रविवार, 1 मई 2016

बालोतरा.बालोतरा में दो हादसे: सामूहिक आत्महत्या, सात की गई जान



बालोतरा.बालोतरा में दो हादसे: सामूहिक आत्महत्या, सात की गई जान
बाड़मेर में महिलाओं के सामूहिक आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा हैं। रविवार को बालोतरा क्षेत्र के टापरा गांव में विवाहिता अपने ही तीन बच्चों को पानी से भरे टांके में फेंक दिया और स्वयं भी टांके में कूद गई।

वहीं सिवाना क्षेत्र के मिठौड़ा गांव में विवाहिता स्वयं सहित दो बच्चों पर केरोसीन उड़ेल आग के हवाले कर दिया।

अलग-अलग दो हादसों में पांच बच्चों व दो विवाहिताओं की मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस गहनता से जांच में जुटी है।

अभी तक इतने बड़े हादसों के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं परिजन दहेज हत्या का अंदेशा जता रहे हैं।यह समाचार सुन समूचे बालोतरा क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को अपने कब्जे में लिया है। मृतका के पीहरपक्ष को सूचित किया। क्षेत्र की दो अलग-अलग घटनाओं में सात जनों की मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें