रविवार, 24 अप्रैल 2016

ग्राम उदय से भारत उदय तीसरेचरण का समापन - सैन राष्टीय पंचायतीराज दिवस पर अनेक प्रचार कार्यक्रम आयोजित-



ग्राम उदय से भारत उदय तीसरेचरण का समापन - सैन

राष्टीय पंचायतीराज दिवस पर अनेक प्रचार कार्यक्रम आयोजित-





जैसलमेर 24 अप्रेल, 2016 । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत, फतेहगढ, जिला गोै सर्वधन, जैसलमेर, पंचायत समिति, सम, जिला साख्यिकी, जैसलमेर राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, फतेहगढ के संयुक्त तत्वावधान में अटल सेवा केन्द्र, फतेहगढ में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तीसरे चरण के समापन समारोह पर अनेक प्रचार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत फतेहगढ के युवा संरपच सवाईलाल सैन ने ग्राम सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने विभिन्न प्रकार की जन-कल्याण कारी योजनाओं- स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन जयोती बीमा योजना, अटल पेशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ग्रामीण विधुतिकरण इत्यादि योजनाओं से आमजन जुड़कर सरकारी योजनाओं का पुरा-पुरा फायदा लेने की बात कही।




कार्यक्रम के विश्ष्टि अतिथि जिला संाख्यिकी अधिकारी, जैसलमेर देवेन्द कुमार ने बताया िकइस प्रकार की सरकारी योजनाओं से आमजन जुड़कर तथा पात्र व्यक्तियों को इसका फायदा मिले इसके लिऐ हमस ब को मिलकर प्रयास करने की बात कही।




कार्यक्रम के दौरान जिला गौ सर्वधन जिला अध्यक्ष जैसलमेर उत्तमसिह राजपुरोहित ने स्वच्छ भारत अभ्यिान के तहत प्रत्येक नागरिक को जुड़ने व घरो में शौचालय बनाने व उसका नियमित उपयोग करने की बात बतायी।




कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति सम के सूचना सहायक राकेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीणों के लिए बनायी गयी हैं जिसमें सामाजिक एवं आर्थिक जातीय आधारित 2011 की जनगणना के अनुसार हैं तथा ग्राम पंचायत के अनुमोदन के बाद वर्गवार एवं वरीयता की अंतिम सुची बनाकर पात्र व्यक्तियांे को सही लाभ मिल सके।




कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी ने करते हुए बताया कि केन्द एवं राज्य सरकार द्वारा आमजन के लिए बनायी जन-कल्याणकारी योजनाओं-स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन जयोती बीमा योजना, अटल पेशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ग्रामीण विधुतिकरण इत्यादि योजनाओ से ग्रामीण जन जुड़कर दूसरे लोगो को भी जोड़े तथा इस बात का भी संकल्प लेवें कि सरकारी योजनाअ ो में पात्र व्यक्ति को इसका लाभ अवश्य मिले और इसके लिए हमस ब संकल्प लेते हैं




कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर द्वारा जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित मौखिक प्रश्नोतत्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।




अंत में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी ने सभी आगुन्तको कार्यक्रम के सफल आयोजन के सभी को विभाग की ओर से धन्यावाद ज्ञापित किया।




फोटो प्रदर्शनी बनी आकषर्ण का केन्द्र-




सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत, फतेहगढ, जिला गोै सर्वधन, जैसलमेर, पंचायत समिति, सम, जिला साख्यिकी, जैसलमेर राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, फतेहगढ के संयुक्त तत्वावधान में अटल सेवा केन्द्र, फतेहगढ में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत राष्टीय पंचायती राज दिवस के 24 अप्रेल को अटल सेवा केन्द्र, फतेहगढ मे डीएफपी द्वारा फलैक्स प्रदर्षनी लगायी गयी जिसको कई ग्रमाीणों ने देखा और उत्साह के साथ सरकारी योजनाअ ों का लाभ लेवें। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी, ग्राम पंचायत फतेहगढ के सरंपच सवाईलाल सैन, जिला साख्यिकी अधिकारी, जैसलमेर ,देवेन्द्र कुमार, जिला सर्वधन जिला अध्यक्ष उतमसिह राजपुरोहित, हासम खानॅं, जानु खां, पंचायत समिति सम के सूचना सहायक विनोद कुमार के साथ कई ग्रामीण जन उपस्थित थेै




डीएफपी द्वारा मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर से लाईव -




सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत, फतेहगढ, जिला गोै सर्वधन, जैसलमेर, पंचायत समिति, सम, जिला साख्यिकी, जैसलमेर राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, फतेहगढ हासम खां, जानु खां के संयुक्त तत्वावधान में अटल सेवा केन्द्र, फतेहगढ में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत राष्टीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्रीजी के ग्राम सभाओ को सम्बोधित जमशेदपुर (झारखण्ड) के दूरदर्शन से लाईव को क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर द्वारा अटल सेवा केन्द फतेहगढ में बड़े पर्दे पर मल्टी मीडिया प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्राम सभाओं में उपस्थित ग्रामीणों को दिखा या गया जिसे कई ग्रामीणों ने देखा और उसका लाभ उठाया तथा गावों में ऐसा प्रथमबार होने से ग्रामीणों ने बड़ा उत्साह था। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी, ग्राम पंचायत फतेहगढ के सरंपच सवाईलाल सैन, जिला साख्यिकी अधिकारी, जैसलमेर ,देवेन्द्र कुमार, जिला सर्वधन जिला अध्यक्ष उतमसिह राजपुरोहित, हासम खानॅं, जानु खां, पंचायत समिति सम के सूचना सहायक विनोद कुमार के साथ कई ग्रामीण जन उपस्थित थेै

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें