जैसलमेर राज्य की खेल अकादमियों के लिए चयन स्पर्धा 6 मई से, आवेदन 29 अप्रेल तक करें
जैसलमेर, 17 अप्रेल। राज्य के खिलाड़ियों को खेल-कूद में प्रषिक्षण देकर उत्कृश्ठ खिलाड़ियों के लिए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद द्वारा संचालित खेल अकादमियों के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में चयन स्पर्धा रखी गई है।
खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने बताया कि जिले के इच्छुक बालक-बालिका खिलाड़ी अपना पंजीयन फार्म जिला खेल-कूद प्रषिक्षण केन्द्र जैसलमेर पर अथवा सीधे सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद सवाई मानसिंह स्टेडियम पते पर दिनांक 29 अप्रेल तक भिजवा सकते है। आवेदन पत्र जिला खेल-कूद प्रषिक्षण केन्द्र इन्दिरा स्टेडियम, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक/प्रारम्भिक व सम्बन्धित खेल संघों के सचिव से प्राप्त कर सकते है। आवेदन करने वाले खिलाड़ी की आयु 01 जुलाई 2016 को बालक वर्ग में न्यूनतम 13 वर्श तथा अधिकतम 16 वर्श व बालिका वर्ग में न्यूनतम 13 वर्श तथा अधिकतम 17 वर्श व बास्केटबाॅल में सीनियर बालक वर्ग में न्यूनतम 18 वर्श तथा अधिकतम 22 वर्श के मध्य होना आवष्यक है। चयनित होनें पर खिलाड़ियों को आवास, भोजन, षिक्षा, प्रषिक्षण एवं सीमित चिकित्सा व्यय की सुविधाएं दी जायेगी।
निम्नानुसार निम्न खेलों में चयन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।
क्र.सं.
खेल का नाम
वर्ग
दिनांक व रिपोर्टिगं प्रातः 10ः00 बजे
1.
वाॅलीबाल
बालक/बालिका वर्ग
6-7 मई 2016
2.
तीरन्दाजी
बालक/बालिका वर्ग
7-8 मई 2016
3.
एथलेटिक्स
बालक/बालिका वर्ग
8-9 मई 2016
4.
हाॅकी
बालक/बालिका वर्ग
9-10 मई 2016
5.
हैण्डबाॅल
बालिका वर्ग
10-11 मई 2016
6.
कबड्डी
बालक वर्ग
10-11 मई 2016
7.
फुटबाॅल
बालक वर्ग
11-12 मई 2016
8.
बास्केटबाॅल
बालिका वर्ग एवं बालक जूनियर एवं सीनियर वर्ग
12-13 मई 2016
खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने बताया कि जिले के इच्छुक बालक-बालिका खिलाड़ी अपना पंजीयन फार्म जिला खेल-कूद प्रषिक्षण केन्द्र जैसलमेर पर अथवा सीधे सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद सवाई मानसिंह स्टेडियम पते पर दिनांक 29 अप्रेल तक भिजवा सकते है। आवेदन पत्र जिला खेल-कूद प्रषिक्षण केन्द्र इन्दिरा स्टेडियम, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक/प्रारम्भिक व सम्बन्धित खेल संघों के सचिव से प्राप्त कर सकते है। आवेदन करने वाले खिलाड़ी की आयु 01 जुलाई 2016 को बालक वर्ग में न्यूनतम 13 वर्श तथा अधिकतम 16 वर्श व बालिका वर्ग में न्यूनतम 13 वर्श तथा अधिकतम 17 वर्श व बास्केटबाॅल में सीनियर बालक वर्ग में न्यूनतम 18 वर्श तथा अधिकतम 22 वर्श के मध्य होना आवष्यक है। चयनित होनें पर खिलाड़ियों को आवास, भोजन, षिक्षा, प्रषिक्षण एवं सीमित चिकित्सा व्यय की सुविधाएं दी जायेगी।
निम्नानुसार निम्न खेलों में चयन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।
क्र.सं.
खेल का नाम
वर्ग
दिनांक व रिपोर्टिगं प्रातः 10ः00 बजे
1.
वाॅलीबाल
बालक/बालिका वर्ग
6-7 मई 2016
2.
तीरन्दाजी
बालक/बालिका वर्ग
7-8 मई 2016
3.
एथलेटिक्स
बालक/बालिका वर्ग
8-9 मई 2016
4.
हाॅकी
बालक/बालिका वर्ग
9-10 मई 2016
5.
हैण्डबाॅल
बालिका वर्ग
10-11 मई 2016
6.
कबड्डी
बालक वर्ग
10-11 मई 2016
7.
फुटबाॅल
बालक वर्ग
11-12 मई 2016
8.
बास्केटबाॅल
बालिका वर्ग एवं बालक जूनियर एवं सीनियर वर्ग
12-13 मई 2016
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें