सोमवार, 2 मई 2016

2100 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा

2100 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा


21 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा
रामगंजमंडी (कोटा). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोली ने सोमवार को ग्राम पंचायत ऊंडवा के हल्का पटवारी श्रीनाथपुरम कोटा निवासी शिवशंकर कोड़प को एक किसान से भूमि की पैमाइश के लिए 2100 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। टोली ने उससे रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली।




जानकारी के अनुसार ऊंडवा निवासी किसान अशोक धाकड़ पटवारी के पास कुछ दिन पहले भूमि की पैमाइश कराने के लिए गया था।




पटवारी ने इसकी एवज में ढाई हजार की राशि मांगी। सौदा 2100 रुपए में तय हुआ। अशोक ने पटवारी को पांच सौ रुपए एडवांस दे दिए और बकाया रकम की व्यवस्था कुछ दिन में करने की बात कही।




इसके बाद किसान ने इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को शिकायत की। ब्यूरो के अधिकारियों ने शिकायत के सत्यापन के बाद पटवारी को रंगे हाथ पकडऩे की योजना बनाई।




किसान को रंग लगे 2100 रुपए किसान को सौंपे। किसान ने सोमवार को पटवार घर में पटवारी को 21 सौ रुपए दे दिए।




रुपए लेकर पटवारी ने जैसे ही अलमारी में रखे उसी समय ब्यूरो की टोली ने मौके पर पहुंच पटवारी को गिरफ्तार कर रिश्वत की रकम भी आलमारी से बरामद कर ली। टोली बाद में पटवारी को कोटा ले गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें