जैसलमेर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था मेें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते - जिला कलक्टरजरुरत के अनुरुप टैंकरांे से पेयजल परिवहन कर लोगो को समय पर पीने का पानी समय पर उपलब्ध करावंेजैसलमेर ,02 मई/जिला कलक्टर विष्व मोेहन शर्मा ने पेयजल विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इस भीष्ण गर्मी में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था मंे किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते एवं समय पर लोगो को पीने का पानी उपलब्ध करावे। उन्होेंने यह भी निर्देष दिये कि वे पूरी षिथिलता बरततें हुए जहां भी पानी की समस्या की सूचना मिले वहां तत्काल टैंकरो से पेयजल परिवहन कर पीने का पानी सर्वोच्च प्राथमिकता से पिलावे। उन्होंने जलदाय विभाग के अभियंताओं को निर्देष दिये कि वे अपने अधीनस्थ कनिष्ठ एवं सहायक अभियंताओ को पांबद कर दे कि वे अपने मोबाइल हर समय चालू रखें एवं कोई भी पानी के संबंध में मोबाइल से सूचना देता है तो उसका सही जवाब देकर संतुष्ट करें। जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने पानी एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को विषेष रुप से चैकस रहने के निर्देष दिये एवं कहा कि वे पानी बिजली आपूर्ति को सुचारु रुप से बनाए रखे। उन्होंने जलदाय विभाग के नलकूपो को 14-15 घण्टे बिजली आपूर्ति कराने पर विषेष जोर दिया ताकि गर्मी में पानी आपूर्ति सहीं ढंग से होती रहे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को जलदाय विभाग के विद्युत कनेक्षन से बकाया नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युत कनेक्षन कराने के निर्देष दिये। उन्होंने पारेवर मेें तुलछसिंह की ढाणी एवं पन्नासर मंे फौजदारों की ढाणी में पानी आपूर्ति सुचारु करने के निर्देष दिये। उन्होंने पाईप लाईन पर लगे एयरवाॅल के साथ छेडछाड करने एवं तोड फोड करने वालों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देष दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे गर्मी में लू - तापघात जैसी बीमारी के उपचार के प्रति सजग रहे एवं पर्याप्त मात्रा में सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर दवाईयों की उपलब्धता रखे। उन्होंने लू - ताप से बचाव एवं उपचार के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार - प्रसार कराने के निर्देष दिये। उन्होंने दवा वितरण केन्द्रो पर कूलर की व्यवस्था कराने के साथ ही जो दवाईया फ्रिज में रहने योग्य है उन्हें फ्रिज में ही रखवाने की व्यवस्था करे। उन्होंने झोला छाप डाॅक्टारो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्हांेेने श्री जवाहिर चिकित्सालय में शौचालय के ड्रेनेज सिस्टम का आरयूआईडीपी एवं नगर परिषद को जांच कर तकमीना बनाने के निर्देष दिये। उन्होंने सभी वार्डो में कूलर एवं पंखे पर्याप्त मात्रा में गर्मी को देखते हुए लगाने के निर्देष दिये। जिला कलक्टर ने आयुक्त को निर्देष दिये वे शहर में पेयजल आपूर्ति में सुधार लावें एवं साथ ही सफाई व्यवस्था को भी सुधारें। उन्होंने बडा बाग साॅलिड वेस्ट डिस्पोजल प्लान्ट के संबंध में एयरफोर्स से एनओसी लेने की कार्यवाही करने पर भी जोर दिया। उन्होंने शहर में पाॅलीथीन के उपयोग की रोकथाम कडाई से करने के निर्देष दिये। उन्होंने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को रामदेवरा की यात्रा पर जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए बनाए जाने वाले मार्ग के संबंध में शीध्र ही टेंडर जारी करवाकर कार्य प्रारंभ करने पर बल दिया। उन्होंने बकाया गौरव पथ पर भी नालियों का निर्माण करने के निर्देष दिये एवं यदि बजट कम हो तो उसकी भी उच्च स्तर से मांग करने की बात कही। अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने देवा चिकित्सालय की छत मरम्मत कराने के साथ ही श्री जवाहिर चिकित्सालय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पानी की आपूर्ति सुचारु कराने के निर्देष दिये। उन्होंने रैन बसेरो पर मीठे पानी के साथ ही पंखे एवं कूलर की व्यवस्था कराने के आयुक्त को निर्देष दिये। बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय कुमुद माथूर, पीडब्ल्यूडी हरीष माथूर, आयुक्त एस.के.छाबडा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ जे.आर.पंवार , ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी डाॅ बी.एल.बुनकर, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ---000---जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी आखातीज से
पूर्व बाल विवाह रोको सघन अभियानजैसलमेर ,02 मई/रालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर के तत्वावधान में आगामी आखातीज तक बाल विवाह रोकथान हेतु सघन अभियान चलाया जाकर बाल विवाह रोकने के सम्बंध में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किये जाएंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बुलाकी दास व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 03 मई को मोंटेसरी स्कूल, 04 मई को अमरशहीद सागरमल गोपा स्कूल, 05 मई को डेढा गांव तथा 06 मई को भोपा गांवों में विधिक चेतना शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में आमजन को बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई एवं इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाकर प्रभावी कानूनी प्रावधानों की जानकारियां प्रदान की जाएंगी। ---000---जिले की समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियो का समय प्रातः 8 से 11 बजे रहेगाजैसलमेर ,02 मई/जिले में बढ रहे भीष्ण गर्मी एवं तापमान में हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत बालक - बालिकाओं का विद्यालय समय प्रातः 8 से 11 बजे तक तत्काल प्रभाव से लागू किया है जो 10 मई तक रहेगा। विद्यालयों मे कार्यरत अध्यापको का समय पूर्ववत यथा समय अनुसार रहेगा। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक को इन आदेषो की पालना करने के निर्देष दिये।
जोधपुर जोधपुर की इस बालिका वधु ने नकारा विवाह, पिता का घर छोड़ा
संभाग के बाड़मेर जिले के पचपदरा तहसील की एक बालिका वधु ने बाल विवाह की बेडियों से मुक्ति के लिए हौसला दिखाते हुए पिता के घर तक से नाता तोड़ दिया। बालिका ने मायके में गौने की गुपचुप तैयारियों और प्रताडऩाओं के बीच घर तक छोड़ दिया।
एेसे में सारथी ट्र्रस्ट की कृति भारती ने बाड़मेर जाकर कानूनी प्रक्रिया के बाद बालिका को सुरक्षित जोधपुर के बालिका गृह में पहुंचाया। जोधपुर में भी बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के बाद बालिका गृह में रखा गया है। अब सारथी ट्रस्ट मासूम का बाल विवाह निरस्त करवाएगा।
बालिका गृह में हुए बयानों के अनुसार पचपदरा तहसील के भाण्डियावास गांव निवासी 17 वर्षीय सायरा (बदला हुआ नाम) का बाल विवाह पांच साल पहले 12 साल की उम्र में जोधपुर जिले के बिसलपुर गांव निवासी नरेश के साथ हुआ था। चार भाई-बहनों में तीसरे नम्बर की सायरा ने बाल विवाह के बाद परिजनों से बाल विवाह छुड़वाने के लिए कई बार कहा, मगर परिजन नहीं माने।
एनजीओ को चिट्ठी लिखी, घर छोड़ा
इस बीच नाबालिग सायरा को खुद के माता-पिता के विरोध के बावजूद किसी रिश्तेदार की शादी के साथ उसका गुपचुप गौना करवाने की जानकारी मिली। इस पर सायरा ने सारथी ट्रस्ट को बाल विवाह निरस्त करवाने के लिए चिट्ठी लिखी। उसने बताया कि उस पर ससुराल जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और उसकी पढ़ाई भी छुड़वा दी गई है।
उसने पुलिस से भी मदद की गुहार की, मगर किसी ने मदद नहीं की। सायरा को जल्दी ही गौना करने के अंदेशे और परिवार के व्यवहार से घबराहट के चलते बुधवार देर रात को किसी मोबाइल नंबर से कृति भारती को फ ोन कर पिता के घर से निकलने की जानकारी दे दी। इसके कुछ देर बाद ही जिस मोबाइल से सायरा ने फ ोन किया, वह भी मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
बाड़मेर में बालिका गृह नहीं
बाड़मेर की बाल कल्याण समिति के अनुसार सारथी की कृति भारती के साथ बालिका वहां पेश हुई थी। उसने घर वालों के दबाव के कारण ससुराल भेजने की बात कही। बाड़मेर मे बालिका गृह नहीं है। उसे कृति भारती के साथ जोधपुर बालिका गृह भेज दिया गया।
हाई-वे से लाकर जोधपुर पहुंचाया
सारथी ट्रस्ट की कृति भारती ने बताया कि वे देर रात अलसुबह करीब 4 बजे उसके गांव पचपदरा पहुंचीं। घबराई हुई सायरा बाड़मेर हाईवे पर मिली। कृति ने सायरा को बाड़मेर बाल कल्याण समिति के सामने पेश कर कस्टडी हासिल की। वहीं कृति सायरा का रेस्क्यू कर बाड़मेर से खुद के साथ जोधपुर लेकर पहुंची।
काउंसलिंग की जाएगी
सायरा का रेस्क्यू करने के बाद अब बाल विवाह निरस्त के लिए न्यायालय में वाद दायर करेंगे। इस बीच उसके परिवार और ससुराल वालों की काउंसलिंग भी की जाएगी। सहमति से बाल विवाह निरस्त करवाने के भी प्रयास करेंगे। वरना परिवार और ससुराल वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-कृति भारती, पुनर्वास मनोवैज्ञानिक एवं मैनेजिंग ट्रस्टी, सारथी ट्रस्ट जोधपुर
बालिका गृह भेजा है
बाड़मेर से बालिका कृति भारती के साथ दोपहर में पेश हुई थी। बयान लेने के बाद उसे बालिका गृह में भेज दिया गया।
-राजेन्द्र चावड़ा, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, जोधपुर
शेरगढ़/जोधपुर जेठ डरा-धमकाकर लूटता रहा इज्जत और वो थी बेबसबाहरी लोगों से महिला अपने आप को भले ही बचा ले लेकिन अगर दरिंदे घर में ही हो तो वो अपनी इज्जत को कैसे बचाए। एेसा ही शेरगढ़ पुलिस थाने में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला दर्ज हुआ है। कस्बे की एक महिला ने अपने जेठ पर दुष्कर्म करने के बाद डरा-धमकाकर चुप रहने का मामला दर्ज करवाया है। थाना अधिकारी घेवरसिंह गुसांईवाल ने बताया की पाबूसर निवासी 23 वर्षीय एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि उसका जेठ रावलाराम पुत्र लिकमाराम जाट (40) गत 15 अप्रेल की रात उसके घर में घुसा। उसके जेठ ने पीडि़ता के साथ जोर आजमाइश कर दुष्कर्म किया। यही नहीं अपने पति को नहीं बताने की धमकी देकर वह चलता बना।फिर दिखाई दरिंदगीपीडि़ता ने आरोप लगाया कि इसके बाद गत 25 व 29 अप्रेल को भी उसके जेठ ने उसके साथ खोटा काम किया। उसने बताया कि 29 अप्रेल की रात जब वह अपने घर आ रही थी तो आरोपी रावलाराम व दो अन्य महिलाओं ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को दस्तयाब किया है।
बालोतरा.बालोतरा में दो हादसे: सामूहिक आत्महत्या, सात की गई जानबाड़मेर में महिलाओं के सामूहिक आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा हैं। रविवार को बालोतरा क्षेत्र के टापरा गांव में विवाहिता अपने ही तीन बच्चों को पानी से भरे टांके में फेंक दिया और स्वयं भी टांके में कूद गई। वहीं सिवाना क्षेत्र के मिठौड़ा गांव में विवाहिता स्वयं सहित दो बच्चों पर केरोसीन उड़ेल आग के हवाले कर दिया।अलग-अलग दो हादसों में पांच बच्चों व दो विवाहिताओं की मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस गहनता से जांच में जुटी है। अभी तक इतने बड़े हादसों के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं परिजन दहेज हत्या का अंदेशा जता रहे हैं।यह समाचार सुन समूचे बालोतरा क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को अपने कब्जे में लिया है। मृतका के पीहरपक्ष को सूचित किया। क्षेत्र की दो अलग-अलग घटनाओं में सात जनों की मौत हो गई।
अजमेर लड़की को बाइक पर बैठाकर ले गया दूसरे शहर, किया दुष्कर्म देहली गेट पर अस्थायी दुकान लगाकर सामान बेचने वाली युवती ने एक युवक पर अपहरण व दुष्कर्म करने का मामला गंज थाने में दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।पुलिस के अनुसार कायड़ चौराहा क्षेत्र निवासी युवती के परिजन ने बताया कि गुरुवार को वह देहली गेट पर सामान बेचने गई। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन ने तलाश की, लेकिन उसका कहीं बता नहीं चला। इस पर परिजन ने युवती की गुमशुदगी दर्ज करा दी। परिजन ने बताया कि युवती शुक्रवार को बदहवास स्थिति में घर लौटी। उसने बताया कि कायड़ तिराहा निवासी ईश्वर ने उसे जबदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर भीलवाड़ा ले गया और दुष्कर्म किया। उसके बाद वह शुक्रवार दोपहर देहली गेट क्षेत्र में छोड़कर भाग गया। परिजन युवती को लेकर गंज थाना पहुंचे। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपहरण कर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।नाबालिग होने पर संशय!परिजन ने अपनी शिकायत में युवती को नाबालिग होना बताया है। लेकिन पुलिस को युवती की उम्र को लेकर संशय है। पुलिस ने परिजन से युवती की आयु संबंधी दस्तावेज मांगे लेकिन, परिजन उसे उपलब्ध नहीं करा पाए। इस पर पुलिस ने शनिवार युवती का जवाहर लाल नेहरू चिकित्साल में मेडिकल मुआयना कराया। मेडिकल मुआयना में स्थिति स्पष्ट नहीं होने पर युवती का सोमवार दुबारा मेडिकल करवाया जाएगा।
ब्यावर/अजीबोगरीब रहस्य- रजिस्ट्री कराते ही रिश्तेदार की हुई मौत, नही सुलझ रही गुत्थी
सदर थाने में तैनात एएसआई ने गत दिनों दूर के रिश्तेदार की सम्पत्ति की रजिस्ट्री फर्जी तौर पर अपने नाम करा ली। इसके कुछ दिन बाद रहस्यमय तरीके से रिश्तेदार की मौत हो गई। मृतका के परिजन को जानकारी दिए बिना गुपचुप तरीके से एएसआई ने पोस्टमार्टम करा दिया।
बाद में शव को घर पर छोड़ वह भूमिगत हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों पांच दिन तक गांव के चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन किया। मामले में नागौर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने हस्तक्षेप कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
सदर थाने में तैनात एएसआई लालाराम के दूर की रिश्तेदार चुंदरी देवी मेड़ता के चुंदरी गांव में रहती थी। थाने से 10 दिन की छुट्टी लेकर एएसआई उनसे मिलने गांव पहुंचा। मेड़ता थानाधिकारी सज्जनसिंह ने बताया कि एएसआई लालाराम चुंदरी देवी को लेकर कहीं चला गया।
उसने 18 अप्रेल को चुंदरी देवी की प्रोपर्टी की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली। थानाधिकारी ने बताया कि लालाराम जब चुंदरी देवी को साथ लेकर गया उस समय वह स्वस्थ्य थी। आरोप है कि उसने चुंदरी देवी को धीमा जहर दिया। इस कारण प्रोपर्टी अपने नाम कराने के महज छह दिन बाद 25 अप्रेल को उसकी मौत हो गई।
लालाराम ने गुपचुप तरीके से मेड़ता के राजकीय चिकित्सालय में उसका पोस्टमार्टम भी करा दिया। शव को चुंदरी देवी के घर छोड़कर वह मौके से भाग गया। चुंदरी के परिजन ने जब शव को देखा तो उसके हाथों पर स्टाम्प स्याई के निशान थे। परिजन ने ग्रामीणों के साथ विरोध शुरू कर दिया।
मेड़ता थाने से पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि 18 अप्रेल को चुंदरी देवी की प्रोपर्टी एएसआई लालाराम के नाम हो गई है। परिजन ने आरोप लगाया कि लालाराम ने चुंदरी देवी से प्रोपर्टी धोखे से अपने नाम करा ली। वह इसकी जानकारी किसी को नहीं दे। इसलिए उसे धीमा जहर देकर मार दिया। गुपचुप तरीके से उसका पोस्टमार्टम भी करा दिया।
ग्रामीणों के विरोध व मामले की गंभीरता को देखते हुए मेड़ता पुलिस को दोबारा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराना पड़ा। ग्रामीण आरोपित एएसआई को पकड़े बिना पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़ गए। पांच दिन तक ग्रामीण चौराहा पर शव को रखकर प्रदर्शन करते रहे। मामले में नागौर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को हस्तक्षेप करना पड़ा। 30 अप्रेल की शाम तक वार्ता का दौर चला। जिला कलक्टर ने आरोपित एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। इसके बाद ग्रामीण शव का दाह संस्कार करने पर राजी हुए।
शव को लेकर किया प्रदर्शन
आरोपित एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण पांच दिन तक चौराहे पर शव को लेकर प्रदर्शन करते रहे। आखिर पांच दिन बाद प्रशासन ने इस मामले की सुध ली।
पहले भी विवादों में रहा है एएसआई
आरोपित एएसआई लालाराम पहले भी विवादों में रहा है। गत दिनों हिन्दू क्रांति सेना के पदाधिकारी को प्रोपर्टी के मामले में थाने में बंद किए जाने का प्रकरण तूल पकड़ गया। आखिर रात 12 बजे विरोध को देखते हुए उपखंड अधिकारी के आवास पर पेश कर जमानत कराई गई। इसके बाद मामला शांत हुआ।
इनका कहना है...
एएसआई लालाराम के खिलाफ इस प्रकरण की शिकायत मिली थी। वह दस दिन से थाने से भी गायब है। इस प्रकरण में जिला पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए कहा है।
-मालिनी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज
नारायणपुर. अलवर.घर में लगी आग, जान पर खेल बचाई तीन बच्चियों की जिंदगीक्षेत्र की ग्राम पंचायत कोलाहेड़ा में शनिवार दोपहर एक कच्चे मकान में आग लग गई। उस समय घर में तीन बच्चियां सो रही थीं और उनके माता-पिता बाहर गए थे। पड़ोसी दंपती को जब इसका पता चला तो दोनों ने जान पर खेलकर तीनों बच्चियों को सकुशल बाहर निकाल लिया।कोलाहेड़ा गांव निवासी छाजूराम शनिवार को किसी काम से बाहर गया था। उसकी पत्नी संतरा देवी तीन बेटियों कोमल (4) व उससे छोटी मोनिका व दया को घर में सुलाकर मनरेगा में मजदूरी करने चली गईं। दोपहर में अज्ञात कारणों से कच्चे मकान में आग लग गई। घटना का पता चलते ही ग्रामीण आग बुझाने दौड़ पड़े।इसी दौरान किसी ने बताया कि छाजूराम की तीनों बेटियां घर के अंदर सो रही हैं। इस पर पड़ोसी कमलेश और उसकी पत्नी गोमती साहस व सूझबूझ का परिचय देते हुए गीला कपड़ा लेकर अंदर घुस गए। उन्होंने तीनों बच्चियों को गीले कपड़े से ढककर सकुशल बाहर निकाल लिया।
छोटीसादड़ी।दस दिन से लापता वृद्ध का कुएं में मिला शवछोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के करजू गांव में करीब 10 दिन से लापता वृद्ध का शव कुएं में मिला है। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पीपलीखेड़ा गांव निवासी खेमसिंह (60) पुत्र मोड़सिंह राजपूत की आंखों की रोशनी भी कम थी। वह पिछले कई दिनों से गायब था। इस संबंध में उसके चचेरे भाई नेपालसिंह ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई थी। रविवार सुबह करजू गांव के नानोसिंह रावत के बिना मुंडेर के कुएं में बदबू आने पर कुएं में झांककर देखा तो उसमें वृद्ध का शव पड़ा था। उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। जहां पानी कम था। कुएं में एक व्यक्ति का शव पड़ा था।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव बाहर निकलवाया गया। शव काफी दिनों पुराना होने से बदबू आ रही थी। मृतक की पहचान खेमसिंह के रूप में की गई। इस पर मृतक के परिजनों को बुलाया गया। मौके पर ही शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
जयपुर धरा गया फर्जी IPS, रौब दिखाकर रुपए ऐंठता था रुपएराजधानी जयपुर के अशोक नगर थाना इलाके में पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आया फर्जी आईपीएस लो्गों को रौब दिखाकर रुपए ऐठने की काम करता था। पुलिस ने आरोपी को होटल तीज से गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक सी स्कीम निवासी अंशुल जैन ने मामला दर्ज करवाया था कि करीब 6 माह पूर्व यूपी निवासी नवनीत चौधरी उसके संपर्क में आया था। आरोपी स्वयं को यूपी कैडर का आईपीएस बताता था। इस दौरान आरोपी ने एक बार 50 हजार रुपए भी उधार लिए थे। जिसे बाद में मांगने पर वे आईपीएस होने का रौब दिखाता था। पीडित ने बताया कि इसी दौरान आरोपी ने पीडित के चेचेरे भाई से भी करीब 1 लाख रुपए उधार ले लिए। इस तरह आरोपी ने उनसे करीब 5 लाख रुपए ऐंठ लिए। बाद में जब पीडित को उसके फर्जी आईपीएस होने को शक हुआ तो उसने अशोक नगर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। पीडित ने बताया कि आरोपी जयपुर आकर होटल तीज में ठहरता था। जैसे ही आरोपी के होटल में आकर रुकने की सूचना मिली, वैसे ही पुलिस ने होटल जाकर आरोपी से पूछताछ की। जिस पर आरोपी ने स्वयं को फर्जी आईपीएस बताने वाली बात स्वीकार करली। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जोधपुर यात्रियों को कुचलता चला गया टैंकर, तीन की मौतनागौर रोड पर सोयला गांव में शनिवार मध्यरात्रि में एक तेज रफ्तार से गुजर रहे टैंकर ने बस की पीछे खड़े यात्रियों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई व अन्य चार यात्री घायल हो गए।टैंकर व कार की टक्कर में दो महिला सहित पांच घायलखेड़ापा थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि सालासर बालाजी में आयोजित सवामणि में भाग लेने के लिए जोधपुर से कुछ यात्री बस से शनिवार देर रात सालासर को रवाना हुए। करीब दो घंटे बाद बस सोयला गांव पहुंची। यहां एक होटल के बाहर चाय पानी के लिए बस चालक ने बस रोकी। आधी रोड पर थी। कुछ यात्री घूम रहे थे और कुछ बस के पीछे के खड़े थे।दो की मौके पर मृत्युइस दौरान जोधपुर से आ रहे एक टैंकर ने यात्रियों को चपेट में ले लिया। और बस के पीछे जा भिड़ा। इस हादसे में घोड़ों का चौक स्थित आमली का बास निवासी सुरेश सोनी पुत्र फूलचंद, जालोरी बारी के अंदर निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र अर्जुन सिंह राठौड़ की मौके पर ही मृत्यु हो गई।दुष्कर्म करने में नहीं हुआ सफल तो उठाया ये खौफनाक कदमअस्पताल में एक की मौतघायल मसूरिया निवासी राजेश बोराणा पुत्र छंवर लाल, कबूतरों का चौक वरुण 8 पुत्र राजू भाटी, किशनलाल पुत्र मंगलाराम भाटी बस का कंडक्टर बंशी, ड्राईवर बाबूसिंह को 108 एंबुलेंस की मदद से एमडीएम अस्पताल पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान राजेश बोराणा की मृत्यु हो गई। ड्राईवर का इलाज चल रहा है बाकी के घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने कार्यवाही के बाद तीनों शवों को परिजनों को सौंपा।
जोधपुर दुष्कर्म करने में नहीं हुआ सफल तो उठाया ये खौफनाक कदमशहर की एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में साफ-सफाई करने वाली महिला की हत्या की खबर ने रविवार को शहरवासियों को दहलाकर रख दिया। घटनास्थल पर देखने से मालूम चलता है कि महिला की निर्ममता से हत्या की गई है। मौके पर एसीपी वेस्ट सीमा हिंगोनिया और बासनी थानाधिकारी राजेश यादव पहुंचे। शव को एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।बासनी पुलिस के अनुसार सनसिटी हैण्डीक्राफ्ट प्राईवेट लिमिटेड फैक्ट्री में साफ-सफाई करने वाली महिला सुशीला 35 पत्नी रमेश कंडारा रविवार सुबह साफ-सफाई करने फैक्ट्री आई थी। पुलिस को हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन आशंका है कि हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था।बचाव के लिए किया संघर्षफैक्ट्री में पैकिंग कर्मचारी जब पैकिंग मेटिरियल लेने पहुंचा तो महिला का शव देखा। उसने फैक्ट्री मालिक को इसकी जानकारी दी। जानकारों का कहना है कि घटनास्थल को देखते हुए लगता है कि हमलावर से बचने और अपनी इज्जत बचाने के लिए महिला ने अपने बचाव के लिए खासा संघर्ष भी किया। महिला के कपड़े जगह-जगह से फटे हुए हैं। हत्यारे ने बेरहमी से महिला की गर्दन चाकू से काट दी। इससे वहां खून फैल गया।टैंकर व कार की टक्कर में दो महिला सहित पांच घायलगार्ड पर संदेहपुलिस को संदेह है कि इस घटना के पीछे फैक्ट्री के किसी गार्ड का हाथ है। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के गार्ड सुदामाराम वारदात के बाद से ही गायब है। अंदेशा जताया जा रहा है कि गार्ड ने सफाई करने आई महिला से पहले दुष्कर्म का प्रयास किया लेकिन अपने बदइरादों में नाकायाब होने के कारण उसने महिला के गर्दन में चाकू घोंप कर हत्या कर दी। पुलिस गार्ड की तलाश में जुटी हुई है।
शाहपुरा।शाहपुरा जेल में बंदी की संदिग्ध मौत, सिर में चोट के निशानउप कारागृह में रविवार सुबह एक बंदी की संदिग्ध मौत हो गई। उसके सिर में चोट के निशान मिले हैं। जेल में बंदी की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह बंदी जेल में चोरी के मामले में विचारधीन था। इस बारे में जेल प्रशासन का मानना है कि ठोकर खाकर गिरने से सिर में पट्टी की चोट लगने से बंदी की मौत हुई है।जानकारी के अनुसार उपकारागृह में मृतक बंदी रामकुंवार मोची चोरी के मामले में विचाराधीन था। सुबह अचानक हुई मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। बंदी के सिर में चोट के निशान है। मृतक बंदी के शव को शाहपुरा के सेटेलाइट चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा। फिलहाल जेल प्रशासन बंदी की मौत का कारण ठोकर खाकर नीचे गिरने से सिर में पट्टी की चोट लगने से होना बता रहा है।
जैसलमेर मिठाई खाने से बीमार हुए बच्चे, 4 अस्पताल में भर्तीमोहनगढ़ कस्बे से 10 किमी दूर देऊंगा गांव में शनिवार सुबह पुरानी मिठाइ खाने से चार बच्चे बीमार हो गए। तीन बच्चों को मिठाई खाने से उल्टी दस्त होने पर शनिवार की सुबह ग्यारह बजे के करीब परिजन अस्पताल लेकर आए, जहां उका उपचार चल रहा है। उधर, अपराह्न तीन बजे करीब विषाक्त भोजन के सेवन से पीडि़त 7 माह के बच्चे को भी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ.केआर पंवार ने बताया कि मोहनगढ़ कस्बे के पास ही देऊंगा गांव आया हुआ है। वहां पर एक ही परिवार के बच्चों की ओर से शनिवार सुबह मिठाई खाने से चार बच्चे फूड पोइजनिंग के शिकार हो गए। बीमार बच्चों सात वर्षीय रणवीरसिंह पुत्र उगम सिंह, 9 वर्षीय प्रियंका पुत्री उगमसिंह, चार वर्षीय ममता पुत्री श्रवण सिंह को उल्टी दस्त होने पर अस्पताल लेकर आए, जहां पर तीनों का उपचार किया गया।वहीं दोपहर तीन बजे के करीब सात माह के बच्चे युवराज सिंह पुत्र जैतमाल सिंह को भी उल्टी दस्त होने पर उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। चारों बच्चें अस्पताल में भर्ती है तथा उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है। इस संबंध में पीडि़त बच्चे के परिजन उगमसिंह का कहना था कि शुक्रवार रात्रि में मोहनगढ़ कस्बे की एक मिठाई की दुकान से मिठाई लेकर गया था। रात्रि में सभी ने मिठाई खाई थी। कुछ मिठाई बच गई थी, जिसे फ्रीज में न रखकर ऐसे ही घर पर रख दी।सुबह नौ बजे के करीब बच्चों को वह मिठाई खिला दी। संभवत: गर्मी की वजह से मिठाई खराब हो गई होगी। इस मिठाई के सेवन से बच्चों को उल्टी व दस्त होने लगी, जिन्हें उपचार के लिए तुरन्त मोहनगढ़ अस्पताल लेकर आए। उधर, मामले की जानकारी मिलने पर जैसलमेर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी व टीम यहां पहुंची और संबंधित मिठाई के सेम्पल लिए।
अजमेर/लड़की को भेजी अश्लील तस्वीरें और फिर सामने आया एेसा सच कॉलेज में मंच गया हड़कंप
सोशल साइट व ई-मेल पर छात्रा को अश्लील तस्वीरें भेजने का मामला राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के गले की फांस बन चुका है। जिला पुलिस की साइबर सेल के हाथ जहां आरोपित की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं जांच में अश्लील तस्वीरें कॉलेज कैम्पस में लगे वाई-फाई से भेजना सामने आया है। प्रकरण में अनुसंधान में जुटी रामगंज थाना पुलिस और साइबर सेल की सक्रियता बढ़ते ही कॉलेज प्रशासन में हड़कम्प मच गया है।
नारेली स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में वर्ष 2015 में छात्रा को सोशल साइट और ई-मेल के जरिए अश्लील तस्वीरें भेजने का मामला सामने आया। पीडि़ता ने मामले में रामगंज थाने में आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज करवाया था। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच को आगे बढ़ाया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। छात्रा को जो मैसेज भेजे गए वो कॉलेज के सिस्टम से निकलना सामने आया। जांच में कॉलेज का आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया है। अब पुलिस व साइबर सेल एक्सपर्ट ने इंजीनियरिंग कॉलेज को जांच के दायरे में लेते हुए शिकंजा कस दिया है।
मुफ्त में मिली सुविधा
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपित ने कॉलेज में लगे वाई-फाई सुविधा का इस्तेमाल छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने में किया। हालांकि कॉलेज प्रशासन ने सुविधा के गलत इस्तेमाल होने का दावा करते हुए प्रकरण में जिम्मेदार व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।
आखिर जिम्मेदार कौन?
पुलिस ने कॉलेज प्रशासन से जवाब तलब किया है। आखिर कॉलेज में लगे वाई-फाई सुविधा की सुरक्षा का जिम्मेदार कौन है? कॉलेज में सुविधा किस-किसको दी गई थी? सुविधा की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसे दे रखी थी या नहीं? आखिर कॉलेज परिसर में पेश आई घटना का जिम्मेदार कौन है? पुलिस के सवालों के घिरते ही कॉलेज में हड़कम्प मच गया है। हालांकि कॉलेज प्रशासन ने आनन-फानन में एक कमेटी का गठन किया है।
इनका कहना है
कॉलेज में वाई-फाई सुविधा है। सिक्योरिटी फीचर कैसे टूटा इसकी पड़ताल की जा रही है। कॉलेज स्तर पर जांच कमेटी गठित की गई है। पुलिस भी मामले में जांच कर रही है।
डॉ. जे.पी. भामू, प्रिन्सिपल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज
युवती को अश्लील एमएमएस भेजने के मामले की पड़ताल की जा रही है। साइबर सेल की मदद से आरोपित तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
भूपेन्द्र सिंह, थानाप्रभारी रामगंज
जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की नेहरू पार्क के कायाकल्प का आगाज़,
जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार का प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स ने आज हनुमान चौराहे के पास स्थित शहर के सबसे बड़े नेहरू पार्क में श्रमदान के जरिये कायाकल्प का बेहतर आगाज़ किया।ग्रुप के सेकड़ो कार्यकरतो ,पुलिस विभाग के जवानो ,नगर परिषद के सहयोग स आगाज़ किया।। ग्रुप से सेवाभावी युवाओं ने श्रमदान कर पार्क में वर्षो से जमा कचरे को साफ़ किया।वहीँ एक मात्र फव्वारे घूमटी को पूर्णतः साफ़ कर इसे पुन शुरू करने योग्य बनाया।।पार्क में जगह जगह पड़े कचरे और पत्थरो को जे सी बी से हटा साफ़ किया।। श्रमदान सेवा में सभापति कविता क्सिलश खत्री ने पहुँच युवाओ की होसला अफजाई की।।पार्षद देवकी राठौड़ पुरे श्रमदान में मार्गदर्शन करती रही।।
कई सालो बाद हुई सफाई नेहरू पार्क की
शहर के ह्रदय स्थल पर बने सबसे बड़े सार्वजनिक नेहरू पार्क रख रखाव के आभाव में अपनी आभा खो चूका था।लोगो ने इस पार्क को कचरा पात्र बना दिया।शहर भर की गन्दगी इस पार्क में डाली जाने से इसका स्वरूप बदल गया।इस पार्क को श्रमदान के जरिये पुराने अस्तित्व को बहाल करने के उद्देशय से ग्रुप फॉर पीपुल्स के युवा सदस्यों ने कमर कसी।मौका रखा ग्रुप सदस्य देवेन्द्र परिहार और मान सिंह देवड़ा का जन्मदिन।।श्रमदान कार्यक्रम प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया की शनिवार सुबह सात बजे ग्रुप सदस्यों ने पुलिस विभाग ,नगर परिषद और जिला प्रशासन के सहयोग से स्वच्छ भारत अभियान के तहत नेहरू पार्क में श्रमदान आरम्भ किया।देखते देखते सेवाकर्मियो का कारवां जुड़ता रहा।।पार्क परिसर में उगी झाड़ियो को काटा गया तथा परिसर में पड़े बड़े पत्थरो को हटाया गया।बाद में पुरे पार्क को सारिका कर गन्दगी हटाई गयी।।उन्होंने बताया की सदस्यों और सफाईकर्मियो ने झाड़ू लगा परिसर को साफ़ किया।।शराबियो का अड्डा बने इस परिसर से दर्जनों बियर और शराब की बोतलों को एकत्रित किया गया।।पुलिस विभाग के जवानो ने सिटी कोतवाली थानाधिकारी देवीदान चारण के नेतृत्व में सफाई में योगदान कर सहयोग किया।।पार्किंग स्थल को भी सफाई कर दुरुस्त किया।
छ ट्रक कचरा साफ़ किया
नेहरू पार्क में वर्षो से जमा गन्दगी को नगर परिषद द्वारा उपलब्ध कराये जेसीबी द्वारा साफ़ किया।करीब छ ट्रक कचरा उठाया गया।पार्क के मुहाने पर से भी कचरा उठाया गया।जे सी बी की सहायता से पार्क स्थल को समतल किया गया।।बड़े पत्थरो सहित बडिंग को भी साफ़ किया गया।
पुलिस अधीक्षक का युवाओ को सन्देश
पुलिस अधीक्षक डॉ राजिव पचार को श्रमदान में शामिल होना था मगर मुख्यमंत्री के पाली दौरे के कारण उन्हें जोधपुर जाना पड़ा।उन्होंने ने जैसलमेर के युवाओ को सन्देश भेज कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा धरातल पर कार्य करने की सकारात्मक पहल कर शहर को नई दिशा देने की पहल की उसकी सराहना करता हूँ।उन्होंने कहा यह युवाओ की जिम्मेदारी हे जिसे वो बखूबी निभाया।।उन्होंने कहा की भविष्य में ग्रुप के कर्यक्रमो में शिरकत करने का पूरा प्रयास क्र युवाओ के साथ कंधे से कन्धा मिला सेवा कार्य में योगदान देंगे।
सभापति ने एक करोड़ रुपये से नेहरू पार्क का कायाकल्प करने का वादा किया
नगर परिषद की सभापति कविता कैलाश खत्री ने ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा पिछले दिनों से कराई जा रही गतिविधियों की प्रसंसा करते हुए कहा की ग्रुप का यह तीसरा पार्क हे जिसने श्रमदान कर रहे हैं युवाओ की सोच स्वागत योग्य हैं ।सभी से ऊपर उठ सेवा भाव को प्राथमिकता देना सराहणीय हैं।उन्होंने कहा की नेहरू पार्क के लिए बजट में एक करोड़ के विकास कार्यो का प्रावधान किया हैं।उन्होंने कहा की एक करोड़ की राशि से नेहरू पार्क सबसे सुन्दर पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा।उन्होंने कहा डी पी आर का काम पूरा होते ही विकास कार्य आरम्भ हो जायेगा।बच्चों के लिए झूले,फिसलन पट्टी,रेल आदि की व्यवस्था की जायेगी।।उन्होंने कहा की भविष्य में ग्रुप को नगर परिषद का पूर्ण सहयोग रहेगा।पार्षद देवकी राठौड़ ने भी ग्रुप के श्रमदान को असरकारक बताते हुए कहा की ये सकारात्मक सोच का हिस्सा हैं।
प्रतिपक्ष नेता सहित पार्षदों ने किया श्रमदान
ग्रुप के श्रमदान कार्यक्रम में प्रतिपक्ष नेता और ग्रुप सदस्य आनंद व्यास,पर्वत सिंह भाटी,देवकी राठौड़ ने भी अपना पूरा योगदान दिया।
एक दौर और होगा श्रमदान का नेहरू पार्क में
ग्रुप के सदस्य मुकेश गज्जा ने बताया की वर्षो से गन्दगी से भरे पार्क को काफी हद तक साफ़ किया।मगर इसे पूर्णतः साफ़ के लिए ग्रुप द्वारा निकट भविष्य में एक और श्रमदान आयोजित करेगा।बरसात के मौसम में सघन पौधारोपण और इजराइल घास लगाएगा।।परिषद को पार्क के द्वार दुरुस्त करने और पार्किंग स्थल को व्यावसायिक ठेके पर देने की मांग करेंगे।
ये थे उपस्थित।
श्रमदान में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,हरीश धनदे,भंवर सिंह भाटी,डॉ अशोक तंवर,दलवीर सिंह भाटी,देवेन्द्र परिहार,शरद भाटिया,विवेक भाटिया,जितेंद्र खत्री,पुखराज सोनी,पंकज तंवर,जितेंद्र भाटी सेम,राजेन्द्र सिंह चौहान महावीर सिंह चौहान,डॉ हितेश चौधरी,अध्यक्ष अक्षयदान बारहट,दुर्जन सिंह गुडिसर,नवीन वाधवानी,जोरावर सिंह तंवर, संजय सिंह राहड़,जाकिर हुसैन ,सनोफर अली,रवि तिलवानी,मदन कटारिया,कैलाश दान,सूर्यविर सिंह तंवर,मास्टर मयंक देवड़ा,महेंद्र सिंह भाटी,हर्ष जैन,अनिमेष भाटिया,दीपक आचार्य,कश्यप,शरिफ,दीपक,नरेश सोनी,सहित कई कार्यकर्ताओ ने योगदान दिया।।