बाड़मेर। गणगौर पर्व शुरू

बाड़मेर। गणगौर पर्व शुरू
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। कन्याएँ और नवविवाहिताओं की 15 दिवसीय गणगौर का पूजन पारंपरिक रूप से प्रारंभ हुआ। होलिका दहन के अवसर पर महिलाओं द्वारा भाइयों के सिर पर घोली गई मालाओं को होलिका के साथ जलाया गया था और उस राख से धुलंडी की सुबह ईशर एवं गणगौर की मूर्तियों की स्थापना करते हुए विधि विधान के साथ गणगौर पूजन प्रारंभ किया गया।

टिप्पणियाँ