बाड़मेर खेजड़ी की टहनियों में दौड़ा करंट, लूंख ले रही महिला की मौत
घाटों की ढाणी मानपुरा खारड़ा की घटना
बाड़मेर बायतू
गिड़ा थाना क्षेत्र के मानपुरा खारड़ा हल्के में खेजडी पर लूंख ले रही महिला की 33 केवी विद्युत लाईन के चपेट में आने से विवाहिता की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 1.30 बजे एक महिला बकरियों के लिए लंूख लेने के लिए खेजड़ी पर चढी थी, उसी खेजड़ी की टहनियों से 33 केवी विद्युल लाईन भी गुजर रही थी, महिला को लाईन दिखाई नही दी तथा उसने लंूख उतारने के लिए टहनी को खींचा तो एक दम से विद्युत करंट का झटका लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गिड़ा पुलिस थाने के हैड कानिस्टेबल राणाराम ने बताया कि रविवार दोपहर को मूली देवी पत्नी दलाराम जाट निवासी घाटों की ढाणी मानपुरा खारड़ा, खेजड़ी पर लूंख उतारने के लिए चढी थी, खेजड़ी की टहनियों में विद्युत प्रवाह होने से वह करंट के चपेट में आ गई उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों सौंप दिया हैं तथा मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
उचित मुआवजा दिलाया जाएगा
इस संबंध में विद्युत विभाग के बायतू सहायक अभियंता उम्मेदाराम से बात करने पर बताया कि गिड़ा क्षेत्र मे बकरियों के लिए लूंख लेते समय 33 केवी विद्युत लाईन से खेजड़ी में करंट आने से महिला की मौत की जानकारी मिली हैं, मृतका के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा।