जयपुर पाक एजेंट को खुफिया सूचना देने वाले पटवारी का चालान पेश
देश की खुफिया जानकारियां पाकिस्तानी एजेंट को देने के आरोप में गिरफ्तार पटवारी गोरधन सिंह के खिलाफ विशेष पुलिस थाना (एसपीएस) ने शुक्रवार को मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर महानगर में चालान पेश कर दिया। पुलिस को गृह मंत्रालय ने 21 मार्च को अभियोजन स्वीकृति दी थी, इसके बाद एसपीएस ने 178 पेज का चालान पेश किया।
इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश से सूचना मिलने के बाद एटीएस ने गोरधन सिंह के खाते की जांच की तो सामने आया कि खाते में लगातार रुपए जमा हो रहे हैं। तब आरोपित पर शक जाहिर किया गया कि सामरिक महत्व की सूचनाएं पाक को देता है। पुलिस ने 27 दिसंबर 2015 को गोरधन सिंह को जैसलमेर स्थित मारुति नगर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास सितंबर 2013 में एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने कहा कि हमारे लिए काम करोगे तो पैसे मिलेंगे। आरोपित लालच में आ गया और उसने सूचनाएं दे दी। इसके बदले में नवंबर 2013 में आठ हजार रुपए उसके अकाउंट में आ गए। वह पोकरण के खेतोलाई हल्का में पटवारी के पद पर कार्यरत था।
पाकिस्तान से यह मांगी गई सूचनाएं
कोर्ट में पेश किए चालान में पुलिस ने उल्लेख किया कि पाकिस्तान का मेजर बनकर एक व्यक्ति गोरधन सिंह को फोन करता और पोकरण रेंज क्लर्क का नाम, मोबाइल नंबर, रेल्वे स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों के बारे में, फायरिंग रेंज में आने-जाने वाली गाडिय़ों की जानकारी, यूनिट की सूचना, उनकी पहचान और वहां मौजूद सैनिकों की संख्या की जानकारी मांगता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें