12वीं मे अध्ययनरत दो छात्रो का जेईई एडवान्स मे चयन हुआ है तथा दो छात्रो को एनआईआईटी मिलना तय है उन्होने बताया कि संध्याकालिन कोचिंग व्यवस्था के कठोर परिश्रम व अनुशासन के कारण ऐसा सम्भव हुआ जबकि गणित में केवल 21 छात्र आवासीय अध्ययनरत थे । इस सफलता को ध्यान मे रखते हुए छात्रावास परिसर में ग्रामीण किसान प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए 05 मई से समर क्लाासेज की निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है । इन क्लासेज के दोरान छात्रावास के नियमित छात्रा छात्राएं तथा ग्रामीण किसान प्रतिभावान छात्र छात्राओं को भी प्रवेश दिया जायेगा । जो किसी भी विद्यालय मे 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग मे अध्ययनरत हो तथा क्लासेज में भाग लेने वाले छात्रो को बाॅयज छात्रावास तथा छात्राओं के लिए किसान कन्या छात्रावास मे निःशुल्क आवासीय व्यवस्था की गई है । आवासीय व कोचिंग की व्यवस्था पूणर्तय निःशुल्क है लेकिन खाने का शुल्क देना होगा । इन क्लासेज मे सभी विषयों के अनुभवी एक्सपर्टों द्वारा तथा प्रत्येक दिन सफलतम व्यक्तियों द्वारा व्याख्यान व सफलता के सुत्र बताये जायेगे। ये क्लासेज पूर्णतया विद्यार्थी कैरियर विकास पर आधारित होगी ।

जेईई एडवान्स में चयनित छात्र अशोक कुमार रोल नम्बर - 19706660 व गेनाराम रोल नम्बर - 19702805

जालोर बाल विवाह की रोकथाम के लिए सैक्टर प्रभारी नियुक्त



जालोर  बाल विवाह की रोकथाम के लिए सैक्टर प्रभारी नियुक्त
जालोर 2 मई - जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जिले में अक्षय तृतीया एवं पीपल पूर्णिमा पर संभावित बाल विवाह की रोकथाम के लिए सैक्टर प्रभारी नियुक्त किये हैं।

जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने बताया कि जिले में इस वर्ष 9 मई को अक्षय तृतीया (आखातीज) एवं 21 मई को पीपल पूर्णिमा के पर्व पर बाल विवाह होने की प्रबल संभावना हैं जिसको दृष्टिगत रखते हुए 7 मई से 8 मई तक तथा 19 मई से 21 मई तक की अवधि के लिए बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिले में सैक्टर प्रभारी नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जालोर तहसील क्षेत्रा के लिए जालोर तहसीलदार को, आहोर तहसील क्षेत्रा के लिए आहोर तहसीलदार को, सायला तहसील क्षेत्रा के लिए सायला तहसीलदार को, भीनमाल तहसील क्षेत्रा के लिए भीनमाल तहसीलदार को, बागोडा तहसील क्षेत्रा के लिए बागोडा तहसीलदार को, जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रा के लिए जसवन्तपुरा तहसीलदार को, रानीवाडा तहसील क्षेत्रा के लिए रानीवाडा तहसीलदार को, सांचैर तहसील क्षेत्रा के सांचैर तहसीलदार को, चितलवाना तहसील क्षेत्रा के लिए चितलवाना तहसीलदार को, जालोर नगरपरिषद क्षेत्रा के लिए जालोर नगरपरिषद आयुक्त को, भीनमाल नगरपालिका क्षेत्रा के लिए भीनमाल नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को तथा सांचैर नगरपालिका क्षेत्रा के लिए सांचैर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को सैक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने नियुक्त सभी सैक्टर प्रभारियों का समन्वयक महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वयक को नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने जिले के समस्त एडोप्टर्स को निर्देश दिये हैं कि वे गोद ली गई ग्राम पंचायतों में 9 मई को अक्षय तृतीया (आखातीज) व 21 मई को पीपल पूर्णिमा के पर्व पर अबूझ मुहूर्त होने के कारण बाल विवाह आयोजन की संभावनाओं के मध्यनजर परिवादों के वाद निस्तारण व भौतिक सत्यापन के साथ-साथ बाल विवाह सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत या सूचना प्राप्त होने पर तत्काल नियमानुसार बाल विवाह रोकने से सम्बन्धित कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। --000---

जालोर पंचायत समिति की सामान्य बैठक 5 को

जालोर 2 मई - जालोर पंचायत समिति की सामान्य बैठक जालोर प्रधान सुश्री संतोष कुमारी की अध्यक्षता में 5 मई प्रातः 11 बजे जालोर पंचायत समिति के सभा भवन में आयोजित की जायेगी।

जालोर पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि बैठक में गत बैठक का कार्यवाही का पठन, पेयजल आपूर्ति व विद्युत आपूर्ति समस्या पर चर्चा, चिकित्सा एवं मौसमी बीमारियों, कृषि विभाग योजनाओं पर चर्चा, शिक्षा विभाग, मिड-डे-मिल कार्यक्रम पर विचार-विमर्श, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना पर चर्चा सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।

---000---

जैसलमेर कैंसर स्क्रीनिंग षिविर का आयोजन



जिला स्तरीय आयोजना समिति की अपरिहार्य कारणों से बैठक स्थगित
जैसलमेर 02 मई/जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में 3 मई 2016 को प्रातः 11 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद जैसलमेर के सभागार में आयोजित होनी वाली जिला स्तर पर गठित जिला आयोजना समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। आगामी बैठक के लिए पृथक से सूचित कर दिया जाएगा। यह जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर ने दी।

---000---

सभी उचित मूल्य दुकानदारों का विडियो काॅन्फ्रेंस द्वारा पीओएस

मषीन से वितरण के बारे में विषेष प्रषिक्षण कार्यक्रम पंचायत समितिवार मंगलवार को


जैसलमेर 02 मई/खाद्य विभाग के निर्देषानुसार आगामी 03 मई, मंगलवार को जैसलमेर जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों का विडियो काॅन्फ्रेस द्वारा पीओएस मषीन से वितरण के संबंध में विषेष प्रषिक्षण कार्यक्रम जिले की तीनों पंचायत समितिवार रखा गया हैं।

जिला रसद अधिकारी जैसलमेर श्री औंकारसिंह कविया ने बताया कि निर्धारित किए गए विषेष प्रषिक्षण कार्यक्रम के अनुसार पंचायत समिति जैसलमेर के लिए पंचायत समिति जैसलमेर के अटल सेवा केन्द्र में प्रातः 10ः30 बजेः , पंचायत समिति सम के लिए पंचायत समिति सम मु.जैसलमेर स्थित अटल सेवा केन्द्र में दोपहर 12 बजेः तथा पंचायत समिति सांकड़ा के लिए पंचायत समिति सांकडा़ मु. पोकरण स्थित अटल सेवा केन्द्र में अपरान्ह 3 बजे संबंधित उचित मूल्य दुकानदारों के लिए पीओएस मषीन वितरण बाबत विषेष प्रषिक्षण प्रदान किया जाएगा।

रसद अधिकारी श्री कविया ने समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देषित किया हैं कि वे इस एक दिवसीय विडियो काॅन्फ्रेस कार्यक्रम में सभी उचित मूल्य दुकानदारों को संबंधित पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र में पोस मषीन सहित अनिवार्य रुप से 03 मई को उपस्थित होेना सुष्चिित करावें अन्यथा संबंधित उचित मूल्य दुकानदान के विरुद्ध अनुपस्थित रहने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

--000---

कैंसर स्क्रीनिंग षिविर का आयोजन
जैसलमेर 02 मई/माननीय चिकित्सा मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा चिकित्सा बजट में की गई घोषणा के संदर्भ में राज्य में बढते हुए असंक्रामक बीमारियों विषेषतः कैंसर रोग के प्रारंभिक लक्ष्णों की शीघ्र पहचान हो पाये तथा पाये गये मरीजों का शीघ्र उपचार एवं समय पर बचाव हो इसी जनभावना के अनुरूप माननीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री महोदय द्वारा चिकित्सा बजट में घोषणा की गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस जिले में फैलने वाली कैंसर जैसी गंभीर असंक्रामक बीमारी के बचाव के लिये प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जिला चिकित्सालय में डे-केयर कैंसर फेसिलिटी सेंटर पर व्तंस ब्ंदबमतए ब्मतअपबंस ब्ंदबमतए ठतमंेज ब्ंदबमत हेतु स्क्रीनिंग षिविर लगाया जायेगा तथा पेप स्मीयर जाॅच एवं अग्रिम मेडीकल काॅलेज में रैफर जैसी सुविधायें भी प्रदान की जायेंगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि समस्त लोग जागरूक हो एवं अन्य को भी जागरूक करे एवं लोगो को इस षिविर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करें ताकि कैंसर जैसी घातक बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सके।

---000---

बाड़मेर,बाल विवाह रोकने को नियंत्रण कक्ष प्रारंभ



बाड़मेर,बाल विवाह रोकने को नियंत्रण कक्ष प्रारंभ

-जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे 25 मई तक राउंड दी क्लाक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
बाड़मेर, 02 मई। अक्षय तृतीया के अवसर पर अबूझ सावांे की आशंका के मददेनजर बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे नियंत्रण कक्ष प्रारंभ किया गया है। नियंत्रण कक्ष मंे नियुक्त किए गए कार्मिकांे को निर्धारित कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 02982-22008 है। नियंत्रण कक्ष मंे कार्यरत समस्त कर्मचारियांे को अक्षय तृतीया के अवसर पर अबूझ सावांे की आड़ मंे होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिए सूचनाआंे के आदान-प्रदान एवं त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। इस नियंत्रण कक्ष मंे राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी,पुलिस उप अधीक्षक, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर के प्रतिनिधियांे को सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि नियंत्रण कक्ष का आल ओवर इंचार्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई को बनाया गया है। इनके टेलीफोन नंबर कार्यालय 0282-220007, निवास 02982-220008 एवं मोबाइल नंबर 9828533551 है।

महात्मा गांधी नरेगा कार्यांे का समय बदला
बाड़मेर, 02 मई। बाड़मेर जिले मंे तेज गर्मी के मौसम को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक ने महात्मा गांधी नरेगा कार्याें का समय तत्काल प्रभाव से प्रातः 7 से दोपहर 3 बजे तक करने के आदेश जारी किए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राज्य मंे गर्मी के मौसम को देखते हुए राज्य सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्याें का समय जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक को स्थानीय परिस्थितियांे के अनुसार निर्धारित करने के निर्देश दिए थे। बाड़मेर जिले मंे तेज गर्मी के कारण महात्मा गांधी नरेगा कार्याें का समय प्रातः 7 से दोपहर 3 बजे तक किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए है। इस अवधि मंे एक घंटे के विश्राम काल की अवधि भी शामिल है। जिला कलक्टर ने बताया कि इस अवधि से पहले अगर कोई श्रमिक गु्रप कार्य पूरा कर लेता है तो कार्य स्थल छोड़कर जा सकता हैं

पंचायतीराज उप चुनाव के लिए निर्वाचक नामावलियांे का संक्षिप्त पुनरीक्षण
बाड़मेर, 02 मई। पंचायतीराज संस्थाआंे मंे 31 मार्च 2016 तक रिक्त हुए पदांे पर उप चुनाव कराए जाने है। इसके लिए पंचायत मतदाता सूचियांे का संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा हैं

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि संबंधित निर्वाचन क्षेत्रांे, वार्डाें की निर्वाचक नामावलियांे के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। निर्वाचक नामावलियांे के प्रारूप का प्रकाशन 2 मई को कर दिया गया है। इस पर दावे एवं आपतियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11 मई एवं दावे एवं आपतियां निस्तारित करने की तिथि 18 मई निर्धारित की गई है। उन्हांेने बताया कि 23 मई को पूरक सूचियां तैयार करने के बाद 26 मई तक निर्वाचक नामावलियांे का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिश्नोई ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मारूड़ी मंे वार्ड पंच संख्या 4, कवास ग्राम पंचायत मंे वार्ड पंच संख्या 8 एवं शिव पंचायत समिति मंे बलाई ग्राम पंचायत मंे वार्ड पंच संख्या 03 का उप चुनाव कराया जाना है। इसी तरह चैहटन पंचायत समिति की केलनोर ग्राम पंचायत मंे वार्ड पंच संख्या 4, मते का तला मंे वार्ड पंच संख्या 5, जैसार मंे वार्ड पंच संख्या 7, समदड़ी मंे खेजड़ियाली ग्राम पंचायत वार्ड पंच संख्या 4, सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काठाड़ी मंे वार्ड पंच संख्या 8, धनाउ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नेतराड़ मंे उपसरपंच,कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सरवड़ी मंे सरपंच एवं डोलीकला ग्राम पंचायत मंे वार्ड पंच संख्या 3 एवं सेड़वा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बोली मंे वार्ड पंच संख्या 06 के पद पर उप चुनाव कराया जाना है। उन्हांेने बताया कि गुड़ामालानी मंे वार्ड 15 मंे पंचायत समिति सदस्य, मालपूरा मंे वार्ड पंच संख्या 6, गडरारोड़ पंचायत समिति की जैसिंधर स्टेशन ग्राम पंचायत मंे वार्ड पंच संख्या 7 के पद पर उप चुनाव कराया जाना है। बाल विवाह रोकने को नियंत्रण कक्ष प्रारंभ

महिला जनप्रतिनिधी गांव के विकास में भागीदार बने- अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग



महिला जनप्रतिनिधी गांव के विकास में भागीदार बने- अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग
झालावाड़ 2 मई। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ललिता कुमार मंगलम ने आज पंचायत समिति परिसर सुनेल में राष्ट्रीय महिला आयोग एवं टाटा सामाजिक विज्ञान संस्था मुम्बई द्वारा आयोजित अवधारणा-प्रमाण ’’निर्वाचित महिला जन-प्रतिनिधियों के सशक्तिकरण’’ प्रशिक्षणकार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में महिलाओं का राजनीति में आरक्षण है इसी लिए आप को राजनीति में आने का मौका मिला है, इसका लाभ लें और स्वयं के काम करने पर कोई संदेह नहीं करें।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मूल उद्वेश्य है महिला जनप्रतिनिधियों को अपने अधिकारों एवं ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यो की जानकारी कराना तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रख कर अपने गांव के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि महिलाऐं मुश्किल काम को भी आसान तरीके से कर सकती है, उनके लिए कोई भी काम करना असंभव नहीं होता है। उन्होंने महिला जनप्रतिनिधियों से कहा कि काम को बेहतर व आसान तरीके से करने के लिए एक-दूसरे से संवाद स्थापित करें।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सचिव सुश्री प्रीति मदान ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस राज्य में महिला सशक्त है वहां काफी विकास हो रहे है। आज एक नये कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि देश भर में केन्द्र व राज्य सरकार ने अनेक अच्छी योजनाऐं शुरू की है, इसमें एक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा दूसरी स्वच्छ भारत अभियान है इनमें महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि बेटी पढ़ गई तो पूरा समाज पढ़ जायेगा। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में महिलाऐं शिक्षित है वहां सब काम अच्छे हो रहे है इससे समाज की उन्नती होती है। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान पर जोर देते हुए कहा कि देश भर में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में घर-घर व घर के बाहर तथा कार्यालयों में स्वच्छता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसमें सभी महिलाऐं व पुरूष भागीदार बने।

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती रेखा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारा देश प्रगति के क्षेत्रा में तेजी से आगे बढ रहा है। इस दौर में महिला जनप्रतिनिधियों को अपने अधिकारों का पता होना चाहिए ताकि वे अपने क्षेत्रा में अधिक प्रभावी तरीके से काम कर सके और योजनाओं के बारे में जानकारी दे सके। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में महिला जनप्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत में किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी जाएगी तथा पंचायत में होने वाले समस्त कामों को महिला स्वयं कैसे कर सकती है इस बारे में बताया जाएगा।

जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, खानपुर विधायक नरेन्द्र नागर, डग विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल, मनोहरथाना विधायक कंवर लाल मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। प्रशिक्षण से महिला जनप्रतिनिधियों को मार्गदर्शन मिलेगा तथा प्रशिक्षण का लाभ ले और प्रशिक्षण के बाद अपने अधिकारों का उपयोग करें।

इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से महिला जनप्रतिनिधियों की कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। प्रो. रामेश्वर मिश्रा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए पंचायती राज की शक्तियों से अवगत कराया। पंचायत समिति सुनेल के प्रधान कन्हैया लाल पाटीदार ने समस्त अतिथियों का शॉल, साफा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया तथा अन्त में आभार व्यक्त किया।

प्रशिक्षण में भाग लेने आई महिला सरंपच व वार्ड पंच जनप्रतिनिधियों ने एक-एक करके अपना परिचय दिया तथा ग्राम पंचायत के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने पर अपने विचार बताये। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अब्दुल हमीद एवं पूनम रौतेला ने किया।

-------

छात्रा-छात्राओं के विद्यालय समय में परिवर्तन

झालावाड़ 2 मई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने तापमान में वृद्धि एवं भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए एक आदेश जारी कर जिले में संचालित समस्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में 2 मई से सत्रांत तक अध्ययनरत कक्षा 5 तक के छात्रा-छात्राओं का विद्यालय समय प्रातः 7 से 11 तथा कक्षा 6 से 8 तक के छात्रा-छात्राओं का विद्यालय समय प्रातः 7 से 12 तक कर दिया गया है। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम उक्त समय परिवर्तन से निष्प्रभावी रहेगा।

--------

बाड़मेर जिला कलक्टर ने ली दो बेटियां गोद



बाड़मेर जिला कलक्टर ने ली दो बेटियां गोद
-राज्य सरकार की अपनी बेटी योजना के तहत बाड़मेर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की पहल

बाड़मेर, 02 मई। बाड़मेर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सोमवार को राज्य सरकार की अपनी बेटी योजना के तहत पहल करते हुए दो बेटियांे को गोद लिया। इनको उच्च शिक्षा दिलाने के लिए समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी।

जिला मुख्यालय पर सोमवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सेड़वा निवासी नाजू कुमार पुत्री गोरधनराम एवं शनिदेव मंदिर के पास, गेहूं रोड़ बाड़मेर निवासी निर्मला पुत्री चनणाराम को गोद लिया। नाजू कुमारी रामाउमावि सेड़वा मंे अध्ययनरत है। उसने आठवीं कक्षा की परीक्षा दी है, जिसका परीक्षा परिणाम आना बाकी है। वहीं निर्मला रामावि रेल्वे कुआं-3 बाड़मेर मंे कक्षा 9 मंे अध्ययरत है। इसका परीक्षा परिणाम 67.67 फीसदी रहा है। गोद ली गई बालिकाआंे के परिजन मजदूरी करके परिवार का गुजारा चलाते है। इन बालिकाआंे को गोद लेने के साथ जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने इनको 11-11 हजार रूपए का चैक, ड्रेस, स्टेशनरी सौंपी। जिला कलक्टर शर्मा ने बालिकाआंे एवं उनके परिजनांे से कहा कि वे उनके मोबाइल नंबर ले, अगर किसी तरह की कोई दिक्कत आए तो निसंकोच उनसे सीधे बात करंे। उन्हांेने कहा कि वे मेहनत करके अध्ययन करने के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करें, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा। इस दौरान चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि विक्रमसिंह, भामाशाह नरेन्द्र सिंघल उपस्थित थे।

क्या है अपनी बेटी योजनाः राज्य सरकार ने प्रदेश में अपनी बेटी नाम से कुछ समय पूर्व योजना लागू की थी। इसके तहत जिला कलक्टरांे को दो बेटियांे को गोद लेने के निर्देश दिए गए थे। गोद ली गई बालिकाआंे के उच्च अध्ययन तक समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से किए जाने का प्रावधान रखा गया है।

बेटियां बोली वे बनेगी कलक्टर
बाड़मेर, 02 मई। बाड़मेर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अपनी बेटी योजना के तहत गोद ली गई बेटियांे से पूछा कि वे बड़े होकर क्या बनेगी। उनका लक्ष्य क्या है। इस पर उन्हांेने जबाव दिया कि वे बड़ी होकर कलक्टर बनेगी और इसके लिए पूरी मेहनत करेगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गोद ली गई बेटियांे से उनकी शिक्षा, परिवार की स्थिति के साथ उनके प्रस्तावित लक्ष्य के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने सेड़वा निवासी नाजू कुमारी से पूछा कि वह क्या बनना चाहेगी, इस पर उसने तत्काल जबाव दिया कि कलक्टर बनना चाहेगी। जिला कलक्टर शर्मा ने उसका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि गुड। दूसरी बालिका निर्मला ने भी बताया कि वह आईएएस बनना चाहती है। उन्हांेने बालिकाआंे से कहा कि अच्छी मेहनत करें, उनको उच्च शिक्षा के लिए समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की अपनी बेटी योजना के तहत इनको गोद लिया गया है। इनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। उन्हांेने बताया कि यह बालिकाएं जो भी लक्ष्य प्राप्त करना चाहती है उसके लिए पूर्ण सहयोग किया जाएगा। इनको प्रति माह सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।