रविवार, 24 अप्रैल 2016

अजमेरजल स्वावलम्बन अभियान से प्रदेश में आएगी खुशहाली - प्रो. देवनानी



अजमेरजल स्वावलम्बन अभियान से प्रदेश में आएगी खुशहाली - प्रो. देवनानी

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की कार्यशाला सम्पन्न


अभियान के भामाशाहों को किया सम्मानित

अजमेर 24 अप्रेल। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान राज्य में जल क्रांति की शुरूआत करेगा। गांव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत में रहेगा। भूमिगत जल स्तर बढे़गा और प्रदेश में खुशहाली आएगी। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की अभिनव सोच और पहल के रूप में शुरू किए गए इस अभियान से राजस्थान के गांव और ढ़ाणियां जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर होगी।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने यह बात आज जिला परिषद में आयोजित जल स्वावलम्बन कार्यशाला एवं भामाशाह अभिनन्दन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जिले में काफी कार्य पूर्ण हुए है। शेष बचे कार्य प्रशासन एवं ग्रामीणों द्वारा चुनौतियों के रूप में स्वीकार करने पर ही निर्धारित समय अवधि में ही पूर्ण कर लिए जाएगे। अभियान में स्वीकृत कार्यों के अतिरिक्त जल स्त्रोंतों में बरसाती पानी की आवक बढ़ाने के लिए आव को जनप्रतिनिधियों को स्थानीय स्तर पर प्रशासन के सहयोग से दुरस्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाएं प्रभावी बनने पर यह स्थानीय संसद की तरह कार्य करेगी। इसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को गति मिलेगी। पंचायतीराज की मजबूती से ग्रामों में विकास के नये सूर्य का उदय होगा और ग्रामों का सर्वागीण विकास होगा। ग्राम्य विकास से भारत का विकास होगा। ग्रामोदय की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के कन्धों पर है।

ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान तथा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत अजमेर जिले में महत्वपूर्ण कार्य किए गए है। इससे जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर उभरा है। उन्होंने ब्यावर पेयजल परियोजना के कार्य की गति बढ़ाने के बारे में भी अपने विचार व्यक्त किए।

नसीराबाद विधायक श्री रामनारायण गुर्जर ने कहा कि धरातल पर जल स्वावलम्बन के लिए जो कार्य हुए है उनका लाभ ग्रामीणों को निश्चित तौर पर मिलेगा। आने वाले समय में अजमेर जिला जल की दृष्टि से आत्मनिर्भर हो जाएगा।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल स्वावलम्बन अभियान को जिले ने एक मिशन के रूप में लिया उसी का परिणाम है कि ग्रामों में गुणवत्तापूर्ण कार्य जन सहयोग से सम्पादित हुए है। उन्होंने शौकलिया ग्राम के रतन प्रजापत जो कि एक दिहाडी मजदूर है और किसी तरह मजदूरी करके अपना परिवार चलाता है, के द्वारा पांच हजार रूपये का जल स्वावलम्बन में सहयोग करने पर प्रशंसा की। शौकलिया ग्राम अभियान के अन्तर्गत चयनित नहीं होने के बावजूद रतन प्रजापत का योगदान अतुलनीय है।

बनेंगे पांच कृषि मित्रा गांव

कार्यशाला के दौरान प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन लाइव दिखाया गया था। उनके द्वारा किए गए आव्हान के अनुसार जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने जिले में पांच कृषि मित्रा गांव विकसित करने के लिए निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि जिले में कम से कम पांच ऐसे गांव विकसित किए जाएंगे जहां जल प्रबन्धन तथा कृषि कार्य अत्याधुनिक तकनीक द्वारा किए जाते हो। इसके अन्तर्गत प्रत्येक कृषक के पास फव्वारा तथा बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति का उपयोग किया जाता हो। कृषक फार्म पोण्ड का उपयोग करे। कृषि विशेषज्ञों के सहयोग से ऐसी फसलों के द्वारा अधिक उत्पादन लिया जाए जिन्हें कम पानी की आवश्यकता होती हो।

कार्यशाला में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने अवगत कराया कि जिले में स्वीकृत कार्यों में से एक हजार 165 कार्य पूर्ण हो चुके है तथा एक हजार 174 कार्य प्रगतिरत है। मानसून की बारिश आने से पूर्व समस्त कार्यो को पूर्ण कर लिया जाएगा।

ये भामाशाह हुए सम्मानित

श्रीनगर पंचायत समिति में आर.ए.सी. की 11 वीं बटालियन के द्वारा एक हजार 58 मानव दिवस का सहयोग प्रदान किया । इसके लिए कमाण्डर लोकेन्द्र कुमार को प्रशस्ती पत्रा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार हाडी रानी बटालियन के द्वारा 800 मानव दिवसों का श्रमदान किया गया। भिनाय पंचायत समिति में शंकर सिंह गौड़ और रणजीत सिंह ने 11-11 हजार की अनुमानित राशि के बराबर जे.सी.बी. का सहयोग प्रदान किया। किशनगढ़ पंचायत समिति में पाटन के गणपतलाल यादव ने 21 घण्टे, नौहारिया के सुखवीर गुर्जर ने 15 घण्टे तथा तिलोनियां के मंगलाराम जाट ने 31 घण्टे जे.सी.बी. का सहयोग प्रदान किया। जवाजा पंचायत समिति में चम्पालाल जाट ने 30 घण्टे, इमरान ने 18 घण्टे, पप्पू काठात ने 30 घण्टे, भोमसिंह न 22 घण्टे, तालू सिंह ने 15 घण्टे तथा नवाबोद्दीन ने 20 घण्टे जे.सी.बी. एवं टेªक्टर ट्रोली का योगदान दिया। मसूदा पंचायत समिति में खरवा के जितेन्द्र कुमार, पंकज कुमार तथा रमेश चन्द एवं पीपलाज के भैरूराव को जे.सी.बी. एवं टेªक्टर का सहयोग करने पर सम्मानित किया गया।

पीसांगन पंचायत समिति के लेसवा में जयराम जाट और प्रतापपुरा में बलदेव गुर्जर, रिछमालिया में बलदेव गुर्जर, नागेलाव में पूसाराम गुर्जर तथा थौरिया में सांवरलाल ने जे.सी.बी. एवं ट्रेक्टर ट्रोली का सहयोग किया। इसी प्रकार नागेलाव में शिवराज गुर्जर, नाड में मान्दू राम गुर्जर व पूसाराम गुर्जर तथा नागेलाव लक्ष्मण गुर्जर ने जे.सी.बी. उपलब्ध कराई। नागेलाव के शिवराज खटाणा, शिवराज पटेल, भटसूरी के मुकेश गुर्जर, थौरिया के लक्ष्मण गुर्जर ने ट्रेक्टर ट्राॅली एवं अन्य मशीनरी का योगदान जल स्वावलम्बन अभियान में प्रदान किया ।

केकड़ी ग्राम पंचायत के खाद्य पदार्थ व्यापार मण्डल द्वारा 21 हजार, सावर माईन्स ऐसोसिएशन द्वारा 70 हजार तथा तहसील स्टाॅफ द्वारा 50 हजार का नगद सहयोग प्राप्त हुआ। सरवाड़ पंचायत समिति के मनोहरपुरा के गंगवाल स्टोन कैशर, भगवती स्टोन कैशर तथा मातेश्वरी स्टोन कैशर ने 21-21 हजार, श्री मिश्रीलाल दुबे शिक्षण संस्थान अजगरी ने 11 हजार, प्रियंका ग्रेनाईट चांदमा ने 31 हजार, जोताया के चन्द्रवीर सिंह ने 25 हजार, सराना के गिरधर गोपाल जाट ने 25 हजार, बिडला की निकिता माहेश्वरी ने 70 हजार, ताजपुरा के हगामी लाल चैधरी ने 25 हजार तथा शोकलिया के रतन पुत्रा रामा प्रजापत ने 5 हजार रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। अंराई के दस्तक संस्थान द्वारा जल स्वावलम्बन अभियान में 70 हजार रूपये का योगदान मिला।

नई दिल्ली।दिल्ली: NSP मेट्रो स्टेशन के पास की बिल्डिंग में लगी भयंकर आग



नई दिल्ली।दिल्ली: NSP मेट्रो स्टेशन के पास की बिल्डिंग में लगी भयंकर आगदिल्ली: NSP मेट्रो स्टेशन के पास की बिल्डिंग में लगी भयंकर आग


दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस पर एक कॉमर्शियल बिल्डिंग में भयंकर आग की खबर है। आग रविवार की शाम को करीब 5 बजे लगी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास स्थित कॉमर्शियल बिल्डिंग पर्ल्स बिजनेस पार्क में आग गई। दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

ग्राम उदय से भारत उदय तीसरेचरण का समापन - सैन राष्टीय पंचायतीराज दिवस पर अनेक प्रचार कार्यक्रम आयोजित-



ग्राम उदय से भारत उदय तीसरेचरण का समापन - सैन

राष्टीय पंचायतीराज दिवस पर अनेक प्रचार कार्यक्रम आयोजित-





जैसलमेर 24 अप्रेल, 2016 । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत, फतेहगढ, जिला गोै सर्वधन, जैसलमेर, पंचायत समिति, सम, जिला साख्यिकी, जैसलमेर राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, फतेहगढ के संयुक्त तत्वावधान में अटल सेवा केन्द्र, फतेहगढ में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तीसरे चरण के समापन समारोह पर अनेक प्रचार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत फतेहगढ के युवा संरपच सवाईलाल सैन ने ग्राम सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने विभिन्न प्रकार की जन-कल्याण कारी योजनाओं- स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन जयोती बीमा योजना, अटल पेशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ग्रामीण विधुतिकरण इत्यादि योजनाओं से आमजन जुड़कर सरकारी योजनाओं का पुरा-पुरा फायदा लेने की बात कही।




कार्यक्रम के विश्ष्टि अतिथि जिला संाख्यिकी अधिकारी, जैसलमेर देवेन्द कुमार ने बताया िकइस प्रकार की सरकारी योजनाओं से आमजन जुड़कर तथा पात्र व्यक्तियों को इसका फायदा मिले इसके लिऐ हमस ब को मिलकर प्रयास करने की बात कही।




कार्यक्रम के दौरान जिला गौ सर्वधन जिला अध्यक्ष जैसलमेर उत्तमसिह राजपुरोहित ने स्वच्छ भारत अभ्यिान के तहत प्रत्येक नागरिक को जुड़ने व घरो में शौचालय बनाने व उसका नियमित उपयोग करने की बात बतायी।




कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति सम के सूचना सहायक राकेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीणों के लिए बनायी गयी हैं जिसमें सामाजिक एवं आर्थिक जातीय आधारित 2011 की जनगणना के अनुसार हैं तथा ग्राम पंचायत के अनुमोदन के बाद वर्गवार एवं वरीयता की अंतिम सुची बनाकर पात्र व्यक्तियांे को सही लाभ मिल सके।




कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी ने करते हुए बताया कि केन्द एवं राज्य सरकार द्वारा आमजन के लिए बनायी जन-कल्याणकारी योजनाओं-स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन जयोती बीमा योजना, अटल पेशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ग्रामीण विधुतिकरण इत्यादि योजनाओ से ग्रामीण जन जुड़कर दूसरे लोगो को भी जोड़े तथा इस बात का भी संकल्प लेवें कि सरकारी योजनाअ ो में पात्र व्यक्ति को इसका लाभ अवश्य मिले और इसके लिए हमस ब संकल्प लेते हैं




कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर द्वारा जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित मौखिक प्रश्नोतत्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।




अंत में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी ने सभी आगुन्तको कार्यक्रम के सफल आयोजन के सभी को विभाग की ओर से धन्यावाद ज्ञापित किया।




फोटो प्रदर्शनी बनी आकषर्ण का केन्द्र-




सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत, फतेहगढ, जिला गोै सर्वधन, जैसलमेर, पंचायत समिति, सम, जिला साख्यिकी, जैसलमेर राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, फतेहगढ के संयुक्त तत्वावधान में अटल सेवा केन्द्र, फतेहगढ में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत राष्टीय पंचायती राज दिवस के 24 अप्रेल को अटल सेवा केन्द्र, फतेहगढ मे डीएफपी द्वारा फलैक्स प्रदर्षनी लगायी गयी जिसको कई ग्रमाीणों ने देखा और उत्साह के साथ सरकारी योजनाअ ों का लाभ लेवें। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी, ग्राम पंचायत फतेहगढ के सरंपच सवाईलाल सैन, जिला साख्यिकी अधिकारी, जैसलमेर ,देवेन्द्र कुमार, जिला सर्वधन जिला अध्यक्ष उतमसिह राजपुरोहित, हासम खानॅं, जानु खां, पंचायत समिति सम के सूचना सहायक विनोद कुमार के साथ कई ग्रामीण जन उपस्थित थेै




डीएफपी द्वारा मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर से लाईव -




सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत, फतेहगढ, जिला गोै सर्वधन, जैसलमेर, पंचायत समिति, सम, जिला साख्यिकी, जैसलमेर राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, फतेहगढ हासम खां, जानु खां के संयुक्त तत्वावधान में अटल सेवा केन्द्र, फतेहगढ में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत राष्टीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्रीजी के ग्राम सभाओ को सम्बोधित जमशेदपुर (झारखण्ड) के दूरदर्शन से लाईव को क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर द्वारा अटल सेवा केन्द फतेहगढ में बड़े पर्दे पर मल्टी मीडिया प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्राम सभाओं में उपस्थित ग्रामीणों को दिखा या गया जिसे कई ग्रामीणों ने देखा और उसका लाभ उठाया तथा गावों में ऐसा प्रथमबार होने से ग्रामीणों ने बड़ा उत्साह था। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी, ग्राम पंचायत फतेहगढ के सरंपच सवाईलाल सैन, जिला साख्यिकी अधिकारी, जैसलमेर ,देवेन्द्र कुमार, जिला सर्वधन जिला अध्यक्ष उतमसिह राजपुरोहित, हासम खानॅं, जानु खां, पंचायत समिति सम के सूचना सहायक विनोद कुमार के साथ कई ग्रामीण जन उपस्थित थेै

जैसलमेर ,पुस्तकें मानव जीवन में समाज की अमूल्य निधि और समाज का दर्पण है

 

जैसलमेर ,पुस्तकें मानव जीवन में समाज की अमूल्य निधि और समाज का दर्पण है



जैसलमेर , 24 अप्रेल। विष्व पुस्तक दिवस के उपलक्ष में राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में विचार एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता दीनदयाल ओझा तथा मुख्य अतिथि पूर्व यूआईटी चेयरमेन उम्मेदसिंह तंवर थे ।सर्वप्रथम माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।

जिला पुस्तकालयाध्यक्ष महेन्द्र कुमार दवे ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी आगन्तुकों का आभार एवं स्वागत किया।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में दीनदयाल ओझा ने कहा कि अध्यापकों का दायित्व है कि वे अभिभावकों एवं छात्रों को अच्छी पुस्तकों से परिचित करवाएॅ एवं उन्हें पढने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने ‘‘पुस्तक तुम अद्वितीय षक्ति हो’’ कविता का वाचन किया।

मुख्य अतिथि उम्मेदसिंह तंवर ने अपने उदबोधन में कहा कि मानव सभ्यता के पनपते सबसे पहले पुस्तकों के लेखन का कार्य हुआ।उन्होंने कहा कि पुस्तकें ही ज्ञान का स्त्रोत है।हमें साहित्यिक गतिविधियों को प्रारंभ करनी चाहिए । प्रोफेसर बालकृष्ण जगाणी ने कहा कि जब कभी भी व्यवस्था में परिवर्तन आया है वह पुस्तकों के माध्यम से ही आया है।लोगों को अपने घरों में अच्छी पुस्तकों का संकलन करना चाहिए एवं बच्चों को पढने हेतु प्रेरित करना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार ष्ष्याम सुन्दर डावाणी ने अपने लिखित संदेष में कहा कि पुस्तकें सही मायनों में इन्सान को जीना सिखाती है।सच पूछा जाए तो आदमी को इन्सान पुस्तकें ही बनाती है। उन्हांेने कहा कि पुस्तकों का कल भी था,आज भी है यह रहती दुनिया तक रहेगा।

षिक्षाविद् एवं साहित्यकार मांगीलाल सेवक ने इस अवसर पर ‘‘पुस्तकों से सीख’’ एवं ‘‘पापा पावर लेस,मम्मी सुपर बोस’’नामक कविताओं का वाचन किया।सेवानिवृत प्रधानाचार्य एवं चिन्तक श्रीवल्लभ पुरोहित ने कहा कि जीवन को षिखर पर पहुॅचाने में पुस्तकों का बडा योगदान होता है,पुस्तकों के साथ रहने से हमारा हौसला बढता है उन्होने ‘‘मेरे सपनों का भारत’’कविता भी सुनाई।रंगकर्मी एवं रचनाकार हरिवल्लभ बोहरा ने बताया कि पुस्तकों की प्रासंगिकता कभी कम नहीं हो सकती हाॅ पुस्तकें अपना स्वरूप जरूर बदल रही हैै।‘‘मन पणिहारिन पानी मुझको बहुत दूर से लाना पडता’’कविता वाचन भी किया।आनन्द जगाणी ने ‘‘मैं कई दिनों से था परेषान ’’ एवं ‘‘मरा नहीं है नाटक मेरे षहर से अभी’’कविताएॅ पढ कर सुनाई।मणकम् ने अंग्रेजी में कहा कि भावी पीढी के लिए पुस्तकों का महत्व बढ रहा है। पुस्तकों को पढने का आन्दोलन चलाना चाहिए।गगेन्द्र ने संस्कृत भाषा में अपनी बात कहते हुए कहा कि योग,आयूर्वेंद इत्यादि का ज्ञान हमें प्राचीन पुस्तकों से ही मिलता है।ष्यामसुन्दर छंगाणी ने कहा कि पुस्तकें मानव समाज की अमूल्य निधि है।रामचन्द्र लखारा ने कहा कि जो व्यक्ति पुस्तकें पढता है वह एक जीवन में कई जीवन पा लेता है।गणपतदान ने इस अवसर पर राजस्थानी भाषा में‘‘चेतावनी ए पाक’’कविता को सुनाया।साबिर अली पेन्टर ने ‘‘सुभाषचन्द्र बोस’’एवं ‘‘ज्ञान का दीपक’’कविताओं का वाचन किया।इस अवसर पर षिवरतन पुरोहित एवं राधेष्याम कल्ला भी उपस्थित थे।

अन्त में पुस्तकालयाध्यक्ष महेन्द्र कुमार दवे ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मांगीलाल सेवक ने किया।

जैसलमेर में कौषल और उ़द्यमिता षिविर का आयोजन गुरुवार 28 अप्रेल को

जैसलमेर में कौषल और उ़द्यमिता षिविर का आयोजन गुरुवार 28 अप्रेल को

जैसलमेर, 24 अप्रेल/स्वर्ण नगरी जैसलमेर में कौषल और उ़द्यमिता षिविर का आयोजन गुरुवार 28 अप्रेल को आई.टी.आई काॅलेज गांधी काॅलौनी, जेठवाई रोड़ जैसलमेर में आयोजित किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस षिविर में प्रतिष्ठित कंपनीयांॅ आई.एस.एस.एस.डी.बी तथा सिक्युरिटी सर्विसेज प्रा.लि.अहमदाबाद को आमंत्रित किया गया है जो कक्षा 10 व 12 वीं उत्तीर्ण बैरोजगार युवाओं को षिविर स्थल पर ही सुरक्षा गार्ड के पद पर भर्ती करेगी और जो युवा स्नातक है उनका सुपरवाईजर के पद पर चयन किया जाएगा इसके लिए युवा शारीरिक मापदण्ड वाले षिविर में आकर भर्ती होवे तथा भूतपूर्व सैनिक भी इस षिविर में पहुंच कर इसका पूरा-पूरा लाभ उठाएं।

श्री चारण ने बताया कि इसी के साथ ही श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिकों का भी पंजीयन षिविर स्थल पर ही किया जावेगा और श्रमिक कल्याण मण्डल की योजनाओं के आवेदन-पत्र भी तैयार करवाए जाएगें तथा आर.एस.एल.डी.सी. भी षिविर में अपनी स्टाल लगा कर युवाओं को हुनर सीखने के लिये प्रषिक्षण हेतु चयन किया जाएगा।

उन्होनें बताया कि सभी होनहार बैरोजगार युवा , भूतपूर्व सैनिक , कमठा मजदूरी नरेगा कार्य करने वाले श्रमिकों से अपील की गई हैं कि वे अपने साथ में तीन फोटा आवष्यक कागजातों सहित 28 अप्रेल को प्रातः 10 बजे से आई.टी.आई. में अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर इस सुनहरे अवसर का भरपूर लाभ उठावें

पाकिस्तानी जेल में कैसे देते हैं भारतीय कैदियों को खतरनाक यातनाएं, पढ़िए

पाकिस्तानी जेल में कैसे देते हैं भारतीय कैदियों को खतरनाक यातनाएं, पढ़िए

पाकिस्तानी जेल से रिहा होने के बाद दो साल तक चला था लालसिंह का मेंटल अस्पताल में इलाज।
लाहौर का कोट लखपत जेल, रात के स्याह अंधेरे में जेल के सुरक्षाकर्मी ठहाका लगाते हैं और नींद से जगाकर बुरी तरह पीटते हैं। "ओए.. मारो इसे.. बता दो ये हिंदुस्तान नहीं है" कहते हुए लात-घूंसे बिना इस परवाह के बरसाए जाते हैं कि वो शरीर के किस अंग को चौपट कर रहे हैं। ये कहानी है खरगोन जिले के लालसिंह की। वह उसी जेल में रहे जहां सरबजीत और किरपालसिंह की मौत हुई। पाकिस्तानी जेल में भारतीयों के साथ कैसा व्यवहार होता है लालसिंह इसके जिंदा सबूत हैं। पढ़िए, क्या-क्या तरीके हैं जेल में प्रताड़ना के..

- खरगोन जिले के भसनेर निवासी 35 वर्षीय लालसिंह चौहान आज भी पाकिस्तानी जेल में मिली यातनाओं को सोचकर काँप उठते हैं।

- लालसिंह राजस्थान की सीमा से भटककर पाकिस्तान चले गए थे। तब उन्हें 49 पाकिस्तानी कैदियों के साथ रखा था।

- उनके साथ सेल में जम्मू व कश्मीर के धर्मसिंह व ब्रजेंद्र के अलावा अन्य 9 भारतीय कैदी भी थे। सभी को प्रताड़ना से गुजरना पड़ा।

- वे बताते हैं भारतीय कैदियों को वहां के नंबरदार (जेल प्रहरी) पाक कैदियों से पिटवाते हैं। पिटाई भी ऐसी कि सोचकर ही रूह कांप जाए।

- सीमा से भटककर आए भारतीयों को वे जासूस समझते हैं। बॉर्डर पर आने का मकसद पूछते हैं और फिर शुरू होता यातनाओं का दौर।

- कब, कहां और किस जगह मार दें, ये कोई नहीं जानता। मार भी ऐसी कि पिटने वाला जिंदा है या मर गया इससे कोई मतलब नहीं।

धर्म बदलने का भी डालते हैं दबाव

- वे बताते हैं एक बार पाक कैदी ने मेरी चप्पल ले ली। उसकी शिकायत जेल के नंबरदार से की।

- नंबरदार ने कहा, जिसने तुम्हारी चप्पल चुराई उसकी पिटाई करके ले लो। मैंने ऐसा ही किया तो नंबरदार ने पाक कैदियों के हाथों मुझे बुरी तरह से पिटवाया।

- पिटाई ऐसी कि बेहोश हो गया। डॉक्टर बुलाना पड़ा। यातना से राहत देने के लिए उन्होंने धर्म बदलने का दबाव भी बनाया।

- हाल में पाक जेल में प्रताड़ना से दम तोड़ने वाले किरपालसिंह को मैं नहीं जानता, लेकिन मुझे अहसास है कि उन्हें वहां किस हद तक यातनाएं दी गई होंगी।

- लालसिंह की मां सुशीलाबाई व भाई हरीश चौहान बताते हैं पाकिस्तान से लौटने के बाद वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है।

- उसका स्वभाव चिड़चिड़ा हाे गया। बार-बार पाक जेल की घटनाएं याद कर बड़बड़ाता है। खलिहान में ही सोता है। घर में सिर्फ खाना खाने आता है।







खाने में भी भारतीय कैदियों से भेदभाव

लालसिंह ने बताया सुबह 6 बजे सभी को उठाया जाता है। 7 बजे पाक कैदी नहाते हैं। उनके बाद भारत व नेपाल के। पाक कैदी कई बार पानी बंद कर देते हैं। नंबरदारों को कहने पर गालियां सुनाते हैं। 9 बजे नाश्ते में दो पराठे व चाय मिलती है। यहां भी पाक कैदियों की तुलना में भेदभाव होता है। कम पराठे व रोटियां मिलती है। 12 बजे भोजन में नॉनवेज मिलता है। जो भारतीय कैदी नॉनवेज खाने से इनकार करते हैं तो उन्हें सिर्फ रोटियां ही मिलती हैं। डेढ़ माह सूखी रोटियों पर गुजारा किया। फिर नॉनवेज खाने लगा। अब वापस शाकाहारी हो गया हूं।




ऐसे पहुंचे पाक जेल

- लालसिंह 2006 में घर से पंजाब व उसके बाद 2008 में राजस्थान सीमा के पास भटककर पाक में प्रवेश कर गया।

- 24 जून 2010 को 17 भारतीयों के साथ उसकी रिहाई हुई। तब उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

- उसे अमृतसर स्थित मेंटल हॉस्पिटल में 29 जून 2010 को भर्ती कराना पड़ा।

- स्वस्थ होने के बाद 8 मई 2013 को रेडक्रॉस सोसायटी व पंजाब पुलिस के माध्यम से नए नाम सीताराम के साथ घर लौटा।

हंगामा मचा रही महिला को पुलिस ने रोका, तो सरेआम उतार दिए कपड़े

हंगामा मचा रही महिला को पुलिस ने रोका, तो सरेआम उतार दिए कपड़े
पुलिस के मुताबिक, महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

क्रामेंटो। लॉस एंजिलिस में शनिवार को एक महिला ने पुलिस को खूब परेशान किया। पुलिस ऑफिसर्स हंगामा मचा रही इस महिला का काफी दूर से पीछा कर रहे थे। लेकिन, पकड़े जाने पर वो नाराज हो गई और रोड पर ही कपड़े उतारने लगी। ये पूरा घटनाक्रम एक लोकल न्यूज रिपोर्टर ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। घरवालों से झगड़कर भाग निकली थी...

- महिला का नाम सिमॉन गोंजालेज और उसकी उम्र 32 साल है। उसकी मेंटल कंडीशन ठीक नहीं है।

- पुलिस ने बताया कि सिमान कैलिफोर्निया के पैसाडोना में रहती है। उस रात परिवार से कहासुनी के बाद उसने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

- उसने अपने घर की खिड़की के कांच तोड़ डाले और पार्किंग में कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया।

- उसने अपनी एसयूवी से एक शख्स को कुचलने की कोशिश भी की, लेकिन वो बच गया।

- उसके पैरेंट्स ने रात 10.45 बजे पुलिस को बुलाया तो वो एसयूवी लेकर भाग निकली। पुलिस ऑफिसर्स ने कई किलोमीटर तक उसका पीछा किया। लेकिन वो 160 kmph की स्पीड से कार चला रही थी।

- लॉस एंजिलिस में 129 E 3rd Street पर एक कॉमेडी क्लब के पास पुलिस ने उसे रोक लिया।

रोड पर मचाने लगी हंगामा

- पुलिस के पूछताछ करने पर उसने सारे कपड़े उतार दिए और शोर मचाते हुए अपने शरीर पर लगी खंरोच दिखाने लगी।

- वो चिल्लाने लगी कि पुलिस उसे परेशान कर रही थी। वहां मौजूद रिपोर्टर को भी उसने 'दलाल' बताया और कहा कि उसने उसे हेरोइन के इंजेक्शन लगाए हैं।

- हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस ऑफिसर्स ने उसे अरेस्ट कर लिया।

आगे की स्लाइड्स में देखिए, कैसे महिला ने मचाया हंगामा।

सिंहस्थ कुंभ में साधु पर जान लेवा हमला, गाडिय़ों में तोडफ़ोड़

सिंहस्थ कुंभ में साधु पर जान लेवा हमला, गाडिय़ों में तोडफ़ोड़

सिंहस्थ कुंभ में साधु पर जान लेवा हमला, गाडिय़ों में तोडफ़ोड़
उज्जैन। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रविवार को जहां अज्ञात लोगों ने एक साधु पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया, वहीं अन्य स्थानों पर साधुओं की गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ भी की गई। लचर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर साधुओं में रोष है। उन्होंने सड़क पर उतरकर विरोध भी दर्ज कराया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को भूखी माता मंदिर क्षेत्र में साधु तपस्वी गिरी पर अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में तपस्वी गिरी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

वहीं दूसरी ओर शनिवार देर रात को साधुओं के काफिले में जा रही गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की गई। ये घटनाएं बल्लभनगर और प्रकाश टॉवर क्षेत्र में हुईं। साघु वासुदेवानंद जिस गाड़ी में थे उसके भी कांच टूटे हुए थे। तोडफ़ोड़ के अलावा सिंहस्थ कुंभ मेला क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं भी उजागर हुई हैं।

नई दिल्ली।मन की बात: PM ने लातूर में पानी पहुंचाने पर थपथपाई रेलवे की पीठ



नई दिल्ली।मन की बात: PM ने लातूर में पानी पहुंचाने पर थपथपाई रेलवे की पीठमन की बात: PM ने लातूर में पानी पहुंचाने पर थपथपाई रेलवे की पीठ


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देश के सूखाग्रस्त हिस्सों को फौरी राहत पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे व आमजन की ओर से किए गए प्रयासों को सराहा। मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 19वें संस्करण में महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त लातूर प्रांत को पिछले दिनों ट्रेन से पानी की सौगात भेजने पर रेलवे को बधाई दी।

लातूर में पानी भेजने की प्रशंसा

पीएम ने कहा, 'रेलवे लातूर पानी भेजने में तत्पर रहा। यह बहुत प्रशंसनीय है, लेकिन देशभर में आमजन ने भी जलसंरक्षण की कई पहल कीं, जिन्हें कभी पहचान नहीं मिल पाई।' मोदी ने इस क्रम में महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले का उदाहरण दिया, जहां किसानों ने उन फसलों की खेती बंद कर दी है जिनमें ज्यादा पानी की जरूरत होती है। मोदी ने कहा, 'किसानों ने ईंख न उगाने का फैसला किया है। उन्होंने फलों व सब्जियों का रुख कर लिया है, जिनके लिए अपेक्षाकृत कम पानी की जरूरत पड़ती है।'

शिक्षा की गुणवक्ता में सुधार जरूरी

- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में शिक्षा के विकास के लिए जन भागीदारी को बढ़ाने तथा उसमें आमूलचूल सुधार लाने की वकालत की।

- मुंबई की शर्मीला धारपुरे द्वारा फोन पर देश में शिक्षा की हालत पर व्यक्त की गई चिंता को स्वाभाविक बताते हुए कहा कि आज हर परिवार में मां-बाप का अगर पहला कोई सपना होता है तो वह बच्चों को अच्छी शिक्षा देना का होता है।

- शिक्षा के विकास के लिए अधिक जागरूकता आनी चाहिए। जिन परिवारों में ये जागरूकता होती है, उसका असर स्कूलों पर भी आता है, शिक्षकों पर भी आता है और बच्चा भी जागरूक होता जाता है।

- मैं, सभी अभिभावकों से, यह आग्रह करूंगा कि बच्चे के साथ, स्कूल की हो रही गतिविधियों से विस्तार से समय देकर इनसे बातें करें और खुद स्कूल में जाकर शिक्षकों से भी बात करें।

- हमारे देश में सभी सरकारों ने शिक्षा पर बल दिया है और हर सरकार ने अपने-अपने तरीके से प्रयास भी किया है।

कुंभ मेले की तस्वीरों की प्रतिस्पर्धा कराए सरकार

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश की पौराणिक नगरी उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ मेले में तस्वारों की प्रतिस्पर्धा कराने पर जोर दिया है।

- मोदी ने कहा कि कुंभ मेला भारत की विशेषता है और यह पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बन सकता है। इसके बारे में दुनिया में बताने का यह अच्छा मौका है।

- पिछले दो दिन से मैं देख रहा हूँ कि कई लोग 'सिंहस्थ कुंभ' की तस्वीरें अपलोड कर रहे हैं। मैं चाहूंगा कि भारत सरकार और राज्य सरकार का पर्यटन विभाग इसकी फोटो प्रतिस्पर्धा का आयोजन करें और लोगों को बढिय़ा फोटो निकाल करके अपलोड करने को कहे।

जया संग पहुंचे BIG B, नहीं किया फैंस को निराश

जया संग पहुंचे BIG B, नहीं किया फैंस को निराश


बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन के साथ रविवार को पिंकसिटी पहुंचे। बिग बी और जया ने यहां एक ज्वेलरी शोरूम का उदघाटन किया और फैंस को निराश किये बगैर यहां से वापस लौट गए।
जया संग पहुंचे BIG B, नहीं किया फैंस को निराश



तय शेड्यूल के अनुसार अमिताभ और जया बच्चन सुबह करीब साढ़े 11 बजे गवर्नमेंट हॉस्टल के नज़दीक एक ज्वेलरी शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे। इससे पहले ही घंटों पहले उनके फैंस सैंकड़ों की तादाद में वहां पर उनका इंतज़ार करने के लिए जुटना शुरू हो गए।



बॉलीवुड की इस दिग्गज जोड़ी ने शोरूम का उदघाटन किया। इसके बाद उन्होंने शोरूम के बाहर बड़ी संख्या में उनकी एक झलक पाने के लिए कड़ी धूप-गर्मी में इंतज़ार कर रहे प्रशंसकों का दिल नहीं तोड़ा। शोरूम के बाहर बनाये गए एक स्टेज पर चढ़कर अमिताभ और जया ने पिंकसिटी के फैंस का अभिवादन किया। स्टेज पर जैसे ही अमिताभ-जया चढ़े माहौल उनके फैंस के शोर से गूंज उठा। भीड़ में कुछ प्रशंसक अमिताभ और जया को गिफ्ट्स देने की मशक्कत कर रहे थे। ऐसे में अमिताभ ने अपने गार्ड्स से कहलाकर उन्हें ऊपर स्टेज पर बुलवा लिया। किसी ने किताब तो किसी ने उनकी तस्वीर लगी पोस्टर उन्हें दी।




इस दौरान बिग बी ने स्टेज पर अपने मोबाइल से फैंस के साथ कुछ सेल्फी पिक्स भी लीं। फैंस के लिए यह शार्ट ट्रिप यादगार बनाते हुए बॉलीवुड का महानायक अपनी पत्नी जाया के संग यहां से रवाना हो गए।

शनिवार, 23 अप्रैल 2016

PHOTOS: ये है दाऊद इब्राहिम की ग्लैमरस बेटी, लेविश लाइफ की हैं शौकीन

PHOTOS: ये है दाऊद इब्राहिम की ग्लैमरस बेटी, लेविश लाइफ की हैं शौकीन 



भारत के नंबर वन भगोड़े और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की नई फोटो सामने आई है। तस्वीर सामने आने के बाद दाऊद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद ये पहली ऐसी तस्वीर है, जिसमें वह पूरा नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि दाऊद पाकिस्तान के कराची में रह रहा है। इसी क्रम में हम आपको बताने जा रहे हैं दाऊद इब्राहिम की फैमिली के बारे में।

-------ऐसी है दाऊद की फैमिली-------

दाऊद की पत्नी का नाम महजबीन उर्फ जुबीना जरीना है। दाऊद के चार बच्चे है जिनमें एक लड़का और तीन लड़कियां शामिल है। दाऊद की सबसे छोटी बेटी की मौत हो चुकी है। दाऊद के बेटे का नाम मोइन नवाज और बड़ी बेटी का नाम माहरुख है। दाऊद इब्राबिम की दूसरी बेटी का नाम माहरीन और सबसे छोटी बेटी (तीसरी) मारिया जो अब इस दुनिया में नहीं है। दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख की शादी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियादांद से हुई।

-------लेविश लाइफ जीती है दाऊद की बेटी माहरुख--------

हाल ही में खुलासा हुआ था कि दाऊद इब्राहिम की यूएई में 5 हजार करोड़ की प्रापर्टी है। जांच में पता चला कि दाऊद ने संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा अपनी बेटी माहरुख और दामाद जुनैद मियांदाद के नाम कर दिया था। दाऊद की बेटी माहरुख की तस्वीरों को देखने पर लगता है कि वो लेविश लाइफ जीती है।

जैसलमेर महानिदेषक, सीमा सुरक्षा बल ने किया पष्चिमी सरहद पर अग्रिम सीमा चैकियों का दौराः लिया सीमा पर सुरक्षा संबंधी जायजा



जैसलमेर महानिदेषक, सीमा सुरक्षा बल ने किया पष्चिमी सरहद पर अग्रिम सीमा चैकियों का दौराः लिया सीमा पर सुरक्षा संबंधी जायजा


सीमा सुरक्षा बल प्रमुख श्री के के षर्मा, भा. पु. सेवा, महानिदेषक ने अपने पष्चिमी सरहद के राजस्थान सीमान्त के 02 दिवसीय दौरे पर आज दिनांक 23 अपै्रल 2016 को जैसलमेर जिले में अग्रिम सीमा चैकियों का भ्रमण किया। उन्होंने अंतर्राश्ट्रीय सीमा पर सीमा प्रबंधन, सीमा सुरक्षा की समीक्षा, सीमा पर संक्रियात्मक गतिविधियों तथा बल में विभिन्न कार्यक्षेत्रों में आ रही चुनौतियों का आंकलन किया और मौजूदा हालात का जायजा लिया। बल निदेषक ने वरिश्ठ अधिकारियों के साथ सीमान्त की संक्रियात्मक और कल्याणकारी गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा उचित दिषा निर्देष दिये। अपने भ्रमण के दौरान महोदय ने सीमा चैकी रोहीताष में कम्पोजिट सीमा चैकी का विधिवत् उद्घाटन किया। इस मौके पर राजस्थान सीमान्त के प्रमुख डाॅ. बी आर मेघवाल, भा.पु.सेवा, महानिरीक्षक, श्री रवि गाँधी, उप महानिरीक्षक तथा सी पी डब्ल्यू डी के अधिकारी भी उपस्थित थे। नवनिर्मित कम्पोजिट बी ओ पी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है जोकि भीश्ण गर्मी में जवानों को राहत प्रदान करेगी। इससे जवानों के रेस्ट और रिलीफ में सहायता मिलेगी जिससे कि जवानों की संक्रियात्मक क्रियाकलापों में सुधार होगा। महानिदेषक महोदय ने सीमा पर तैनात सीमा प्रहरियों का प्रहरी सम्मेलन लिया। उन्होंने राजस्थान की विशम परिस्थितियों में भी सीमा पर सीमा प्रहरी जिस तत्परता, लग्न और कर्तव्यनिश्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे है की सराहना की। सम्मेलन में महोदय ने जवानों से बात-चीत की व उनकी परेषानी और ड्यूटी के बारे में पूछा। महानिदेषक द्वारा सीमा प्रबंधन, सुरक्षा एवं चैकसी के लिए आधुनिक तकनीकि के प्रयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकि का इस्तेमाल सीमा प्रबंधन पर वृहद रूप से किया जाएगा जोकि फोर्स मल्टीपलायर का कार्य करेगा तथा सुरक्षा एवं चैकसी और अधिक सुदृढ़ हो सकेगी। महोदय ने बताया की ट्रायल के तौर पर 5 किलोमीटर के क्षेत्र में इस प्रणाली का प्रषिक्षण पंजाब ओर जम्मू बाॅर्डर पर किया जा रहा है। महोदय ने नवविवाहीत कार्मिकों के लिए बाॅर्डर पर परिवार रखने की सुबिधा उपलब्ध करवाने पर जोर दिया। महोदय ने जवानों को फाईनासिंयल लिटरेसी के बारे में बताया। महोदय ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल में प्रति वर्श लगभग 400 मौते होती है जिसमें से लगभग 70 मौते दिल का दौरा पडने से होती है लगभग 50 मौते वाहन दुर्घटना से होती है। महानिदेषक महोदय ने सभी जवानों की षारिरिक तन्दरूस्ती, रोजाना व्यायाम व पोस्टिक आहार लेने तथा अवकाष के दौरान सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने का सन्देष दिया। तद्पष्चाद् महानिदेषक जैसलमेर पहँुचे जहा पर श्री अमित लोढ़ा, भा.पु.सेवा, उप महानिरीक्षक सेक्टर मुख्यालय जैसलमेर(उत्तर) के द्वारा महोदय की अगुवाई की गई। जहा पर महानिदेषक महोदय ने उपस्थित वरिश्ठ अधिकारियों के साथ बाॅर्डर पर चल रही संक्रियात्मक गतिविधियों पर गहन चर्चा की और अधिक सतर्कता बरतने हेतु निर्देषित किया। दोहपर बाद महानिदेषक जोधपुर पहुँचे जहा से वे दिल्ली के लिए रवाना होगें।

कानपुर।IIT कानपुर में छात्रा का यौन उत्पीडऩ, छात्र निष्कासित



कानपुर।IIT कानपुर में छात्रा का यौन उत्पीडऩ, छात्र निष्कासित
IIT कानपुर में छात्रा का यौन उत्पीडऩ, छात्र निष्कासित

आईआईटी कानपुर से बैचलर ऑफ साइंस (बीएस) फिजिक्स, करने वाली भोपाल की 23 वर्षीय छात्रा ने पटना के रहने वाले अपने एक साल सीनियर छात्र पर पिछले दो साल से यौन उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है।

इस मामले की जांच प्रशासन ने वुमेन सेल (महिला प्रकोष्ठ) से करवाई और मामला सही पाया गया। इसके बाद छात्र को कॉलेज से टर्मिनेट (निष्कासित) कर दिया। छात्र ने इस संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट में गुहार लगाई है। आईआईटी के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (डिप्टी रजिस्ट्रार) ने बताया कि बीएस फिजिक्स की तीसरे साल की छात्रा ने पांच जनवरी 2016 को संस्थान की वुमेन सेल को शिकायत की बीएस फिजिक्स के ही एक सीनियर छात्र ने पिछले दो वर्षों में कई बार उसका यौन उत्पीडऩ किया।




दोनों छात्र और छात्रा आईआईटी के ही अलग-अलग हॉस्टल में रहते थे। छात्रा की इस शिकायत पर आईआईटी प्रशासन ने वुमेन सेल को मामले की जांच करने को कहा। वुमेन सेल की जांच में छात्रा के आरोप सही पाए गए।




इस बारे में जब छात्र से सवाल किए गए तो उसने इस बाबत कोई भी ठीक जवाब नहीं दिया। इसके बाद वुमेन सेल ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट आईआईटी प्रशासन को सौंपी। प्रशासन ने यह रिपोर्ट आईआईटी सीनेट में रखी उसके बाद सीनेट ने पांच अप्रैल 2016 को छात्र को आईआईटी से टर्मिनेट (निष्काषित) कर दिया। इसके बाद छात्र परीक्षा भी नही दे पाएगा।




आईआईटी से निष्कासन के बाद छात्र आआईटी प्रशासन के खिलाफ हाईकोर्ट इलाहाबाद चला गया है। आईआईटी प्रशासन के अनुसार हाईकोर्ट से इस पूरे मामले की जानकारी मांगी गई है, जो हाईकोर्ट को उपलब्ध कराई जा रही है। आईआईटी निदेशक प्रो इन्द्रनील मन्ना ने इस मामले की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने इसके संबंध में ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया।

बूंदी.हिण्डोली.देरी से पहुंचने पर दुल्हन पक्ष ने बारातियों की कर दी धुनाई

बूंदी.हिण्डोली.देरी से पहुंचने पर दुल्हन पक्ष ने बारातियों की कर दी धुनाई

Video : देरी से पहुंचने पर दुल्हन पक्ष ने बारातियों की कर दी धुनाई

हिण्डोली थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहगढ़ में शुक्रवार रात बारात देरी से पहुंचने पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों से मारपीट कर डाली। इसमें चार जने घायल हो गए। दो बार झगड़ा होने पर शनिवार तड़के बारात बगैर दुल्हन लिए लौट गई। पुलिस ने दुल्हन पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार सीन्ती निवासी मांगीलाल मीणा के पुत्र की बारात ग्राम पंचायत देवजी का थाना के फतेहगढ़ गांव में आई थी। बारात देरी से आने के कारण दुल्हन व दूल्हा पक्ष में विवाद हो गया। रात को दोनों पक्षों में समझाइश हो गई। लेकिन, फेरे के बाद शनिवार तड़के फिर विवाद हो गया। दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों से मारपीट कर दी। पेच की बावड़ी पुलिस चौकी प्रभारी भैरूलाल ने बताया कि तड़के चार बजे दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष पर पत्थर फेंके व मारपीट की। जिसमें दूल्हे की मां मुकलेश बाई, नंद किशोर, रमेश व एक अन्य घायल हो गए। जिन्हें बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झगड़े के बाद दूल्हा पक्ष के लोग बगैर दुल्हन के बारात वापस ले गए। पुलिस ने बताया कि मारपीट के मामले में दुल्हन के पिता पप्पूलाल मीणा सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूल्हे के पिता मांगीलाल ने एक लाख रुपए मांगने का भी आरोप लगाया है।

बागोर।भाई के साथ भागी दुल्हन, बैरंग लौटी बारात


बागोर।भाई के साथ भागी दुल्हन, बैरंग लौटी बारातभाई के साथ भागी दुल्हन, बैरंग लौटी बारात

चांदरास गांव में घर के दरवाजे पर बारात आने से तीन घंटे पूर्व ही दुल्हन घर से मौसेरे भाई के साथ फरार हो गई। ऐसे मे राजसमंद जिले के कोठारिया गांव से आई बारात को बैरंग लौटना पड़ा। दुल्हन के पिता से बागौर थाने में मामला दर्ज कराया है।

चांदरास गांव की एक युवती का विवाह राजसमंद जिले के कोठारिया गांव के युवक के साथ तय हुआ। रात आठ बजे बारात चांदरास गांव दुल्हन के घर पहुंच गई। इससे पूर्व ही शाम पांच बजे दुल्हन कारोई थाना क्षेत्र के राजपुरा निवासी अपने मौसेरे भाई के साथ फरार हो गई।


दुल्हन की फरारी का मामला दुल्हन के पिता ने बागौर थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही दुल्हन व आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी है।