रविवार, 1 मई 2016

शेरगढ़/जोधपुर जेठ डरा-धमकाकर लूटता रहा इज्जत और वो थी बेबस



शेरगढ़/जोधपुर जेठ डरा-धमकाकर लूटता रहा इज्जत और वो थी बेबस
जेठ डरा-धमकाकर लूटता रहा इज्जत और वो थी बेबस

बाहरी लोगों से महिला अपने आप को भले ही बचा ले लेकिन अगर दरिंदे घर में ही हो तो वो अपनी इज्जत को कैसे बचाए। एेसा ही शेरगढ़ पुलिस थाने में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला दर्ज हुआ है। कस्बे की एक महिला ने अपने जेठ पर दुष्कर्म करने के बाद डरा-धमकाकर चुप रहने का मामला दर्ज करवाया है।

थाना अधिकारी घेवरसिंह गुसांईवाल ने बताया की पाबूसर निवासी 23 वर्षीय एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि उसका जेठ रावलाराम पुत्र लिकमाराम जाट (40) गत 15 अप्रेल की रात उसके घर में घुसा। उसके जेठ ने पीडि़ता के साथ जोर आजमाइश कर दुष्कर्म किया। यही नहीं अपने पति को नहीं बताने की धमकी देकर वह चलता बना।

फिर दिखाई दरिंदगी

पीडि़ता ने आरोप लगाया कि इसके बाद गत 25 व 29 अप्रेल को भी उसके जेठ ने उसके साथ खोटा काम किया। उसने बताया कि 29 अप्रेल की रात जब वह अपने घर आ रही थी तो आरोपी रावलाराम व दो अन्य महिलाओं ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को दस्तयाब किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें