रविवार, 17 अप्रैल 2016

मुंबई।महाराष्ट्र: 2 हजार करोड़ रुपए का नशीला पाउडर जब्त



मुंबई।महाराष्ट्र: 2 हजार करोड़ रुपए का नशीला पाउडर जब्तमहाराष्ट्र:  2 हजार करोड़ रुपए का नशीला पाउडर जब्त

ठाणे क्राइम ब्रांच पुलिस ने इफेड्रिन नामक पाउडर की स्मगलिंग करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सोलापुर की एवोन लाइफ साइंसेस नामक फार्मा कंपनी से बड़ी मात्रा में इफेड्रिन पाउडर जब्त किया है। पुलिस ने अब तक साढ़े 18 टन पाउडर जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त पाउडर की कीमत 2 हजार करोड़ रुपए बताई जा रही है।

सबसे बड़ी जब्ती का दावा

ठाणे पुलिस का दावा है कि इफेड्रिन पाउडर की यह देश की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है। पुलिस ने एक नाइजीरियन सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोगों में एवोन लाइफ साइंसेस फार्मा कंपनी का सीनियर प्रोडक्शन मैनेजर भी शामिल है। पुलिस रैकेट से जुड़े कई अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

गुजरात के रास्ते पोलैंड में स्मगलिंग

ड्रग की स्मगलिंग गुजरात के रास्ते यूरोपीय देश पोलैंड में की जाती थी। पाउडर से मेथ एम. फिटामाइन नामक पार्टी ड्रग बनाया जाता था, जिससे उसकी कीमत बढ़ जाती थी। ड्रग का उपयोग नशेड़ी सूंघकर, इंजेक्शन के जरिए या कोकीन के साथ करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें