शनिवार, 26 मार्च 2016

हवस की आग में अंधी मां ने मासूम को भी नहीं बख्सा

हवस की आग में अंधी मां ने मासूम को भी नहीं बख्सा

हवस की आग में अंधी मां ने मासूम को भी नहीं बख्सा
गाजियाबाद: ‘पूत कपूत सुने हैं पर माता न सुनी कुमाता’ पुराने समय की यह कहावत इस कलियुगी समाज में उस समय निरर्थक साबित हो गई जब एक मां ने इस पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी 7 वर्षीय मासूम बेटी हत्या कर दी। जी, हां मानवता को शर्मसार कर देने वाला यह मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद का है। अपने अवैध संबंध छुपाने की नीयत से महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस जघन्य कांड को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी मां रशीदा और उसके चचेरे भाई और प्रेमी शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाका का है, जहां 7 साल की इकरा नाम की लड़की का शव घर से कुछ दूरी पर एक खाली प्लाट में बोरे में बंद मिला था। उससे एक दिन पहले ही इकरा के पिता ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी थी। पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश शुरू की तो हैरान करने वाले तथ्य सामने आया।

दरअसल इकरा की मां रशीदा हत्या के बाद से ही कुछ बदली-बदली सी थी। पुलिस ने जब रशीदा के फ़ोन काल की डिटेल्स निकाली तो हैरान करने वाले तथ्य सामने आए। ये पता चला कि रशीदा का अपने रिश्ते में चचेरे भाई शाहनवाज से दो साल से अवैध संबंध थे। पिछले 2 महीने में दोनों के बीच 4200 से ज्यादा बार बातचीत हुई थी। जब दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की, तो दोनों ने अपने जुर्म कबूल कर लिया।

लोनी गाजियाबाद के डीएसपी अनिल कुमार यादव की मानें तो रशीदा और शाहनवाज को इकरा ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसे मारने का प्लान बनाया, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं बच्ची उनकी असलियत अपने पिता को ना बता दे। खुद मां और शाहनवाज ने उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को एक दिन तक घर में बेड के नीचे बॉक्स में छुपा कर रख दिया और अगले दिन बोरे में भर कर उसे पास के प्लाट में फेंक दिया।

अमीरों को परोसी जाती थीं विदेशी गर्ल्स, पॉश फ्लैट में चलता था सेक्स रैकेट

अमीरों को परोसी जाती थीं विदेशी गर्ल्स, पॉश फ्लैट में चलता था सेक्स रैकेट
पुलिस ने कजाकिस्तान की रहने वाली महिला को छुड़ाया है।

नई दिल्ली/भुवनेश्वर.ओडिसा की राजधानी भुवनेश्वर में पुलिस ने इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का खुलास करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह से एक महिला को छुड़ाया गया है, पूछताछ में पता चला है कि महिला कजाकिस्तान की रहने वाली है। पुलिस ने नई दिल्ली में कजाकिस्तान के एम्बेसी से महिला के बारे में जानकारी मांगी है। कहां-कहां जुड़ा है सेक्स रैकेट का कनेक्शन...

- पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का कनेक्शन कई देशों से जुड़े हैं।

- पुलिस ने बताया है कि रैकेट शहर के पॉश फ्लैट्स में चल रहा था।

- बड़े बिजनेसमैन, कई क्लबों के मेंबर और इवेंट्स मैनेजर्स को फंसाने के लिए विदेशी लड़कियां मंगाई जाती थीं।

- गिरोह के मेंबर अमीरों को फंसाकर पैसों की डिमांड करते थे।

पुलिस ने एम्बेसी से मांगी जानकारी

- भुवनेश्वर के डीसीपी सत्यब्रत भोई ने बताया कि हमने कजाकिस्तान एम्बेसी से महिला के टूर और ट्रैवल की जानकारी मांगी है।

- उन्होंने बताया कि अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। एम्बेसी से जानकारी मिलने के बाद ही हम आगे की जांच की योजना बनाएंगे।

किन्नर होने से नहीं मिली थी जॉब, अब अखाड़े की पीठाधीश्वर

किन्नर होने से नहीं मिली थी जॉब, अब अखाड़े की पीठाधीश्वर

किन्नर होने से नहीं मिली थी जॉब, अब अखाड़े की पीठाधीश्वर
उज्जैन सिंहस्थ में आई किन्नर अखाड़े की शैली राय लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। वे किन्नर अखाड़े की पीठाधीश्वर हैं। शैली राय का जन्म दार्जिलिंग में हुआ था और वे अब छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहती हैं। रायपुर में वे एनजीओ चला रही हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज सेवा करना है। शैली राय ने बताया कि किन्नर अखाड़ा अखण्ड महामंडेश्वर कमला बुआ के मार्गदर्शन में किन्नर समाज को समानता अधिकार दिलाने के लिए प्रयास कर रहा है। यहां जानिए शैली राय से जुड़ी खास बातें...

उच्च शिक्षित होने के बाद भी नहीं मिली जॉब

शैली राय ने छत्तीसगढ़ के कॉलेज से ग्रेज्यूएशन किया है। उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स किया है, साथ ही एरिना मल्टीमीडिया से भी डिजाइनिंग से संबंधित कोर्स किए हैं। इतनी योग्यता होने के बाद भी उन्हें किसी अच्छी कंपनी जॉब नहीं मिली। शैली राय ने कई जगह इंटरव्यू भी दिए, लेकिन किन्नर होने की वजह से उन्हें जॉब नहीं मिल सकी।

देवर से था इश्‍क, नहीं लगाया रंग तो भाभी ने सल्‍फास खाकर दे दी जान

देवर से था इश्‍क, नहीं लगाया रंग तो भाभी ने सल्‍फास खाकर दे दी जान
देवर को होली खेलने घर बुला रही थी महिला।
बांदा. शहर कोतवाली क्षेत्र में देवर के साथ होली नहीं खेल पाने का इतना मलाल हुआ कि भाभी ने सल्फास खाकर जान दे दी। व‍ह अपने देवर को होली खेलने के लिए घर बुला रही थी, जिसका पति विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर आरती ने जान दे दी।मां ने कहा- देवर-भाभी में था प्रेम प्रसंग...

- मृतका की मां सुभद्रा ने बताया कि देवर भाभी में प्रेम प्रसंग था। इसी बात को लेकर आरती और उसके पति में झगड़ होता रहता था।

- वहीं, मृतका के बाबा बाबुराम ने मृतका के पति पर जबरन सल्फास खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है।

- इस मामले में इंस्‍पेक्‍टर कोतवाली राजीव यादव का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

- मृतका के मायके पक्ष से तहरीर मिली तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।




3 साल पहले हुई थी शादी

- मृतका आरती की शादी 3 साल पहले शहर कोतवाली क्षेत्र के छोटी बड़ोखर निवासी विनोद श्रीवास्‍तव के साथ हुई थी।

- इस साल ही आरती ने ससुराल से ही इंटरमीडिएट का एग्‍जाम दिया था।

- उसका 10 महीने का एक बेटा भी है।

- गांव वालों का कहना है कि मृतका की अपने पति विनोद से नहीं बनती थी। उसका लगाव अपने देवर प्रमोद के साथ ज्‍यादा था।

- कुछ लोगों का ये भी कहना है कि मृतका को उसका पति कई बार देवर के साथ देख भी चुका था। इसीलिए दोनों में पहले भी झगड़ा हो चुका है।

चुनाव के पहले सेक्स स्कैंडल ने फिर मचाया बवाल, इनका लीक हुआ है वीडियो

चुनाव के पहले सेक्स स्कैंडल ने फिर मचाया बवाल, इनका लीक हुआ है वीडियो

सरिता को एक आपराधिक मामले में पहले भी जेल हो चुकी है।


नई दिल्ली/ कोच्चि.केरल में सोलर लेडी सरिता नायर का कारनामा जारी है। इसने एक याचिका दायर कर ओमान चांडी की सीबीआई जांच की मांग की है। सरिता ने सरकारी कॉन्ट्रेक्ट हथियाने के लिए अफसरों से सेक्सुअल रिलेशन बनाए। यह महिला चर्चित सोलर पैनल प्रोजेक्ट घोटाले की मुख्य आरोपी है। उसके खुलासों से केरल की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। यह भी कहा जा रहा है कि इस साल राज्य में असेंबली इलेक्शन से ठीक पहले सरिता के खुलासे प्लांड हैं।केरल में अक्सर चुनाव से पहले उछलते रहे हैं सेक्स स्कैंडल के मामले...
सरिता ने कई नाम बदल कर धोखाधड़ी का काम किया।

सरिता नायर केस...
- सोलर पैनल प्रोजेक्ट घोटाले की की मुख्य आरोपी सरिता ने फरवरी में खुलासा किया था है कि नेता, मंत्री, सांसद, विधायक और उनके प्राइवेट सेक्रेटरी तक ने केवल सेक्स की वजह से घोटालों में उसकी मदद किया करते थे।
- कुछ समय पहले सरिता के न्यूड वीडियो भी मीडिया में लीक हुए थे। एक इंग्लिश मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने आरोप लगाया था कि मीडिया में लीक हुए न्यूड वीडियो पुलिस ने लीक किए थे।
- सरिता ने कहा था कि उन्होंने अपना पर्सनल लैपटॉप और सेल फोन पुलिस को जांच के लिए दिए थे, लेकिन वो अब तक कोर्ट में नहीं पहुंचे।
- ये एक साजिश का हिस्सा है। मेरी इमेज को बदनाम करने के लिए बड़े नेताओं के इशारों पर ऐसा किया गया था।
- सरिता ने वीडियो लीक करने के लिए केरल पुलिस के एडीजीपी 'के. पद्माकुमार' को जिम्मेदार बताया था।
- सरिता ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा था कि नेताओं के साथ उसके ऐसे इंटरनल वीडियो हैं, जिन्हें जारी कर दूंगी तो राजनीति में भूचाल आ जाएगा।
सूर्यानेली रेप केस....
- 1996 के केरल विधानसभा चुनाव के समय सुर्यानेली रेप केस सुर्ख़ियों में आया था।
- इस केस में एक स्कूल की लड़की को किडनैप कर उससे 37 से ज्यादा लोगों ने 40 दिन तक रेप किया था।
- मामले की गाज कांग्रेस के सीनियर लीडर पी. जे कुरियन पर गिरी थी। हालांकि, उन्हें कोर्ट ने इस केस से निर्दोष बरी कर दिया था।
- लेकिन ये मामला यूडीएफ के नेताओं को भारी पड़ा। 1996 के विधानसभा चुनाव में यूडीएफ को 59 सीटों का नुकसान हुआ।
कोझिकोड आइसक्रीम पार्लर केस....
- 2006 के विधानसभा चुनाव में यूडीएफ की सरकार बनाने की उम्मीद कोझिकोड आइसक्रीम पार्लर केस खुलने के बाद ध्वस्त हो गई।
- इस मामले की विक्टिम राजीना ने केरल के मंत्री रहे इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता पीके कुनालकुट्टी पर रेप के आरोप लगाए थे।
- जिसके बाद पीके कुनालकुट्टी को मंत्री पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था।
- इस सेक्स स्कैंडल के बाद 2006 के विधानसभा चुनाव में यूडीएफ को 42 सीट का नुकसान हुआ था।
कौन है सरिता, क्या है उसका बैकग्राउंड?
-सरिता को केरल में 'सोलर सरिता' के नाम से भी जाना जाता है। उसे कथित रूप से एक हाई प्रोफाइल लाइजनर कहा जाता है।
- अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर वह कंपनियों को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट दिलाने का काम किया करती थी।
- एक फाइनेंशियल आपराधिक मामले में उसे 2005 में भी अरेस्ट किया गया था।
- सरिता ने 10 वीं में टॉप किया था, वह अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम तीनों भाषाओं में पारंगत थी।
- सरिता की मां ने उसकी शादी दुबई में बसे राजेंद्रन से कर दी। शादी के वक्त उसकी उम्र सिर्फ 18 साल थी।
- शादी के बाद राजेंद्रन अपनी नौकरी के लिए गल्फ चला गया, लेकिन ये शादी बहुत दिनों तक टिकी नहीं।
- राजेंद्रन ने यह कहते हुए उसे तलाक दे दिया कि उसके दूसरे मर्दों से संबंध हैं। तलाक के समय तक उनका एक बच्चा हो चुका था।
- एक वरिष्ठ पुलिस अफसर का कहना है कि सरिता की पहली संतान तिरुअनंतपुरम के एक स्कूल से पढ़ाई कर रही है।
- वह सरिता का पुत्र है, इस बात का पता केवल स्कूल प्रबंधन को ही है।

राष्ट्रीय स्तर की वालीबॉल खिलाड़ी की निर्मम हत्या

राष्ट्रीय स्तर की वालीबॉल खिलाड़ी की निर्मम हत्या


पश्चिम बंगाल के परगना जिले में एक राष्ट्रीय स्तर की बॉलीबाल महिल खिलाड़ी की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। संगीता आईच नाम की यह खिलाड़ी 16 साल की थी। हत्यारे की पहचान कर ली गई है।

बताया जा रहा है कि हत्यारे का नाम सुब्रत सिन्हा है। खबरों के मुताबिक सुब्रत और संगीता रिलेशनशिप में थे। पर पिछले कुछ समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसलिए सुब्रत ने ऐसा कदम उठाया।

सुब्रत ने संगीता के सिर पर तेज धारदार हथियार से कई बार वार किया था। घटना स्थल पर 25 वॉलीबाल खिलाडियों के अलावा तीन कोच भी मौजूद थे। एक कोच ने बीचबचाव करने की कोशिश की पर नाकाम रहा। इसके बाद संगीता ने भागने की कोशिश की।

संगीता का घर घटना स्थल महज 100 मीटर दूर था। पर सुब्रत ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया और उसकी हत्या कर दी। संगीता के परिजनों का कहना है कि सुब्रत ने पहले भी संगीता को कई बार धमकाया था।

जिसकी शिकायत लेकर वे कई बार पुलिस के पास गए थे। पर पुलिस उनकी बात नहीं सुनी। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है।

बाड़मेर। एक युवक ने फंदे से लटक की आत्महत्या

बाड़मेर। एक युवक ने फंदे से लटक की आत्महत्या


शहर के चौहटन रोड क्षेत्र में एक जने ने शुक्रवार रात को अपने रहवासी मकान में फंदा लगाकर अपनी ईहलिला समाप्त कर दी।पुलिस थाना कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार मांगीलाल 45 पुत्र भीखचंद मेघवाल निवासी रेन बसेरा ने रात करीब दस बजे टवाल से अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। हादसे के तुरन्त बाद परीजन उसे निजी वाहन से राजकीय चिकित्सालय लेकर आए ।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया

भीम विवाहिता का अपहरण कर दुष्कर्म, कुएं में फेंक हत्या



भीम विवाहिता का अपहरण कर दुष्कर्म, कुएं में फेंक हत्या


डूंगाजी का गांव पंचायत के डासरिया बड़ागांव में होली दहन देखने गई विवाहिता का अपहरण कर दुष्कर्म किया और बाद में कुएं में धकेल हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस उपाधीक्षक गोपालसिंह राठौड़ ने बताया कि धोलभाटा (जस्साखेडा) निवासी मीनादेवी पत्नी सोहन सिंह रावत 22 मार्च को पीहर डांसरिया आई थी।

फिर 23 मार्च रात 9 बजे होली दहन देखने के लिए गई, मगर वापस नहीं लौटी। दूसरे दिन विवाहिता के पिता हरिसिंह ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भीम थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि विवाहिता को विवाहिता को अंतिम बार आरोपी डासरिया निवासी अमरसिंह उर्फ कालूसिंह पुत्र टीलसिंह के साथ देखा गया। दिनभर की तलाश के बाद गुरुवार शाम उसका शव माध्यमिक विद्यालय के पास कुएं में पड़ा मिला। परिजनों का आरोप था कि आरोपित ने दुष्कर्म के बाद जेवरात चुराकर कुएं में धकेलकर हत्या कर दी।




इस पर एएसआई मनोहरलाल मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और सरपंच भूपेंद्रसिंह, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष हरि सिंह के साथ ग्रामीणों ने शव कुएं से बाहर निकाला। फिर उसका शव भीम अस्पता के मुर्दाघर में रखवाया और बाद में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। इधर, पुलिस ने हत्या, दुष्कर्म व चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि विवाहिता का करीब चार वर्ष पहले ही विवाह हुआ था।

बगदाद इराक: स्टेडियम में आत्मघाती विस्फोट, 29 की मौत



बगदाद इराक: स्टेडियम में आत्मघाती विस्फोट, 29 की मौत


इराक के फुटबाल स्टेडियम में शुक्रवार को आत्मघाती बम विस्फोट में 29 लोगों की मौत हो गई और 90 घायल हो गए। एक स्थानीय पुलिस सूत्र ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ताजा रिपोर्टों में आत्मघाती विस्फोट में 29 लोगों की मौत हो गई है।

सूत्र के मुताबिक, यह हमला शाम में उस समय हुआ, जब इसकंदरिया में फुटबाल मैच के दौरान भीड़ में मौजूद आत्मघाती हमलावर ने स्वयं को उड़ा दिया।

इस हमले में शहर के महापौर अहमद अल-खफाजी की भी मौत हो गई है। घायलों में शिया मिलिशिया के स्थानीय नेता असैब अहल अल-हक भी शामिल हैं। बाबील प्रांत की राजधानी हिला के उत्तर में इसकंदरिया स्थित है

बालोतरा | कुमावत महासभा की बैठक आज

बालोतरा | कुमावत महासभा की बैठक आज

बालोतरा | राजस्थानकुम्हार कुमावत महासभा के मिशन 25 प्लस के अंतर्गत बाड़मेर जिले की जिला कार्यकारिणी गठन करने को लेकर शनिवार शाम 8 बजे पचपदरा रोड स्थित प्रजापत छात्रावास में बैठक जिला प्रभारी मुरली मनोहर की अध्यक्षता में आयोजित होगी। प्रवक्ता इश्वर गाेयल ने बताया कि बैठक में जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों से समाज के लोग भाग लेंगे।
bnt के लिए चित्र परिणाम

जयपुर पाक एजेंट को खुफिया सूचना देने वाले पटवारी का चालान पेश



जयपुर पाक एजेंट को खुफिया सूचना देने वाले पटवारी का चालान पेश


देश की खुफिया जानकारियां पाकिस्तानी एजेंट को देने के आरोप में गिरफ्तार पटवारी गोरधन सिंह के खिलाफ विशेष पुलिस थाना (एसपीएस) ने शुक्रवार को मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर महानगर में चालान पेश कर दिया। पुलिस को गृह मंत्रालय ने 21 मार्च को अभियोजन स्वीकृति दी थी, इसके बाद एसपीएस ने 178 पेज का चालान पेश किया।

इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश से सूचना मिलने के बाद एटीएस ने गोरधन सिंह के खाते की जांच की तो सामने आया कि खाते में लगातार रुपए जमा हो रहे हैं। तब आरोपित पर शक जाहिर किया गया कि सामरिक महत्व की सूचनाएं पाक को देता है। पुलिस ने 27 दिसंबर 2015 को गोरधन सिंह को जैसलमेर स्थित मारुति नगर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास सितंबर 2013 में एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने कहा कि हमारे लिए काम करोगे तो पैसे मिलेंगे। आरोपित लालच में आ गया और उसने सूचनाएं दे दी। इसके बदले में नवंबर 2013 में आठ हजार रुपए उसके अकाउंट में आ गए। वह पोकरण के खेतोलाई हल्का में पटवारी के पद पर कार्यरत था।

पाकिस्तान से यह मांगी गई सूचनाएं

कोर्ट में पेश किए चालान में पुलिस ने उल्लेख किया कि पाकिस्तान का मेजर बनकर एक व्यक्ति गोरधन सिंह को फोन करता और पोकरण रेंज क्लर्क का नाम, मोबाइल नंबर, रेल्वे स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों के बारे में, फायरिंग रेंज में आने-जाने वाली गाडिय़ों की जानकारी, यूनिट की सूचना, उनकी पहचान और वहां मौजूद सैनिकों की संख्या की जानकारी मांगता था।

बाड़मेर। गणगौर पर्व शुरू

बाड़मेर। गणगौर पर्व शुरू
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। कन्याएँ और नवविवाहिताओं की 15 दिवसीय गणगौर का पूजन पारंपरिक रूप से प्रारंभ हुआ। होलिका दहन के अवसर पर महिलाओं द्वारा भाइयों के सिर पर घोली गई मालाओं को होलिका के साथ जलाया गया था और उस राख से धुलंडी की सुबह ईशर एवं गणगौर की मूर्तियों की स्थापना करते हुए विधि विधान के साथ गणगौर पूजन प्रारंभ किया गया।

भदेसर।सेठों के सेठ के भंडार में निकली राशि देख फटी रह गई आंखें



भदेसर।सेठों के सेठ के भंडार में निकली राशि देख फटी रह गई आंखें


प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी में होली पर खोले गए डेढ़ माह के भण्डार से चढ़ावे सहित लगभग 4 करोड़ रुपए की राशि निकली है जो अब तक होली पर खुलने वाले भण्डार का रिकार्ड है।

वर्षों से होली पर भण्डार खोलने की परम्परा है। इसी क्रम में खोले गए भण्डार से 3 करोड़ 6 9 लाख 33 हजार 18 रुपए की राशि भंडार से प्राप्त हुई। मंदिर मण्डल के भेंट कक्ष में 26 लाख 796 रुपए चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। इस माह की राशि में गत वर्ष की तुलना में लगभग 63 लाख की बढ़ोतरी हुई है। गत वर्ष 3 करोड़ 6 लाख 59 हजार रुपए प्राप्त हुए थे।



मंदिर के भण्डार से जेवर के रूप में 225 ग्राम स्वर्ण व 3 किलो 73 ग्राम रजत तथा भेंट कक्ष में 105 ग्राम 470 मिग्रा स्वर्ण तथा 3 किलो 28 9 ग्राम रजत आभूषण प्राप्त हुए है। नोटों की गिनती के समय मंदिर मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, मुख्य निष्पादन अधिकारी सुरेशचंद्र, सदस्य मदन व्यास, भैरूलाल सोनी, भैरूलाल गाडरी, प्रशासनिक अधिकारी भगवानलाल चतुर्वेदी, रोकडिय़ा नंदकिशोर टेलर आदि मौजूद थे।

जयपुर आनंदपाल ने की पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग!



जयपुर आनंदपाल ने की पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग!


नागौर के गुढ़ा भगवानदास में पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कुख्यात आनंदपाल ने की थी! पुलिस को फायरिंग के समय आनंदपाल और उसके सबसे विश्वसनीय ड्राइवर महिपाल उर्फ मोंटी की मौजूदगी के अहम सबूत मिले हैं। प्रारंभिक पड़ताल के आधार पर पुलिस का मानना है कि मोंटी कार चला रहा था और आनंदपाल ने फायरिंग की। अब तक की पड़ताल के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंचती नजर आ रही है।

आनंदपाल की नागौर में मौजूदगी के साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस विशेष सुरक्षा बल को जयपुर से नागौर भेजा है। साथ ही नागौर के 40 जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस बीच नागौर पुलिस ने गुरुवार रात आनंदपाल के बहनोई गजेन्द्र सिंह और उसके साथी धर्मपाल को ढाई किलो अफीम के साथ दबोचा है। दोनों ने नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास भी किया था।

यहीं से भागते शूटर

पुलिस का एक धड़ा मानता है कि जयपुर से भागने वाले शूटर नागौर क्यों जाते? जबकि उनके लिए जयपुर से राज्य की सीमा से बाहर निकलना ज्यादा आसान है। वह 200 किमी के भीतर ही यूपी, दिल्ली या मध्यप्रदेश की सीमा में घुस सकते थे। एेसे में वह 300 किमी दूर नागौर जाने का अतिरिक्त जोखिम क्यों लेंगे? साथ ही पुलिस मुठभेड़ के बाद पैदल भागने के लिए कौन सा रास्ता किस गांव से होता हुआ कहां निकलता है, इसकी जानकारी उन्हें कैसे होगी?

मौजूदगी के साक्ष्य

कार में आनंदपाल का यूपी से बना फर्जी मतदाता पहचान पत्र मिला।

आनंदपाल के खास गुर्गे महिपाल उर्फ मोंटी की आईडी भी बरामद।

कार में मोबाइल भी मिला। इसमें आनंदपाल गैंग के लोगों के नंबर।

जयपुर से भागे शूटर और फायरिंग में प्रयुक्त कार दोनों अलग हैं।

आनंदपाल फरार होते समय पुलिस से दो एके 47 राइफल लूटकर ले गया था।

जैसलमेर.रामदेवरा में 35 पाकिस्तानी पकड़े, पुलिस कर रही पूछताछ



जैसलमेर.रामदेवरा में 35 पाकिस्तानी पकड़े, पुलिस कर रही पूछताछ


उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के धार्मिक वीजा पर पाकिस्तान के करीब 35 तीर्थयात्री शुक्रवार को बाबा रामदेव समाधि स्थल रामदेवरा पहुंच गए। ये यात्री जोधपुर से एक निजी ट्रेवल्स की बस लेकर रामदेवरा पहुंचे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा यात्रियों से पूछताछ शुरू की।

जानकारी अनुसार पाकिस्तान से करीब 35 हिन्दू तीर्थयात्रियों का दल भारत में धार्मिक वीजा पर तीर्थयात्रा करने पहुंचा। इनके पास उत्तराखंड के हरिद्वार तथा उत्तर प्रदेश के तीर्थस्थलों का वीजा है। वहीं राजस्थान का वीजा इनके पास नहीं है

बिना वीजा के ही ये यात्री जोधपुर से एक बस किराए पर लेकर शुक्रवार को रामदेवरा पहुंचे। पाकिस्तान के मीरपुर, अमरकोट, थारपारकर आदि जिलों के निवासी हैं। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा पूछताछ शुरू की। देर रात तक पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी।