सोमवार, 2 मई 2016

बाड़मेर,बाल विवाह रोकने को नियंत्रण कक्ष प्रारंभ



बाड़मेर,बाल विवाह रोकने को नियंत्रण कक्ष प्रारंभ

-जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे 25 मई तक राउंड दी क्लाक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
बाड़मेर, 02 मई। अक्षय तृतीया के अवसर पर अबूझ सावांे की आशंका के मददेनजर बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे नियंत्रण कक्ष प्रारंभ किया गया है। नियंत्रण कक्ष मंे नियुक्त किए गए कार्मिकांे को निर्धारित कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 02982-22008 है। नियंत्रण कक्ष मंे कार्यरत समस्त कर्मचारियांे को अक्षय तृतीया के अवसर पर अबूझ सावांे की आड़ मंे होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिए सूचनाआंे के आदान-प्रदान एवं त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। इस नियंत्रण कक्ष मंे राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी,पुलिस उप अधीक्षक, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर के प्रतिनिधियांे को सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि नियंत्रण कक्ष का आल ओवर इंचार्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई को बनाया गया है। इनके टेलीफोन नंबर कार्यालय 0282-220007, निवास 02982-220008 एवं मोबाइल नंबर 9828533551 है।

महात्मा गांधी नरेगा कार्यांे का समय बदला
बाड़मेर, 02 मई। बाड़मेर जिले मंे तेज गर्मी के मौसम को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक ने महात्मा गांधी नरेगा कार्याें का समय तत्काल प्रभाव से प्रातः 7 से दोपहर 3 बजे तक करने के आदेश जारी किए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राज्य मंे गर्मी के मौसम को देखते हुए राज्य सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्याें का समय जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक को स्थानीय परिस्थितियांे के अनुसार निर्धारित करने के निर्देश दिए थे। बाड़मेर जिले मंे तेज गर्मी के कारण महात्मा गांधी नरेगा कार्याें का समय प्रातः 7 से दोपहर 3 बजे तक किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए है। इस अवधि मंे एक घंटे के विश्राम काल की अवधि भी शामिल है। जिला कलक्टर ने बताया कि इस अवधि से पहले अगर कोई श्रमिक गु्रप कार्य पूरा कर लेता है तो कार्य स्थल छोड़कर जा सकता हैं

पंचायतीराज उप चुनाव के लिए निर्वाचक नामावलियांे का संक्षिप्त पुनरीक्षण
बाड़मेर, 02 मई। पंचायतीराज संस्थाआंे मंे 31 मार्च 2016 तक रिक्त हुए पदांे पर उप चुनाव कराए जाने है। इसके लिए पंचायत मतदाता सूचियांे का संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा हैं

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि संबंधित निर्वाचन क्षेत्रांे, वार्डाें की निर्वाचक नामावलियांे के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। निर्वाचक नामावलियांे के प्रारूप का प्रकाशन 2 मई को कर दिया गया है। इस पर दावे एवं आपतियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11 मई एवं दावे एवं आपतियां निस्तारित करने की तिथि 18 मई निर्धारित की गई है। उन्हांेने बताया कि 23 मई को पूरक सूचियां तैयार करने के बाद 26 मई तक निर्वाचक नामावलियांे का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिश्नोई ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मारूड़ी मंे वार्ड पंच संख्या 4, कवास ग्राम पंचायत मंे वार्ड पंच संख्या 8 एवं शिव पंचायत समिति मंे बलाई ग्राम पंचायत मंे वार्ड पंच संख्या 03 का उप चुनाव कराया जाना है। इसी तरह चैहटन पंचायत समिति की केलनोर ग्राम पंचायत मंे वार्ड पंच संख्या 4, मते का तला मंे वार्ड पंच संख्या 5, जैसार मंे वार्ड पंच संख्या 7, समदड़ी मंे खेजड़ियाली ग्राम पंचायत वार्ड पंच संख्या 4, सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काठाड़ी मंे वार्ड पंच संख्या 8, धनाउ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नेतराड़ मंे उपसरपंच,कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सरवड़ी मंे सरपंच एवं डोलीकला ग्राम पंचायत मंे वार्ड पंच संख्या 3 एवं सेड़वा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बोली मंे वार्ड पंच संख्या 06 के पद पर उप चुनाव कराया जाना है। उन्हांेने बताया कि गुड़ामालानी मंे वार्ड 15 मंे पंचायत समिति सदस्य, मालपूरा मंे वार्ड पंच संख्या 6, गडरारोड़ पंचायत समिति की जैसिंधर स्टेशन ग्राम पंचायत मंे वार्ड पंच संख्या 7 के पद पर उप चुनाव कराया जाना है। बाल विवाह रोकने को नियंत्रण कक्ष प्रारंभ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें