दो माह में दो बार किया दुष्कर्म, अब यूूं आया पकड़ में
उदयपुरवाटी. थाने में रविवार को युवती से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी माधोराम ने बताया कि देवीपुरा बणी निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि गत 23 अप्रेल को उसकी पत्नी पड़ौस में शादी में गई हुई थी। इस दौरान उसकी पुत्री को अकेली देखकर टोंक छिलरी निवासी रामवतार सैनी उसके घर में घुस गया और उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया।
इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया कि दो माह पहले बाबूलाल ने भी उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी की ओर से जान से मारने की धमकी के चलते उसकी पुत्री ने किसी को कुछ नहीं बताया। पुलिस ने रविवार को युवती का मेडिकल करवाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी टोंक छिलरी निवासी रामवतार सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें