शनिवार, 26 मार्च 2016

चुनाव के पहले सेक्स स्कैंडल ने फिर मचाया बवाल, इनका लीक हुआ है वीडियो

चुनाव के पहले सेक्स स्कैंडल ने फिर मचाया बवाल, इनका लीक हुआ है वीडियो

सरिता को एक आपराधिक मामले में पहले भी जेल हो चुकी है।


नई दिल्ली/ कोच्चि.केरल में सोलर लेडी सरिता नायर का कारनामा जारी है। इसने एक याचिका दायर कर ओमान चांडी की सीबीआई जांच की मांग की है। सरिता ने सरकारी कॉन्ट्रेक्ट हथियाने के लिए अफसरों से सेक्सुअल रिलेशन बनाए। यह महिला चर्चित सोलर पैनल प्रोजेक्ट घोटाले की मुख्य आरोपी है। उसके खुलासों से केरल की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। यह भी कहा जा रहा है कि इस साल राज्य में असेंबली इलेक्शन से ठीक पहले सरिता के खुलासे प्लांड हैं।केरल में अक्सर चुनाव से पहले उछलते रहे हैं सेक्स स्कैंडल के मामले...
सरिता ने कई नाम बदल कर धोखाधड़ी का काम किया।

सरिता नायर केस...
- सोलर पैनल प्रोजेक्ट घोटाले की की मुख्य आरोपी सरिता ने फरवरी में खुलासा किया था है कि नेता, मंत्री, सांसद, विधायक और उनके प्राइवेट सेक्रेटरी तक ने केवल सेक्स की वजह से घोटालों में उसकी मदद किया करते थे।
- कुछ समय पहले सरिता के न्यूड वीडियो भी मीडिया में लीक हुए थे। एक इंग्लिश मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने आरोप लगाया था कि मीडिया में लीक हुए न्यूड वीडियो पुलिस ने लीक किए थे।
- सरिता ने कहा था कि उन्होंने अपना पर्सनल लैपटॉप और सेल फोन पुलिस को जांच के लिए दिए थे, लेकिन वो अब तक कोर्ट में नहीं पहुंचे।
- ये एक साजिश का हिस्सा है। मेरी इमेज को बदनाम करने के लिए बड़े नेताओं के इशारों पर ऐसा किया गया था।
- सरिता ने वीडियो लीक करने के लिए केरल पुलिस के एडीजीपी 'के. पद्माकुमार' को जिम्मेदार बताया था।
- सरिता ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा था कि नेताओं के साथ उसके ऐसे इंटरनल वीडियो हैं, जिन्हें जारी कर दूंगी तो राजनीति में भूचाल आ जाएगा।
सूर्यानेली रेप केस....
- 1996 के केरल विधानसभा चुनाव के समय सुर्यानेली रेप केस सुर्ख़ियों में आया था।
- इस केस में एक स्कूल की लड़की को किडनैप कर उससे 37 से ज्यादा लोगों ने 40 दिन तक रेप किया था।
- मामले की गाज कांग्रेस के सीनियर लीडर पी. जे कुरियन पर गिरी थी। हालांकि, उन्हें कोर्ट ने इस केस से निर्दोष बरी कर दिया था।
- लेकिन ये मामला यूडीएफ के नेताओं को भारी पड़ा। 1996 के विधानसभा चुनाव में यूडीएफ को 59 सीटों का नुकसान हुआ।
कोझिकोड आइसक्रीम पार्लर केस....
- 2006 के विधानसभा चुनाव में यूडीएफ की सरकार बनाने की उम्मीद कोझिकोड आइसक्रीम पार्लर केस खुलने के बाद ध्वस्त हो गई।
- इस मामले की विक्टिम राजीना ने केरल के मंत्री रहे इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता पीके कुनालकुट्टी पर रेप के आरोप लगाए थे।
- जिसके बाद पीके कुनालकुट्टी को मंत्री पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था।
- इस सेक्स स्कैंडल के बाद 2006 के विधानसभा चुनाव में यूडीएफ को 42 सीट का नुकसान हुआ था।
कौन है सरिता, क्या है उसका बैकग्राउंड?
-सरिता को केरल में 'सोलर सरिता' के नाम से भी जाना जाता है। उसे कथित रूप से एक हाई प्रोफाइल लाइजनर कहा जाता है।
- अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर वह कंपनियों को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट दिलाने का काम किया करती थी।
- एक फाइनेंशियल आपराधिक मामले में उसे 2005 में भी अरेस्ट किया गया था।
- सरिता ने 10 वीं में टॉप किया था, वह अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम तीनों भाषाओं में पारंगत थी।
- सरिता की मां ने उसकी शादी दुबई में बसे राजेंद्रन से कर दी। शादी के वक्त उसकी उम्र सिर्फ 18 साल थी।
- शादी के बाद राजेंद्रन अपनी नौकरी के लिए गल्फ चला गया, लेकिन ये शादी बहुत दिनों तक टिकी नहीं।
- राजेंद्रन ने यह कहते हुए उसे तलाक दे दिया कि उसके दूसरे मर्दों से संबंध हैं। तलाक के समय तक उनका एक बच्चा हो चुका था।
- एक वरिष्ठ पुलिस अफसर का कहना है कि सरिता की पहली संतान तिरुअनंतपुरम के एक स्कूल से पढ़ाई कर रही है।
- वह सरिता का पुत्र है, इस बात का पता केवल स्कूल प्रबंधन को ही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें