रविवार, 1 मई 2016

नारायणपुर. अलवर.घर में लगी आग, जान पर खेल बचाई तीन बच्चियों की जिंदगी



नारायणपुर. अलवर.घर में लगी आग, जान पर खेल बचाई तीन बच्चियों की जिंदगीघर में लगी आग, जान पर खेल बचाई तीन बच्चियों की जिंदगी
क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोलाहेड़ा में शनिवार दोपहर एक कच्चे मकान में आग लग गई। उस समय घर में तीन बच्चियां सो रही थीं और उनके माता-पिता बाहर गए थे। पड़ोसी दंपती को जब इसका पता चला तो दोनों ने जान पर खेलकर तीनों बच्चियों को सकुशल बाहर निकाल लिया।

कोलाहेड़ा गांव निवासी छाजूराम शनिवार को किसी काम से बाहर गया था। उसकी पत्नी संतरा देवी तीन बेटियों कोमल (4) व उससे छोटी मोनिका व दया को घर में सुलाकर मनरेगा में मजदूरी करने चली गईं। दोपहर में अज्ञात कारणों से कच्चे मकान में आग लग गई। घटना का पता चलते ही ग्रामीण आग बुझाने दौड़ पड़े।

इसी दौरान किसी ने बताया कि छाजूराम की तीनों बेटियां घर के अंदर सो रही हैं। इस पर पड़ोसी कमलेश और उसकी पत्नी गोमती साहस व सूझबूझ का परिचय देते हुए गीला कपड़ा लेकर अंदर घुस गए। उन्होंने तीनों बच्चियों को गीले कपड़े से ढककर सकुशल बाहर निकाल लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें