रविवार, 17 अप्रैल 2016

जैसलमेर,इंदिरा गांधी नहर प्रणाली में क्लोजर से पूर्व पर्याप्त मात्रा मंे पानी का संग्रहण करावें, इस प्रकार चलेगा पीने का पानी



जैसलमेर,इंदिरा गांधी नहर प्रणाली में क्लोजर से पूर्व पर्याप्त मात्रा मंे पानी का संग्रहण करावें, इस प्रकार चलेगा पीने का पानी

जैसलमेर, 17 अप्रेल। इंदिरा गांधी नहर प्रणाली में हरिके से 23.04.16 से 07.05.16 तक क्लोजर लिया जाना निर्धारित किया गया है। क्लोजर से पूर्व इंदिरा गांधी नहर प्रणाली क्षेत्र में पीने के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 25 अप्रेल प्रातः 6 बजे तक अनिवार्य आवश्यकता की आपूर्ति एवं लोसेज के उपरान्त शेष उपलब्ध पानी को पीने के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलाया जायेगा।

संभागीय आयुक्त एवं पदेन आयुक्त, क्षेत्रीय विकास, इंगंानप, बीकानेर ने इंदिरा गांधी नहर प्रणाली से संबंधित मुख्य अभियन्तागण (मुख्य अभियन्ता, जल संसाधन (उत्तर),हनुमानगढ जं0, मुख्य अभियन्ता, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना, बीकानेर, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना, जैसलमेर, अति0 मुख्य अभियन्ता सत. एवं रेगुलेशन, इंगानप, बीकानेर) को निर्देशित किया हैं कि वे 16 अप्रेल से पीने के पानी के लिए संग्रहण की संबंधित क्षेत्रों में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करावें।

संभागीय आयुक्त बीकानेर ने बताया कि 17 अप्रेल 2016 प्रातः 6.00 बजे से 19 अप्रेल 2016 प्रातः 6.00 बजे तक इन्दिरा गांधी मुख्य नहर की बुर्जी 620 से 1254 तक नहरों के लिए 2 दिन तक पीने का पानी चलेगा। इसी प्रकार 19 अप्रेल प्रातः 6.00 बजे से 21 अप्रेल प्रातः 6.00 बजे तक इन्दिरा गांधी मुख्य नहर की बुर्जी-620 तक की नहरों के लिए (02 दिन) तथा 21 अप्रेल प्रातः 6.00 बजे से 25 अप्रेल प्रातः 6.00 बजे तक पानी का वितरण निम्न प्रकार किया जायेगा।

(अ)

इन्दिरा गांधी मुख्य नहर की बुर्जी 620 तक की नहरों के लिए

1800 क्यू

(ब)

इन्दिरा गांधी मुख्य नहर की बुर्जी 620 से 1254 तक की नहरों के लिए

1200 क्यू

(स)

इन्दिरा गांधी मुख्य नहर की बुर्जी 1254 से टेल तक की नहरों के लिए
800 क्यू



उक्त रोटेशनके अनुसार नहरों में दिये जाने वाले पानी का उपयोग केवल पीने के लिए है। जलप्रदाय विभाग तथा चक आबादियों में स्थित पीने के पानी के भंडारण हेतु समस्त डिग्गियों को भरे जाने बाबत समस्त अधीनस्थ अधिकारी/कार्मिक उत्तरदायी होंगे। संबंधित जिला कलक्टर भी इस हेतु आवश्यक पर्यवेक्षण एवं निगरानी कर सकेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें