सोमवार, 2 मई 2016

बाड़मेर किसान छात्रावास में समर क्लाशेज 05 मई से



बाड़मेर किसान छात्रावास में समर क्लाशेज 05 मई से
श्री किसान बोर्डिंग हाऊस सस्थान के अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह चैधरी ने बताया कि छात्रावास में रहकर 12वीं मे अध्ययनरत दो छात्रो का जेईई एडवान्स मे चयन हुआ है तथा दो छात्रो को एनआईआईटी मिलना तय है उन्होने बताया कि संध्याकालिन कोचिंग व्यवस्था के कठोर परिश्रम व अनुशासन के कारण ऐसा सम्भव हुआ जबकि गणित में केवल 21 छात्र आवासीय अध्ययनरत थे । इस सफलता को ध्यान मे रखते हुए छात्रावास परिसर में ग्रामीण किसान प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए 05 मई से समर क्लाासेज की निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है । इन क्लासेज के दोरान छात्रावास के नियमित छात्रा छात्राएं तथा ग्रामीण किसान प्रतिभावान छात्र छात्राओं को भी प्रवेश दिया जायेगा । जो किसी भी विद्यालय मे 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग मे अध्ययनरत हो तथा क्लासेज में भाग लेने वाले छात्रो को बाॅयज छात्रावास तथा छात्राओं के लिए किसान कन्या छात्रावास मे निःशुल्क आवासीय व्यवस्था की गई है । आवासीय व कोचिंग की व्यवस्था पूणर्तय निःशुल्क है लेकिन खाने का शुल्क देना होगा । इन क्लासेज मे सभी विषयों के अनुभवी एक्सपर्टों द्वारा तथा प्रत्येक दिन सफलतम व्यक्तियों द्वारा व्याख्यान व सफलता के सुत्र बताये जायेगे। ये क्लासेज पूर्णतया विद्यार्थी कैरियर विकास पर आधारित होगी ।

जेईई एडवान्स में चयनित छात्र अशोक कुमार रोल नम्बर - 19706660 व गेनाराम रोल नम्बर - 19702805

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें