रविवार, 24 अप्रैल 2016

नई दिल्ली।मन की बात: PM ने लातूर में पानी पहुंचाने पर थपथपाई रेलवे की पीठ



नई दिल्ली।मन की बात: PM ने लातूर में पानी पहुंचाने पर थपथपाई रेलवे की पीठमन की बात: PM ने लातूर में पानी पहुंचाने पर थपथपाई रेलवे की पीठ


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देश के सूखाग्रस्त हिस्सों को फौरी राहत पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे व आमजन की ओर से किए गए प्रयासों को सराहा। मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 19वें संस्करण में महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त लातूर प्रांत को पिछले दिनों ट्रेन से पानी की सौगात भेजने पर रेलवे को बधाई दी।

लातूर में पानी भेजने की प्रशंसा

पीएम ने कहा, 'रेलवे लातूर पानी भेजने में तत्पर रहा। यह बहुत प्रशंसनीय है, लेकिन देशभर में आमजन ने भी जलसंरक्षण की कई पहल कीं, जिन्हें कभी पहचान नहीं मिल पाई।' मोदी ने इस क्रम में महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले का उदाहरण दिया, जहां किसानों ने उन फसलों की खेती बंद कर दी है जिनमें ज्यादा पानी की जरूरत होती है। मोदी ने कहा, 'किसानों ने ईंख न उगाने का फैसला किया है। उन्होंने फलों व सब्जियों का रुख कर लिया है, जिनके लिए अपेक्षाकृत कम पानी की जरूरत पड़ती है।'

शिक्षा की गुणवक्ता में सुधार जरूरी

- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में शिक्षा के विकास के लिए जन भागीदारी को बढ़ाने तथा उसमें आमूलचूल सुधार लाने की वकालत की।

- मुंबई की शर्मीला धारपुरे द्वारा फोन पर देश में शिक्षा की हालत पर व्यक्त की गई चिंता को स्वाभाविक बताते हुए कहा कि आज हर परिवार में मां-बाप का अगर पहला कोई सपना होता है तो वह बच्चों को अच्छी शिक्षा देना का होता है।

- शिक्षा के विकास के लिए अधिक जागरूकता आनी चाहिए। जिन परिवारों में ये जागरूकता होती है, उसका असर स्कूलों पर भी आता है, शिक्षकों पर भी आता है और बच्चा भी जागरूक होता जाता है।

- मैं, सभी अभिभावकों से, यह आग्रह करूंगा कि बच्चे के साथ, स्कूल की हो रही गतिविधियों से विस्तार से समय देकर इनसे बातें करें और खुद स्कूल में जाकर शिक्षकों से भी बात करें।

- हमारे देश में सभी सरकारों ने शिक्षा पर बल दिया है और हर सरकार ने अपने-अपने तरीके से प्रयास भी किया है।

कुंभ मेले की तस्वीरों की प्रतिस्पर्धा कराए सरकार

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश की पौराणिक नगरी उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ मेले में तस्वारों की प्रतिस्पर्धा कराने पर जोर दिया है।

- मोदी ने कहा कि कुंभ मेला भारत की विशेषता है और यह पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बन सकता है। इसके बारे में दुनिया में बताने का यह अच्छा मौका है।

- पिछले दो दिन से मैं देख रहा हूँ कि कई लोग 'सिंहस्थ कुंभ' की तस्वीरें अपलोड कर रहे हैं। मैं चाहूंगा कि भारत सरकार और राज्य सरकार का पर्यटन विभाग इसकी फोटो प्रतिस्पर्धा का आयोजन करें और लोगों को बढिय़ा फोटो निकाल करके अपलोड करने को कहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें