शाहपुरा।शाहपुरा जेल में बंदी की संदिग्ध मौत, सिर में चोट के निशान
उप कारागृह में रविवार सुबह एक बंदी की संदिग्ध मौत हो गई। उसके सिर में चोट के निशान मिले हैं। जेल में बंदी की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह बंदी जेल में चोरी के मामले में विचारधीन था। इस बारे में जेल प्रशासन का मानना है कि ठोकर खाकर गिरने से सिर में पट्टी की चोट लगने से बंदी की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार उपकारागृह में मृतक बंदी रामकुंवार मोची चोरी के मामले में विचाराधीन था। सुबह अचानक हुई मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। बंदी के सिर में चोट के निशान है। मृतक बंदी के शव को शाहपुरा के सेटेलाइट चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।
जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा। फिलहाल जेल प्रशासन बंदी की मौत का कारण ठोकर खाकर नीचे गिरने से सिर में पट्टी की चोट लगने से होना बता रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें